Chai Shayari: बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत गरमा-गरम चाय से होती हैं, ऐसे लोगों को अगर दिन की शुरुआत में अच्छी चाय नहीं मिले तो उनका पूरा दिन बेकार जाता हैं। लोगों का मानना हैं और यह सही भी हैं कि साथ में बैठकर चाय पीने से चाहत बढ़ती हैं।
कुछ खास मौकों पर तो चाय पीने का एक अलग ही मज़ा हैं। जैसे बारिश का मौसम हो और साथ में पकौड़े खाने को मिल जाये तो बात ही कुछ और हैं। साथ ही वही चाय जब अपने खास प्रिय द्वारा बनाई हो तब तो उसका मज़ा दुगुना हो जाता हैं।
तो ऐसे ही चाय प्रेमियों के लिए हमनें चाय पर शायरी और चाय स्टेट्स का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये हैं, जो चाय प्रेमियों (Tea Lover) को बेहद पसंद आएगी।
आज हमने इस पोस्ट में चाय पर शायरी (Chai Shayari) शेयर की है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह चाय की शायरी पसंद आएगी। यदि आप भी Tea Lover है तो कमेंट में अपनी पसंदीदा शायरी जरूर बताएं।
चाय पर शायरी और स्टेटस | Chai Shayari | Chai Status in Hindi
चाय शायरी (Shayri on Chai)
हलके में मत लेना तुम सावले रंग को दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के।
*****
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं, मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता…
*****
खुद के लिए कुछ दिन अकेले ही जी लेना, किसी ओर के हाथ की नहीं, अपने हाथ की चाय बनाकर पी लेना।।
*****
शाम की चाय पर शायरी (chai ki shayari)
मोहब्बत हो या चाय, एकदम कड़क होनी चाहिए।
*****
यादों में आप और हाथ में चाय हो, फिर उस सुबह की क्या बात हो।
*****
मेरे हाथ की चाय Aay haay, aay haay
*****
चाय के शौकीन शायरी (Tea lover status)
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं, लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।
*****
चाय लवर शायरी (tea lover shayari)
सुबह की चाय और बड़ो की राये, समय समय पर लेते रहना चाहिए।
*****
यहां सवेरा चाय कॉफ़ी से नहीं स्टेट्स से होता है।
*****
अर्ज किया है … भाड़ में जाए दुनियादारी … सबसे प्यारी चाय हमारी।।
*****
चाय स्टेटस (Chai Status)
चाय दूसरी एसी चीज़ है, जिससे आंखें खुलती है धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है।
*****
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो, पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं।
*****
चर्चा नशें की हो रही थी, मैं जिक्र चाय का कर आया।।
*****
शाम की चाय शायरी (Chai pe shayari)
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम, मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह।
*****
चाय पर स्टेटस लाइन्स
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे.. तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे।
*****
हम तुम शायरी और एक कप चाय, ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है।
*****
चाय पे चर्चा (Tea Shayri)
सभी सिसकियों की हाय लाया हूं, अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूं।
*****
बाते ना बनाये, बस चाय का आनंद उठाएं।
*****
जिंदगी के सफर में मेरी हर वक्त की फरमाइश हों तुम, मेरी पहली और आखिरी ख्वाहिश हो तुम …
मैं पीसती रही इलायची, अदरख, दालचीनी पर महक चाय से तेरी यादों की आयी!
*****
चाय पर शायरी स्टेटस – Chai Quotes in Hindi
एक आलस भरी चाय, एक देखी हुई फ़िल्म, एक सुस्त झपकी, एक अधपढ़ी किताब में गुज़र गया….. एक हफ़्ते किश्त भर कर ख़रीदा था रविवार, अभी तो आया था न जाने किधर गया।
*****
चाय भर कर टपरी वाले ग्लास में, अब भी बैठा हूं तेरे आने की आस में …!!
*****
इश्क चाय का इस कदर हावी है, दिमाग ताला है और चाय चाबी है।
*****
किसको बोलू हेलो, किसको बोलू हाय, हर टेंशन की बस एक ही दवा अदरक वाली चाय।
*****
कभी आओ ना मेरे घर चाय पर बैठ साथ बाते करेगे मेरी कुछ तुम्हारी।
*****
खुशबू हो तुम और नशा भी, महका भी देती हो और बहका भी …
*****
chai lover status in hindi
गरम चाय और इश्क़ साहब हम तो कब का छोड़ चुके।
*****
मान लो मेरी राय, इश्क से बेहतर है चाय।
*****
ना चाय लेते है ना काफी लेते है हम तेरे इश्क के मरीज है सुबह उठते ही तेरा नाम लेते।
इसके अलावा हम चाय पर शायरी और चाय स्टेटस के वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं, जो आपको जरुर आयेंगे।
चाय शायरी – Chai Shayari & Chai Video Status
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह चाय पर शायरी (Chai Shayari) पसंद आयेंगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि यह चाय पर शायरी (Chai Shayari) आपको कैसी लगी। ऐसे ही और शायरी के लिए हमारे Facebook Page को लाइक जरूर करें।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।
काश कभी ऐसा भी तो वक्त हो…..
एक कप चाय और बस हम दो….
क्या गज़ब शायरी डाले हो भाई
लोगों को नशा होता है शराब का
हम चाय के दीवाने हैं
one cup tea
tumne di
hmne pi
hi hi hi