Home > Upsarg > अनु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अनु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हिंदी व्याकरण का उपसर्ग काफी महत्वपूर्ण हिस्सा है। उपसर्ग शब्द या शब्दांश के पहले जुड़कर किसी भी शब्द के अर्थ में परिवर्तन ले आते हैं। उपसर्ग का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता है।

छोटी कक्षाओं में काफी बार अनु उपसर्ग लगाकर शब्द बनाइए जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां पर 50 से अधिक अनु उपसर्ग से शब्द जानेंगे।

Anu upsarg se Shabd
Anu upsarg se Shabd

इसके साथ ही अनु उपसर्ग से बने शब्द का अर्थ और मूल शब्द जानने के साथ अनु उपसर्ग से बने शब्द का वाक्य प्रयोग भी जानेंगे।

उपसर्ग किसे कहते हैं? इसके भेद और उदाहरण आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अनु उपसर्ग से शब्द (Anu upsarg se Shabd)

अनु उपसर्ग का अर्थ ‘पीछे या बाद में’ होता है। चलिए अब अनु उपसर्ग से बने शब्द जानते हैं:

अनु उपसर्ग से शब्दउपसर्ग सहित शब्द का अर्थमूल शब्द
अनुग्रहकृपाग्रह
अनुगुणसदृशगुण
अनुस्वारविशेष स्वरस्वार
अनुकुलसदृशकुल
अनुपयुक्तअयोग्यउपयुक्त
अनुचरपीछे चलने वालाचर
अनुरुपसदृशरुप
अनुकंपासाथकंपा
अनुपानसाथपान
अनुरोधनिवेदनरोध
अनुजछोटा भाई
अनुशीलनबारंबारशीलन
अनुदिनप्रत्येकदिन
अनुपातसापेक्षिक संबंधपात
अनुकालसमयानुकूलकाल
अनुभूतिसंवेदनाभूति
अनुकरणनकलकरण
अनुसरणपीछेसरण
अनुक्षणप्रत्येकक्षण
अनुकूलरुचि के अनुरूपकूल
अनुपमसर्वोत्तमपम
अनुगमनपीछे चलनागमन
अनुसारमुताबिकसार
अनुमानअंदाज़ामान
अनुरूपसमान रूपवालारूप
अनुष्ठानयज्ञस्थान
अनुरागभक्तिराग
अनुक्रमणक्रमपूर्वक आगे आनाक्रमण
अनुत्तमउतम नहीं होउत्तम
अनुनादप्रतिध्वनिनाद
अनुक्रमाणिकाविषय-सूचीक्रमणिका
अनुवादभाषांतरवाद
अनुशासननियमबद्ध आचरणशासन
अनुपालनआज्ञा का पालनपालन
अनुक्रमक्रमबद्धताक्रम
अनुयायीजो अनुसरण करता होयायी
अनुसूचीपीछे जोड़ी गई सूचीसूची
अनुगामीपीछेगामी

प्रत्यय किसे कहते हैं? परिभाषा, भेद और उदाहरण आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अनु उपसर्ग से बने शब्द का अर्थ और वाक्य प्रयोग

उपसर्ग शब्द किसी भी शब्द के आगे जुड़ कर विभिन्न प्रकार के शब्दों का निर्माण करते हैं, जिसे हम वाक्यों के द्वारा जानेंगे।

  • अनुगामी- अनुगामी का अर्थ होता है, जो कि पीछे चलने वाला हो, आज्ञाकारी हो, अनुगमन करने वाला हो। भगवान राम के भाई लक्ष्मण हमेशा भगवान राम की अनुगामी करते थे अर्थात भगवान राम के पीछे पीछे चलते थे। हमेशा उसकी आज्ञा का पालन करते थे।
  • अनुसरण- अनुसरण का अर्थ होता है पीछे चलना, अनुगमन करना, अनुकरण करना, अनुकूल आचरण करना। जो लोग अच्छे व्यक्तियों की आदतों का अनुकरण करते हैं, उनका जीवन हमेशा सफलता से भरा रहता है।
  • अनुकूल- अनुकूल का अर्थ होता है जो कि हमारे मन के अनुकूल हो, हमारे पक्ष में हो। हर किसी का इच्छा होता है कि हम अपने अनुकूल वातावरण में रहना चाहते हैं, जहां हमारी इच्छा के अनुसार सारी चीजें मौजूद हो अनुरूप हो उपयुक्त हो चाहते हैं।
  • अनुज- अनुज का अर्थ होता है छोटा भाई। भगवान राम का अनुज लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न है।

अन्य महत्वपूर्ण उपसर्ग से बने शब्द

स्व उपसर्ग से शब्दअभि उपसर्ग से शब्दपरि उपसर्ग से शब्द
गैर उपसर्ग से शब्दबद उपसर्ग से शब्दवि उपसर्ग से शब्द
प्र उपसर्ग से शब्दसम उपसर्ग से शब्दअ उपसर्ग से शब्द
Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment