Home > Featured > एल्विस यादव का जीवन परिचय

एल्विस यादव का जीवन परिचय

Elvish Yadav Biography in Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया का क्रेज लोगों में बढ़ते ही जा रहा है। ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा, जो सोशल मीडिया से नहीं जुड़ा होगा और सोशल मीडिया के कारण न जाने कितने ही लोग सेलिब्रिटी बन चुके हैं।

जब टिकटोक भारत में चलता था, उस समय कई लोगों ने टिक टॉक के जरिए सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि हासिल की और फिर बाद में टिकटोक बैन होने के बाद उन्होंने यूट्यूब पर भी अपना काबलिया दिखाकर अपने फैन फॉलोअर्स को बढ़ते रहे।

ऐसे ही एक प्रख्यात युटुबर एल्विश यादव है। यह पहले टिकटोक वीडियो से प्रसिद्ध हुए थे लेकिन अब यह भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर के लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। जिनके मिलियन में यूट्यूब पर सब्सक्राइबर है। ऐसे यूट्यूबर एल्विश यादव के जीवन का सफर काफी रोमांचक रहा है।

Elvish Yadav Biography in Hindi
Image: Elvish Yadav Biography in Hindi

इस लेख में एल्विस यादव का जीवन परिचय (Elvish Yadav Biography in Hindi), उनके परिवार, शिक्षा, यूट्यूब करियर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विजेता बनने तक का सफर जानेंगे।

एल्विस यादव का जीवन परिचय (Elvish Yadav Biography in Hindi)

नामएल्विस यादव
असली नामसिद्धार्थ यादव
जन्म और जन्मस्थान14 सितंबर 1997, गुरुग्राम (हरियाणा)
पेशायूट्यूबर
पिता का नामराम अवतार यादव
माता का नामसुषमा यादव
बहन का नामकोयल
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
शिक्षाबीकॉम
स्कूलएमिटी इंटरनेशनल स्कूल गुड़गांव
कॉलेजहंसराज कॉलेज, दिल्‍ली
जातीयादव
धर्महिन्दू
कुल संपत्ति12 करोड़ रुपए (अनुमानित)

एल्विस यादव कौन है?

एल्विस यादव एक यूट्यूबर है, जो यूट्यूब पर कॉमेडी विडियो बनाते हैं। इनके यूट्यूब पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स है। हाल ही में इन्होने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विजेता घोषित किया गया है।

एल्विश यादव का जन्म और परिवार

एल्विश यादव हरियाणा राज्य के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। इनका जन्म 14 दिसंबर 1997 को हुआ था। एल्विश यादव के पिता का नाम राम अवतार यादव है, जो पेशे से एक रियल स्टेट डेव्लोपर और Property consultant है।

इनकी माता का नाम सुषमा यादव है, इनकी माता एक गृहणी है। इनकी एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम कोयल है।

एल्विश अपने हरियाणा की संस्कृति से काफी जुड़े हुए हैं और अपनी हरियाणवी अंदाज के लिए ही सोशल मीडिया पर फेमस है।

एल्विश यादव की शिक्षा

एल्विश यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा के गुड़गांव की एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से की।

उसके बाद इन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज में दाखिला लिया और वहां से बीकॉम की डिग्री हासिल की।

पढ़ाई में एल्विश यादव बचपन से ही काफी तेज तरार थे। अपने 12वीं की कक्षा में इन्होंने 94% मार्क्स प्राप्त किए थे।

एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड

एक बार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन जाने के बाद सभी फैन फॉलोअर्स को अपने इनफ्लुएंसर के गर्लफ्रेंड या वैवाहिक जीवन के बारे में जानने की काफी रूचि होती है।

वैसे एल्विश यादव की अभी तक शादी नहीं हुई है। हालांकि जब बिग बॉस के शो में ये थे तब एल्विश यादव और कीर्ति मेहरा के बीच रिश्ते होने के काफी दावे किए जा रहे थे।

इनका नाम कीर्ति मेहरा के साथ जोड़ा गया, जो खुद भी एक डिजिटल सामग्री निर्माता और यूट्यूबर है। यहां तक कि वह एल्विश यादव के कई वीडियो में भी काम कर चुकी है।

भुवन बाम का जीवन परिचय विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

एल्विश यादव का प्रारंभिक करियर

एल्विश यादव बचपन से ही काफी कॉमेडी मिजाज वाले थे। अपने स्कूली दिनों में कॉमेडी के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन करते थे।

उसी समय इनके एक दोस्त ने सलाह दी कि तुम इतने अच्छे से कॉमेडी करके दूसरों को हंसाते हो, तुम्हें इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने चाहिए।

एल्विश यादव ने साल 2015 में आशीष चंचलानी और हर्ष बेनीवाल जैसे यूट्यूबर के वीडियो से उनके कंटेंट को कॉपी करके कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किये, जिसे vines कहा जाता है और फिर इन्होंने उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करना शुरू किया।

इंस्टाग्राम पर इन्हें कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला, जिसके बाद इन्होंने अपने वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करना शुरू किया। लेकिन फेसबुक पर भी वीडियो में ज्यादा कुछ सफलता नहीं मिली।

हालांकि इनकी मां शुरुआत से ही काफी सपोर्टिव रही है। इनका कहना है कि इनकी मां शुरुआती समय से ही इनका साथ दे रही हैं। वह इनके वीडियो का स्क्रिप्ट लिखने यहां तक कि कैमरे को पकड़ने जैसे कई कामों में इनकी सहायता करती थी।

एल्विश यादव का यूट्यूब करियर

तरह-तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियोस अपलोड करने के बाद भी जब एल्विश यादव को कोई अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा था तो किसी ने इन्हें यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करने की सलाह दी। क्योंकि वहां पर ऑडियंस जल्दी आते हैं।

एल्विश यादव ने ऐसा ही किया। शुरुआत में यह प्रैंक वीडियो बनाना चाहते थे और उन्होंने शुरुआत में तीन प्रैंक वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की। लेकिन उसमें कुछ अच्छा खासा रिस्पांस नहीं मिला।

इतनी मेहनत करने के बावजूद भी कोई भी रिस्पांस ना मिलता देख एल्विश यादव ने तो हार तक मान ली थी। उन्होंने अपने दोस्तों को कह दिया था कि अब वह वीडियो अपलोड नहीं करेंगे।

लेकिन तभी इनके एक दोस्त जिनका नाम अवनीश है, उन्होंने इन्हें एक और अंतिम प्रयास करने की सलाह दी और कहा कि तुम्हें बेस्ट फ्रेंड्स और गुड फ्रेंड्स टाइटल नाम से एक वीडियो जरूर अपलोड करना चाहिए।

एल्विश यादव ने ऐसे ही किया। ठीक इसी विषय पर इन्होंने एक वीडियो डालकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते वह वीडियो काफी वायरल हुई।

इसके बाद इन्होंने इसी तरह के चार और वीडियो बनाएं और उन तमाम वीडियो में इन्हें बहुत अच्छा खासा रिस्पांस मिला। इस तरीके से यह उस दिन से लेकर अब तक लगातार आगे बढ़ते ही रहे। यही कारण है कि आज इनके यूट्यूब चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर हैं।

एल्विश यादव यूट्यूब पर टीम वर्क करते हैं। यूट्यूब पर जितने भी वीडियो अपलोड करते हैं, इनके साथ इनके कई फ्रेंड्स यहां तक कि परिवार भी इनका सपोर्ट करते हैं।

वर्तमान में यूट्यूब पर इनके दो चैनल है। पहला चैनल एल्विश यादव के नाम से है। इस चैनल पर यह अपने टीम के साथ तरह-तरह के विषय पर कॉमेडी वीडियो, प्रैंक वीडियो अपलोड करते हैं।

वहीं दूसरा चैनल एल्विश यादव ब्लॉग नाम से है। इस चैनल पर वह अपने दैनिक दिनचर्या से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं। हालांकि दोनों ही चैनल पर उनके मिलियन में सब्सक्राइबर्स है।

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विजेता

कलर्स चैनल पर आने वाला बिग बॉस शो प्रसिद्ध एंटरटेनमेंट भारतीय शो है, जिसकी मेजबानी अभिनेता सलमान खान करते हैं।

17 जून 2023 को बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 की शुरुआत की गई थी और इसमें पुनीत सुपरस्टार, आलिया सिद्धकी, आकांक्षा पुरी जैसे कई प्रतियोगियों ने भाग लिया था। इसमें एल्विश यादव भी शामिल थे।

दो महीने के इंतजार के बाद सलमान खान ने इस शो में भाग लिए कंटेस्टेंट में से विजेता के नाम का ऐलान किया‌। इस शो के सीजन 2 का विजेता कोई और नहीं बल्कि एल्विश यादव है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शो में एल्विश यादव वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट थे और अब तक बिग बॉस में एल्विश यादव को छोड़कर कोई भी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस शो का विजेता नहीं रहा है।

इस तरह एल्विश यादव ने बिग बॉस के 17 साल के इतिहास को बदल दिया और इन्होंने अपना एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया।

जैसे ही इनका नाम विनर के रूप में घोषित किया गया, इनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। इन्हें विनर ट्रॉफी के साथ ही ₹25 लाख का इनाम भी दिया गया। बिग बॉस के सेट के बाहर निकलते ही एल्विश यादव के फैन के खुशी का ठिकाना नहीं था।

एल्विश यादव की यूट्युब टीम

जैसा कि आप जानते हैं एल्विश यादव अपने यूट्यूब चैनल पर जो भी वीडियो अपलोड करते हैं, उसमें कई लोगों का सपोर्ट होता है। इनकी खुद की एक टीम है, जो इन्हें वीडियो बनाने में मदद करती है।

इनकी टीम में शामिल लोगों के नाम इस प्रकार हैं:

  • समीर मुंगा
  • हर्षिता गोयल
  • बलराम सिरोही
  • एल्विश यादव
  • अर्चित कौशिको
  • गोल्डी परी राजपूत
  • कीर्ति मेहरा
  • लक्ष्य कौशिको
  • लव कटारिया
  • अनूप चहाली

एल्विश यादव के बारे में रोचक तथ्य

  • एल्विस यादव याद भारत के प्रसिद्ध टॉप युटयुबर्स में से एक बन चुके हैं लेकिन इससे पहले यह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते थे।
  • एल्विश यादव को पालतू जानवर रखने का बहुत शौक है।
  • एल्विश यादव फिटनेस फ्रीक है।
  • एल्विस यादव ने सबसे पहले आशीष चंचलानी और हर्ष बेनीवाल जैसे यूट्यूबर के वीडियो कंटेंट को कॉपी करके वीडियो बनाना शुरू किया था।
  • साल 2023 में बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विस यादव विजेता रह चुके हैं।
  • एल्विश यादव को अपने दोस्तों के साथ नई-नई जगह को एक्सप्लोर करने का शौक है।
  • एल्विश यादव का कहना है कि राजनीतिक रूप से नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ इनके प्रेरणा हैं।
  • एल्विश यादव ने साल 2016 में यूट्यूब चैनल शुरू किया था और साल 2018 तक इनके चैनल पर मिनियन में सब्सक्राइबर पहुंच चुके थे।
  • एक यूट्यूबर के रूप में एल्विश यादव आशीष चंचलानी से बहुत ही प्रेरित है।
  • एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल पर उनके ज्यादातर वीडियो में हरियाणवी लहजा देखने को मिलता है और इसी कारण यह प्रसिद्ध भी हैं।

अमित भड़ाना का जीवन परिचय विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

एल्विश यादव की पसंद

एल्विश यादव एक जाने माने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूब है, जिसके कारण इनकी पसंद ना पसंद इनके फैन फॉलोअर्स के लिए बहुत मायने रखती है।

इसलिए यहां पर हमने एल्विश यादव की पसंद ना पसंद के बारे में बताया है।

  • एल्विश यादव को जिमिंग करना और यात्रा करना बहुत ही पसंद है।
  • सफेद और काला रंग इनका पसंदीदा कलर है।
  • आमिर खान और टाइगर श्रॉफ इनके पसंदीदा अभिनेता है। वहीं आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर इनकी फेवरेट एक्ट्रेस है।
  • शिमला एल्विश यादव का पसंदीदा गंतव्य स्थान है।
  • एल्विश यादव की फेवरेट मूवी आमिर खान की दंगल है, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी।
  • एम एस धोनी और विराट कोहली एल्विश यादव के पसंदीदा क्रिकेटर हैं।

एल्विश यादव की कमाई और कुल संपत्ति

एल्विश यादव एक जाने-माने भारतीय यूट्यूबर हैं। यह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होने के कारण इनकी कमाई हर महीने लाखों में होती है।

इनके कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब चैनल है, जहां पर यह वीडियो अपलोड करके लाखों रुपए कमाते हैं।

इनके हर एक वीडियो पर करोड़ों में व्यूज आते हैं। इस तरह मात्र यूट्यूब से ही यह तकरीबन 20-25 लाख रुपए प्रतिमाह कमा जाते हैं।

इसके अतिरिक्त अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमाने के माध्यम इनके पास उपलब्ध है।

बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो साल 2023 में इनकी कुल संपत्ति 12 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

स्पष्टीकरण: यहां पर बताई गई कुल सम्पति इन्टरनेट पर मौजूद विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से बताई गई है। इसकी सटीकता की पुष्टि हम नहीं करते।

FAQ

एल्विश यादव कौन हैं?

एल्विश यादव एक जाने-माने यूट्यूबर हैं। एल्विश यादव करके यूट्यूब पर इनका ऑफिशियल चैनल है, जिस पर 13 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइब हैं।

एल्विश यादव ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कब की थी?

एल्विश यादव ने 29 अप्रैल 2016 को यूट्यूब पर एल्विश यादव करके खुद का चैनल बनाया था। उससे पहले यह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो अपलोड किया करते थे।

एल्विश यादव अपने यूट्यूब चैनल पर किस तरह की वीडियो अपलोड करते हैं?

एल्विश यादव शुरुआत में दो-तीन प्रैंक वीडियो अपने चैनल पर डाले थे। लेकिन उस पर अच्छा रिस्पांस ना मिलने के बाद इन्होंने कॉमेडी वीडियो डालना शुरू किया और वर्तमान में यह अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे कॉमेडी और प्रैंक दोनों वीडियो अपलोड करते हैं।

एल्विश यादव का असली नाम क्या है?

बहुत कम ही लोग जानते हैं कि एल्विश यादव का असली नाम कुछ और है। हालांकि एल्विश यादव के नाम से ही प्रख्यात है। लेकिन इन्होंने बिग बॉस शो में अपना असली नाम सिद्धार्थ यादव बताया था।

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में जाने-माने भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एल्विश यादव के बारे में जाना।

एल्विश यादव की प्रारंभिक जीवन, इनका परिवार, इनकी शिक्षा और इनके करियर से लेकर इनके कुल संपत्ति के बारे में जाना।

हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको एल्विश यादव के जीवन परिचय (Elvish Yadav Biography in Hindi) जानकारी मिल गई होगी।

यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में लिखकर बता सकते हैं।

यह भी पढ़े

कैरी मिनाटी का जीवन परिचय

ध्रुव राठी का जीवन परिचय

श्लोक श्रीवास्तव का जीवन परिचय

सौरव जोशी का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment