Home > Biography > विराट कोहली का जीवन परिचय

विराट कोहली का जीवन परिचय

Biography of Virat Kohli in Hindi: हम सभी क्रिकेट मैच को काफी पसंद करते हैं और साथ ही उनमें खेलने वाले खिलाड़ियों को भी। ऐसे में आज हम बात करेंगे विराट कोहली की, जो कि इस समय इंडिया टीम के कैप्टन है। विराट कोहली बहुत ही कम समय में भारत क्रिकेट टीम में काफी अच्छी जगह बना चुके हैं।

Biography of Virat Kohli in Hindi
Image: Virat Kohli Biography in Hindi

इसके साथ-साथ वे अपने स्टाइल और बल्लेबाजी के कारण बहुत ही प्रभावशाली स्मृति लोगों के अंदर हैं। आइए जानते हैं विराट कोहली के जीवन के बारे में संपूर्ण जानकारी (Virat Kohli Information in Hindi)।

विराट कोहली का जीवन परिचय हिंदी में | Biography of Virat Kohli in Hindi

विराट कोहली कौन है? (Virat Kohli Biography in Hindi)

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है। विराट कोहली बहुत ही प्रभावशाली और होनहार क्रिकेटर है। इसी कारण इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का बैकबोन कहा जाता है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली लगभग 3 वर्ष के थे तब से ही उनके खिलौनों की लिस्ट में क्रिकेट बैट सबसे ऊपर था।

अर्थात उन्होंने बहुत ही कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे विराट कोहली की उम्र बढ़ती गई वैसे-वैसे वे अपना ध्यान क्रिकेट की ओर बढ़ाते गए और आज इसी मेहनत के चलते विराट कोहली आज के समय के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं, उन्होंने यह पद अपनी मेहनत की दम पर प्राप्त की है। विराट कोहली दाएं हाथ के बल्लेबाज है अर्थात यह righty batting करते हैं। उन्होंने क्रिकेट दिल्ली के प्रसिद्ध क्रिकेटर कोच राजकुमार शर्मा से सीखा था।

नामविराट कोहली
अन्य नामचीकू
पिता का नामप्रेम कोहली
माता का नामसरोज कोहली
जन्म तारीख5 नवम्बर 1988
जन्म स्थानदिल्ली, इंडिया
पत्नी का नामअनुष्का शर्मा
उम्र34 साल
पताडीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव
स्कूलविशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
कॉलेज
शिक्षा12वीं
कुल सम्पति40 मिलियन (लगभग)
भाषाहिंदी, इंग्लिश
नागरिकताइंडियन
धर्महिन्दू
जातिखत्री
खास दोस्तक्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स
मुख्य टीमइंडिया
दिलचस्पीवर्कआउट, घूमना
बुरी आदतड्रिंकिंग
कोचराज कुमार शर्मा
बेटिंग स्टाइलराईट-हैण्ड बेट्समेन
विराट कोहली को प्राप्त पुरस्कारकुल 6 पुरस्कार
जातिपंजाबी
Virat Kohli ka Jivan Parichay

विराट कोहली का जन्म कब हुआ?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली राज्य के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इन्होंने बचपन से ही अपना ध्यान क्रिकेट की ओर केंद्रित किया और जैसे-जैसे इनकी आयु का विकास हुआ वैसे-वैसे उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में भी विकास किया।

इनके माता-पिता ने बचपन से ही इनकी दिलचस्पी को देखते हुए इन्हें क्रिकेट की तैयारी करने का प्रोत्साहन दिया। विराट कोहली माता-पिता ने विराट को प्रतिदिन क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने के लिए राजकुमार शर्मा के पास भेजा करते थे।

विराट कोहली का परिवार (Virat Kohli Family)

विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली है, जो कि एक criminal advocate थे अर्थात इनके पिता वकील थे, जिनकी मृत्यु दिसम्बर 2006 में हो गई। विराट की माता का नाम सरोज कोहली है। इनकी माता एक साधारण सी घरेलू महिला (housewife) है।

