Home > Biography > भुवन बाम का जीवन परिचय

भुवन बाम का जीवन परिचय

अगर आपको भी युटुब वीडियो देखना पसंद है और ज्यादातर कॉमेडी वीडियोज तो आप भी कभी ना कभी भुवन बाम का नाम जरूर सुना होगा। “बीबी की वाइन” से प्रसिद्धि हासिल करने वाला भुवन बाम एक मशहूर कॉमेडी एक्टर हैं। इसी के साथ वह एक लेखक, गायक और एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं।

भुवन बाम ने अपने कॉमेडी करियर की शुरुआत अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से शुरू की। उनके चैनल का नाम बीबी की वाइन है। एक समय था जब उनके वीडियोज को कोई पसंद नहीं करता था।

Bhuvan Bam Biography In Hindi
Image: Bhuvan Bam Biography In Hindi

दिन बीतते गए और एक समय ऐसा आया जब इनकी वीडियोज पर लाखों में विजिटर्स आने लगे और लोगों के प्यार ने भुवन बाम को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। भुवन बाम अपने नए कॉमेडी अंदाज से लोगों को हंसाते हैं और इनके इतने फॉलोअर्स है कि इन्हें फिल्म और वेब सीरीज में भी काम करने का मौका मिला है।

तो चलिए इस लेख के माध्यम से भुवन बाम के कामयाबी के सफर (Bhuvan Bam Biography in Hindi) को जानते हैं कि किस तरीके से उन्होंने शुरूआत की और आज इतने बड़े मुकाम पर पहुंच हैं।

भुवन बाम का जीवन परिचय (Bhuvan Bam Biography In Hindi)

पूरा नामभुवनेश्वर बाम
जन्म22 जनवरी 1994, बड़ौदा जिला (गुजरात)
पिताअवनींद्र बाम
मातापद्मा बाम
पेशायूट्यूबर, गायक, कॉमेडियन
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
यूट्यूब चैनल का नामबीबी की वाइन
पहली ओटीटी वेब सीरीजताजा खबर

भुवन बाम का प्रारंभिक जीवन

भुवन बाम का जन्म गुजरात राज्य के बडौदा जिले में 22 जनवरी 1994 को हुआ था। इनके पिता का नाम अवनींद्र और माता का नाम पद्मा बाम था। उनकी मां एबीबी फरीदाबाद में काम किया करती थी।

उनका एक बड़ा भाई भी है। इनके बड़े भाई का नाम अमन बाम है, जो पेशे से एक पायलट है। भुवन बाम जब थोड़े बड़े हुए तब उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया और फिर आगे दिल्ली में ही यह पले बढ़े। हालांकि जून 2021 में दुर्भाग्यवश भुवन बाम के माता-पिता दोनों की ही कोरोनावायरस बीमारी से मृत्यु हो गई।

भुवन बाम की शिक्षा

भुवन बाम पढ़ाई के मामले में कभी भी अच्छे नहीं थे। बचपन से ही इन्हें पढ़ाई में जरा भी मन नहीं लगता था। लेकिन लोगों को एंटरटेन करने के मामले में अव्वल थे। इनका मन किताबों के बजाय म्यूजिक, जोक्स जैसे चीजों पर काफी लगता था।

हालांकि जैसे तैसे इन्होंने मैट्रिक परीक्षा पास की। इन्होंने अपना स्कूली शिक्षा दिल्ली के ग्रीन फील्ड स्कूल से पूरी की। उनके पेरेंट्स ने कहा कि कॉमर्स में अच्छा स्कोप है, इसके कारण इन्हें इंटर में कॉमर्स दिलवा दिया।

लेकिन यह पढ़ाई के बजाय म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट सीखने और सिंगिंग पर ज्यादा ध्यान देते थे। इस कारण इंटरमीडिएट परीक्षा में इनके अंक काफी कम आए। जिस कारण इनके पेरेंट्स ने आगे इन्हें कॉमर्स को जारी रखने का दबाव नहीं दिया।

उसके बाद स्नातक के लिए भुवन बाम ने दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज में दाखिला लिया। स्नातक इन्होंने हिंदी ऑनर्स सब्जेक्ट में की और पढ़ाई के साथ ही अपने बाकी समय में म्यूजिक पर काम किया।

भुवन बाम का करियर

अपने कॉलेज के दरमियान ही भुवन बाम ने पास के एक रेस्टोरेंट में शाम के 9:00 से 12:00 तक सिंगिंग का काम करना शुरू कर दिया। उस रेस्टोरेंट में उन्होंने तकरीबन 2 सालों तक सिंगिंग का काम किया और इन 2 सालों में इनके सिंगिंग में काफी ज्यादा निखार आया।

इसके बाद उन्होंने खुद का एक गाना भी लिखा, उसे गाया और कंपोज किया। उस गाने को उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर पब्लिश कर दिया। कुछ ही दिनों में उनका गाना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गया।

गाना बेहतरीन क्वालिटी का होने के कारण फॉक्स स्टार स्टूडियो जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस ने भी देखा और उन्हें उनका वह गाना बहुत पसंद आया। इसके बाद फॉक्स स्टार स्टूडियो की तरफ से उन्हें कॉल आया कि उन्हें विलेज बेस्ड फिल्म के लिए गाना चाहिए।

उस समय भुवन बाम ने दो गाने बनाए और फॉक्स स्टार स्टूडियो को दिखाए। लेकिन दोनों में से एक भी गाना उन्हें पसंद नहीं आया। जिसके बाद भुवन बाम लगातार 10 दिनों तक नए गाने को कंपोज करने में लग गए।

उन 10 दिनों में वे खाना-पीना भी भूल चुके थे और इन 10 दिनों के अंदर वे तकरीबन 7 नए गाने लिखे और फिर फॉक्स स्टार स्टूडियो को दिखाए। लेकिन इस बार भी उन्हें भुवन बाम का एक भी गाना पसंद नहीं आया। इतनी मेहनत करने के बावजूद जब उनका एक भी गाना सलेक्ट नहीं हुआ तब उन्हें एहसास हुआ कि किसी के लिए भी फ्री में काम नहीं करना चाहिए।

अमित भड़ाना का जीवन परिचय विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

भुवन बाम का यूट्यूब स्टार बनने का सफर

भुवन बाम ने साल 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। दरअसल उससे कुछ समय पहले जम्मू कश्मीर में बाढ़ आई हुई थी और न्यूज़ में दिखाया जा रहा था कि एक लड़का बाढ़ में बह जाता है और रिपोर्टर उसकी मां से पूछता है कि आपको कैसा महसूस हो रहा है।

यह रिपोर्टिंग वीडियो देख भुवन बाम को बड़ा ही अजीब महसूस होता है। उन्हें लगता है कि कैसे एक व्यक्ति इतना असंवेदनशील हो सकता है। जिसके बाद भुवन बाम ने इसी पर आधारित पहली वीडियो बनाई और फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड कर दी।

हालांकि उनके कुछ दोस्तों ने ऐसा करने से मना किया। उन्होंने कहा कि इससे कुछ होने वाला नहीं है, लोग इसे पसंद नहीं करेंगे। लेकिन उन्होंने वीडियो बनाना जारी रखा। तकरीबन तीन से चार वीडियो भुवन बाम ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड किए थे।

वीडियो में उन्होंने 15 लाइक्स पाए और यह देख इतने उत्साह से भर गए कि उन्होंने आगे बहुत सारे वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिए। तब उनके दोस्तों ने उन्हें सलाह दिया कि फेसबुक के बजाय तुम यूट्यूब पर वीडियो डालो, बहुत से लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं।

ऐसा करने से यहां पर तुम्हारे पर्सनल प्रोफाइल पर कोई प्रभाव भी नहीं होगा और यूट्यूब से तुम्हारी थोड़ी बहुत कमाई भी हो जाएगी। उसके बाद भुवन बाम ने BB Ki Vines करके एक यूट्यूब चैनल बनाया और उस पर वीडियो डालने लगे।

कुछ ही सप्ताह में उनके वीडियोस पर 50 हजार से भी ज्यादा व्यूज आने लगे और कमेंट सेक्शन में उन्होंने देखा तो पता चला कि उनकी यह वीडियो पाकिस्तान के किसी कॉलेज में वायरल हो चुकी है। उसी दिन फेसबुक पर भी 30 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स पहुंच चुके थे।

उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि इतनी बड़ी सफलता उन्हें एकाएक मिल रही है। इतने ज्यादा व्यूज और फैन फॉलोअर्स को देखने के बाद भुवन बाम को एहसास हो गया था कि वह जो काम कर रहे हैं, वह काम लोगों को पसंद आ रहा है।

इसीलिए उस दिन से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 2017 में जनवरी को भुवन बाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन सब्सक्राइब कर लिए और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय इंडिविजुअल यूट्यूबर थे।

धीरे-धीरे इनकी ख्याति बनते गई। लोग इनको पहचानने लगे। फिर साल 2018 में इन्होंने यूट्यूब पर “टीटू टॉक्स” नामक एक नई डिजिटल श्रृंखला को शुरू की और उस सीरीज में शाहरुख खान इनके पहले गेस्ट बने थे।

आज इनके यूट्यूब चैनल पर 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। यहां तक कि इनकी ख्याति के कारण यह कई नामी ब्रांड के एंबेसडर भी बन चुके हैं और कई वेब सीरीज में काम करने का भी मौका मिल चुका है।

भुवन बाम के बारे में रोचक तथ्य

  • इसी साल भुवन बाम की पहली ओटीटी वेब सीरीज “ताजा खबर” लांच हुई है।
  • भुवन बाम अपने कुछ शो के लिए TVF (द वायरल फीवर) के साथ भी काम कर चुके हैं।
  • भुवन बाम का यूट्यूब चैनल पर उनका पहला वीडियो “द चखना इश्यू” था। उस वीडियोस पर शुरुआती समय में केवल 20 से 35 व्यूज ही उन्हे मिले थे, जिसके कारण उन्होंने चैनल से उस वीडियो को हटा दिया था‌।
  • 2021 में “डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स” के श्रेणी में फोर्ब्स 30 अंडर की सूची में भुवन बाम का नाम भी शामिल था।
  • अक्टूबर 2021 में भुवन बाम को हिंदुस्तान टाइम्स की ब्रंच कवर स्टोरी में दिखाया गया था।
  • 2018 में भुवन बाम ने शॉर्ट फिल्म “प्लस माइनस” में दिव्या दत्ता के साथ काम किया था।
  • कोरोना महामारी के दौरान भुवन बाम ने “लाइफलाइन ऑफ सोसाइटी” शीर्षक से एक वीडियो बनाया था और इसके जरिए प्रवासियों के लिए इन्होंने धन जुटाया था।
  • भुवन बाम के वीडियोस पाकिस्तान में भी वायरल हो चुके हैं।

भुवन बाम की कमाई

भुवन बाम एक मशहूर भारतीय यूट्यूबर है, जिनके वीडियो भारत सहित अन्य देशों में भी काफी ज्यादा देखे जाते हैं। यूट्यूब इनके कमाई का मुख्य सोर्स रहा है। यूट्यूब के जरिए ये लाखों रुपए कमाते हैं।

इसके साथ ही यह कई ब्रांड के एंबेसडर भी रह चुके हैं और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। इस तरह इनकी कुल संपत्ति बाईस करोड़ से भी ज्यादा है।

स्पष्टीकरण: यहाँ पर बताई गई नेटवर्थ इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न स्त्रोतों से ले गई है। इसकी सटीकता की पुष्टि हम नहीं करते।

पुरस्कार और सम्मान

साल 2016 में भुवन बाम को उनके यूट्यूब चैनल बीवी के वाइन के लिए सबसे लोकप्रिय चैनल वेब टीवी अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं साल 2017 में उन्हें गेम चेंजर अवॉर्ड्स हिंदुस्तान टाइम के द्वारा नवाजा गया था। साल 2019 में उनकी फिल्म प्लस माइनस के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था।

FAQ

भुवन बाम के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?

भुवन बाम के यूट्यूब चैनल का नाम BB Ki Vines है।

भुवन बाम ने कौन कौन से गाने अब तक गाए हैं?

तेरी मेरी कहानी, संग हूं तेरे, रहगुजारा, अजनबी और सफ़र जैसे गाने इन्होंने गाएं हैं।

भुवन बाम अपने वीडियो में कौन-कौन से रोल निभाते हैं?

भुवन बाम अपने वीडियो में बनछोड़दास, टीटू मामा, बबलू जी, समीर फुद्दी, पिंकी और मिस्टर होला जैसे किरदार निभाते हैं।

भुवन बाम को क्या-क्या पसंद है?

भुवन बाम को गाना लिखना, वीडियो बनाना गिटार बजाना काफी पसंद है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने मशहूर यूट्यूबर, कॉमेडियन, गायक और अभिनेता भुवन बाम के जीवन परिचय (Bhuvan Bam Biography In Hindi) को जाना। हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको भुवन बाम के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा।

यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ में जरूर शेयर करें। इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

अपूर्वा अरोरा का जीवन परिचय

कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया का जीवन परिचय

ध्रुव राठी का जीवन परिचय

प्राजकता कोली का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment