Home > Biography > मोनाज मेवावाला का जीवन परिचय

मोनाज मेवावाला का जीवन परिचय

Monaz Mevawalla Biography in Hindi
जानें कौन हैं मोनाज मेवावाला, जो तारक मेहता में कर रही रोशन की जगह एंट्री

Monaz Mevawalla Biography in Hindi: पिछले काफी दिनों से छोटे पर्दे का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा विवादों में घिरा हुआ था। खास करके इस शो के डायरेक्टर असित कुमार मोदी जिन पर इस शो की एक कैरेक्टर मिशेज रोशन सिंह सोढी ऊफ़ जेनिफर मिस्त्री ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।

यह शो पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अब तक इस शो के लिए क्रेज लोगों के बीच बना हुआ है। इस सीरियल के सभी कलाकार इस शो में इस तरह डूब चुके हैं कि दर्शक उन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदारों से जानते हैं।

दर्शकों को इस शो का हर एक किरदार और इसकी कहानी बेहद ही पसंद है। ऐसे में जेनिफर मिस्त्री के इस शो से निकल जाने के कारण उनका किरदार रोशन सिंह सॉढी को काफी दिनों से शो में नहीं दिखाया जा रहा था। दर्शकों की भारी मांग थी कि इस कैरेक्टर को दोबारा लाया जाए।

ऐसे में इस शो के डायरेक्टर ने इस शो में इस किरदार को निभाने के लिए एक नई एक्ट्रेस को सिलेक्ट किया है, जिसका नाम है मोनाज मेवा वाला

इस लेख में मोनाज मेवावाला का जीवन परिचय (Monaz Mevawalla Biography in Hindi) बताने के साथ ही इनके परिवार, शिक्षा, टीवी शो आदि के बारे में बताया है।

मोनाज मेवावाला का जीवन परिचय (Monaz Mevawalla Biography in Hindi)

नाममोनाज मेवावाला (Monaz Mevawalla)
जन्म और जन्मस्थान26 दिसंबर 1985, मुंबई (महाराष्ट्र)
पेशाअभिनेत्री
माताआशा फिरदौस
पिताफिरदौस मेवावाला
भाईराजेश्वर

मोनाज मेवावाला का प्रारंभिक जीवन

मोनाज मेवावाला का जन्म 26 दिसंबर 1985 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। मोनाज मेवावाला की उम्र 38 वर्ष है। मोनज मेवावाला के पिता का नाम फिरदौस मेवावाला है। इनके पिता भी पेशे से एक अभिनेता है और कई टीवी शो में काम कर चुके हैं।

इनकी माता का नाम आशा फिरदौस है। इनकी माता सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में काम करती है। इनका एक छोटा भाई है, जिसका नाम राजेश्वर है।

मोनाज मेवावाला की पसंद

मोनाज मेवावाला का पसंदीदा भोजन चाइनीज और कॉन्टिनेंटल फूड है। ब्लैक इनका फेवरेट कलर है।

मोनाज मेवावाला की शिक्षा

मोनाज मेवावाला की पूरी पढ़ाई मुंबई से हुई है। जय हिंद कॉलेज मुंबई से इन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की है।

मोनाज मेवावाला का करियर

मोनाज मेलावाला वर्तमान में तारक मेहता के उल्टा चश्मा में मिशेज रोशन सिंह सॉढी के किरदार में नजर आने वाली है। लेकिन इससे पहले भी इन्होंने कई टेलीविजन शो में काम किया है।

इन्हें बचपन से ही डांसिंग, सिंगिंग का शौक था। बाद में इन्होंने टेलीविजन के फील्ड में कदम रखा। इनके पिता भी एक अभिनेता होने के कारण ही इन्हें बचपन से फिल्मी माहौल मिला। यही कारण था कि इन्होंने अपना करियर इस फील्ड में बनाया।

मोनाज मेवावाला ने “रिश्तेदारों की डोर”, “मीत मिला दे रब्बा”, “झिलमिल सितारे का बैल होगा”, “जय दुर्गा”, “अर्धांगिनी” आदि जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।

साल 2014 में इन्होंने एक ऑटो ड्राइवर की आपबीती को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके कारण यह काफी ज्यादा चर्चा में रही थी। इन्होंने सावधान इंडिया के एपिसोड में भी काम किया है।

वर्तमान में मोनाज मेवावाला एक्टिंग के साथ ही डांसिंग भी सिखाती है। यह साल्सा डांसर है। अपने प्रेमी श्यामक डावर के डांस एकेडमी में यह डांस सिखाती है।

यह भी पढ़े

मोनाज मेवावाला से जुड़े विवाद

फिल्म टीवी सीरियल की अभिनेत्रियां अक्सर लाइमलाइट में रहती है। इनके हर छोटे-छोटे एक्टिविटीज मीडिया वालों के द्वारा रिकॉर्ड किए जाते हैं। ऐसे में इनकी कुछ अजीबोगरीब हरकत या फिर स्टेटमेंट के कारण यह विवादों में आ जाती है।

साल 2014 में मोनाज मेवावाला जब टीवी धारावाहिक सावधान इंडिया की शूटिंग के लिए जा रही थी तब एक ऑटो रिक्शा चालक ने इनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने अभिनेत्री मोनाज मेवावाला के जीवन परिचय के बारे में जाना। मोनाज मेवावाला जो कि वर्तमान में तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार को निभाने के लिए एंट्री की है।

इस लेख में हमने मोनाज मेवावाला का प्रारंभिक जीवन, इनकी शिक्षा, इनका परिवार और इनके करियर के बारे में बताया। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment