Home > Shayari > परिवार पर शायरी

परिवार पर शायरी

Family Shayari in Hindi

Family Shayari in Hindi
Family Shayari in Hindi

Family Shayari in Hindi |परिवार पर शायरी

न कोई रास्ता आसान चाहिए,
न ही कोई सम्मान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज ऊपर वाले से,
परिवार के चेहरे पर
हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए..

नप्यासे को पानी मिले, भूखे को खाना मिले
तिनके को सहारा मिले , कश्ती को किनारा मिले
उम्मीद की किरण अभी जिन्दा हे दिलो में की
हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले

नजो शक्श अपने माता-पिता का दिल
दुखाकर कामियाबी की तरफ बढ़ता है,
वह शक्श कभी भी अपनी
जिंदगी में सफल नहीं हो पाता है।

नहर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है
परिवार के साथ मुस्कुराने में..!!

नघर के बहार दिमाग का इस्तमाल करे
क्योकि ये दुनिया एक बाजार हे
पर घर में दिल का इस्तमाल करे क्योकि
वहाँ एक परिवार हे

नजब कोई शक्श किसी तकलीफ
से गुजर रहा होता है
तब उसके परिवार के अलावा
उसका कोई भी साथ नहीं देता है।

नजिन्दगी मे किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नही पड़ता,
क्योकि परिवार का प्यार काफी है..!!

नकुछ बात हैं जरुरी, वो पहले बता दू
मेरी हर ख़ुशी हर गम में हैं
माँ की जरुरत बता दू
किसी से भी तुलना करना बेज्जती होगी
कितनी भी खुबसूरत चीज़ को
मैं अपनी माँ से बदसूरत बता दू

*****

नएक पेड़ ही हे जो सभी
प्राणियों को छाँव देता हे और
एक परिवार ही हे जो घर के
सभी लोगो को आधार देता हे

Family Shayari in Hindi

नजिस परिवार में शांति और एकता
का भाव होता है
उस घर में सदैव ईश्वर का वास होता है।

नघर में सब बहुत प्यार
दिखाते है पर कोई,
जो बिना दिखाए प्यार
करते है वो है मेरे पापा..!!

नमेरा घर एक मंदिर हैं
और मेरे माँ बाप
इस मंदिर के भगवान्
और मैं इस मंदिर का पुजारी

नमांग लेना खुदा से बस ये दुआ
की हर जन्म मुझको यही परिवार मिले
यही माँ की ममता और
यही पिता की छाँव मिले ,

नजिस शक्श के पास परिवार है
समझ लो उस शक्श के पास
ईश्वर द्वारा दिया गया
सबसे बहुमूल्य उपहार है।

नघर के सदस्य परिवार बनाते है
एक दूजे का साथ निभाते है,
मुश्किलो मे हिम्मत बांधते है
और हर जश्न मिलकर मनाते है..!!

नबड़े अनमोल है ये भाई के रिश्तें,
इनको तू बदनाम ना कर,
मेरी जायदाद भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के बीचो बीच में दीवार ना कर
माँ बाप के प्यार का अपमान न कर

नघर में साथ रहने को ही
परिवार नहीं कहा जाता बल्कि
एक साथ जीना और सबकी परवा
करना परिवार कहलाता हे ,

नमाँ बाप हमे सहजादों की तरह
पालते है लिहाज़ा हमारा फ़र्ज़ है,
कि बुढ़ापे में हम उन्हें
बादशाहों की तरह रखें..!!

नमाँ मेरी ममता की मूरत,
पिता जी ज्ञान के सागर
बहने घर का सम्मान,
मेरा भाई मेरी जान
इनके बिना मैं कुछ नहीं
मेरा परिवार मेरी जान

Read Also :-जीजा साली पर शायरी

नजिसके पास परिवार का प्यार हे
पास उनके खुदा का हाथ हे
जब मुश्किल में कोई न दे साथ
तो एक परिवार ही हे हमारे साथ

नउस गरीब को अपने परिवार
के लिए लड़ते देखा है मैने ,
जीवन मे पहली बार डर
को भी डरते देखा है मैने।

नखुदा करे वो पल
कभी खतम न हो
जिन लम्हों में
मेरे माता पिता मुस्कुरा रहे हो

नना किसी का साथ चाहिए
और ना ही किसी की पहचान चाहिए
दूर हो या पास कोई फर्क नहीं पड़ता
बस हमें परिवार का प्यार चाहिए

नवो लम्हा मुझे सबसे सुहाना लगता है,
जब मेरी माँ के चेहरे
पर प्यारी सी मुस्कान आती है।

नआप अमीर हो अगर
आपके पास अपना परिवार है,
पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है..!!

****

नवो हर बार तुम्हे अपनाएंगे
चाहे हर बार उन्हें ठुकरा देना
अगर माँ बाप से बड़ी कोई मोहब्बत मिली
तो मुझे जिन्दा दफना देना

नदिन अधूरा हे सूरज के बिना
चाँद अधूरा हे सितारों के बिना
फूल अधूरा हे खुश्बू के बिना और
हम अधूरे हे परिवार के बिना ,

नजिस परिवार ने मुझे आज इतना लायक बनाया हैं
मैं उसे आज धन्यवाद कहना चाहता हूँ,
मैं अपने परिवार का कर्ज तो नहीं चूका सकता
लेकिन उन्हें दुनिया की हर खुशियां देना चाहता हूँ।

नजिस परिवार की एक जुटता
सबसे ताकतवर होती है,
उस परिवार को मुसीबतों से
लड़ने में जरा भी दिक्कत नहीं आती है..!!

नहर मुसीबत में, जो साथ में खड़ा एक दिवार होता हैं
हमारी ताकत हमारी जान वही परिवार होता हैं
ये खून के रिश्ते बड़े मजबूत होते हैं साहब
बस किस्मत वालो के नसीबो में ऐसा प्यार होता हैं

नपरंपरा , सस्कार और लिहाज़ ये
सब साथ हो तब जाकर बरकत महेरबान होती हे
और जिस परिवार में बड़ो की कोई इज्जत नहीं होती
उस परिवार में खुशिया कुछ दिन की महेमान होती हे

नएक पेड़ ही तो है
जो सभी प्राणियो को छाँव देता है,
और एक परिवार ही तो है
जो घर के लोगो को आधार देता है..!!

Family Shayari in Hindi

नजिस तरह से एक पेड़ की जड़
उस पूरे पेड़ को जिंदा रखती है
उसी तरह से एक परिवार
का प्यार परिवार को बनाए रखती है

नना ही कोई धन चाहिए और
ना ही कोई पहचान चाहिए हमें
बस रब से यही दुआ हे की अपने
परिवार के चहेरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए

नआज लाखो रूपए बेकार है
उस एक रूपए के सामने,
जो कभी माँ स्कूल जाते वक़्त देती थी..!!

नआज परिवार ही तेरी जान है
Parivaar के बिना तू पूरा बेजान है
जी ले हर लम्हा खुशी का उनके साथ
क्योंकि परिवार ही तेरी शान है

नज़िन्दगी में सबकुछ आसान
लगने लगता हे जब
हमारा परिवार हमारे
पास होता हे

नअपनी जिंदगी में हमेशा एक बाद याद रखना,
अपने माता-पिता का दिल
दुखाकर कभी भी कोई कार्य मत करना।

नइस प्यारी सी दुनिया में
एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है
जैसे रोज कोई त्यौहार है..!!

नसभी को लगता हैं
मेरी सफलता मेरी मेहनत से आई हैं
पर ऐसा कभी न होता
जो मेरे सर पर हाथ
मेरे माँ बाप का न होता

Read Also : प्रोमिस डे शायरी

नकोई प्यार में जान देता हे तो
कोई प्यार में जान लेता हे
सबका प्यार करने का तरीका अगल होता हे
पर कुछ भी बोलो परिवार में पूरा संसार होता हे

नजब पैसो का लालच मन में बसने लगता है,
तब अक्सर पारिवारिक
रिश्तो में छल कपट पनपने लगता है।

नमेरे लिए पैसा कुछ नहीं
परिवार सब कुछ हैं

नप्यार में किसी को ख़ुशी मिलती हे
तो किसी को गम मिलता हे
हमने किया था प्यार परिवार से
जो धरती पर ही जन्नत को पा लिया,

नपैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है,
लेकिन अपने परिवार को हर
ख़ुशी देना बहुत ही ज्यादा बड़ी बात है।

नप्यासे को पानी मिले भूखे को खाना मिले,
तिनके को सहारा मिले कश्ती को किनारा मिले..!!
उम्मीद की किरण अभी जिन्दा हे दिलो में की,
हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले..!!

नपरिवार में जीने का यही
एक असूल हे की हर रोज
कुछ नया याद रखे और
कुछ बुरा भूल जाया करे

नसुख हो या फिर दर्द ये
हर पल मेरे साथ हे
मुश्किल घडी में डरता नहीं में
क्योकि मेरा परिवार मेरा साथ हे।

नपरिवार घड़ी की सुईयो जैसा होना चाहिए,
भले एक फास्ट हो, भले एक स्लो हो,
भले एक बड़ा हो एक छोटा हो,
पर किसी के 12 बजाने हो तो ये
सब एक साथ हो जाते हो।

नवह अपने बारे में सोचने से पहले
आपके बारे में सोचते हैं

नपरिवार का प्यार ही
इस दुनिया का सबसे
बड़ा और सच्चा प्यार होता हे

नजब पूरा जमाना आपके खिलाफ होता है
तब आपका परिवार ही होता हैं
जो आपके साथ खड़ा होता है।

नमाँ – बाप का दिल जीत लो,,
क़ामयाब हो जाओगे ,
वरना सारी दुनिया जीत कर,,
भी हार ही जाओगे।

नजिस तरह से धीरे धीरे
कुम्हार मटका बनाता हैं
उसी तरह से परिवार बनता हैं
पर बस इसे कभी मटके की तरह
फोड़ मत देना

नखुली सड़के और घर पर
पूरा परिवार देखा हे
बरसो के बाद आज मैने
पहले वाला इतवार देखा हे

*****

नदुनिया सच कहती है Love अंधा होता है,
क्योंकि माँ ने हमें बिना देखे ही हमें अपनी
जिंदगी में अपना लिया था
और बिना जाने ही प्यार किया था।

नजो शख्स अपने माता-पिता का दिल
दुखाकर कामियाबी की तरफ बढ़ता है,
वह शक्श कभी भी अपनी
जिंदगी में सफल नहीं हो पाता है..!!

नभगवान की पूजा करने से पहले,,
आप अपने माँ – बाप की पूजा करों ,
क्योंकि माँ – बाप भगवान का ही रूप है ,,
वो अपने बारे में सोचने से पहले ,
आपके ही बारे में सोचते है।

नदुश्मन डर गए अपनी नाकामी पर
जब उन्हें मेरी कामयाबी दिख गयी
जितना पिया था मैंने ठेके पर
एक पल में हवा हो गया
जो घर पहुचते ही
दरवाजे पर मेरी माँ दिख गयी

नमाँ – बाप हमे सहजादों की तरह पालते है,
लिहाज़ा हमारा फ़र्ज़ है
की बुढ़ापे में हम उन्हें,
बादशाहों की तरह रखें।

नहर घर में खुशी की फुहार हो,
हर आंगन मे सुबह शाम मस्ती की बहार हो,
खुशियो की नदियाँ बहती रहे सब के दिलो में,
ऐसे ही सदा हंसता और मुस्कुराता घर परिवार हो।

Read Also : गर्ल इम्प्रेस शायरी

नजहां पर आंगन में पूरा परिवार होता है,
वहां पर खुशियों की बहार होती है।

नपरिवार से बड़ा कोई धन नही,
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही,
माँ की छांव से बड़ी दुनिया नही,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नही,
बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नही।

Family Shayari in Hindi

नजहां सूर्य की किरण हो
वहीं प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा
हो वहीं परिवार होता है..!!

नपूरी दुनिया में एक परिवार ही
ऐसी जगह हे जहा पर इंसान
शांति महसूस करता हे ,

नजिस वक्त खुद को सबसे ज्यादा
बेसहारा महसूस करता हूँ
उस वक्त हमेशा अपने
भाई का साथ पा लेता हूँ।

नजिसके पास परिवार का प्यार है,
पास उनके खुदा का हाथ है,
जब मुश्किल में कोई न दे साथ,
तो एक परिवार ही है हमारे साथ..!!

नदिखावे के रिश्तो में रहने से अच्छा है
उनके साथ रहो जहा तुम्हे
सबसे जादा प्यार दिया जाता है

नसमय के साथ हर रिश्ते की परिभाषा,,
बदल जाती है,
बस एक परिवार ही है जिसकी परिभाषा,,
से प्यार कभी नहीं हटता।

नजो दिन परिवार के साथ बीते वो
जिन्दगी और जो दिन बिन
परिवार के बीते वो उम्र है।

नधरती पर पेड़ो की हरियाली से बेहतर कुछ भी नहीं
आसमान में तारो की टिमटिमाहट से बेहतर कुछ भी नहीं
बहुत खाया हैं मैंने महंगे महंगे होटलों में
मेरी माँ के हाथो से बने खाने से बेहतर कुछ भी नहीं

नछोड़ कर जाने वाले लौट कर,,
कहा आते है,
होते है ख़ुशनसीब वो लोग जिनके पास,,
अपने होते है।

नजहा मुझे मिलता है
सबसे जादा प्यार
वही है मेरा परिवार

नZindagi में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं

नकिताबें वो नहीं वो नहीं खिलाती जो माँ,,
खिलाती है,
अनगढ़ मट्टी से गढ़ कर इंसान बनाती है।

नना कोई रास्ता आसान चाहिए ,
ना ही कोई सम्मान चाहिए,
एक ही चीज मांगते है रोज ऊपर वाले से ,
परिवार के चेहरे पर हर पस प्यारी सी मुस्कान चाहिए ।

नजीतना है तो कुछ जीतने से पहले
मां बाप का Pyar जीतो
क्योंकि सारी दुनिया जीतने पर भी
मां बाप का प्यार ना जितना
आपकी सबसे बड़ी हार है

नसब जीत के या सब हार के,,
इंसान जिसके पास जाना चाहता है,
वो परिवार ही तो होता है।

नजिन्दगी मे किसी का साथ काफी है ,
कंधे पर किसी का हाथ काफी है ,
दूर हो या पास फर्क नही पड़ता ,
क्योकि परिवार का प्यार काफी है।

ननींद अपने भुला के सुलाया मुझे
अपने आसू गिरा कर हसाया मुझे
दर्द कभी देना नहीं उन्हें
उपर वाले ने माँ बाप बनाया जिन्हें

Read Also :पत्नी के लिए शायरी

नसूरज कब दूर गगन से ,
चंदा कब दूर किरण से ,
लेकिन मेरे लिए यह सोचना ही
बहुत डरावना है कि मै कब दूर परिवार से।

*****

नबाज़ार से सब कुछ मिल जाता है
लेकिन माँ जैसी जन्नत
और बाप जैसा साया कभी नहीं मिलता

नमुझे भी मोहब्बत है अपने हाथों की,,
सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के माँ ने,,
मुझे चलना सिखाया होगा।

नघर तो इट और रेत से बन जाता हैं
पर परिवार तो प्रेम से बनता हैं

नदुःख में जो अपनों
के साथ खड़ा होता है,
असल में वहीं परिवार
में सबसे बड़ा होता है।

नना जाने कितना खुसनसीब हूँ मैं,
अपने परिवार से रोजाना
ढेरो खुशियां पाता हूँ मैं..!!

नकिसी भी घर में एक साथ रहना परिवार,,
नहीं कहलाता,
बल्कि एक साथ जीना समझना और एक,,
दुसरे की परवाह करना परिवार कहलाता है।

Family Shayari in Hindi

नन जाने कितनो से मैने इश्क किया ,
पर हर किसी ने मेरे दिल को तोड़ा, अच्छे हो
या बुरे हो हालात पर ,
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नही छोड़ा।

नअब परिवार ही तेरी जान है,,
परिवार के बिना तू पुरा बेजान है,
जी ले हर लम्हा ख़ुशी से उनके साथ,,
क्योंकि परिवार ही तेरी शान है।

नअगर जितना है
तो अपने माता पिता का दिल जीतो
वरना सारी दुनिया
जीत कर भी हार जाओगे

नसूरज की किरण जहां पहुंचते नहीं वहां,,
वो पहुंच जाते है,
सब का प्यार करने का तरीका अलग होता है,,
लेकिन कुछ भी बोलों परिवार में पूरा संसार,
होता है।

नमाँ मेरी ममता की मूरत ,पिता जी ज्ञान के सागर ,
बहने घर का सम्मान ,मेरा भाई मेरी शान,
इसके बिना मै कुछ नही , मेरा परिवार मेरी जान।

नमेरी बहन तुझसे में
रोज लड़ सकता हूं,,
लेकिन कभी
बिछड़ नहीं सकता। …

नबड़े गजब है
ये प्यार के रिश्तें इसको तू बेकार ना कर,
ले ले हिस्सा भी तू मेरा, पर मेरे भाई
घर के बीचो बीच में दीवार ना कर…

नपरिवार से बड़ा कोई घन नहीं,,
पिता के बिना कोई सलाहकार नहीं,
माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं,,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं,
बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं,,
इसलिए परिवार के बिना जीवन। .

नएक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी,
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये..!!

नहर किसी के जीने का आसरा हैं परिवार
सपनो का बसेरा हैं परिवार
परिवार नहीं तो कुछ नहीं
क्योकि मेरी दुनिया हैं परिवार

नलड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का
कभी हाथ नहीं छोड़ते है..!!

नरिश्ते तो बहुत देखे हैं मगर
पर सच्चे रिश्ते तो
सिर्फ परिवार में ही मिलते हैं
बाकी तो छलावा हैं ज़माने का

नजब मैं अपने परिवार के लोगो
के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ,
ऐसा लगता है कि दुनिया की
सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है..!!

नमुफ्त मे सिर्फ माँ-बाप का प्यार मिलता है
इसके बाद दुनिया मे हर
रिश्ते के लिए कुछ चुकाना पड़ता है।

नजिस तरह से एक पेड़ की जड़ उस
पूरे पेड़ को जिन्दा रखती है
उसी तरह से एक परिवार
का प्यार परिवार को बनाए रखती है।

नजब जब परिवार से दूर हुआ हु
तब तब बहुत दुखी हुआ हु
न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ
जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment