Home > Status > रिटायरमेंट के लिए बधाई संदेश

रिटायरमेंट के लिए बधाई संदेश

Retirement Wishes in Hindi: नमस्कार दोस्तों, हमने यहां पर सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश लिखे है। यह विदाई संदेश आप अपने दोस्तों के विदाई समारोह, शिक्षक के सेवानिवृत्ति समारोह, ऑफिस स्टाफ़ के विदाई समारोह आदि में प्रयोग कर सकते हैं।

आप अपने दोस्त, शिक्षक, साथ काम करने वाले मित्र आदि को उसके Retirement पर भेज कर उसे बधाई के रूप में भेज सकते हैं। हमने यहां पर अच्छे और बेहतरीन विदाई समारोह की शायरी का कलेक्शन किया है। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Retirement Wishes in Hind

Farewell Shayari in Hindi, Vidai Samaroh Ki Shayari, शिक्षक विदाई शायरी, फेयरवेल कोट्स।

सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश – Retirement Wishes in Hindi

रिटायरमेंट के लिए बधाई संदेश

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा।।

काम से रिटायर होने का मतलब जीवन से रिटायर होने से बिल्कुल भी नहीं है।

सेवानिवृत्ति पर शायरी

यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई
हो रही आज आपकी विदाई
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।

रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है,
बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है।

रिटायरमेंट की शुभकामनाये hindi

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।।

तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे।।

Retirement Wishes in Hindi For Seniors

रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम।।

उदास क्या होना बदहवास क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना।।

आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज
शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।

सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश

रिटायरमेंट का दिन वो दिन होता है,
जब आप काम से लौटते हैं और अपनी प्रिय पत्नी से कहते हैं
अब मै हमेशा तुम्हारी सेवा में हाजिर हूं।।

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा।।

Read Also: विदाई समारोह के लिए शायरी

Farewell Quotes in Hindi For Students

श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन, गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके।

मै सोचता हु की रिटायरमेंट मतलब हमारी चिंता को दोगुना करना है।
जिसमे हमें पहले काम की चिंता होती है और फिर काम ना होने की चिंता होती है।

Sevanivritti Par Badhai Sandesh

लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।।

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे
पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।

Best Farewell Shayari in Hindi

कई लोगों के लिए रिटायरमेंट,
उनके निजी विकास का समय होता है,
जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं।

जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना।।

Retirement Message in Hindi

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम।।

आपके साथ.. कुछ लम्हे…
कई यादें बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।।

Read Also: विदाई समारोह पर कविताएं

सेवानिवृत्ति पर शायरी

ये रब ही जाने कि क्या क्या, ख़्याल अब होगा
ये तय है मन में सभी के, सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद, हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का, हाल क्या होगा।।

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।।

Retirement Wishes Quotes in Hindi

एक रिटायर्ड पति,
हमेशा ही पत्नी की फुल टाइम जॉब होती है।।

यादों की लड़ी सी है छाई
आज विदाई की घड़ी है आई
हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।।

Retirement Wishes Shayari in Hindi

थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं
आपको हम विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।

रिटायरमेंट बधाई संदेश

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा-हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा-हाफ़िज़।।

सेवानिवृत्ति का मतलब आपके सक्रिय जीवन का अंत नहीं है,
बल्कि आप वह सभी चीजें कर सकते हैं,
जो आप करना चाहते हैं।।

Read Also: मंच संचालन शायरी

Happy Retirement Message In Hindi

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई।।

कई लोग रिटायरमेंट के बाद अपना सारा समय अपने बच्चों के साथ गुजारना पसंद करते हैं।

रिटायरमेंट विशेस इन हिंदी

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की
हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।

उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला।।

Happy Retirement Status In Hindi

इक शुरुआत सी, ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने की रुत सी, यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं, आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी, आसमाँ हो गई।

कुछ लोग अपने रिटायरमेंट को मृत्यु जैसा मानते हैं।

भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों।
आप अपने समय का आनंद लें! जितना हो सके अपने सपनों को जियो।
हैप्पी रिटायरमेंट।

रिटायरमेंट की शुभकामनाएं शायरी

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं

आप जितना कठिन काम करते हैं,
उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है।।

रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है
आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।

चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है।।

ऐसा काम चुने जिसे करना आपको अच्छा लगता है
और आपको इसके अगले दिन नहीं करना पड़े।

Retirement Quotes in Hindi

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।।

नहीं मिला देने को कुछ खास
क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ
इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं
और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।

अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो।।

विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।

विदाई समारोह शायरी

रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं
तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है।।

उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं।।

रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी

हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए
हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए।।

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।।

Retirement Wishes in Hindi

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल।।

अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई।।

विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।

Vidai Shayri Hindi

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।।

है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला,
पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।

विदाई की शायरी

विदाई का है दिन, माहौल है गमगिन
है ये आशा पूरी हो तुम्हारी, हरेक अभिलाषा।।

आप के साथ सब, प्रश्न हल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।

शिक्षक सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश

कुछ लोग इस तरह असर कर जाते हैं,
टूटे हुए शीशों मे भी खूब नज़र आते हैं
मिलते तो हैं पल भर के लिए,
मगर दिल में हमेसा के लिए उतर जाते हैं।

उस गली ने सुन के सब्र किया,
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है
इसको ख़ुशी से निभाते रहो
कब किससे दिल मिल जाए
राहों में दोस्त बनाते रहो

भोर गमगीन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है, धूप घबराई है
आपको हम विदाई दे दे,
मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।

विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।

आप जैसा बड़प्पन किसी और में नहीं
आप बातो जैसा भोलापन किसी और में नहीं
आपको आज हम विदा कर रहे हैं मगर
आपके काम जैसे ईमानदारी किसी और में नहीं

तेरी मंजिल तेरा हौसला आजमाएगी
तेरे सपनो को तेरी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुझे चलना सिखाएगी।

पापा के रिटायरमेंट पर कविता

हमारी हर परेशानी को समझा अपना,
पूरी शिद्दत के साथ पूरा कराया हर सपना,
रिटायरमेंट की बधाई हो पापा,
आपको आपकी तरह ही मुझे भी,
किसी काम में कभी ना थमना।

Retirement Kavita in Hindi

हमारे विद्यालय के आँगन में
खिलता हुआ गुलाब हो आप
हमारे अंधियारे जीवन में
ज्ञान का दीपक हो आप।

हम सब बच्चे थे नादान
पढ़ने में नहीं था ध्यान
हमारी भूलो को माफ करके
दे दिया विद्या का ज्ञान।

अपनी अनमोल शिक्षा को
खेल खेल से हमें सिखाया।
संस्कारों का पाठ पढ़ाया।
सही गलत का ज्ञान कराया।

हमारे निराश हारे मन में
आत्मविश्वास जगा दिया
मंजिल तक पहुंचाने का
रास्ता हमें दिखा दिया।

टीचर जी हमारे आँगन को
छोड़कर जा रहे हो आप
जीवन में सदा खुश रहो
यही है हमारी प्रभू से आस
अपनी खुशबू से महकातो रहो
सबकी बगिया को आप।

*********

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा शेयर की गई यह “सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश (Retirement Wishes in Hindi)” पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment