Home > Biography > कृति सेनन का जीवन परिचय

कृति सेनन का जीवन परिचय

Kriti Sanon Biography in Hindi: नमस्कार दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जिन्होंने फिल्मी करियर में अपना कदम तेलुगु फिल्मों से रखा। तेलुगु फिल्में करने के बाद इन्होंने अपना कदम बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी जमाना चाहा।

इस भारतीय अभिनेत्री ने अपनी पहली हिंदी फिल्म टाइगर श्रॉफ साथ की थी। अब तो आप समझ गए होंगे कि हम किस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं? जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते सितारे कृति सेनन की।

कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म हीरोपंती से कृति सेनन ने अपने अभिनय और सुंदरता के बल पर लोगों को काफी प्रभावित किया है।

Kriti Sanon Biography in Hindi
Image: Kriti Sanon Biography in Hindi

आज हम आपको इस महत्वपूर्ण लेख में कृति सेनन कौन है? (Kriti Sanon in Hindi), कृति सनोन बायोग्राफी?, कृति सेनन का पारिवारिक संबंध?, कृति सेनन को प्राप्त शिक्षा?, कृति सेनन की बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री?, कृति सेनन का फिल्मी करियर?, कृति सेनन का बॉयफ्रेंड?, कृति सेनन के बारे में कुछ रोचक तथ्य और कृति सेनन के द्वारा की गई फिल्में इत्यादि के बारे में बताने वाले है।

यदि आप कृति सेनन के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया आप हमारे द्वारा लिखी गई इस कृति सनोन बायोग्राफी को अवश्य पढ़ें।

कृति सेनन का जीवन परिचय | Kriti Sanon Biography in Hindi

कृति सेनन के बारे में संक्षिप्त जानकारी (Kriti Sanon in Hindi)

नामकृति सेनन
जन्म27 जुलाई 1990
जन्‍म स्‍थानदिल्‍ली
मातागीता सेनन
पिताराहुल सेनन
बहननुपुर सेनन
पेशाअभिनेत्री
ऊंचाई173 सेंटीमीटर
वजन56 किलोग्राम

कृति सेनन कौन है?

कृति सेनन के बारे में यह तो सभी लोग जानते होंगे कि कृति सेनन एक भारतीय अभिनेत्री हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि कृति सेनन एक भारतीय अभिनेत्री के साथ साथ “beauty with brain” का शानदार उदाहरण है। कृति सेनन को ब्यूटी विद ब्रेन गर्ल इसीलिए कहा गया है क्योंकि वह बहुत ही ज्यादा सुंदर होने के साथ-साथ बहुत तेज दिमाग वाली है।

कृति सेनन ने मॉडलिंग भी किया है और उन्हें यह काम इतना पसंद आया है कि उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग और एक्टिंग के तौर पर चुना।

कृति सेनन का जन्म और परिवार

कृति सेनन का जन्म वर्ष 1990 में 27 जुलाई को हुआ था। कृति सेनन का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। छोटी-मोटी परेशानियां तो सभी को ही झेलनी पड़ती हैं परंतु कृति सेनन के माता-पिता सरकारी पद पर कार्यरत थे, जिसके कारण उन्हें अपने प्रारंभिक समय में किसी भी प्रकार की कठिन परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

Kriti Sanon Family
Image: Kriti Sanon Family

कृति सेनन के साथ उनके परिवार में उनके माता-पिता और उनकी एक छोटी बहन रहती है। कृति सेनन के माता-पिता दोनों ही सरकारी पद पर कार्यरत हैं। कृति सेनन की माता का नाम गीता सेनन है और उनकी माता दिल्ली विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

कृति सेनन के पिता का नाम राहुल सेनन है। (Kriti Sanon Father) कृति सेनन के पिता राहुल सेनन एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। कृति सेनन की एक बहन भी है, जोकि कृति सेनन से छोटी है। कृति सेनन के बहन का नाम नूपुर सेनन है। नूपुर सेनन एक अभिनेत्री, मॉडल और यूट्यूबर है।

कृति सेनन को प्राप्त शिक्षा

कृति सेनन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने निवास स्थान दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम से पूरी की है। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कृति सेनन ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बी. टेक किया था।

डिग्री प्राप्त करने के बाद कृति ने इंजीनियरिंग करने की ठानी। कृति ने नोएडा में स्थित जे.पी. सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है।