प्रेम कोहली और सरोज कोहली के विराट कोहली के अतिरिक्त एक पुत्र और एक पुत्री है। इन के पुत्र का नाम विकास कोहली तथा इनके पुत्री का नाम भावना कोहली है। विराट कोहली के भाई और बहन दोनों का विवाह हो चुका है। विकास कोहली की पत्नी का नाम चेतना कोहली और भावना कोहली के पति का नाम संजय धींगरा है।

विराट कोहली की शादी और बच्चे (Virat Kohli Marriage)

विराट कोहली की पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है। विराट और अनुष्का ने 11 दिसम्बर 2017 को इटली के टस्कनी स्थित आलीशान रिजॉर्ट में शादी की थी।

Virat Kohli Marriage

अनुष्का पेशे से एक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री है। अनुष्का शर्मा ने अब तक बहुत सी फिल्मों में काम किया है और अभी भी यह अनेकों फ़िल्मों में करती है। अनुष्का शर्मा की ज्यादातर फिल्म तो बहुत ही ज्यादा हिट हुई है और उनमें से कुछ ही फिल्म फ्लॉप हुई थी।

विराट और अनुष्का शर्मा की एक बेटी भी है। विराट कोहली की बेटी का नाम वामिका कोहली है। इनकी बेटी वामिका कोहली का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था। अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेग्नेंसी के समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म बनाने से इंकार कर दिया था और अब वह फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेंगी।

विराट कोहली की शिक्षा (Virat Kohli Education)

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के एक विद्यालय “विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल” से प्राप्त की थी। पढ़ाई लिखाई में विराट कोहली ने अपना कम ध्यान रहता था परंतु इनका सारा ध्यान सदैव क्रिकेट पर ही रहता था। इसी के चलते विराट कोहली महज 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त किए।

विराट कोहली ने लगभग 9 वर्ष की उम्र में ही क्रिकेट स्पोर्ट्स क्लब में अपना दाखिला करा लिया ताकि वे क्रिकेट को अच्छी तरीके से समझ व खेल सके। अपनी 12वीं तक की शिक्षा खत्म करने के बाद विराट कोहली ने अपना सारा ध्यान क्रिकेट पर लगाना शुरू कर दिया। आज के समय में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक है।

विराट कोहली का क्रिकेट में करियर (Virat Kohli Career)

विराट कोहली ने वर्ष 2011 में टेस्ट मैच में अपनी जगह बना ली थी। इसके बाद उन्होंने वन डे इंटरनेशनल मैच में छठवें स्थान पर बैटिंग करना शुरू किया। जब उन्होंने क्रिकेट टीम में दाखिला लिया था तब उन्हें 2 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा था।

लेकिन वे अपने हार पर कभी भी शर्मिंदा नहीं हुए बल्कि उन्होंने इस हार का डटकर मुकाबला किया और लगातार खुद को बेहतर साबित करने के लिए कठिन परिश्रम किया। अतः उन्होंने अपनी कठिन मेहनत के दम पर एक मैच में 116 रन बनाएं। यहीं से इनकी सफलता का दौर शुरू होता है और इन्होंने बहुत से मैचों में अनेकों प्रकार के पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।

Virat Kohli Career

यही नहीं इसके बाद विराट कोहली ने कामनवेल्थ बैंक ट्रायंगुलर सीरीज में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों में से दो मैचों में जीत हासिल की। इस मैच में उन्हें फाइनल में जाने के लिए एक मौका मिला, जिसमें उनके सामने श्रीलंका ने 321 रन का टारगेट खड़ा कर दिया।

जिसमें से विराट कोहली ने अकेले 133 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत प्राप्त करवाया और इस प्रकार उन्होंने इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम दर्ज करवा लिया।

यह भी पढ़े: सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय

विराट कोहली को प्राप्त पुरस्कार (Virat Kohli Awards)

