Home > Shayari > चाय पर बेहतरीन शायरी और स्टेटस

चाय पर बेहतरीन शायरी और स्टेटस

Chai Shayari: बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत गरमा-गरम चाय से होती हैं, ऐसे लोगों को अगर दिन की शुरुआत में अच्छी चाय नहीं मिले तो उनका पूरा दिन बेकार जाता हैं। लोगों का मानना हैं और यह सही भी हैं कि साथ में बैठकर चाय पीने से चाहत बढ़ती हैं।

कुछ खास मौकों पर तो चाय पीने का एक अलग ही मज़ा हैं। जैसे बारिश का मौसम हो और साथ में पकौड़े खाने को मिल जाये तो बात ही कुछ और हैं। साथ ही वही चाय जब अपने खास प्रिय द्वारा बनाई हो तब तो उसका मज़ा दुगुना हो जाता हैं।

तो ऐसे ही चाय प्रेमियों के लिए हमनें चाय पर शायरी और चाय स्टेट्स का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये हैं, जो चाय प्रेमियों (Tea Lover) को बेहद पसंद आएगी।

आज हमने इस पोस्ट में चाय पर शायरी (Chai Shayari) शेयर की है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह चाय की शायरी पसंद आएगी। यदि आप भी Tea Lover है तो कमेंट में अपनी पसंदीदा शायरी जरूर बताएं।

चाय पर शायरी और स्टेटस | Chai Shayari | Chai Status in Hindi

चाय शायरी (Shayri on Chai)

हलके में मत लेना तुम
सावले रंग को
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के।

*****

चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता…

Chai Shayari

*****

खुद के लिए कुछ दिन अकेले ही जी लेना,
किसी ओर के हाथ की नहीं,
अपने हाथ की चाय बनाकर पी लेना।।

*****

शाम की चाय पर शायरी (chai ki shayari)

मोहब्बत हो या चाय,
एकदम कड़क होनी चाहिए।

*****

यादों में आप और हाथ में चाय हो,
फिर उस सुबह की क्या बात हो।

Chai Shayari

*****

मेरे हाथ की चाय Aay haay, aay haay

*****

चाय के शौकीन शायरी (Tea lover status)

जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।

Chai Shayari

*****

चाय लवर शायरी (tea lover shayari)

सुबह की चाय और बड़ो की राये,
समय समय पर लेते रहना चाहिए।

*****

यहां सवेरा चाय कॉफ़ी से नहीं स्टेट्स से होता है।

*****

अर्ज किया है …
भाड़ में जाए दुनियादारी …
सबसे प्यारी चाय हमारी।।

*****

चाय स्टेटस (Chai Status)

चाय दूसरी एसी चीज़ है, जिससे आंखें खुलती है
धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है।

*****

सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो,
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं।

*****

चर्चा नशें की हो रही थी,
मैं जिक्र चाय का कर आया।।

*****

शाम की चाय शायरी (Chai pe shayari)

मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह।

*****

चाय पर स्टेटस लाइन्स

मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे..
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे।

Chai Shayari

*****

हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है।

*****

चाय पे चर्चा (Tea Shayri)

सभी सिसकियों की हाय लाया हूं,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूं।

Chai Shayari

*****

बाते ना बनाये,
बस चाय का आनंद उठाएं।

*****

जिंदगी के सफर में मेरी हर वक्त की फरमाइश हों तुम,
मेरी पहली और आखिरी ख्वाहिश हो तुम …

Read Also: बचपन पर शायरी

*****

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।

*****

Good Morning Tea Status

बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने
चाय ठंङी होती गई और आंखें नम।

*****

सर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और चाय।

Chai Shayari

*****

बदनाम चाय शायरी (Tea Shayari in Hindi)

आशिको की आशिक़ी, वो यारों की यारी है..
वो सिर्फ चाय नहीं, हमारी मुलाकात की पहली तैयारी है।

*****

कभी कभी लगता है यह दुनिया छोड़कर चला जाऊं,
लेकिन फिर कमबख्त चाय की याद आ जाती है …

*****

एक अजीम तोहफा है चाय भी,
सिर्फ ये बात चाय पीने वाले ही जानते है।

*****

एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।

*****

ना चांद ला पाऊंगा, ना सितारे तोड़ पाऊंगा …
आम आदमी हूं यार, तुम्हें मेरे हाथ की चाय जरूर पिलाऊंगा।

