जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता, जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता, हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से, दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता…
खुश रहने के लिए पैसा ही सब कुछ नही होता, मोहब्बत दिल से होती हैं पैसों से प्यार नही होता, जब दिल में हो अरमान साथ बैठ कर खाने के, अकेले-अकेले खा कर ख़ुशी का अहसास नही होता
आपके पास पैसा है तो लोग पूछते है… कैसा हैं? छोड़ो इन मतलबी लोगो को, इनका स्वभाव ही ऐसा हैं
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं, तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं, लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता, तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं
मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए
जब पढ़ने नहीं दिया, हमे इस ज़माने ने, तो लगादी पूरी ताकत अपनी, हमने पैसा कमाने में…
*****
पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर…नींद नही, पैसा भोजन दे सकता हैं पर… भूख नही, पैसा अच्छे कपडे दे सकता हैं पर… सुन्दरता नही, पैसा ऐशो आराम के साधन दे सकता हैं… सुकून नही
Paisa Shayari in Hindi
लोग कहते है की पैसा बोलता है, मगर हमने कभी पैसे को बोलते नहीं देखा, हां कई लोगों को चुप करवाते देखा है…..!!
काला धन से देश होता हैं बदहाल, काला धर वापस आपने से देश होगा खुशहाल
भाई ने भाई को और, बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया, इतना बड़ा हो गया ये पैसा, की इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता हैं…. पर इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता हैं
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।