विराट कोहली ने अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण इस सफलता तक पहुंचे है। उन्होंने इस सफलता तक पहुंचने के लिए अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना किया। वह कई प्रकार के विवादों में भी रह चुके हैं। विराट कोहली को इनके अच्छे प्रदर्शन के कारण अनेकों प्रकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप से दर्शाया गया है:

वर्षपुरस्कार
2012ICC ODI Player of the Year Award, People Choice Award for Favourite Cricketer
2013Arjun Award for Cricketer
2017Padmashree Award, CNN-IBN India of the Player
2018Sar gaurfield sobers trophy
Virat Kohli Awards

विराट कोहली के बारे में रोचक तथ्य

  • आपको जानकर हैरानी होगा कि विराट का निकनेम चीकू है और यह नाम अजीत चौधरी उनके क्रिकेट कोच ने दिया था।
  • साल 2006 में गंभीर बीमारी से पिता की मृत्यु होने के बावजूद भी विराट खोली ने रंजीत सीरीज में कर्नाटक के खिलाफ मैच खेला।
  • विराट के क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1998 में हुए जब वे वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े थे।
  • ओडीआई में 3 साल में लगातार 1000 रन से अधिक बनाने वाले विराट कोहली चौथे क्रिकेटर बने। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और गौरव ने बनाया है।
  • विराट कोहली बचपन से पढ़ने में काफी होशियार थे। यह बताते हैं कि इतिहास और गणित में इन्हें काफी दिलचस्पी थी।
  • विराट कोहली ने 1000, 3000, 4000 और 5000 रन का रिकॉर्ड बनाकर सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर की उपाधि धारण की है।
  • विराट कोहली को पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
  • विराट कोहली टैटू बनवाने के काफी शौकीन है। यह टैटू बनवाने वाले कुछ भारतीय खिलाड़ियों में से एक है। इन्होंने अपने हाथों पर गोल्डन ड्रैगन का टैटू बनवाया है।
  • विराट कोहली का क्रिकेट में प्रोफेशन होने के अतिरिक्त इनका दिल्ली में नूएवा नाम से खुद का एक रेस्टोरेंट भी है।
  • विराट कोहली की शादी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ हुआ है। अनुष्का शर्मा के साथ इनकी पहली मुलाकात साल 2013 में एक ऐड शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसके बाद इन दोनों ने डेट करना शुरू किया और फिर 2017 में दोनों ने शादी कर ली। इसी साल अनुष्का शर्मा ने एक सुंदर सी बेटी को भी जन्म दिया।

विराट कोहली द्वारा दी गई चैरिटी

विराट कोहली ने वंचित बच्चों की मदद करने के उद्देश्य से साल 2013 में कोहली फाउंडेशन के नाम से चैरिटी फाउंडेशन की शुरुआत की, जो धन जुटाने के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है। वंचित बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के लिए साल 2014 में ईबे और सेव द चिल्ड्रेन इंडिया ने वीकेएफ के साथ दान नीलामी की, जिसमें विराट कोहली का योगदान उत्कृष्ट है।

इसके अतिरिक्त साल 2021 में पशुओं की मदद करने के लिए पशु कल्याण परियोजना के तहत मुंबई के बाहरी हिस्से में दो पशु गृह बनाने का भी निर्णय लिया।

विराट कोहली के मैच रिकॉर्ड (Virat Kohli Records)

  • लगभग 22 वर्ष की उम्र में ओ डी आई मैच में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली है।
  • वर्ष 2011 में इन्होंने वर्ल्ड कप में एक सेंचुरी मारी थी।
  • उन्होंने वर्ष 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रनों में सेंचुरी बनाई थी।
  • ओ डी आई क्रिकेट में बड़ी ही तीव्रता के साथ 7500 रन बनाने वाले सबसे पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को माना जाता है।

विराट कोहली के विवाद

सेलिब्रिटी के जीवन में विवाद होना बहुत आम बात है। हर सेलिब्रिटी अक्सर छोटे बड़े विवादों से घिर जाते हैं। विराट कोहली भी एक जाने-माने इंडियन क्रिकेटर है, इसके कारण के काफी ज्यादा फैन फॉलोअर्स हैं कि कई बार विवादों में घिर चुके हैं लाखों-करोड़ों लोगों का होता है। इनके द्वारा की गई कुछ गलतियां विवाद का कारण बन जाती है।

हालांकि कुछ गलतियां जाने अनजाने में ही होती है, जिसके बारे में इन्हें अंदाजा नहीं होता कि यें विवाद का कारण बन सकता है। एक बार विराट कोहली ने मैच के शुरुआती दिनों में अपने बीच की उंगली दिखाते हुए मैदान में बैठी हुई जनता को इशारा किया था और यह करना क्रिकेट के नियमों के खिलाफ है, जिसके कारण इन्हें अपने मैच के शुल्क के 50% जमा करके उसका भरपाई करना पड़ा था।

इनके साथ एक और विवाद तब हुआ जब इनका और अनुष्का शर्मा का अफेयर चल रहा था। एक बार इन्होंने मैच के दौरान ही अनुष्का शर्मा से चैटिंग करना शुरू कर दिया था, जो क्रिकेट के नियमों के विरुद्ध था। जिसके कारण इन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया था।

2015 में भी इन्हें विवाद का शिकार बनना पड़ा था। साल 2015 में एक पत्रकार ने इनके और अनुष्का शर्मा के अफेयर के बारे में पत्रिका में छापा, जिसके बारे में इन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और फिर इन्होंने उस पत्रकार को बहुत बुरा भला बोला। विराट कोहली का पत्रकार के प्रति यह बिहेवियर इनके फैन फॉलोअर्स को अच्छा नहीं लगा।

इनकी फैन इनसे काफी नाराज हुई, जिसके कारण अंत में इन्हें उस पत्रकार से माफी मांगनी पड़ी। इन सब के अतिरिक्त भी विराट कोहली अन्य कई छोटे-बड़े विवादों से घिर चुके हैं। हालांकि यें एक बहुत बड़े सितारे हैं और ना जाने आने वाले समय में इन्हें कितने ही विवादों से गुजरना पड़ सकता है।

विराट कोहली सोशल मीडिया

विराट के चाहने वालों की संख्या सोशल मीडिया पर भी कुछ कम नहीं है। यहां पर इनके फोल्लोवेर्स के अंक मिलियन में है। आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा इन्स्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स भी विराट के ही है। वहां पर इनके 195M से भी अधिक फोल्लोवेर्स है।

Virat Kohli FacebookClick Here
Virat Kohli InstagramClick Here
Virat Kohli TwitterClick Here

Read Also: Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?

विराट कोहली की कुल संपत्ति

विराट कोहली एक जाने-माने इंडियन क्रिकेटर है। ऐसे में यह जायज है कि उनके पास काफी संपत्ति होगी। क्योंकि एक क्रिकेटर के तौर पर हर मैच पर काफी पैसे मिलते हैं।

विराट कोहली टीम के ए प्लस कैटेगरी के खिलाड़ी हैं, जिसके कारण इन्हें टी20 और ओडीआई मैच खेलने के लिए ₹600000 दिए जाते हैं। वहीं टेस्ट मैच खेलने के लिए ₹800000 मिलते हैं। आईपीएल की एक सीजन खेलने के लिए भी इन्हें करोड़ों रुपए दिए जाते हैं।

बात करें इनके अब तक की कुल संपत्ति की तो मीडिया जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विराट कोहली का पिछले 1 सालों का कमाई का कुल आंकड़ा 196 करोड़ है। अन्य रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की नेटवर्क 119 million-dollar होने का अनुमान है। हालांकि कुछ अन्य लोग 1700 करोड़ संपत्ति के होने का भी दावा करते हैं।

नोट: यह जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से बताई है, हम पुष्टी नहीं करते।