कृति सेनन की बॉलीवुड में एंट्री

कृति सेनन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करिअर की शुरुआत शब्बीर खान की एक फिल्म से की थी। जिस समय कृति सेनन ने अपनी पहली फिल्म की थी, उसी समय टाइगर श्रॉफ ने भी अपनी पहली फिल्म की थी और यह दोनों शब्बीर खान की फिल्म हीरोपंती में नजर आए थे।

इस फिल्म को रिलीज करने का मुख्य उद्देश्य था कि जाने-माने अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को लांच करना। इसी फिल्म के साथ कृति ने भी अपना फिल्मी करियर शुरू किया। शब्बीर खान के फिल्म हिरोपंती सुपर डुपर हिट हुई। शब्बीर खान की फिल्म जैकी श्रॉफ के द्वारा की गई उनकी पहली फिल्म हीरो का रीमिक्स वर्जन है।

Kriti Sanon Biography in Hindi
Image: Kriti Sanon Biography in Hindi

यह फिल्म पूरी तरह से जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को हाईलाइट करने के मकसद से की गई थी, इस फिल्म में कृति ने भी अपना दमदार किरदार निभाया। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस से अच्छी कमाई हुई। इसी फिल्म के बाद कृति सेनन कई बुलंदियों को छू रही हैं।

यह भी पढ़े: आलिया भट्ट का जीवन परिचय

कृति सेनन का फिल्मी करियर

कृति सेनन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मॉडलिंग के जरिए की थी। मॉडलिंग करने के बाद इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर को बनाना चाहा और कृति सेनन ने शब्बीर खान की फिल्म हीरोपंती में प्रमुख एक्ट्रेस का किरदार निभाया। कृति सेनन ने अपनी पहली फिल्म हीरोपंती से काफी प्रसिद्धि हासिल की। कृति सेनन की यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी।

इस फिल्म के बाद कृति सेनन की दूसरी हिट फिल्म दिलवाले थी। इस फिल्म को रोहित शेट्टी के द्वारा निर्मित किया गया था। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कृति सेनन तथा शाहरुख खान और काजोल जैसे बड़े सुपरस्टार भी नजर आए थे।

इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी काफी अच्छी छवि छोड़ी और इस फिल्म की सफलता का श्रेय डायरेक्टर रोहित शेट्टी और शाहरुख खान को मिला। रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने 394 करोड़ रुपए कमाए।

Kriti Sanon Biography in Hindi
Image: Kriti Sanon Biography in Hindi

दिलवाले फिल्म के बाद कृति सेनन ने अपनी तीसरी बड़ी फिल्म राब्ता में प्रमुख अभिनेत्री का किरदार निभाया। इस फिल्म में कृति सेनन के साथ मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत प्रमुख अभिनेता के रूप में कार्यरत थे। कृति सेनन की इस फिल्म को 9 जून 2017 को रिलीज कर दिया गया था। उनकी यह फिल्म भी काफी हिट हुई थी।

इस फिल्म में भी बॉक्स ऑफिस से काफी अच्छी कमाई की थी। कृति सेनन की इस फिल्म ने लगभग ₹216825000 की कमाई की थी। उसी वर्ष कृति सेनन ने आशुतोष गोवारिकर की ड्रामा फिल्म पानीपत के तृतीय लड़ाई पर आधारित फिल्म में पार्वती बाई की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 2019 की इनकी अंतिम फिल्म थी।

26 जुलाई 2021 में इनकी एक नई फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसका नाम मीमी था। यह फिल्म एक मराठी फिल्म आई व्हायची की रीमेक थी, जो 2011 में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी गई थी। इस फिल्म में कृति सेनन ने एक सरोगेट मां की भूमिका निभाई थी।

इसी साल इनकी एक और नई फिल्म हम दो हमारे दो आई, जिसमें इनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में थे। 2022 में भी इनकी कई फिल्में आने वाली है जिसमें आदि पुरुष, बच्चन पांडे, भेड़िया, शहजादा और गणपथ है।

कृति सेनन का बॉयफ्रेंड (Kriti Sanon Boyfriend Name)

कृति सेनन बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा चेहरा है, जो कि लोगों को सुंदरता के साथ-साथ बुद्धिमत्ता का भी सटीक उदाहरण दे रही है। ऐसे में कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर काफी अफवाहें उड़ाई जा रही थी कि सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन एक दूसरे से प्यार करते हैं, परंतु यह न्यूज़ पूरी तरह से गलत थी।

जिस समय सुशांत सिंह राजपूत का अंकिता के साथ ब्रेकअप हुआ था, उसी समय सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की एक फिल्म रिलीज हो रही थी। जिस फिल्म में इन दोनों का कैरेक्टर कुछ रोमांटिक था, जिसके कारण यह दोनों बहुत ही क्लोज दिखाई दे रहे थे।

क्योंकि इसी समय सुशांत सिंह राजपूत का अंकिता के साथ ब्रेकअप हुआ था और इसी समय सुशांत सिंह और कृति सेनन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी फैलाई जा रही थी।

Kriti Sanon Biography in Hindi
Image: Kriti Sanon Biography in Hindi

कृति सेनन को प्राप्त पुरस्कार

  • कृति सेनन को इनकी पहली फिल्म हिरोपंती के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला।
  • 2017 में फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड से नवाजा गया।
  • 2019 में स्टाइल आइकन श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुकी है। इसके अतिरिक्त कृति सेनन को वोग ब्यूटी अवार्ड्स भी हासिल हो चुका है।
  • इन सबके अतिरिक्त साल 2022 को मुंबई में दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड आयोजित किया गया, जिसमें कृति सेनन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवार्ड से नवाजा गया। हालांकि इस फिल्म फेयर में अन्य कई बॉलीवुड और तेलुगू स्टार भी शामिल थे, जिन्हें अलग-अलग विशेषता के लिए अवार्ड दिए गए।

कृति सेनन के शौक

कृति सनोन एक्टिंग के अतिरिक्त भी कई चीजों में रूचि रखती है जैसे कि इन्हें नृत्य करने का बेहद शौक है। ये कहती हैं कि इन्हें नृत्य करने से बहुत शांति मिलती है। स्टार गिल्ड अवॉर्ड में इन्होंने पहली बार अपने नृत्य कला को प्रस्तुत किया था। इसके अतिरिक्त कृति सैनोन को खाना बनाने का भी शौक है।

इसके अतिरिक्त इन्हें मेडिटेशन करना भी काफी पसंद है। बात करें इनकी पसंदीदा चीजों की तो इन्हें खाने में चाइनीस फूड काफी पसंद है। इनके पसंदीदा अभिनेत्री की श्रेणी में रेखा और काजोल है, जिनकी यह बहुत बड़ी फैन है। इसके अतिरिक्त गोवा इनका सबसे पसंदीदा जगह है।

कृति सेनन के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • कृति सेनन ने अपनी पढ़ाई को पूरा किया, जिसके बाद उन्हें दो कंपनियों से जॉब ऑफर हुआ था। परंतु उन्होंने इन जॉब को ठुकरा दिया और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कदम रखें।
  • कृति सेनन जब पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान इन्होंने किसी साइट के एक प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें इनकी बहन ने इनकी कुछ अच्छी तस्वीरें खींच कर उस पर अपलोड किया था और सौभाग्यवश ये उस प्रतियोगिता की विजेता बनी, जिसके ईनाम में डब्बू रत्नानी द्वारा इन्हें मुफ्त पोर्टफोलियो प्राप्त हुआ और फिर एक प्रतिष्ठित मॉडलिंग एजेंसी के साथ 1 साल का कोन्ट्रेक भी प्राप्त हुआ।
  • कृति सनोन फिल्मों के अतिरिक्त कई सारे लोकप्रिय विज्ञापन में भी नजर आई, जिसमें से कुछ इस प्रकार है अमूल आइस क्रीम, हिमालय बैलेंसिंग फेस वाश और अन्य कई ब्रांड शामिल हैं।
  • कृति सेनन को खाली समय में कविताएं लिखने का काफी शौक है।
  • कृति सेनन अपनी पहली फिल्म हीरोपंती के दौरान मामूली रूप से जख्मी हुई थी। क्योंकि कृति सेनन उस समय नई अभिनेत्री थी।
  • इन सभी के अलावा कृति सेनन को रोमांटिक फिल्में काफी पसंद है।
  • जब कभी भी कृति सेनन गुस्सा होती हैं या दुखी होती है तो वह डांस करना पसंद करती है। क्योंकि डांस इन्हें शांति प्रदान करता है।
  • कृति सेनन का मेडिटेशन करना काफी पसंद है और इसके अलावा कृति सेनन को खाना बनाने का भी काफी शौक है।
  • कृति सेनन को परफ्यूम यूज़ करना काफी पसंद है और कृति सेनन का पसंदीदा परफ्यूम davidoff cool water है।
  • कृति सेनन के फेवरेट एक्टर आमिर खान और फेवरेट एक्ट्रेस काजोल और रेखा हैं।

यह भी पढ़े: श्रद्धा कपूर का जीवन परिचय

कृती सेनन से जुड़े विवाद

कृति सेनन एक बार सुशांत सिंह राजपूत के साथ मनीष मल्होत्रा के बर्थडे पार्टी को अटेंड करती है और उस पार्टी में इनके बेतहाशा डांस करने के कारण ये विवाद का कारण बन जाती है।

एक बार कृति सेनन की मैगजीन पर इनके तस्वीर को लेकर विवाद उठ गया। उस तस्वीर को देखकर तमाम एनिमल एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। दरअसल हुआ यह कि इनकी एक मैगजीन के लिए इन्होंने फोटोशूट करवाया था, जिसके बैकग्राउंड में प्रोप के तौर पर एक जिराफ को लटकाया हुआ दिखाया गया था।

अब इस तस्वीर को लेकर विवाद इसलिए उठा क्योंकि लोगों को लगा कि यह तस्वीर मृत जीवों को प्रिजर्व करके रखा जाने वाला Aynhoe Park में खींचवाया गया है। इस पार्क में विभिन्न तरह के जानवरों को स्टडी और प्रदर्शन के लिए रखा जाता है और लोगों का मानना है कि कई बार यहां पर जानवरों को जानबूझकर भी मार डाला जाता है ताकि उसे यहां पर रख सके।

इसलिए लोगों को कृति सैनोनन की इस तस्वीर को देखकर बहुत बुरा लगा। लेकिन बाद में कृति सैनोन ने इस विवाद का जवाब देते हुए कहा कि यह फोटोशूट लंदन में खींचा गया एक नॉर्मल फोटोशूट है और इनके पीछे जो भी बैकग्राउंड दिखाया जा रहा है, वह सब नकली है। वह कभी भी इस तरह का फोटो शूट नहीं करवा सकती। क्योंकि वह खुद भी जानवरों से बहुत प्रेम करती हैं।

कृति सेनन के द्वारा की गई फिल्में

वर्षफिल्में
2014हीरोपंती
2015दिलवाले
2017बरेली की बर्फी
2017राब्ता
2019पानीपत
2019लुकाछिपी
2019हाउसफुल 4
2021मिमी
2022हीरोपंती 2
2022भेड़िया

कृति सेनन की कमाई

कृति सेनन भारतीय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं। इस बात से कोई संदेह नहीं है कि इनकी कमाई काफी ज्यादा होती है। लोकप्रिय अभिनेत्री का डिमांड ज्यादा होता है, वह प्रत्येक फिल्मों के लिए अच्छा खासा चार्ज करती है।

कृति सेनन भी हर फिल्म के लिए लगभग 17 लाख से भी ज्यादा चार्ज करती है। फिल्म के अतिरिक्त यह कई ब्रांड का विज्ञापन भी करती है, जिस में भी काफी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

इस तरीके से अब तक कृति सेनन कई फिल्मों में काम कर चुकी है, जिस कारण इनके पास काफी अच्छा खासा नेटवर्थ जनरेट हो चुका है। बात करें कृति सेनन के अब तक की कुल संपत्ति की तो वो 10 मिलियन डॉलर से भी अधिक है।

नोट: यहाँ पर बताई गई नेटवर्थ इन्टरनेट पर उपलब्ध विभिन्न स्त्रोतों के आधार पर बताई गई है। हम इसके सत्यता की पुष्टी नहीं करते।

कृति सेनन सोशल मीडिया

Kriti Sanon InstagramClick Here
Kriti Sanon FacebookClick Here
Kriti Sanon TwitterClick Here
कृति सेनन का जन्म कब हुआ था?

27 जुलाई 1990

कृति सेनन के द्वारा किए गए फिल्मों के नाम?

हीरोपंती, दिलवाले, बरेली की बर्फी, पानीपत, राब्ता, लुकाछिपी, हाउसफुल 4 आदि।

कृति सेनन की बहन क्या करती हैं?

कृति सेनन की बहन अभिनेत्री मॉडल और यूट्यूबर है।

क्या कृति सेनन का कोई बॉयफ्रेंड है?

जी नहीं।

निष्कर्ष

इस लेख कृति सेनन बायोग्राफी (Kriti Sanon Biography in Hindi) में हमने कृति सेनन के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई है। उम्मीद करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। आपको यह लेख कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

अनन्या पांडे का जीवन परिचय

दिशा पटानी का जीवन परिचय

जन्नत जुबैर रहमानी का जीवन परिचय

अपूर्वा अरोरा का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment