Promise Day Shayari: प्यार के त्यौहार वैलेंटाइन डे वीक में प्रोमिस डे बहुत महत्व रखता है। यह 11 फरवरी को मनाया जाता है। विश्वास ही ऐसी चीज होती है जिस पर प्यार की डोर टिकी होती है। इसलिए इस प्यार के दिन प्रेमी आपस में एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं।

यहां पर हमने प्रोमिस डे पर शायरी फोटो सहित शेयर की है। आप इन्हें अपने प्रेमी को भेजकर उसे प्रोमिस डे की बधाई जरूर भेजे और उनसे जीवन भर साथ रहने का प्रोमिस जरूर करें।
प्रोमिस डे शायरी – Promise Day Shayari
Promise Day Shayari In Hindi
जब कभी खुद को तन्हा पाओगे
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएँगे हम इतनी खुशियाँ
तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुरायोगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे

Promise Day Status In Hindi
ये प्रॉमिस है हमारा
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमें भूल कर
ले आएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day
Read Also: हग डे शायरी
Best Promise Day Shayari Images
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे
Happy Promise Day
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।
Happy Promise day
Read Also: चॉकलेट डे शायरी
प्रॉमिस डे शायरी
ना पूछ मुझको तेरा इंतजार कितना है,
ये देख हौसला-ए-ऐतबार कितना है,
गजब किया तेरे वादे पर ऐतबार किया,
तमाम रात कयामत का इंतजार किया।
हैप्पी प्रॉमिस डे

Promise Day Short Quotes For Friends
वादे पे वो ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते,
डरता है दिल उनकी रूसवाई से,
और वो सोचते है उनसे प्यार नहीं करते।
Happy Promise day

Promise Day Shayari in Hindi for Girlfriend
अपने से कभी जुदा, नहीं होने दूंगा
हर दिन प्यार से भरा होगा, प्यार ही प्यार होगा
सुबह से शाम तक, शाम से सुबह तक।
Happy Promise Day My Love
प्रॉमिस डे की शायरी
वादा करो नहीं छोड़ोगे मेरा साथ
जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ।
Happy Promise Day
Promise Day SMS for Friends in Hindi
मोहब्बत होगी हद से ज्यादा
चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा
वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे
की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा।
हैप्पी प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे मेसेज इन हिंदी
हो सके तो तुम अपना एक वादा निभाने आना
मेरी प्यासी आँखों को अपना दीदार करवा के जाना
बड़ी हसरत थी, तुम्हारी बाहों में बिताऊं कुछ पल
अगर यह सांस थम गयी तो मेरी लाश से आकर लिपट जाना।
Happy Promise Day

प्रॉमिस डे शायरी हिंदी
वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं
पर एक ख़ास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।
Happy Promise Day

Promise Day Messages
वादा है कभी ना होगी दुरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की,
एक पल भी तुम्हें कमी महसूस ना होगी हमारी।
हैप्पी प्रॉमिस डे

Read Also: रोज डे पर शायरी
Promise Day Quotes For Boyfriend
कसम है इस दिल की
कसम है इस साँसों की
कसम है इस प्यार की
की तुझे हर पल में बहुत प्यार करूंगा।
Happy Promise Day

हैप्पी प्रॉमिस डे शायरी
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तोह दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे फ्रेंड्स

प्रॉमिस डे शायरी इमेज
लगजा गले फिर यह हसीन रात हो या ना हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो।
हैप्पी प्रॉमिस डे

Read Also: वेलेंटाइन डे शायरी
Promise Day Wishes In Hindi
में वादा करता हूँ
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी जान निछावर कर दूँगा,
तेरे हर मंज़िल का रास्ता बन जाओगे
और इतना प्यार करूँगा के 7 जन्म भी
कम पद जायेगा मेरे प्यार के लिए।
Happy Promise day

शायरी फॉर प्रॉमिस डे
हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है।
Happy Promise Day
प्रॉमिस डे पर शायरी
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
हैप्पी प्रॉमिस डे

Promise Love Quotes in Hindi Fonts
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ।
Happy Promise Day

प्रॉमिस डे की शायरी
तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रखूँगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे
Promise day Messages Shayari in Hindi
रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।
हैप्पी प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे लव शायरी
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूँ।
Happy Promise Day

Promise Day Messages in Hindi
अगर आपने मुझे लाखो में चुना है.
तो मेरा भी वादा है आप से..
करोड़ों की भीड़ में
खोने नहीं दूंगा आपको!!
Happy Promise Day

Promise Day Shayari in Hindi for GF
तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बानी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा
तेरे लिए जियूँगा और मर जाऊंगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे लव शायरी
इन वफ़ादारी के वादों को इलाही क्या हुआ
वो वफ़ाएँ करने वाले बेवफ़ा क्यूँ हो गए।
Happy Promise Day

Happy Promise Day Shayari In Hindi
तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है जिंदगी गिरवी रख देने की,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
हैप्पी प्रॉमिस डे

Read Also: प्रपोज डे शायरी
Promise Day Hindi Messages
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा पर क्या करें,
दोस्त मिला इतना प्यारा कि
करना पड़ा दोस्ती का वादा।
Happy Promise Day My Friends

Best Hindi Promise Day Shayari Images
वादा है तुझसे प्यार करेंगे जान से ज्यादा,
तुझे अपना बनाएंगे सांसों से ज्यादा,
ना बीतेगा कोई लम्हा बिना प्यार किये,
अपना वादा है तुझे हद से ज्यादा चाहेंगे।
Happy Promise Day

Promise Day Status In Hindi
निभाएँगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक।
हैप्पी प्रॉमिस डे

Latest Promise Day Shayari In Hindi
“मेरा promise hai babu”
“Waqt acha ho ya बुरा”
“हमेशा आप के साथ rahunga”
“love you Forever”
“Happy Promise Day”
Promise Day Special Shayari
आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे
प्रॉमिस डे शायरी हिंदी
प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा
इरादा है तेरे संग प्यार का
दिल है बच्चा प्यार है मेरा सच्चा
रखूँगा मलिका बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे।
Happy Promise Day

Promise Day Love Shayari in Hindi
वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था।
हैप्पी प्रॉमिस डे

Read Also: रोज डे शायरी
प्रॉमिस डे वादा शायरी
वादा है प्रॉमिस है इरादा है,
प्यार तुझसे हमें खुद से ज्यादा है,
न जफा न बेवफाई करेंगे,
इश्क अपना सबसे ये पोशीदा है।
Happy Promise Day

प्रॉमिस डे हार्ट टचिंग शायरी
किसी की मुहब्बत तभी पूरी होती है
जब तक उसमें शर्ते नहीं होतीं
एहसास और ख्याल तब तक मुक्कमल नहीं होते
जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होतीं।
Happy Promise Day
प्रॉमिस डे शायरी फोटो
हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
कयामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे।
Happy Promise Day
प्रॉमिस डे शायरी इन हिंदी
वादा किया हैं तो निभाएंगे,
बन के फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे

Promise Day Shayari for Boyfriend
आज प्रॉमिस डे है मुझसे करलो वादा
कभी मेरा दिल ना दुखाओगे
कभी मुझे छोड़ के ना जाओगे
ख़ुशी और ग़म में मोहब्बत निभाओगे
और सिर्फ मुझे ही चाहोगे
ये वादा करो सनम।
Happy Promise Day
हैप्पी प्रॉमिस डे की शायरी
मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहरत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें अपनी महफ़िल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ए-महफिल भूल जाऊंगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे
Read Also: टेडी डे शायरी
प्रॉमिस डे शायरी इमेज
बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो,
अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों में सारा जहा घुमाते हो।
Happy Promise Day
प्रॉमिस डे हार्ट टचिंग शायरी
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे।
हैप्पी प्रॉमिस डे
Best Hindi Promise Day Shayari Images
ना करते तुम कोई वादा पूरा,
ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले प्यार तो कर लो पूरा।
Happy Promise Day
प्रॉमिस डे शायरी हिंदी
वादा है तुझसे तुम्हें अपना बनाऊंगा,
मेरे जीवन का सलौना सपना बनाऊंगा,
इश्क किया है तो निभाएँगे उम्र भर,
है इरादा की तुझे अपना खुदा बनाऊंगा।
Happy Promise Day
प्रॉमिस डे पर शायरी
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे
प्रॉमिस डे शायरी इमेज
आने का वादा तो कर लेते हो
पर निभाना भूल जाते हो
लगा कर आग दिल में आप
बुझाना भूल जाते हो।
Happy Promise Day
Read Also: किस डे शायरी
Promise Day Status In Hindi
अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर
आखिरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम।
Happy Promise Day
Latest Promise Day Shayari In Hindi
आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते है,
निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते है,
आखरी सांसों तक रहेंगे तुम्हारे साथ,
हाथों में हाथ लेकर आज तुमसे ये वादा करते हैं।
हैप्पी प्रॉमिस डे
Promise Day Shayari for Boyfriend
पल पल साथ निभाएँगे,
एक इशारे पर दौड़े चले आयेंगे,
वादा है गम को तेरे पास भी न आने देंगे,
बस खुशियाँ तुझ पर लुटाएँगे।
Happy Promise Day
Promise Day Messages in Hindi
आओ वादा करें कि तुम मेरे बिना
और मैं तुम्हारे बिना ना रहूँ,
और हमारा साथ ऐसे ही बना रहे।
Happy Promise Day

प्रॉमिस डे शायरी हिंदी
तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता मिर्ज़ा ग़ालिब
आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने एतिबार किया।
हैप्पी प्रॉमिस डे
प्रॉमिस डे लव शायरी
एक इक बात में सच्चाई है उस की लेकिन
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है।
Happy Promise Day

प्रॉमिस डे शायरी इमेज
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे
तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं
वादा नही करता।
हैप्पी प्रॉमिस डे
Read Also: प्रेम पर कविता
Best Hindi Promise Day Shayari Images
आप तो मुँह फेर कर कहते हैं आने के लिए
वस्ल का वादा ज़रा आँखें मिला कर कीजिए।
हैप्पी प्रॉमिस डे
Promise Day Shayari In Hindi
साथ निभाएंगे ….. है प्रॉमिस
वादा निभाएंगे ….. है प्रॉमिस
तुझ पर लुटा देंगे दुनिया की हर खुशिया
और ये सच करके दिखाएंगे है प्रॉमिस
Happy Promise Day
Promise Day Shayari In Hindi
आप ने झूटा वादा कर के
आज हमारी उम्र बढ़ा दी।
Happy Promise Day

Read Also
- प्यार की दर्द भरी दास्तां
- 101+ मतलबी दोस्त के लिए शायरी और स्टेटस
- Sad Quotes in Hindi with Images
- अकेलापन पर दिल छूने वाली शायरी