Home > Shayari > प्राइवेट नौकरी शायरी

प्राइवेट नौकरी शायरी

Private Job Shayari In Hindi

Private Job Shayari In Hindi
Private Job Shayari In Hindi

प्राइवेट नौकरी शायरी |Private Job Shayari In Hindi

गुलामी के जंजीरों से
स्वतंत्रता की शान अच्छी,
चंद रूपये की नौकरी
से चाय की दुकान अच्छी…

प्राइवेट नौकरी में मेहनत जितनी
करवाते है उतनी ही सेलेरी होती है

एक सपना जादू से
हकीकत नहीं बन सकता ;
इसमें पसीना ,
दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है

इंतजार तो आज भी है मुझे उसका
पर दिमाग है की करियर बनाने बैठा है
जब भी दिल की डायरी खोलो
हमेशा किताबे पढने को ही कहता है

एम्प्लोई वो है जो अक्सर फास्ता है,
इंटरव्यू के सवालों में,
बड़ी कंपनी के जाल में,
बॉस और क्लाइंट के बवाल में…

हिन्दुस्थान को बदलने का ज़ज़्बा
रखते प्राइवेट नौकरी वाले..क्योंकि अच्छी
वाली प्राइवेट नौकरी मिल जाती है
ना तो जिंदगी में ख़ुशियाँ ही आ जाती है

आप सिर्फ पैसा कमाने के
लिये काम नहीं करते हैं,
बल्कि अपनी जिंदगी को
उचित ठहराने के लिये करते हैं।

ना इश्क़ करना है,
ना आग की दरिया में डूबना है
किनारे पर ही रहकर
अपना करियर बनाना है

****

रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है…

कुछ लोग प्राइवेट नौकरी केवल
पैसा कमाने के लिये नहीं करते हैं,
बल्कि वो तो अपना रुतबा
दिखने के लिए करते है ।

Private Job Shayari In Hindi

उस काम को चुनिये जिसे आप चाहते हैं,
और तब आपको अपनी जिंदगी में
एक दिन भी काम नहीं करना पड़ेगा।

करियर बनाने की उम्र में जो सोता है
नौकरी ना मिलने पर वही अकेले में रोता है

जीवन की राह में इंसा के जज्बात बदल जाते है,
वक्त की गिनती में हालत बदल जाते है,
सोचता था, काम कर करके रिकॉर्ड बना दू,
लेकिन बॉस की सैलरी देख ख्याल बदल जाते है…

अच्छी नौकरी ही इन्सान की
गुणवत्ता और मान-समान
बढ़ाती है और उनकी
कामयाबी से लोग कुछ रहते है |

यदि आप समय को मारना चाहते हैं,
तो मरते दम तक काम करते रहिये।

Read Also : सकारात्मक सोच पर शायरी

मैं पढ़ने की उम्र में बहाने बनाने लगा
करियर को दाव पर
लगाकर इश्क़ बढ़ाने लगा

पैसा-पैसा सब करें,
सेविंग करे न कोय,
गर्लफ्रेंड पर पैसा खर्च करे
और माह के अंत में रोय…

नौकरी पाना इतना भी
आसान मत समझो..बस इतना समझ
ली जिये, आग का दरिया है
और उसमे जिंदगी काट लेते हैं

आलस्य लुभावना प्रतीत हो सकता है,
लेकिन यह तो काम ही है
जो संतुष्टि देता है।

आज का दिन भी बर्बाद कर दिया
रात होते ही वह ग्लानि से भार गया
परीक्षा निटक थी बेचारा डर गया
बाइक उठा के सीधा अपने घर गया
करियर का सवाल था सुधर गया

प्राइवेट जॉब वाले प्राइवेट जॉब
वालों से ही डींग मारते हैं,
जबकि हकीकत एक-दुसरे
की अच्छी तरह जानते हैं…

कंपनी में वही लोग कुछ
कर दिखाता हैं, जो मेहनत
गधे की करता है
लेकिन मालिक बन जाता है

यह एक परिश्रमी व्यक्ति ही है
जो सुखी इन्सान है और यह एक आलसी
आदमी ही है जो एक दुखी इंसान है।

****

प्यार करना गलत नहीं है
लेकिन
करियर छोड़कर प्यार करना मुर्खता है

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर…

अपनी नौकरी को कुछ
इस तरह आसान कर लिया,
मैनेजर की चापलूसी
को अपना गुरु बना लिया..

योजनाएँ तब तक सिर्फ अच्छी चाहतें हैं
जब तक कि उन्हें तुरंत ही कठिन कार्य
के रूप में नहीं बदल दिया जाता।

Private Job Shayari In Hindi

दूध हो, चाय हो, करियर हो या इश्क हो
जब तक तपता नहीं है
तब तक निखरता नहीं

पागल है, वे लोग जो इस दौर में,
प्राइवेट नौकरी बढ़ने की उम्मीद लगाते है,
आजकल तो दुआए मंजूर ना हो तो,
भगवान भी बदल दिए जाते है…

Read Also : औकात शायरी

मैनेजर और अधिकारी की
चापलूसी की जिये जनाब
यदि प्राइवेट नौकरी है
तो यह कला सीख लीजिए

कार्य में प्रसन्नता खोजना
जवानी के सोते को खोज लेना है।

करियर बनाने के लिए
जब परिश्रम करके दिखायेगा
ऐ दोस्त, तो तकदीर का लिखा
भी एक दिन बदल जाएगा

प्राइवेट नौकरी पाना इतना आसां नही,
बस इतना समझ लीजिये,
आग का दरिया है और उसमे मजे लेते जाना हैं…

कठिन परिश्रम से ही
इन्सान आगे बढ़ सकता है
और उसके लिए परिश्रम
करना बहुत जरूरी होता है

यह हमारे काम की गुणवत्ता ही है
जो ईश्वर को प्रसन्न कर पायेगी
न कि उनकी संख्या।

हम तो मगन थे अपने में
करियर की दौड़ में
भीड़ मैं खड़ा कर दिया
और हमने Success करार दिया

बॉस की कमियाँ निकालते-निकालते
कंपनी से ख़ुद निकल गये,
ख़ुद को तराशा होता तो इतना तो
आज किसी अच्छी कंपनी में होते…

नौकरी में Boys को क्यों होता है ?
गुमान,
Girls करे न काम फिर
भी उसका हो जाता गुणगान..

कठिन परिश्रम ही वह एकमात्र चीज़ है
जो कठिन दुर्भाग्य को दूर कर सकती है।

करियर बनाने की और
इश्क़ लड़ाने की उम्र एक ही होती है
जो करियर बनाते है वो सब कुछ पाते है
और जो इश्क़ लड़ाते है वो जिंदगी में सब कुछ गँवाते है

****

अपनी भाषा में कबीला
दिया ऐ समझा,
काम करो उतना,
जितने में गुजरा चल जाय..

कल के अच्छे काम की
सबसे बेहतर तैयारी
आज ही अच्छा काम करने में है।

छोड़ो बाते इश्क की
ना आग का दरिया है ना डूब के जाना है
चुपचाप किनारे पर ही रहो
क्योकि Career बनाना है

बॉस के प्रेजेटेशन में
सबसे अधिक सर वही
हिलाता है
जिनकी EMI सबसे ज्यादा हो !!

Read Also : दो लाइन शायरी

हर कोई किसी विशिष्ट काम
को करने के लिये बना है,
और उस काम को करने की
इच्छा भी हर दिल में भरी गयी है।

Private Job Shayari In Hindi

दिल करता है प्यार इश्क़ का जिक्र
और दिमाग को है करियर का फ़िक्र

5 G और कम्पनी
की तनखाह सिर्फ जल्द
खत्म हो जाती है
उन्हें बचा के रखना पड़ता है

आज की मुख्य ज्ञान की बात लडकी और
नौकरी तभी छोड़ा जब दूसरी हाथ में हो

हर श्रेष्ठ कार्य पहले
असंभव ही प्रतीत होता है।

टूटे हुए दिल को आ बैठ जोड़ते है
प्यार, मोहब्बत, इश्क़ छोड़ते है
दुनिया पैसा और हैसियत देखती है
आ कोई नया करियर सोचते है

