Jio Ka Number Kaise Nikale: बहुत से ऐसे मौके आते हैं, जहां पर हमें अपने मोबाइल नम्बर की जरूरत पड़ती है। अपने मोबाइल में रिचार्ज करना हो, कॉलेज या स्कूल में अपने फॉर्म भरने में, बैंक में, किसी को अपना मोबाइल नंबर देने में आदि जैसे मौकों पर हमें अपने मोबाइल नम्बर की जरूर पड़ती है।
ऐसे हर कोई अपना मोबाइल नम्बर याद नहीं रख पाता। ऐसे में हमें ये समस्या आती है कि अपना मोबाइल नबर कैसे निकाले या अपना मोबाइल नंबर कैसे देखें।
आज कल ज्यादातर लोगों के पास एक से ज्यादा जिओ सिम होते है। सभी नंबर को याद रखना सबके लिए आसान नहीं है।
यहां पर हम जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं, इस लेख में हम 10 आसान तरीके जानेंगे, जिससे आप jio मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।
जिओ का नंबर कैसे निकाले? (Jio Ka Number Kaise Nikale)
अगर आप jio ka number kaise nikale के बारे में सोच रहे हो, तो सबसे आसान तरीका यह है कि आप किसी दूसरे मोबाइल पर कॉल करके पता कर सकते हैं।
यदि आपके इन जिओ नम्बर में बैलेंस नहीं है तो आपके समस्या आ सकती है। इसके लिए हम नीचे jio number kaise nikale के 10 आसान तरीके बता रहे हैं।
1299 पर कॉल करके
हम आपको सबसे पहले यही तरीका काम में लेने की सलाह देंगे। क्योंकि यह तरीका सबसे आसान है और इस तरीके से आप कम समय में ही जिओ का नम्बर चेक कर सकते हैं।
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से 1299 नंबर पर कॉल करना है। आप जैसे ही इस नम्बर 1299 पर कॉल करेंगे तो कॉल ऑटोमेटिक कट हो जायेगा।
कॉल कट हो जाने के तुरंत बाद आपके मोबाइल में एक टेक्स्ट मैसेज आएगा। उस मैसेज में आपका जिओ नंबर का नम्बर, Expiry Date, Data Balance, Main Balance आदि जैसी जानकारी दी होगी।
इस तरीके से आप अपना Jio Sim Number Check कर सकते हैं।
SMS करके
जिओ सिम का नंबर निकालने के लिए यह तरीका भी काफी आसान है। इसके लिए आप जिस सिम का नंबर चाहते हैं, अपने मोबाइल के मैसेज में जाकर BAL लिखकर 199 पर भेज दें।
जैसे ही आप 199 पर मैसेज भेजेंगे आपके मोबाइल पर एक नया मैसेज प्राप्त होगा, इस मैसेज में आपके जिओ नंबर के साथ प्लान की जानकारी लिखी होगी। जैसे कि Expiry Date, Data Balance, Main Balance आदि।
MyJio App से
जिओ नंबर चेक कोड के अलावा आप माय जिओ एप्प का इस्तमाल कर सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में माय जिओ एप्प नहीं है तो आप पहले प्ले स्टोर से माय जिओ एप्प इनस्टॉल कर लें। Install Now
एप्प इनस्टॉल हो जाने पर माय जिओ एप्प ओपन करें और अपने जिओ नम्बर से लॉग इन करें। माय जिओ एप्प लॉग इन होते ही होम पेज पर आपको अपने अकाउंट की जानकारी अपने नम्बर के साथ मिलेगी।
आपको My Account के नीचे जिओ नम्बर और उसके नीचे आपके प्लान की जानकारी दिखाई देगी।
जिओ नंबर चेक करने का यह आसान अच्छा तरीका है।
JioCall App से
यदि आप जिओ यूजर है तो आपने JioCall ऐप के बारे में तो सुना ही होगा। इससे अपने जिओ का नम्बर भी पता कर सकते हैं।
जिओ की सिम से कॉल और मैसेज करने के लिए आपको JioCall App की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप प्ले स्टोर से jiocall app इनस्टॉल कर लें। एप्प इनस्टॉल हो जाने पर इसे ओपन करें और एप्प में लॉग इन करें।
एप्प के सबसे ऊपर 3 Dots (⋮) दिखाई देंगे, जो Vertical होंगे। वहां पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको उसमें सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। सेटिंग पर क्लिक करने पर सबसे ऊपर आपको jio मोबाइल नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा।
Phone Setting से