*****

Read Also: 101+ मतलबी दोस्त के लिए शायरी और स्टेटस

कुल्हड़ की चाय शायरी (Garam Chai Shayari)

ज़िन्दगी वही जीते है,
जो गर्मी में भी चाय पीते है।

Chai Shayari

*****

चाय, शायरी और तुम्हारी यादे
भाते बहुत हो. दिल जलाते बहुत हो।

*****

मायूस चेहरे उस वक्त खिलेंगे,
जब सारे दोस्त एक साथ चाय पर फिर मिलेंगे।।

*****

इश्क और चाय शायरी (Chai par shayari)

चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है।

*****

चाय और दोस्ती शायरी (Chai Lover Quotes in Hindi)

ये बारिश का मौसम, और तुम्हारी याद
चलो फिर मिलते है, एक कप चाय के साथ।

Chai Shayari

*****

कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो,
चाय जब पीयो हमें जहन में बैठा लिया करो।

*****

लोगों को मिलता होगा सुकून इश्क में ,
हमें सुबह सुबह बिना चाय के चैन नहीं मिलता …

*****

चाय पर शायरी 2 लाइन (Tea Status Hindi)

एक चाय फीकी सी हो जाए,
तुम्हारी मीठी-मीठी बातों के साथ।

Chai Shayari

*****

वो पल भी कोई पल है,
जिस पल में तेरा एहसास न हो,
वो चाय फिर चाय कैसी
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो।

*****

कुछ लोग मुझे चाय के लिए बदनाम कहते हैं,
पर उन्हें क्या पता बदनाम में भी एक नाम है।।

*****

अदरक वाली चाय शायरी (Chai ki Chuski Shayari)

हर रिश्ता प्यार वाला हो जरुरी नहीं,
कुछ रिश्ते चाय वाले भी होते है।

Chai Shayari

*****

आज फिर चाय की मेज़ पर 
एक हसरत बिछी रह गयी,
प्यालियों ने तो लब छू लिए 
केतली देखती रह गयी।

*****

दर्द दो तरह के होते हैं …
एक कोई वादा करके आपको चाय ना पिलाएं …
दूसरा कोई आपकी चाय पी जाएं।।

*****

Girlfriend Ke Liye Chai Shayari

दोबारा गर्म की हुई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास कभी नही आती।

Chai Shayari

*****

सुबह शाम की चाय से हो गये हो तुम,
हर वक्त तुम्हारी ही तलब रहती है।

*****

Chai images with quotes

इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी।

*****

मुकम्मल इश्क़ में तुम दूध बनो,
मै चाय की पत्ती …
और रोज सुबह कोई आएं बिना साजिश हमें मिला के चला जाएं।।

*****

चाय पीते वक्त चर्चा और
गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा
हम बिल्कुल नहीं करते है,
इसलिए खुश रहते है।

*****

चाय पर शायरी (Tea Shayari Status)

अगर चाय से सच मे मोहब्बत हो जाये,
तो नींद रातो की उड़ जाती है।

*****

मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो,
कभी घर बुला के चाय तो पिला दो।

*****

Read Also: फुर्सत के पल शायरी

गर्लफ्रेंड के लिए चाय शायरी (Chai quotes for Girlfriend)

अब तो चाय को भी खुद पर गुरुर होता है,
बखूबी जानती है वो हम पर उसका सुरूर होता है।

Chai Shayari

*****

tea quotes in hindi

सुना है सर्दियो में चाय पिलाना बड़े पुण्य का काम होता हैं?
कौन कौन पुण्य करेगा आज?

*****

सारे रंगों से दूर हैं,
फकत सांवले रंग की चाय का सुरूर हैं … !!

*****

उफ़्फ़ ये बारिश….
एक कप चाय….
और कुछ पुरानी यादें….
तीनो का लुत्फ़ एक साथ….
ऐसे खो जाना अच्छा लगता है मुझे….

*****

Tea Status in Hindi

ख़बर तब फैली मोहल्ले में तेरे-मेरे इश्क़ की
जब मेरे चाय .के कप पर तेरे होंठों के निशान मिले।

*****

कड़क ठंडक में कड़क चाय का मज़ा
शराबी क्या जाने चाय का नशा।

Chai Shayari

*****

quotes on chai in hindi

चस्का जो लग जाएं एक बार तो हर दफ़ा काम आएगी,
चाय है यारों मोहब्बत नहीं जो बेवफा हो जाएगी।

*****

2 line Quotes on Chai

ठंड बहुत है, कोई ज्ञान नहीं बांटेगा..
जिसको बांटनी है चाय बांटो।

*****

जब ये लब चाय और तेरे लबों को छू लेते है,
तो हम एक पल में सदियां जी लेते है।

*****

Shayari on Chai

जिदंगी असली वही जीते है,
कैसा भी हाल हो वो बस चाय पीते है।

*****

chai quotes hindi

एक चाय ही तो है जो हर शाम जीने का सहारा देती है
वरना तेरे इंतज़ार में तो कब की मेरी जिंदगी की शाम ढल जाती।।

Chai Shayari

*****

छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है।

*****

Tea Status for Facebook in Hindi

चाय पर चर्चा और चाय पर खर्चा
कभी जाया नहीं जाता।

*****

उफ्फ चाय की तरह 
चाहा है मैने तुझे 
और तुने बिस्कुट की तरह 
डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे।

*****

चाय बिस्किट शायरी

चाय के उस कप के भी अलग मज़े है,
सवेरा होते ही तेरे होठों को चूम लेता है …

*****

ज़िन्हे चाय से लगाव होता है
उसके दिल में जरूर घाव होता हैं।

*****

चाय के साथ बिस्किट ने ये सबक तो दिया के
किसी में इतना डूबोगे तो टूट जाओगे।

*****

गरम चाय शायरी (Garam Chai Shayari)

लहजा थोड़ा ठडां रखे साहब…
गर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है।

*****

मुसीबत में दोस्त को,
और गर्मी में चाय को जो छोड़ दें …
उनका भरोसा ना करें ।।

Chai Shayari

*****

Read Also: बिछड़ने की शायरी

chai status in hindi

हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है।

*****

दिल इन्सान का और कप चाय का,
हमेशा बड़ा होना चाहिए..

*****

ठण्ड का मौसम हो और
किसी की यादे हो सीने में,
फिर ऐसे मौसम में मजा आता है
गर्मा गरम चाय पीने में।

*****

हर सुबह तेरे इंतज़ार में गुजरती है,
जब तुझसे मुलाकात होती है तो बड़ा सुकून सा मिलता है।।

*****

chai lover shayari

हाथ में चाय और यादों में आप हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।

*****

ना पूछो रिश्ता कैसा चाय से बन गया है,
बेहद उम्दा लाजवाब बन गया है।

*****

Chai Shayari in Hindi

मेरी चाय आज फिर से 
ज़्यादा मीठी हो गई,
कितनी बार कहा है कि बार बार 
तुम याद ना आया करो।

*****

तेरी यादों में मैं चाय बन जाऊं,
तु बिस्किट बन जाएं और उसमें तुझे डूबा जाऊं।।

*****

ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो, 
हर घूंट में सोचते हैं आपको बड़ी तसस्ली के साथ।

*****

दिल बहुत उदास है
मशवरा चाहिए आपसे
चाय लूं या बीयर।

*****

Chai Captions in Hindi

उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा,
हमें कहा बस एक घूट पी के दीजिये।

*****

चाय के नशे का आलम तो कुछ
यह है गालिब कोई राई भी दे
तो अदरक वाली बोल देते है

मेने खूबसूरत लोगों को सावंली चाय
पे मरते देखा है शायद इसलिए इश्क़
नाम रख दिया लोगों ने चाय का।

हो न हो कुछ तो खास बात है
चाय की पत्ती में वर्ण दूध की तो
औकात नहीं है रंग बदलने की।

बातें काम हो तो चलता है
मगर चाय का काम होना बुरा
लगता है बस।

shayari on chai in hindi

ज्यादा बड़ा शायर नहीं हूँ में
बस चाय को मोहब्बत लिख
दिया करता हूँ।

सुनो … सुबह खड़ी है चौखट पर,
तुम रात को ठीक से रवाना तो कर दो …
चाय भी तैयार है सज धज के ….
तुम बस आने का कोई बहाना तो कर दो …

*****

Good Morning Tea Shayari

जज्बातों जरा सरक कर बैठों,
आज चाय पर इतवार को बुलाया है।

Chai Shayari

*****

आधी रात और गहरे साये,
खाली कुर्सी मैं और चाय।

*****

tea lover quotes in hindi

आदत नहीं कुछ, लाइलाज बीमारी है,
चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है।

*****

आज लफ्जों को मैने शाम की 
चाय पे बुलाया है.
बन गयी बात तो 
ग़ज़ल भी हो सकती है।

Read Also: गुज़रा वक़्त शायरी

*****

रिवायतें बदल गई है,
दोस्ती निभाने की …
अब शर्ते लगती है तो भी चाय पिलाने की।

*****

Status on Tea

जिसका हक है उसी का रहेगा
मौहब्बत चाय नही जो सबको पिला दी जाए।

*****

सर्दी में चाय सी हैं तुम्हारी यादे,
जितना मिले कम लगती यहीं।

Chai Shayari

*****

तेरी यादों का नशा है मुझे चाय की तरह,
सुबह सबसे पहले तेरी ही याद आती है।

*****

chai pe shayari

मेरी तो बस एक ही राय है,
दुनिया की सबसे बेहतरीन चीज चाय है।

*****

कभी चाय पर मिलों तो बताएं हाल हमारा…
तुम्हें क्या पता, कितने बेहाल है हम।।

*****

बेस्ट चाय कोट्स स्टेटस शायरी इन हिंदी

चाय के कप से उड़ते धुंए में
मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है
तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर,
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है।

Read Also: अकेलापन पर दिल छूने वाली शायरी

*****

उसके गालों का, रंग चाय जैसा था
फिर क्या…
आंख बन्द की और चुस्की ले ली।

*****

हमें तुमसे इतनी मोहब्बत है
जितनी काली चाय को दूध से।

*****

चाय रखू? … और चाय रखीं हैं के बीच में जो फर्क है ना , वो ही प्यार है।

*****

chai shayari in hindi

महफ़िल में जो मिले इंकार तो नहीं मगर,
तन्हाई में अक्सर मैंने चाय से वफा मांगा है।

*****

2 line shayari on chai

ये खामोश से लम्हें
ये गुलाबी ठंड के दिन,
तुम्हें याद करते-करते
एक और चाय तुम्हारे बिन।

*****

सर्दी का मौसम, ठंडी हवा और गरम चाय।

*****

आपकी एक चाय, 
इस शाम पर उधार है
फ़ुर्सत मिले तो एक
हल्की सी हंसी के साथ
कभी पिला जाना।

*****

अर्ज किया है …
पूरे कायनात का सुकून जिसमें बसा है …
चाय के हर चूंट में वो नशा है …

*****

Tea shayari for girlfriend in Hindi

ये “इश्क” गरम चाय कि तरह है दोस्त,
फुंक कर पीना वरना “जल” जाओगे..

Chai Shayari

*****

chai quotes in hindi

अब मैं तुझको नही सोचता
अब मैं चाय गर्म ही पीता हूं।

*****

काश कि हम चाय हो जाते,
वक्त बेवक्त तुम्हें याद तो आते।

*****

हम तो निकले थे घर से मौहब्बत की तलाश में,
सर्दी बहोत लगी तो चाय पीकर वापस आ गए।।

Read Also: पुरानी यादें शायरी

*****

मैं पीसती रही इलायची, अदरख, दालचीनी
पर महक चाय से तेरी यादों की आयी!

*****

चाय पर शायरी स्टेटस – Chai Quotes in Hindi

एक आलस भरी चाय, एक देखी हुई फ़िल्म,
एक सुस्त झपकी, एक अधपढ़ी किताब में
गुज़र गया…..
एक हफ़्ते किश्त भर कर ख़रीदा था रविवार,
अभी तो आया था न जाने किधर गया।

Chai Shayari

*****

चाय भर कर टपरी वाले ग्लास में,
अब भी बैठा हूं तेरे आने की आस में …!!

*****

इश्क चाय का इस कदर हावी है,
दिमाग ताला है और चाय चाबी है।

*****

किसको बोलू हेलो, किसको बोलू हाय,
हर टेंशन की बस एक ही दवा अदरक वाली चाय।

*****

कभी आओ ना मेरे घर
चाय पर बैठ साथ बाते करेगे
मेरी कुछ तुम्हारी।

*****

खुशबू हो तुम और नशा भी,
महका भी देती हो और बहका भी …

*****

chai lover status in hindi

गरम चाय और इश्क़ साहब
हम तो कब का छोड़ चुके।

*****

मान लो मेरी राय,
इश्क से बेहतर है चाय।

*****

ना चाय लेते है
ना काफी लेते है
हम तेरे इश्क के मरीज है
सुबह उठते ही तेरा
नाम लेते।

Chai Shayari

*****

Read Also: मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी और शेर

अब ना ही किसी का दिल दुखाएंगे,
अब ना ही किसी पर हक़ जताएंगे,
अब यूंही चाय पीकर 4 दिन की जिन्दगी बिताएंगे …

*****

रोजाना का इंतज़ार वही वक़्त और ऐसी तलब,
चाय की प्याली से भी एक रिश्ता बन जाता है।

*****

चाय कोट्स – Hindi Quotes on Chai

ठान लिया था कि अब और नहीं पियेगें चाय
उनके हाथ की..
पर उन्हें देखा और लब बग़ावत कर बैठे।

*****

जानलेवा है उसका सांवला रंग
और मैं कड़क चाय का शौक़ीन भी हूं।

*****

मेरा राब्ता उससे वैसा है,
जैसा चाय पत्ती का दूध से होता है …
चाय पत्ती दूध को चाय बनाकर बाहर ही छन जाती है।।

Chai Shayari

*****

ना तख्त चाहिए ना ताज चाहिए,
मुझे मेरी ‘चाय’ और ‘चाह’ का हिसाब चाहिए।

*****

मेरा हर सिर दर्द दूर भाग जाता है,
जब जब चाय का नाम आ जाता है।

*****

जैसे जैसे इन सर्दियों में कोहरा हुआ,
चाय के साथ मेरा इश्क ओर गहरा हुआ।।

*****

तीन ही शौक थे मेरे
इक चाय, इक शायरी और तुम।

*****

Tea Quotes

कलम, कागज़ और एक कप चाय हो,
वक्त गुजारने का बस यही उपाय हो।

*****

मैं शीतल सा कुल्लड़ हूं,
तुम गर्म सी चाय प्रिय Good Morning

*****

प्रिय तापमान,
शर्म आती है तुम पर,
कितने गिर गए हो तुम…
तुम्हारे गिरने की वजह से मेरी चाय ठंडी हो गई!!

Chai Shayari

*****

न चाय से हुई, न कॉफ़ी से हुई,
हमारी दोस्ती की शुरुआत टॉफ़ी से हुई।

*****

Boyzzz के लिए चाय बना रही हूं,
जहर कितनी चम्मच डालू।

*****

Read Also: गर्ल इम्प्रेस शायरी

Best Tea Quotes

सुकूं की नींद का तालिब था एक मुद्दत से
मैं उसकी चाय में गांजा मिला के लौट आया।

*****

गम-ए-इश्क़ को कुछ इस कदर भुला आया,
मैं पुराने दोस्तों के साथ अदरक वाली गर्म चाय पी आया।

*****

ज़िम्मेदारियां मजबूर कर देती है अपना शहर छोड़ने को,
वरना कौन घर की चाय पीना नहीं चाहता।।

*****

आज तो चाय पीने आ जाओ
इतनी धुंध में भला कौन दिखेगा।

*****

कुछ लम्हे फ़ुर्सत के
कुछ पल सुहाने
कुछ चाय की गरमाहट
कुछ ख़याल तुम्हारे।

Chai Shayari

*****

Quote on Chai

गरम चाय हो और चाय की प्याली हो,
कोई खूबसूरत हसीना पिलाने वाली हो।

*****

हर घुट में तेरी याद बसी,
कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं।

*****

कॉफ़ी में चाय मिलकर पीती है,
आज भी वो किसी और के प्यार में जीती है।

*****

कम्बख्त चाय को मेरी लत लग गयी हैं
चाहती हैं मेरे होठो से लगाना
ना जाने कैसा सुख मिलता हैं
मेरी जीभ जला कर।

Chai Shayari

*****

Special Tea Quotes In Hindi

जितना अच्छा तुम मुंह बनती हो,
काश तुम चाय भी उतना ही अच्छा बनाती।

*****

सिर्फ मुझे ही नहीं
इन चाय की कपो को भी लगी हैं लत तेरे होठों की।

*****

Read Also: प्रेम पर कविता

इसके अलावा हम चाय पर शायरी और चाय स्टेटस के वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं, जो आपको जरुर आयेंगे।

चाय शायरी – Chai Shayari & Chai Video Status

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह चाय पर शायरी (Chai Shayari) पसंद आयेंगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि यह चाय पर शायरी (Chai Shayari) आपको कैसी लगी। ऐसे ही और शायरी के लिए हमारे Facebook Page को लाइक जरूर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comments (3)

Leave a Comment