प्राइवेट नौकरी का रूतबा भी बड़ा ही
कमाल और attitude का होता है
अच्छी प्राइवेट नौकरी का जितना attitude है
उतनी ही सुंदर लड़की मिलती है

हर इंसान का काम
उसकी अपनी ही तस्वीर है।

अगर आप करियर में जल्दी
Successful बनाना चाहते है तो
उस क्षेत्र में Income का जरिया तलाशिय
जिस क्षेत्र में काम करना आपको जीवन भार बोझ ना लगे

एक अच्छी लड़की पाने के
लिए शक्ल मायने नही रखती,
ये सब पाने के लिए एक टॉप प्राइवेट
नौकरी का होना आवश्यक है

कड़ी मेहनत ने
आज तक किसी को नहीं मारा है,
लेकिन फिर भी अवसर क्यों लिया जाय?

करियर बनाने के लिए खूब पढ़ाई की
तकलीफो और मुसीबतों से लड़ाई की
पाँव के छालों को सफलता का इनाम समझा
तब आज इस दुनिया ने मेरी बड़ाई की

हमारा इश्क भी प्राइवेट
फाइल की तरह है और
हमारी इश्क की फाइल भी
ऐसी आगे बढती-रहती है

एक शेर की आक्रामकता के साथ काम करिये,
पर उसी समय एक पुष्प की
कोमलता भी आपमें होनी चाहिये।

अपने Passion को अपना करियर बनाइए
और जिंदगी भर जीविकोपार्जन के लिए
करने वाले काम को बोझिल होने से बचाइए

Read Also : गरीबी पर शायरी

आज कल की मोहब्बत भी प्राइवेट
नौकरी की तरह है, कभी भी कोई
भी धोखा दे सकता है सच्ची मोहब्बत
सिर्फ नसीब वालो को मिलती है

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता है

****

दिल का रिश्ता जुड़ा था
आपसे मोहब्बत करने के लिए,
अब प्राइवेट नौकरी की मोहरें लग रही है
जान को बचाने के लिए..

Private Job Shayari In Hindi

पैसा हर क्षेत्र में है लेकिन पैसा देखकर
करियर का चुनाव नहीं करना चाहिए
बल्कि अपनी रूचि और क्षमता देखकर ही
Career Choose करना चाहिए

प्राइवेट नौकरी में छुट्टी लेकर ससुराल
या शादियों में पहुँचना उतना ही
मुश्किल है जितना की पुरानी फिल्मों
में गवाह का कोर्ट पहुँचना होता है

तुटलेले हृदय सुधारा
प्रेम, प्रेम, प्रेम पाने
जग पैसा आणि स्थिती पाहतो
नवीन करिअरचा विचार करा

कम्पनी की भागदौड़ में अपने
स्वास्थ्य और शरीर का ख्याल रखिए
कही ऐसा न हो आप पीछे रह जाए
और आपका पेट आगे निकल जाए

जो इन्सान कलम से लिखते है
तो अपने इरादों को, उनके
मुकद्दर के पन्ने छुट्टी के
दिन भी आराम से नहीं बैठते..

लाइफ की सबसे आज का
ज्ञान नींद के पीछे मत भागों
भागना है तो पढाई
या नौकरी के पीछे भागों..

चाहे हमे सूखी रोटी ही
क्यों ना मिले, लेकिन छुट्टी
के दिन तो आराम से
भगवान की पूजा करेंगे

गुलामी की नौकरी जंजीरों
से स्वतंत्रता की शान अच्छी,
तो प्राइवेट नौकरी ही अच्छी रहती है

पैसा-पैसा सब करें, लेकिन LIC
ना कराये कोई..जब गर्लफ़्रेंड पर
पैसा खर्च करते है
तब मज़ा आता है फिर माह के अंत में रोते है

सबसे बड़ी खुशी उस काम की है
उस काम को करने
के लिए लोग ये कहें,
आपकी बस की बात नहीं हैं !!

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment