Home > Hindi Vyakaran > पुरुष (परिभाषा, भेद एवं उदाहरण)

पुरुष (परिभाषा, भेद एवं उदाहरण)

Purush in Hindi: आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं पुरुष उसकी परिभाषा एवं उनके उदाहरण के बारे में। यदि आप का भी सवाल पुरुष की परिभाषा और उसके भेद जानने के बारे में है तो आप इस आर्टिकल को आज तक अवश्य पढ़ें।

Purush in Hindi
Image: Purush in Hindi

पुरुष किसे कहते है?

पुरुष की परिभाषा: पुरुष की यदि बात की जाए तो ये वह व्यक्ति होते हैं, जो संवाद के समय या बातचीत के समय भागीदार होते हैं, उन्हें पुरुष कहा जाता है।

जैसे कि मेरा नाम रोहन है। इस वाक्य में वक्ता अपने बारे में बात कर रहा है। वह इस संवाद में भागीदार भी है और श्रोता भी।

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

पुरुष कितने प्रकार के होते हैं? (Purush ke Prakar)

पुरुष तीन प्रकार के होते हैं, जो निम्न है:

  • उत्तम पुरुष
  • मध्यम पुरुष
  • अन्य पुरुष

1. उत्तम पुरुष

उत्तम पुरुष वक्ता स्वयं होता है। उत्तम पुरुष के अंतर्गत वक्ता स्वयं को मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी आदि शब्दों के द्वारा संबोधित करता है।

उतम पुरुष के उदाहरण

  • मैं पानी पीना चाहता हूं।
  • मेरा नाम राहुल है।
  • मैं भोपाल में रहता हूं।
  • मैं इंदौर जा रहा हूं।
  • मेरे परिवार में 7 सदस्य हैं।
  • मुझे पढ़ना पसंद है।

उपरोक्त दिए गए वाक्यों में वक्ता स्वयं को मैं, मेरा, मुझे, मुझको कह कर संबोधित कर रहा है। यह सभी उत्तम पुरुष के उदाहरण है।

यह भी पढ़े: सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण

2. मध्यम पुरुष

मध्यम पुरुष की यदि बात की जाए तो यह मुख्यतः श्रोता होता है, जिससे वक्ता अपनी बात कर रहा होता है। वक्ता के द्वारा श्रोता के लिए आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि शब्दों के द्वारा संबोधन किया जाता है।

मध्यम पुरुष के उदाहरण

  • मैं आपको कुछ देना चाहता हूं।
  • आप कहां रहते हैं।
  • आजकल तुम कहां रहते हो।
  • तुम आजकल क्या कर रहे हो।
  • तू जाकर बाजार से सामान लेकर आ।

ऊपर उल्लिखित वाक्यों में वक्ता के द्वारा श्रोता को आपको, आप, तुम, तू आदि शब्द कह कर संबोधित किया गया है। अतः यह सभी शब्द मध्यम पुरुष की श्रेणी में आते हैं।

3. अन्य पुरुष

अन्य पुरुष से आशय वह होता है, जिस व्यक्ति के बारे में वक्ता और श्रोता के द्वारा बात की जाती है। अन्य पुरुष के लिए वक्ता एवं श्रोता के द्वारा यह, वह, ये, वे आदि शब्द के द्वारा संबोधित किया जाता है।

अन्य पुरुष के उदाहरण

  • वह बहुत अच्छी फुटबॉल खेलता है।
  • वह ब्रिटेन जाने के सपने देख रहा है।
  • इन्हें बाहर जाने का रास्ता दिखा दो।
  • इसकी पढ़ाई में कोई रुचि नहीं है।
  • वह एक दिन बड़ा आदमी बनेगा।

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस टॉपिक से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिले होंगे। यदि किसी व्यक्ति को हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल या सुझाव है तो वह हमें कमेंट में बता सकता है।

अन्य हिन्दी महत्वपूर्ण व्याकरण

संज्ञासम्बन्ध सूचकअधिगम के सिद्धांत
सर्वनामअव्ययनिपात अवधारक
विराम चिन्हविशेषणकारक

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

Related Posts

Leave a Comment