लोगों के दिलों में विराट कोहली का स्थान

अपने संपूर्ण भारत के ज्यादातर युवा पीढ़ी के लड़के तथा लड़कियां विराट कोहली से अधिक प्रभावित हुए हैं और इन्हें अपना सबसे अच्छा खिलाड़ी मानते हैं। ऐसे में विराट कोहली का स्थान लोगों के दिलों में खिलाड़ी के रूप में सर्वोपरि है। विराट कोहली को न केवल भारत में ही अपितु संपूर्ण विश्व के अनेक देशों में जाना जाता है। इनकी fan following सर्वाधिक है।

विराट कोहली के जीवन से सीख

हर सफल व्यक्ति जीवन में काफी संघर्ष करता है। विराट कोहली ने भी अपने जीवन में कई संघर्ष किए। साल 2006 में पिता की गंभीर बीमारी से मृत्यु हो गई, उस समय इनका मैच चल रहा था। लेकिन यह खबर सुनने के बावजूद भी इन्होंने अपने आप पर काबू रखा और मैच को पूरा खेला।

इनके भाई के पास नौकरी नहीं थी। घर की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं थी, जीवन में काफी मुश्किलें भी आई लेकिन इन्होंने कभी हार नहीं मानी और निरंतर आगे बढ़ते रहें। उसी का फल है कि आज विराट कोहली सफलता के इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं।

FAQ

विराट कोहली का जन्म कहां हुआ था

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली राज्य के एक पंजाबी परिवार में हुआ था।

विराट कोहली की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी?

यूं तो विराट कोहली का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है। लेकिन सबसे पहले इनका अफेयर सराह-जाने दिस के साथ था, जो मिस इंडिया रह चुकी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बतौर टीवी एक्ट्रेस भी काम किया है। 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान यह विराट कोहली के मैच को देखने आई थी, उसके बाद काफी लंबे समय तक यह रिलेशन में रहे थे। लेकिन बाद में फिर उनका ब्रेकअप हो गया।

विराट कोहली अब तक कौन कौन से ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं?

विराट कोहली कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। जैसे उबर इंडिया, विक्स इंडिया, एमआरएफ टायर्स, वाल्वोलाइन, फिलिप्स इंडिया, रेमिट 2 इंडिया, टीससोट, टू यम्म, पुमा इत्यादि।

विराट कोहली को प्रसिद्धि कब मिली?

विराट कोहली साल 2008 में सुर्खियों में आए जब 2008 के अंडर-19 क्रिकेट टीम का इन्होंने नेतृत्व किया था और यह टीम श्रीलंका के खिलाफ खेल रही थी और इस खेल की भारत विजेता भी होती है।

विराट कोहली का अंतिम शतक कब लगाया था?

विराट कोहली ने अपना अंतिम शतक वनडे क्रिकेट में 14 अगस्त 2019 को लगाया था, उसके बाद अब तक इन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख विराट कोहली की जीवनी (Biography of Virat Kohli in Hindi) में हमने आपको बताया कि विराट कोहली ने किन परिस्थितियों का सामना करके इस मंजिल तक पहुंचे हैं।

विराट कोहली के परिवारिक संबंध इत्यादि के बारे में भी इस लेख में चर्चा हुई है तो कृपया इस लेख को अपने प्रियजनों एवं मित्र के साथ अवश्य साझा करें। आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय

क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल का जीवन परिचय

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

महिला क्रिकेटर मिताली राज का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

  1. विराट कोहली से बड़ा आज के दौर मे कोई भी खिलाड़ी नहीं है, विराट कोहली के खेलने का अंदाज सबसे अलग है वो अपनी टीम को किसी भी मुश्किल परिस्थिति से निकाल कर टीम को जीत दिलाता है एसे खिलाड़ियों की ही जरूरत है इंडिया को।
    आपने कोहली के बारें मे बहुत अच्छी जानकारी दी है thank u so much so much bro…keep work

    Reply

Leave a Comment