Home > Biography > सौरव जोशी का जीवन परिचय

सौरव जोशी का जीवन परिचय

इस लेख में सौरव जोशी का जीवन परिचय (Sourav Joshi Biography In Hindi) के बारे में जानेंगे। जिसमें सौरभ जोशी कौन है, सौरव जोशी की नेटवर्थ, परिवार, शिक्षा, यूट्यूब करियर आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे।

सौरभ जोशी एक भारतीय यूट्यूब पर है। वे अपने यूट्यूब चैनल पर Vlogging वीडियो अपलोड करते हैं। वह भारतीय युट्यूबर की सूची में आते हैं।

Sourav Joshi Biography In Hindi

सौरभ जोशी अपने यूट्यूब चैनल पर तरह-तरह के Vlogging वीडियो अपलोड करते हैं, जिनमें वे अपने दैनिक जीवन से संबंधित वीडियो बनाते हैं। वह दिन भर क्या करते हैं?, कहां जाते हैं? इत्यादि वीडियोस को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।

सौरव जोशी का जीवन परिचय (Sourav Joshi Biography In Hindi)

नामसौरभ जोशी
जन्म और जन्मस्थान8 सितंबर 1999, देहरादून (उत्तराखंड)
पिता का नामहरेंद्र जोशी
माता का नामहेमा जोशी
भाई का नामसाहिल जोशी, पीयूष जोशी
शिक्षाBFA (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स)
पेशायूट्यूबर, व्लॉगर
जातिब्राह्मण
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय

सौरव जोशी का जन्म परिचय

भारतीय यूट्यूबर सौरव जोशी का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में सन 8 सितंबर 1999 को हुआ था। सौरभ जोशी के पिता का नाम हरेंद्र जोशी तथा माता का नाम हेमा जोशी है।

उनके भाई का नाम साहिल जोशी और पीयूष जोशी हैं। इसके अलावा उनके परिवार में उनके चाचा-चाची भी रहती है। बता दे कि सौरव जोशी के परिवार में एक फैमिली डॉग भी रहता है, जिन्हें वे काफी ज्यादा प्यार करते हैं।

वह भारत के नंबर वन ब्लॉगर है। सौरभ जोशी एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखते हैं लेकिन उन्होंने बहुत ही कम समय में सफलता हासिल की है।

सौरव जोशी की शिक्षा

सौरव जोशी ने अपनी पढ़ाई हिसार से पूरी की। यहां वे हाई स्कूल में पढ़ते थे। उसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढाई पंजाब ग्रुप ऑफ़ कॉलेज से की।

कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद सौरव जोशी ने बैचलर डिग्री फाइन आर्ट से प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने अपना हाथ यूट्यूब में आजमाया।

सौरव जोशी का करियर

भारत में जब से इंटरनेट ने पकड़ मजबूत बनाई तब से यूट्यूब काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ और यूट्यूब पर दर्शक तथा क्रिएटर दोनों की संख्या बढ़ने लगी।

इसी का फायदा उठाते हुए सौरभ ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया, जिस पर वे Drawing से संबंधित वीडियो बनाया करते थे। इन वीडियोस पर उन्हें अच्छा खासा रिस्पांस मिला।

इसके अलावा सौरव जोशी का और एक युटुब चैनल था Vlogging से संबंधित। लेकिन वे Vlogging पर बहुत कम ध्यान दे रहे थे। उस समय भारत में कोरोना काल शुरू हुआ और लोगों का आना जाना बंद हो गया था।

तभी सौरव ने अपने घर से ही Vlogging वीडियो शुरू किया, जिसमें वे अपने दिनभर की दिनचर्या साझा करते थे। दिन भर क्या काम करते हैं?, क्या मौज मस्ती करते हैं?, क्या खा रहे?, क्या पी रहे हैं? इत्यादि सभी काम वीडियो के जरिए बताने लगे और वीडियो में खूब मौज मस्ती किया करते थे।

कोरोना काल में घर पर बैठे लोग यूट्यूब वीडियो देखा करते थे। इस दौरान उनके वीडियोस पर लाखों व्यूज आने लगे और देखते ही देखते कुछ ही समय में वे यूट्यूब पर काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए।

कैरी मिनाटी का जीवन परिचय विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सौरभ जोशी की सफलता

जोशी का चैनल इतना वायरल हुआ कि आज उनके यूट्यूब चैनल “सौरभ जोशी व्लाॅग पर 20 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब हैं तथा वीडियोस पर लाखों और करोड़ों की संख्या मे व्यूज आ रहे हैं। घर पर बैठे-बैठे सौरभ जोशी करोड़पति बन गए।

भारत में लॉक डाउन के समय 2 वर्ष के भीतर भीतर सौरभ जोशी का Vlogging चैनल 6 मिलीयन सब्सक्राइबर्स पार कर लिए, जो कि आप 20 मिलियन हो चुके हैं।

उन्होंने कोरोना के समय घर पर ही बैठे बैठे अपने दिन भर की गतिविधि के बारे में वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने वीडियो में काफी मौज मस्ती की, जिससे दर्शकों का मनोरंजन हो सके।

इन वीडियोस पर लाखों की संख्या में व्युज आने लगे। देखते ही देखते कुछ ही समय में वे भारत के नंबर वन Vlogger बन गए।

सौरव जोशी की कुल सम्पति (Net Worth of Sourav Joshi)

सौरभ जोशी भारत के नंबर वन Vlogger हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब हैं तथा प्रत्येक वीडियो पर 7-8 मिलियन व्यूज आते हैं।

सौरभ जोशी की अब तक की कुल कमाई लगभग 3.50 करोड़ रुपए के आसपास है तथा वे हर महीने यूट्यूब से तकरीबन 15,00,000 रुपए की कमाई करते हैं। सौरभ जोशी के पास केटीएम बाइक, Mahindra Thar तथा एक HF deluxe bike है।

स्पष्टीकरण: यहां पर बताई गई नेटवर्थ इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न स्त्रोतों से ली गई है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते।

FAQ

सौरभ जोशी कहां के रहने वाले हैं?

सौरभ जोशी उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं।

सौरभ जैसी ने कौन सी डिग्री हासिल की हुई है?

सौरभ जोशी ने Bachelor की डिग्री हासिल की हुई है।

सौरभ जोशी के Vlogging वीडियो सबसे ज्यादा कब वायरल हुए?

सौरभ जोशी के Vlogging वीडियो सबसे ज्यादा भारत में लॉक डाउन के समय वायरल हुए थे।

सौरभ जोशी के साथ रहने वाले दो लड़के कौन है?

Vlogging वीडियो में सौरभ जोशी के साथ रहने वाले वह दो लड़के सौरभ जोशी के चचेरे भाई हैं।

सौरभ जोशी अपने Vlogging वीडियो में क्या क्या बताते हैं?

सौरभ अपने Vlogging वीडियो में दिनभर की मौज मस्ती और दिन भर का रूटीन बताते हैं।

सौरभ जोशी के कितने यूट्यूब चैनल है?

दो यूट्यूब चैनल है। एक सौरव जोशी ब्लॉक तथा दूसरा Drawing से संबंधित है।

जोशी के पास कौनसी बाइक हैं?

सौरभ जोशी के पास हीरो डीलक्स तथा केटीएम बाइक हैं।

सौरभ जोशी Vlog यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइब हैं?

सौरभ जोशी यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

सौरभ जोशी के यूट्यूब वीडियो पर कितने व्यूज आते हैं?

सौरव जोशी के यूट्यूब वीडियोस पर लगभग 7-8 मिलीयन व्यूज आते हैं।

सौरभ जोशी हर महीने कितना पैसा कमाते हैं?

हर महीने सौरभ जोशी लगभग 15 से 18 लाख रुपए कमाते हैं।

यूट्यूब के अलावा सौरभ जोशी और क्या-क्या करते हैं?

यूट्यूब के अलावा सौरभ जोशी ने म्यूजिक में डेब्यू किया है।

सौरभ जोशी की कुल संपत्ति कितनी है?

सौरभ जोशी ने Vlogging के जरिए जो कमाई की है, वह कुल संपत्ति लगभग तीन करोड़ से ज्यादा है।

निष्कर्ष

सौरभ जोशी भारत का नंबर वन Vlogger हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल पर दिनचर्या से संबंधित, खुद के दिनभर की रूटीन वीडियो अपलोड करते है, जिसमें वे दिनभर की मौज मस्ती और अपने कार्यों को बताते है। इस तरह की वीडियो बनाकर जोशी ने करोड़ों रुपए कमा लिए हैं।

इस आर्टिकल में सौरव जोशी जीवन परिचय, जन्म, परिवार, शिक्षा, उम्र, व्लॉगस & नेटवर्थ बताया है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। इसे आगे शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़े

श्लोक श्रीवास्तव का जीवन परिचय

भुवन बाम का जीवन परिचय

नीतीश राजपूत का जीवन परिचय

ध्रुव राठी का जीवन परिचय

अमित भड़ाना का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment