इस पोस्ट में जीजा साली पर शायरी (Jija Sali Shayari) शेयर किये है। पसंद आने पर आगे शेयर जरूर करें। यह आपको कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

जीजा साली पर शायरी – Jija Sali Shayari in Hindi
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है।
हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने,
हाय इस काली जुल्फों वाली को,
काश तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी सी साली को…
Read Also: फ़्लर्ट शायरी
जीजा साली शायरी
वो नजर मिलते ही मुस्कुराती है,
फिर धीरे से नजरे झुकाती है,
ऐसी भी क्या अदा है साली तुझमे,
मिलते ही मेरे दिलो जान पर छा जाती है।
तेरी याद आती हैं साली,
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली…
वह यौवन भी क्या यौवन है
जिसमें मुख पर लाली न हुई,
अलकें घूँघरवाली न हुईं
आँखें रस की प्याली न हुईं।
वह जीवन भी क्या जीवन है
जिसमें मनुष्य जीजा न बना,
वह जीजा भी क्या जीजा है
जिसके छोटी साली न हुई।
जीजा साली की शायरी – Jija Sali Ki Shayari
जवानी तो दिया ऐ खुदा तुमने,
वाह इस काली आँखों वाली को,
दे दिया होता तुमने दिल भी,
हमारी इस प्यारी सी साली को…
छाती पर लेते हो सिसकियाँ खुद ही,
भींच कर तकिये से अपनी जवानी को
हाय साली जी क्यों खफा हो गई,
अगर ले लिया आगोश में तुझ दीवानी को.
जीजा साली पर शायरी
इतिहास गवाह हैं –
लड़की की विदाई के समय
इतना दुःख उसके बाप को
भी नही होता…
जितना उसके जीजा को
होता है… ???
ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही…
बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा
jiju shayari
मेरी अर्थी पर साली जी डाल देना,
अपना लाल दुपट्टा कफ़न समझ कर,
आराम से सो सकूंगा कब्र में,
हाय ! हाथ में तेरा दामन समझ कर…
यह शवाब भी तेरा है कातिलाना,
ऐसाली तू तो है ही कातिल।
क्योंकि नजरें लेती है आशकाना,
जीजा फिर क्यों न होगा कातिल।।
Jija Sali JOKES
टूटे हुए रिश्तों को मनाना सीखा है,
रूठे हुए अपनों को मनाना सीखा है,
मिलने वाले अक्सर मुकद्दर से मिलते है,
बस हमने तो उन्हें निभाना सीखा है।
चाँद की चांदनी का वास्ता है तुझे,
इन हसीन नजारों का वास्ता है तुझे
प्यार का खत किसी को न देना,
इसका भी जीजा वासता है, तुझे
मेरे दर्दे दिल की दवा क्या करोगें,
बड़े ना समझ हो वफा क्या करोगें,
वफा करके भूल जाओगे इक दिन,
मेरे दिल का लेकर पता क्या करोगे…
Read Also: वेलेंटाइन शायरी
JIJA SALI SHAYARI HINDI
दिल भी क्या कोई चीज है देने की,
इसे हम दे बैठे जीजाजी को,
कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का,
बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को…
आपके ऊपर मेरी मुहब्बत का है असर,
जिंदगी आपके बिना करते हैं इस बेसर,
आ जाओं बाहों में और मिटा डालों कसर,
ऐसा जीजा होता है प्यार का भी असर,
ऐ जीजा जी ! तुम क्यों हो कर बैठे हो नाराज,
बजाती हूँ मै साज तुम कुछ निकालों आवाज,
वीरानगी सी क्यूँ छाई है तुम्हारे चेहरे पर,
देखते नही प्यार करने का मौसम है आज…
जीजा साली शायरी
Read Also
Sali par shayari
चले भी जाओं कि हम तुमसे प्यार करते हैं,
तुम्हारे आने का हम इंतजार करते हैं,
कौन कहता है कि तुम्हें मैंने भुला रखा है,
तुम्हारी यादों को कलेजे से लगा रखा हैं.
Jija Sali Shayari
चाँद की चांदनी की कसम है तुझको
उन हसीन दीदारो का भरम है मुझको
प्यार का खत किसी को न देना,
इसका भी साली वास्ता है तुझको
जीजा साली बेहतरीन लव कोट्स
मोहब्बत करनी थी साली से, ऐ दिल तुझको,
मगर तू लगा रहा इसकी बड़ी बहनों से
दुश्वार करके रख दी हमारी यह जिंदगी
और बता तुमको क्या मिला इन हसीनों से
चढ़ी हो जवानी अगर साली की,
मुश्किल हो जाती है जीजाजी की,
हकीम हो अगर कोई नाजनीना,
दर्द और मिल जाता है बीमारों को…
साली पर रोमांटिक शायरी
मेरे दिल के दर्द की दावा क्या दोगे,
इतने नासमझ हो फिर प्यार क्या करोगे,
एक दिन जब तुमसे हो जायेंगे दूर,
तब प्यार करने पर हो जाओगे मजबूर।
बजती नहीं है एक हाथ से ताली,
अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली,
गोरे गालों पे रंग लगाने को,
अच्छी लगती है तो बस साली
जीजा साली शायरी हिंदी में
मय जब पिलाने को हुई साली,
प्याले हमने एक तरफ रख दिए
और फिर लेकर आगोश में उसे
पूरी बोतल पर ही लब रख दिए.
जीजा साली शायरी 2020
अब ये आग जला देगी मुझे, तेरी याद बुझा देगी मुझे
आ जाओं इस तन्हाइ में, वरना मेरी नजरो से गिरा देगी मुझे।
जीजा साली स्टेटस
कहा बजती है एक हाथ से ताली,
अब पुरानी हो चुकी है मेरी घरवाली,
इस बार होली पर रंग लगाने के लिए,
मुझे चाहिए सिर्फ मेरी प्यारी साली।
हुश्न का बिखरा है यह हर तरफ श्वाब,
बंद करता हूँ नजर दिल हो न जाए खराब,
खुदा भी ढूढ़ता है तुझकों आसमा से ऐ शवाब
इस जहाँ में तेरा कोई शायद ही मिले जवाब.
बेस्ट जीजा साली शायरी
ये आग अब मुझे जला देगी,
जलाकर ख़ाक बना देगी, मुझे
अब तो आ जाओं इस तराई में भी
वरना ये आग ही जला देगी मुझे.
Best Jija Sali Shayari
दिल में तो कुछ जरूर होगा ,साली जी तेरे दिल में भी।
पैगाम तेरी झुकी नजरें देती हैं, भले तू तू नजरें फेरे कही भी।।
आजकल के पेरेंट्स एक लड़का और एक लड़की
के बाद पूर्ण परिवार कह देते हैं…
हमें डर हैं कि भविष्य में ‘साली‘ नाम की
सुंदर प्रजाति लुप्त न हो जाए. ???
रोमांटिक शायरी फॉर जीजा साली
कहते हैं शराब होगी जितनी पुरानी
नशा करगी उतना ही ज्यादा
कुछ लोग मरते है बड़ी साली पर भी
क्योंकि जवां तड़पती है ज्यादा.
Jija aur Sali Shayari
तेरी याद में दिल जुल्फों की गलियों में गुजर जाता है
प्यार का शोला जलता है कभी पानी की तरह ठहर जाता है
अपने जीजाजी के लिए स्टेशन जाउगी,
ऊस दिन मैं फुली नही समाउगी,
तुम्हारे मिलने पर यह हाल होगा,
खुद नजर से फिंगी नजर से पिलाउगी.
जीजा साली शायरी
Jija Sali Ki Shayri Hindi
इन Jija Sali Shayari को आगे शेयर जरूर करें और हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दें।
Read Also