jio मोबाइल नंबर पता आप अपने एंड्राइड फोन की सेटिंग्स से भी कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स ओपन करें। उसमें Sim Cards & Mobile Network का चयन करें।
इसका चयन करने पर आपके मोबाइल में डाली गई दोनों सिम के नम्बर दिखाई देंगे। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
USSD Code से
यूएसएसडी कोड की सहायता से आप किसी भी टेलिकॉम कम्पनी का मोबाइल नंबर आसानी से जान सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग कम्पनी का अलग-अलग USSD code होता है, लेकिन ये कोड क्षेत्र के हिसाब से काम करते है।
यूएसएसडी कोड आप या तो याद कर लें या फिर इसे कहीं पर लिख कर रख लें, जिससे आपको इसकी जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके।
आप अपने मोबाइल में जिओ का कोड *1# या फिर *580# डायल करें। ऐसा करने के तुरंत बाद आपके मोबाइल में आपका जिओ नम्बर दिखाई देगा।
लेकिन आप ये बात ध्यान रखें कि ये कोड हर समय काम नहीं करते हैं बल्कि ये क्षेत्र के हिसाब से काम करते हैं।
Alternate Number से
अल्टरनेट मोबाइल नंबर का यह उपाय आपके तब काम आएगा जब आपका जिओ सिम एक्टिव हो गया हो लेकिन कालिंग शुरू नहीं हुई हो।
जब आप अपनी जिओ सिम को खरीदते है तो आपसे वैकल्पिक मोबाइल नंबर मांगा जाता है। जैसे ही आपकी जिओ की सिम शुरू/एक्टिव होती है, उसी समय आपके दिए हुए अल्टरनेट मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। जिसमें आपका जिओ का नम्बर लिखा होगा।
Jio Customar Care पर कॉल करके
यदि आपकी जिओ की सिम चालू नहीं तो इस स्थिति में मुश्किल हो जाता है कि जिओ का नम्बर कैसे पता करें।
इसके लिए आप 1991 या 198 पर कॉल करके जिओ कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या उनको बता दें। वह आपकी समस्या को हल करने में आपकी पूरी सहायता करेंगे।
Caller Tune सेट करके
जिओ के अनलिमिटेड प्लान का रिचार्ज करवाने पर कम्पनी की तरफ से फ्री कॉलर ट्यून सेट करने का ऑफर मिलता है। आप इसका फायदा अपने नंबर चेक करने में कर सकते हैं।
इसके लिए आप माई जिओ एप्प या जिओ सावन एप्प से अपने मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर दें, जो बिल्कुल आसान है।
कॉलर ट्यून सेट हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, जिसमें आपके जिओ का मोबाइल नंबर लिखा होगा।
WhatsApp से जिओ नंबर जाने
अब आप जिओ की सेवाओं का आनंद WhatsApp के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में JioCare के नंबर सेव करने होंगे। JioCare के नंबर 7000770007 है।
WhatsApp पर इस नंबर पर My Plan लिखकर भेज दें। फिर आपको एक रिप्लाई मिलेगा, जिसमें आपके नंबर की जानकरी होगी। इसके नीचे Check Details का आप्शन होगा, उस पर क्लिक करके नंबर जान सकते हैं।
यहां पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें jio sim ka number kaise nikale के बारे में विस्तार से बताया गया है।
FAQ
जिओ का नंबर निकालने के लिए 1299 पर कॉल कर दें। कॉल करते ही कॉल ऑटोमेटिक कट हो जायेगा। इसके बाद मोबाइल में एक मैसेज आएगा, जिसमें जिओ का नंबर लिखा होगा।
1991 या 198 पर कॉल करके जिओ कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
जिओ सिम का नंबर निकालना बहुत ही आसान है। यहां पर हमने लगभग 10 तरीके बताएं है, जिसके जरिये आप जिओ का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं।
यहां पर jio ka number kaise dekhe के बारे में जाना है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुडी कोई समस्या आती है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
यह भी पढ़े
किसी भी मोबाइल की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?, पूरी जानकारी
नेट क्यों नहीं चल रहा है? (नेट चलाने के आसान उपाय)