Home > Shayari > विदाई समारोह के लिए शायरी

विदाई समारोह के लिए शायरी

नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम विदाई समारोह पर शायरी (Farewell Shayari in Hindi) शेयर कर रहे हैं, जिसे आप आपने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने सीनियर्स को भेज सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह फेयरवेल शायरी संग्रह पसंद आएगा।

Farewell Shayari in Hindi

विदाई समारोह के लिए शायरी | Best Farewell Shayari in Hindi

School Farewell Shayari in Hindi

ना जाने क्यूँ एक ऐसा अहसास है
दूर होकर भी आप हमारे साथ है
आपको शायद ना हो लेकिन तुम्हारी कसम
हमे आपका हर पल अहसास है।

*****

खूबियाँ इतनी तो नही हम में कि तुम्हे कभी याद आएँगे
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे।

*****

हमने मांगा था साथ उनका
वो जुदाई का गम दे गए
हम यादों के सहारे जी लेते
वो भूल जाने की कसम दे गए।

Farewell Shayari in Hindi

*****

विदाई समारोह पर चुटकुले

हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे,
यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे.
जी भरकर दिल की बात न हो पाई,
एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई।

*****

विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी है
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है
तहे दिल से हमारी।

*****

Latest Farewell Shayari in Hindi for Teachers

अगर तालाश करूँ तो कोई मिल जायेगा
मगर आपकी तरह कौन हमें चाहेगा
आपके साथ से ये मंजर फरिश्तों जैसा है
आपके बाद में मौसम बहुत सतायेगा।

Farewell Shayari in Hindi

*****

आप का साथ धूप में छांव है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है।

*****

मिट्टी से सोना बना दिया
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।

*****

वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते,
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते।

Read Also: विदाई समारोह पर कविताएं

*****

विदाई भाषण शायरी (vidai shayari)

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।

*****

सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने
बीती बातों की दुहाई दी है
फिर वहीं लौट के आ जाना
यार ने कैसी रिहाई दी है।

*****

विदाई का है दिन
माहौल है गमगिन
है ये आशा पूरी हो तुम्हारी
हरेक अभिलाषा।

*****

हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है।

*****

Shayari of Farewell Ceremony

तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा है
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा है
जब भी भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त
तू दिल के और भी करीब नज़र आने लगा है।

Farewell Shayari in Hindi

*****

विदाई की है घड़ी
है मुश्किल बड़ी
कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी
यही है शुभकामना हमारी।

*****

विदाई शायरी इन हिंदी (vidai shayari in hindi)

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ
आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।

*****

आप जा रहे है,
इधर उदासी छाएगी
आप की याद खूब आएगी,
जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें।

*****

चलते है फिर मिलेंगे ये कह कर
आप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।

*****

आप थे तो, सफल हो गये
आप थे तो, हवा सारे गम हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।

*****

उदासी तबीयत पे छा जायेगी
जब मुझे तेरी याद आएगी।

*****

अबके बिछड़े तो शायद हम किताबों में मिले
सूखे हुए फ़ूल जैसे किताबों में मिले।

विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों
में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर
अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर
है आई।

*****

Farewell Party Best Lines in Hindi

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।

*****

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा।

Read Also: रिटायरमेंट के लिए बधाई संदेश

*****

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते हैं,
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैं
मिलते तो हैं घड़ी भर के लिए,
मगर दिल में उतर जाते हैं।

*****

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था
बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज आपको
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

Farewell Shayari in Hindi

*****

स्कूल विदाई पर शायरी (school vidai shayari)

कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं
पहले दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैं
कहते हैं उस दौर को दोस्ती जिसमें
अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।

आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई,
जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई।

Read Also: बेहतरीन हास्य कविता

*****

इन रास्तो की शुरुवात हमने साथ-साथ की थी
एक दुसरे से कितनी प्यारी-प्यारी बातें भी की थी
उन पलो को भी हमने एक साथ गुजारा था…
जिन लम्हों ने गम और ख़ुशी दोनों से मुलाकात की थी।

*****

farewell wishes in hindi

विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगे
पर आशा है कि जहां भी जाओगे
खुशियां ही पाओगे।

*****

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है
इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो
पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए
जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो।

*****

मंच विदाई शायरी (shayari on farewell)

दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
ना हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,
दोस्ती से ही जहाँ है कायम यारो,
दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होती है।

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।

Farewell Shayari in Hindi

*****

कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें,
जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा।

कॉलेज एक परिवार होता है,
जहाँ हर दिन रविवार होता है,
हर दिल में प्यार होता है,
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है।

*****

अपनी सांसो में आबाद रखना मुझे
मैं रहूं ना रहूं याद रखना मुझे।

*****

फेयरवेल पार्टी शायरी (farewell ke liye shayari)

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।

*****

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम।

*****

तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा।

देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास,
सोच कर मेरा मन बहुत है उदास,
चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर,
पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास।

Farewell Shayari in Hindi

*****

विदाई की शायरी (vidai ki shayari)

तुम्हारा घर हमेशा रोशनी से जगमगाऊंगा
चरागों की खुशामद मत करो मैं दिल जलाऊंगा
तुम्हे जिस दिन यकीन हो जाए मुझमें खूबियां भी है
मुझे आवाज दे देना मैं वापस लौट आऊंगा।

जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों के
नुक़ूश आने वाले कारवाँ के रहनुमा बन
कर चलो।

*****

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

Read Also: रिटायरमेंट पर अनमोल विचार

*****

farewell quotes for students

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़।

*****

vidai samaroh status

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा
मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

*****

किसने कहा जुदाई होगी
ये बात किसी और ने फैलाई होगी
हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर
हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।

*****

Read Also: मंच संचालन शायरी

आज आप हमसे तो जुदा हो जाओगे
दुआ करते है जहा भी जाओगे खुशियाँ पाओगे।

*****

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना।

Farewell Shayari in Hindi

*****

Vidai Samaroh Shayari in Hindi

छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक
लौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे।

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े
भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा
परेशान भी किया रास्तों पर,
पर सही रास्ता बताया भी।

कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेज
के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं
कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू
भी आ जाते हैं।

*****

विदाई मैसेज इन हिंदी (farewell party shayari)

फिक्र करूं या जिक्र करूं
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

*****

भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा
आज तो आसमान में बादल भी नहीं है
सुना है आज आपकी है विदाई
इसलिए सबकी आंखें भर आई।

*****

अपनी सांसो में आबाद रखना मुझे
मैं रहूं ना रहूं याद रखना मुझेहजारों मंजिलें होंगी
हजारों कारवाँ होंगे
निगाहें आपको ढूढेंगी
न जाने आप कहाँ होंगे।

*****

Status for Farewell

जब वादा क्या है तो निभाएंगे
सूरज किरन बन कर छत पर आयेंगे
हम हैं जुदाई का गम कैसा …
तेरी हर सुबह को फुलो सजायेंगे।

*****

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

*****

हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जाते
हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते
कोई तो पास होकर भी याद नहीं आता
कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते।

Farewell Shayari in Hindi

*****

छात्र विदाई पर शायरी

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से
बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही
जाएगा मगर आपके जैसा अब और
कौन मिल पाएगा।

*****

स्कूल विदाई शायरी इन हिंदी (farewell shayari)

ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते है
यूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते है
एक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।

हमसे दूर नहीं जा रहे हैं,आप हमारे
दिल के पास आ रहे हैं आप जहाँ में
जहाँ भी रहे,मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।

*****

उदास क्या होना बदहवास क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना।

*****

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल।

*****

विदाई समारोह की शायरी इन हिंदी (shayari for farewell)

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

*****

स्कूल विदाई शायरी

विदाई की घडी आयी है
सबके आँखों में आँसू लाई है,
आपके पूरे हो हर खाब
दुआ ये सबके जुबान पर आई है।

*****

Read Also: सफलता पर शायरी

Best Farewell Shayari in Hindi

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा।

*****

वफा की जंजीर से डर लग जाता है
कुछ अपनी तकदीर से डर लगत है
जो मुझे तुमसे जुदा करती है
हाथ की उस लकीर से दर लगता है।

Farewell Shayari in Hindi

*****

विदाई समारोह कोट्स (Farewell Quotes in Hindi for Students)

दिल के दर्द छुपाना कितना मुश्किल है
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है
दूर तक चलो किसी के साथ तो
फिर तन्हा लौट कर आना कितना मुश्किल है।

*****

हर साँस बोझ सी लगती है
धकन की आवाज शोर सी लगती है
जब से तुम छोड़ गये हो हमें
जिन्दगी एक नाचते मोर सी लगती है।

यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाई
की घडी हैं आई हम दे रहे मन से तुम्हे
दुआओं के साथ शुभ विदाई।

*****

Collage Farewell Shayari

आपका हर पल इंतजार करेंगे हम
आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हम
आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन।

*****

Best Farewell Shayari in Hindi

जब विदाई की घड़ी आती है
दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है
आप हमारे दिल के पास रहेंगे,
हम आपको हमेशा याद रहेंगे।

*****

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया।

*****

विदाई समारोह के लिए शायरी

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

*****

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते है
मिलते तो है घड़ी भर के लिए,
मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है।

*****

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।

*****

विदाई स्टेटस इन हिंदी (shayari for farewell party)

गम ही मिले इतने जीवन में
की खुशियों को बुलाना भूल गये
हुआ तेरी जुदाई में ऐसा आलम
कि हम अपना ही ठिकाना भूल गये।

Farewell Shayari in Hindi

यादों की झड़ी सी छाई,
हो रही आज आपकी विदाई,
कर लेना हमे याद कभी,
जो याद हमारी आई।

*****

मैं जानता हूँ मिरे बाद ख़ूब रोएगा
रवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे।

*****

Retirement Shayari in Hindi

गुजरा वक्त दिल की बात सुनाएगा
कभी साथ थे हर पल याद आयेगा
गौर से पलटना ज़िन्दगी के पन्नों को
कभी न कभी तो हमारा नाम भी नज़र आएगा।

*****

कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिए
हो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिए
आपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़े
हर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।

Farewell Shayari in Hindi

*****

दोस्त की विदाई शायरी (quotes on farewell)

भोर गमगीन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है, धूप घबराई है
आपको हम विदाई दे दे,
मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।

*****

Best Farewell Shayari in Hindi

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।

कभी-कभी जिंदगी के कुछ पल कितने खास बन जाते है
कि वो हमसे हमेशा के लिए जुड़ जाते है
ना चाहते हुए भी वह हमसे दूर चले जाते है
सिर्फ कुछ यादें इस जहन में कुछ इस कदर समा जाती है
कि जिंदगी के हर मोड़ पर वो लम्हे याद आते है।

*****

विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।

विदा कर रहे है और देते है ये
शुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसे
कमाना, फिर मुझसे जरूर मिलने
आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना।

Farewell Shayari in Hindi

*****

विदाई समारोह के लिए दो शब्द

देख जरा नाराज है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से
तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख
कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से।

*****

आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।

*****

Read Also: फ्रेंडशिप पर शायरी

सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है
यादों मुझे भी गम की परछाई मिलती है
जितनी भी दुआ है करते हैं किसी को पाने की
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है।

*****

वक़्त-ए-रुख़्सत तिरी आँखों का वो झुक सा जाना
इक मुसाफ़िर के लिए ज़ाद-ए-सफ़र है ऐ दोस्त।

*****

काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते
कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा
रूह का दामं भी साथ छोड़ जाएगा
पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों
कल का क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा।

*****

तेरी निगाहे पाक की लहरों में बह गए
कहना था अलविदा तेरे होकर रह गए।

है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओं
का रेला पर है खुशी साथ है आगे
दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हे
जीवन की नई सौगात।

*****

Best Farewell Shayari in Hindi

इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है,
बिछड़ने के बाद हर किसी को मिलना लिखा है।

*****

साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगे
रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।

*****

बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दिया
दिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दिया
आपकी ये जुदाई, कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।

Farewell Shayari in Hindi

*****

ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हम
यहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं।

*****

आंखो से दूर दिल के करीब था
मैं उसका और वो मेरा नसीब था
सोचा ना था होंगे कभी उनसे जुदा
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था।

*****

था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम
गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप
जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।

*****

आखिरी अलविदा कहते हैं
हो सके तो स्वीकार कर लेना
जब भी मिले वक्त आपको
तो हमें याद कर लेना।

*****

उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं।

*****

तुझे चाहा तो बहुत पर इजहार ना कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार ना कर सके
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी
ओंर हम थे कि तुझे इन्कार ना कर सके।

Farewell Shayari in Hindi

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।

*****

Read Also: माँ पर शायरी

हम उम्मीद करते है कि आपको यह Best Farewell Shayari in Hindi पसंद आये होंगे। आपको यह कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इन्हें आगे शेयर जरूर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comments (2)

Leave a Comment