Home > Sarvanam > पुरुषवाचक सर्वनाम (परिभाषा, भेद एवं उदाहरण)

पुरुषवाचक सर्वनाम (परिभाषा, भेद एवं उदाहरण)

पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam): हिंदी व्याकरण जिसमे सर्वनाम का काफी महत्व रहता है। आज हम इस आर्टिकल में पुरुषवाचक सर्वनाम, पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण और पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद के बारे में बात करने वाले है।

Purushvachak Sarvanam

सर्वनाम की परिभाषा, भेद और उदाहरण के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें सर्वनाम

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा: जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा दूसरों के लिए या खुद के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे – मैं, हम (वक्ता द्वारा खुद के लिए), तुम और आप (सुनने वाले के लिए ) और यह, वह, ये, वे (किसी और के बारे में बात करने के लिए) आदि।

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण

  • मैं घूमना चाहता हूँ।
  • वह ईमानदार लड़का है।
  • तुझे कम बोलना चाहिए।
  • मैं जिम्मेदारी उठाना चाहती हूं।
  • मैं पढ़ना चाहती हूँ।
  • तू जब तक आई तब फिल्म पूरी हो गई ।आजकल आप क्या करतें हो।
  • तुम मुझे बहुत अच्छे लगते हो।
  • मैं गाना गाना चाहती हूं।
  • आप जहाँ भी रहती हैं खुशियों का माहौल रहता है।
  • मैं खाना खाना चाहता हूँ।
  • तुम कही दूर चले जाओ।
  • तुम्हारा नाम क्या है?
  • तुम कहा से आये हो
  • तुझे कम बोलना चाहिए।

उपर में जो निमंलिखित वाक्य दिए गये है जिन सभी में मैं, तू, आप, वह आदि शब्द वक्ता श्रोता के लिए, स्वयं के लिए या किसी तीसरे व्यक्ति के लिए इस्तेमाल कर रहा है। अतः ये शब्द पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam) की श्रेणी में आते हैं।

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं, जो निचे निम्नलिखित रूप से दिए गये है:

  1. उत्तम पुरुष
  2. मध्यम पुरुष
  3. अन्य पुरुष

उत्तम पुरुष

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता/बोलने वाला लिखने वाला खुद के बारे में बताने के लिए करता है। जैसे: मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी, हमारी, हम, हमारा, हमें आदि।

उतम पुरुष के कुछ उदाहरण

  • मैं स्नान करना चाहता हूँ।
  • मेरा शहर जोधपुर है।
  • मैं दिल्ली में रहता हूँ।
  • मैं रोजाना फुटबॉल खेलता हूँ।
  • मेरे बहुत सारे दोस्त हैं।
  • मैं जयपुर जा रहा हूँ।
  • मुझे स्कूल जाना पसंद है।
  • मेरा घर मुंबई में है।
  • मुझको बरसात पसंद है।
  • इस साल मेरे नंबर काफी अच्छे आये हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में वक्ता मैं, मेरे, मुझे, मुझको आदि शब्दों का प्रयोग करके खुद के बारे में बता रहा है। अतः ये शब्द उत्तम पुरुष की श्रेणी में आयेंगे।

मध्यम पुरुष

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता सुनने वाले व्यक्ति के लिए करता है। जैसे: आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि।

मध्यम पुरुष के कुछ उदाहरण
  • मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ।
  • तुम मुझे पसंद हो।
  • तेरा नाम क्या है?
  • तुमको किसी दूसरी जगह जाना चाहिए।
  • जो मैंने तुझे कहा था वही करना है।
  • तू बोलता है तो ठीक ही होगा।
  • आप आज ठीक नहीं लग रहे।
  • तुम यहाँ आकर बैठ जाओ।
  • आपका नाम क्या है?
  • आजकल आप कहाँ रहते हैं ?

ऊपर दिए वाक्यों में वक्ता ने आपको, तुम, तुमको, तुझे, तू, आप आदि शब्द श्रोता के लिए किये हैं। अतः ये शब्द मध्यम पुरुष की श्रेणी में आते हैं।

अन्य पुरुष

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में बताने के लिए करता है। तब इस सर्वनाम का प्रयोग होत्ता है। जैसे: यह, वह, ये, वे, आदि।

अन्य पुरुष के उदाहरण

  • वह फुटबॉल बहुत अच्छा खेलता है।
  • मैंने आपको बताया था|
  • वह पढाई में बहुत तेज़ है।
  • वह अमेरिका जाने के सपने देख रहा है।
  • उसका सपना एक दिन पूरा होगा।
  • मैंने उसे कहा था कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।
  • यह किताब उसकी है।
  • उन सबको यहाँ लेकर आओ।
  • इनकी तुममे कोई रूचि नहीं है।
  • इन्हें बाहर का रास्ता दिखादो।

ऊपर दिए गए वाक्यों में वक्ता वह, उसका, इन्हें आदि शब्द प्रयोग करके किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में श्रोता को बता रहा है। अतः ये शब्द अन्य पुरुष की श्रेणी में आयेंगे।

आज का आर्टिकल जिसमे हमने “पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam)” से सम्बंधित जानकारी आप तक पहुचाई है। यदि आपका कोई भी सवाल इस आर्टिकल से सम्बंधित है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment