नौकरी से केवल एक परिवार खुश होगा और बिजनेस दस परिवारों को खुशहाल बनाता हे।
समझदार एक मैं हूँ, बाकि सब नादान, बस इसी भ्रम में घूम रहा आजकल इंसान…
अगर सही हे आपका रास्ता तो मंजिल आज नहीं तो कल मिल ही जाएँगी।
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही
कोई बिजनेस में यु ही नहीं पैसे कमाता शरुआत में वह अपना हर सुख गवाता हे।
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं, स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं। हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर , ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं।
मुनाफा नहीं देते कुछ लोग मगर जिंदगी को अमीर बना देते हे।
मत मानो कभी हार आज कठिन हे परसो और भी बहेतर होगा लेकिन परसो धुप मिलेंगी याद रखना।
चलना है तब-तक, जब-तक, मंजिल ना मिल जाएं,, चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।
ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है, यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।
सफलता की राहों पर, चलेगा तू, गिरेगा तू। संभालेगा तू आखिरकार, मंजिल तक पहुंचेगा तू।
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर, मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त,, खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।
यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम, उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं। इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना, उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
खोल दे पंख मेरे, कहता हैं परिंदा, अभी और उड़ान बाकी हैं। जमी नही है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी हैं। लहरों की ख़ामोशी को समंदर की, बेबसी मत समझ ए नादान। जितनी गहराई अंदर हैं, बाहर उतना तूफ़ान बाकी हैं।
अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले, जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले। उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले। व्यवसाय 10 परिवारों को खुशहाल बनाता है, नौकरी से केवल आपका परिवार खुश होगा।
Customer आये या जाये, हमेशा ही उसका, मुस्कराते चेहरे के साथ स्वागत और विदा करे। अन्यथा उसका आपके पास आने का कोई, मतलब ही नहीं। धंदा कोई हो उसको प्यार करो,जब वो तुम्हे प्यार, करेगा तुम संभाल नही पाओगे।
जिंदगी में सबसे बड़ा रिस्क तब होता है, जब आप सिर्फ। Single Source Of Income, पर डिपेंड रहते हैं।
जंगल में राज दो ही लोग करते हैं, या तो शेर याफिर से शेर के यार। इसलिए व्यापार करते वृक्त या, तो खुद शेर बनो या फिर शेरों से यारी रखो।
व्यापार मे मार्केटिंग एक फल की तरह होती है, जिसे ग्राहक को जितना ज्यादा पका कर दोगे वो उतना ही खुश होगा।
एक businessman, employee उसका सम्मान है, गर्व है। एक अच्छे businessman को उसके, employee के बिना कुछ कहे ही पता, चल जाता है कि उसकी क्या problem है।
Business ही एक ऐसी Business है जिसमें दिमाग, का ज्यादा और बाद में पैसे का उपयोग होता है। क्योंकि लोगों राज अपने खुद ही बतातें हैं, और मैने डूबते देखा है ।
जब आप अपना व्यवसाय शुरू करते हैं, तो आपके पहले ग्राहक, आपके मित्र और आपके परिवार के लोग भी हो सकते हैं, “पूछजे में संकोच जा करें।।
काम की शुरुवात करने से पैसा नहीं बनता, काम में विश्वास के साथ लगे रहेने,, और मजबूती से टिके रहने से बनता है।
business चाहे कोई सा भी हो पैसा, मिले या ना मिले पर अपना BEST दोगे नाम पक्का मिलेगा।
चंद दिनों से Business करते हुए ये सीखा हमने, Business में रुपयों से कहीं ज्यादा,, Trust [विश्वास) , Value [सिद्धांत) , Honesty [ईमानदारी] का महत्व होता है।
आप जहां खड़े हैं रास्ता वहीं से शुरू होता है, आपको तय करना है पार करना है या इंतजार करना है।
मार्केटिंग वो नही होती की ग्राहक को बेवकूफ, बनाकर एक के बदले चार का दाम ले लिया ताकि। ग्राहक दुबारा आये ही ना, मार्केटिंग वो होती है जो, ग्राहक एक बार आये तो बार-बार आये।
ज़िद न कर सकी जिससे, क्या ही इश्क़करोगे उससे। समझदार लौग मीहब्बत नही, व्यापार करते हैं।
जॉब और बिजनेस, जॉब मतलब आपको कुआ से। पानी कैसे निकालना है। यह सीखना होगा, और बिजनेस मतलब आपको। खुद का कुआ कैसे खोदना है, यह सीखना होगा।
फर्क इतना सा हैं गैरों और मुझ मैं, कि लोगों को सरकारी बनना हैं,, और मुझे लोगों को सरकारी बनाना हैं।
सफ़लता रंगों से नही, काविलयत से मिलती है।
हमें वह नहीं मिलता जिसकी हम कामना करते हैं, हमें वही मिलता है,, जिसके लिए हम काम करते हैं।
काम में ध्यान दिया करो, काम तुम्हारा ध्यान देगा।
जो तुम्हे छोटा समझते हैं उन्हें कुछ बड़ा कर दिखाओ, जो सोचते हैं तुम बस नौकरी कर सकते हो,, उन्हें अपना Business खड़ा कर दिखाओ।
वो कुछ नहीं कर पाते हैं, जो मुसीबतों से डर जाते हैं।
नाम बनाना चाहते हो जो अपना व्यापार में, दुश्मन नहीं सम्बन्ध बनाइए प्यार से।
एक ऐसा मुकाम अपने वास्ते बना लो, की मुसीबतों में खुद-बखुद खुद के लिए रास्ते बना लो।
Business Shayari In Hindi
याद रखना आसमान में उड़ने की सफलता केवल उन, परिंदों को मिलती है जिन्हे ऊंचाइयों से डर नहीं लगता।
एक चीज़ें सीख लो आज से, व्यापार बड़ा बन सकता है तो बस प्यार से।
जीत पर हक़ सिर्फ उनका होता है, जो कभी हार नहीं मानते।
दुनिया में हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग होते हैं जो अमीर बन पाते हैं,, क्योंकि वह अपना समय सोचने में कम और कार्य करने में ज्यादा लगाते हैं।
सफलता कभी भी बैठे-बिठाये नहीं मिलती, यह सिर्फ मेहनत की प्यासी होती हैं।
क्या गलत होगा यह सोचकर अपना समय बर्बाद ना करे, बल्कि क्या सही होगा यह सोचकर ज्यादा उत्साहित रहिये।
सफल होने के लिए आपको अपने दिल को अपने व्यापार में लगाना होगा, और अपने बिज़नेस को अपने दिल में रखना होगा।
अगर बिज़नेस में सक्सेस होना है तो ज़्यादा सोचों नहीं, सोचने के बजाय अपनी सारी ताक़त को परेशानी को हल करने में लगाओ।
बिज़नेस में सफ़ल होने के लिए अपने बिज़नेस आईडिया में दम रखो, ऑफिस के interior में नहीं।
बिज़नेस में सफ़ल हीं हो पा रहे हो, sales भी नहीं हो पा रही है तो, आज से ही आपने सेल्समेन को family member की तरह treat करों, फ़र्क दो हफ्तों में दिखने लगेगा।
जब कभी आप कुछ नया करते हैं तो आप गलती करते हैं, यह सबसे सही है, उन्हें जल्दी से Accept कर लें और अपने अन्य तरीक़ो के सुधार में लग जाएँ।
अगर आप 10 बार बिज़नेस में loss खाते हो तो, 11वी बार आपका प्रॉफिट है, थोड़ा creative हटके सोचों।
आपकी आय सीधे आपके दर्शन से सम्बंधित है, अर्थव्यवस्था से नहीं।
यदि कोई इंसान यह नहीं जानता कि, वह किस बंदरगाह की ओर जा रहा है,, तो हवा अनुकूल नहीं होता।
व्यवसाय की दुनिया में हर चीज़ को सिक्कों में भुगतान किया जाता है, नकदी और अनुभव अनुभव पहले लें नक़द बाद में आएगा।
बिज़नेस में असफल होने पर अफ़सोस मत करो, अफ़सोस उन chances और ideas के लिए करो,, जिन्हें तुमने कोशिश ना करने की वजह से खोया है।
यदि बिज़नेस में Plan ‘A’ काम नहीं कर रहा है तो घबराओं नहीं, English भाषा में और भी 25 Alphabets हैं उन्हें Try करों।
अगर आप हर बिज़नेस में fail हो रहे हैं तो विश्वास कीजिये, उपरवाले ने आपको सिर्फ एक ही Field के लिए बनाया है, बस आपको उसको पहचानना है, और उस Field में आपसे बेहतर और कोई नहीं है।
व्यापार में महान चीज़े कभी भी एक व्यक्ति द्वारा नहीं की जाती, बल्कि लोगों की टीम द्वारा की जाती हैं।
अगर लोग आपको पसंद करते हैं, तो वो सिर्फ आपकी बात सुनेंगे, यदि लोग आप पर विश्वास करते हैं, तो वो आपके साथ बिज़नेस करेंगे।
अगर आपका व्यवसाय इंटरनेट पर मौजूद नहीं है, तो आपका व्यवसाय, बहुत जल्द व्यवसाय से बाहर हो जाएगा,, आपको ज़रूरत है इसको इंटरनेट पर लाने की।
छोटे रहने में कोई गलत बात नहीं है, आप छोटी टीम के साथ बड़े काम कर सकते हो।
Customer हर कंपनी की सबसे बड़ी संपत्ति है, क्योंकि Customer के बिना कोई कंपनी होती ही नहीं है।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।
दो दिल❤️मिलने से,
पहले ही बिछड़ गए,
क्यों बिछड़ गए ,
जे सब आज तक,
हम भी जान ना सके
के दो दिल क्यों नहीं मिल सकें 😔