Home > Shayari > गूगल शायरी

गूगल शायरी

Google Shayari In Hindi

Google Shayari In Hindi
Google Shayari In Hindi

गूगल शायरी | Google Shayari In Hindi

अगर मन में कुछ भी हो शंका,
तो गूगल कर के जरिये दूर कर
देना अपने मन की हर एक शंका।

जब भी कुछ नया अपने सामने पाते हैं
तो गूगल को जाकर बताते हैं
लिख कर क्लिक करते ही हमें
अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाते हैं

अगर कभी अँधेरी रात में रास्ता
भटक जाओ तो Google Maps
का इस्तेमाल तुरंत कर जाओ !

जो ढूंढेगा वो मिलेगा
जब फ़ोन उठाके
Ok Google बोलेगा।

गूगल के बिना जिंदगी हैं अधूरी क्योंकि
इसके जरिये ही तो मिलती हैं
हर समस्यां की जानकारी पूरी।

तुमसे अच्छा तो गूगल ही है
लिखते ही दिल की बात समझ जाता है

थोड़ी अजीब है गूगल की कहानी सच
कहूं तो यह सबके दिल के करीब है !

कुछ दिन के बाद जब
अपना कोइना होगा
तब गूगल आपको
भाई की तरह साथ देगा।

जब मन में कुछ सवाल आता हैं,
तो ये मन सिर्फ और सिर्फ Google
पर जवाब खोजने को ही जाता है।

Read Also:-टिक टोक शायरी

आपकी समस्या का समाधान कर देता है
गूगल ज़िंदगी को आसान कर देता है

परेशान होने से समस्याका समाधान नहीं होगा
बल्कि आप गूगल पर जाकर सर्च
करके समस्या का समाधान ढूंढ़ लेंगे !

Google के बिना मुश्किल है सोच पाना ,
सोचो जरा आगया है केसा ये जमाना।

गूगल बाबा सबके दिल के करीब हैं
क्योंकि हर प्रश्न
का जवाब देते ये बखूबी हैं।

सर्च इंजन में सबसे शक्तिशाली गूगल
वो है जो सबको देता है मुक्त ज्ञान !

उदास हो तो अपना मुं खोलो
फ़ोन को मुं के पास लो और
Ok Google बोलो।

***

गूगल की कहानी थोड़ी अजीब है,
सच कहूँ तो यह सबके
दिल के करीब हैं।

तुम जो कहो तो आ जाते हैं
हम तो कब से आपके
दिल में रहना चाहते हैं

मेरी बाहों में सिर रख कर सो जाओ
दुनिया को भूल कर मुझमें खो जाओ !

Google हे पापा
सब उसके बेटे,
कुछ भी ढूंढो सब मिलेगा
अपने बेड पे लेटे लेटे ।

Read Also :-पैसे पर शायरी

Google Shayari In Hindi

Google से कुछ भी पढ़ो आता हमेशा काम हैं,
एक मात्र गूगल ही तो जो करोड़ो
लोगो को देता Free में ज्ञान है।

आजकल गूगल इंसानों
से बेहतर है लिखने
से पहले वो दिल की बात समझते हैं !

अगर मन में कुछ सवाल अये
गूगल से पूछो,
Answer ऐसे मिलेगा
जैसे आराम से पि रहे हो चाये।

आपके साथ रहने के
लिए सो जन्म भी इंतेज़ार करेंगे
आप चाहें तो ना करें
लेकिन हम आपसे प्यार करेंगे

अगर मन मे हो कुछ
भी संका तो गूगल से पूछो
जबाब ऐसे मिलेगा
जैसे हनुमान जलाये लंका !

आपकी समस्या का समाधान कर दूंगा
Google हूँ में ज़िंदगी आसान कर दूंगा।

जिस भी शक्श ने गूगल की स्थापना करी हैं
सच कहू तो उसने असलियत में लाखो-करोड़ो
लोगो की समस्याओं का
समाधान करने की स्थापना करी है।

मुझसे प्यार की दो बातें कर लो
मुझे सुकून चाहिए,
अपनी बाहों में भर लो

गूगल के बिना मुश्किल सोच पाना हैं
सोचो जरा कैसा आ गया जमाना हैं !

Read Also: बेस्ट जिम शायरी और स्टेटस

अगर मनमे हो कुछ भी संका
तो गूगल से पूछो जबाब ऐसे मिलेगा
जैसे हनुमान जलाये थे लंका।

चाहे हिंदी में जानना हो या फिर इंग्लिश
में जानना हो, गूगल तुम्हारे हर
सवाल का जवाब जरूर देगा।

कुछ दिनों के बाद जब
आपके पास आपका सिक्का
होगा तो Google
भाई की तरह आपका साथ देगा !

****

अगर किसी भी तरह की फोटो देखना चाहते हो
तो जनाब Google Images
का इस्तेमाल जरूर कर लेना।

सर्च इंजन मे सबसे बलबान
हे वो गूगल ही हे जो सबको
देता फ्री मे ज्ञान हे !

नाम हे मेरा Google
करदेता हूँ सबकी बति गुल।

आज के जमाने में हर शंका कुछ ही
क्षणों में दूर किया जा सकता हैं,
क्योंकि गूगल पर हमें चंद ही क्षणों
में उस शंका को दूर
करने का उपाय मिल सकता हैं।

आपकी समस्या का समाधान करता है
Google जीवन को आसान बनाता है !

Google Shayari In Hindi

Google की कहानी# थोड़ी अनोखी है#,
सच कहूँ तो यह# सबके Dil के करीब हैं।

अगर आज गूगल ना होता तो शायद ही
आज Online Class का जमाना होता।

Read Also : बुलेट पर शायरी

हमें क्लिक करके लिखें आपको अपने
सभी सवालों के जवाब मिलते हैं !

तेरे हर सवाल का जबाब मिलेगा ,
Google को जब तू
अपनी दिल की बात बोलेगा।

अगर गूगल ना होता तो आज Youtube
पर Video देखकर
हमारा दिन ना कट रहा होता।

गूगल ज्ञान का सागर हैं
और इसके बिना एक भी
दिन जी पाना थोड़ा
मुश्किल सबके लिए हो जाना हैं !

परेशान हो तो सब# भूल जाओगे#
जब Google को
अपना# समस्या बताओगे।

Google बाबा के पास ना जाने कितना ज्ञान हैं,
अगर इनसे पढ़ लिया तो आगे चलकर
हमारी भी जिंदगी में आराम ही आराम है।

जो खोजेगा वह पाएगा ठीक है
गूगल कहेगा जब आप फोन उठाएंगे !

तुम जो बुलाओ तो आ जाते हैं
हम तो कब# से आपके
दिल में रहना चाहते हैं।

अपने तकिये में सिर रख
कर खो जाओ दुनिया को
भूल कर गूगल में गाना
लगा के सो जाओ !

Google के बिना सोचना मुश्किल है
जरा सोचिए युग कैसे आ गया !

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment