Home > Shayari > भाई पर शायरी

भाई पर शायरी

भाई पर शायरी: वैसे तो हम इंसानों के लिए प्रत्येक रिश्ता महत्वपूर्ण होता हैं। हम अपने जीवन में अनेकों रिश्तों से जुड़े हुए है। ऐसे बहुत से रिश्तों में कुछ खास रिश्ते होते हैं तो जिसके बिना जीवन अधूरा-अधूरा लगता हैं।

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, भाई-भाई का रिश्ता यह रिश्ता इन्सान के जीवन में अहम किरदार निभाता हैं। भाई कभी पिता कि तरह सख्त तो कभी माँ कि तरह कोमल हृदय का हो जाता हैं।

तो इसी मधुर रिश्ते को और भी खूबसूरत और ख़ास बनाने के लिए आज हम लाये हैं खास आपके लिए भाई पर शायरी संग्रह। हम उम्मीद करते हैं आपको यह जरुर पसंद आएगा।

Bhai par Shayari

भाई पर शायरी | Bhai Shayari Hindi

पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।

शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का
जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,
भगवान सरीखे माता-पिता हैं
और फ़रिश्ते जैसा भाई है।

bhai shayari

मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।
भाई का प्यार शायरी

खुश नसीब हैं वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ,
होता हैं चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं।

मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है
उसके पास सारा संसार है।

प्रेम से जो देती है वो बहन है,
लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है।

दुश्मन की क्या औकात,
जब मेरा भाई मेरे साथ।

रेस वो लोग लगाते है
जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो
हम तो वो खिलाडी है
जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।।

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।

देख भाई,
गलत काम करते नहीं,
और किसी के बाप से डरते नहीं।

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है।

bhai ke liye shayari

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर।

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर
गिर जाये तो तेजाब जल जाये।

भाई तेरे मेरे रिश्तें में
मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त
तेरा आये तो मौत मेरी हो।

bhai shayari

आपका भाई कभी नहीं बोलता,
कि वो आपसे बहुत प्यार करता है,
लेकिन इस दुनिया में वे
आपसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

Read Also: भाई पर स्टेटस

क्या हुआ जो तू तेरी माँ की लाडली है,
हम भी अपने बाप के सहजादे है।

भाई के रिश्ते का
सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो,
वैसे ही हमेशा रहना।

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले।

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में,
कदम कदम पर समझौता
हमारे बस की बात नहीं।

bhai shayari

एक हॉट गर्ल ने एक लड़के
से बोला- ओं भाई जान,
फिर क्या था
लड़का बोला- प्लीज पहले डिसाइड
कर लो भाई या जान।

मिलती है हर तरफ यूँ
तो ज़माने की हर ख़ुशी
लेकिन जो बात भाइयों में है
किसी और में कहाँ।

मेरा और मेरे भाई का रिश्ता है बहुत खास,
क्योंकि वो मेरे दिल के है हुत पास
अगर किसी ने देखा मुझे नजरे उठा के,
अगले ही पल हो जायेगा उसका नाश।

मेरे सर पर रहता है हमेशा मेरे भाई का हाथ,
फिर चाहे हो जो भी हालात
हम कभी ना छोड़ेंगे एक दूसरे का साथ।

सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।

भाई पर मुसीबत आये
तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है
कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं।

मेरे भाई से न तो कोंई
उल्झता हे,
न ही भाई से अधिक कोई
समझता है।

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तो को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं।

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं।

भाई पर शायरी

किसी को निचा दिखाना मेरी आदत नहीं है
और कोई भाई को नीचा
दिखाके बच जाए,
ये उसकी किस्मत में नहीं।

bhai shayari

दोस्त तो आते जाते रहते है,
मगर तुम मेरे भाई
हमेशा मेरे साथ रहते हो।

लखन को जैसे राम मिले,
बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में,
मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई।।

जमकर वो लड़ता है मुझसे
खूब वो मुझे सताता है,
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ा आता है।

छाया बनके रहता है वो हर क्षण
एक क्षण को भी दूर ना रहता
वो दोस्त सिर्फ दोस्त नही
बल्कि एक सच्चा भाई ही होता है।
छोटे भाई के लिए शायरी

bhai jaan shayari

साथ रहता है जो हर वक़्त
दूर एक पल को भी न होता है,
वो दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं
बल्कि एक भाई होता है।

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा।
bhai Shayari In Hindi

भाई का आशीर्वाद किसी दुआ से कम नही होता
वह भले ही पास ना हो गम नही होता
अक्सर दूरियों से रिश्ते नाते धुंधले पड़ जाते है
मगर भाई भाई का प्रेम कभी कम ना होता।
big brother shayari in hindi

खुशनसीब है वो बहन जिसके भाग मे भाई का प्यार व साथ होता हैं
चाहे कुछ भी हो परिस्थतियाँ ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
छोटे भाई की शायरी

भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।

Shayari Bhai

प्रेम मे कुछ ऐसा कर जाएगे।
रिश्तों की सारी हदे पार कर जाएगे।
वादा है आपसे भाई
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएगे।।।
छोटे भाई पर शायरी

मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं,
बस मेरे करीब नहीं हैं।

कोई परेशानी हमें न रहती
बटुए मे हर दम रहता कैश,
भाई के रहते डर है किसका
अपनी तो हर क्षण रहती मस्त।
बड़े भाई पर शायरी

भाई भाई की यारी,
दुनिया में सबसे न्यारी।

bhai shayari

Read Also: भाई पर ऐटिटूड स्टेटस

सावन की रिमझिम फुहार के बीच
पुष्पों में नई आभा निखरती है
भाई-बहन की मीठी तकरार के बीच
प्यार की खुशियाँ खनक उठती है.
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
हैप्पी बर्थ डे भाई
छोटे भाई के जन्मदिन पर शायरी

जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।

लाड प्यार का जिस से
एक अलग ही नाता होता है,
वो भाई बस भाई नही होता
एक ईश्वर का भेज दूत होता है।
दो भाई शायरी

तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा,
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।

दुनिया की नजरों में भाई चाहें जैसा हो,
लेकिन बहन की नजर में हीरो होता हैं।

Bhai ke liye shayari

मुझ पर आती है मुसीबत तो वो संभाल लेता है
पीछे हटने का न भाई कभी नाम लेता है,
खुश रहूँ सदा मैं और मेरा परिवार सारा
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है।

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

घर में जब कोई आपके साथ नही होता
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है।
brother and sister shayari in hindi

दिल के जज्बात और बड़े हो जाते हैं,
जब मुसीबत के समय भाई साथ खड़े हो जाते हैं।

shayari bhai jaan

जो पापा के कदमों को छूता हे
वो कभी गरीब नही होता
जो माताजी के कदमों को छूता हे
वो कभी बदनसीब नही होता
जो भाई के कदमों को छूता हे
वो कभी गमगीन नही होता
जो बहीना के कदमों को छूता हे
वो कभी चरित्रहीन नहीं होता
जो गुरूजी के कदमों को छूता हे
उस जैसा कोई
किस्मतवाला नही होता
भाई पर कविता इन हिंदी

बुरे हालात को भी मात दे देते हैं,
जब भाई भाई के साथ होते हैं।

कभी कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता।

भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं.

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।

bhai meri jaan shayari

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.

भाई के जैसा प्यार न हम किसी से कर सकते है,
न हमें कोई कर सकता हैं।

भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,
भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।

आँखों में ‘शराफ़त’
चाल में ‘नजाकत’
दिल में ‘सच्चाई’
और चहेरे में ‘सफ़ाई’
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई’

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं

ऐ ईश्वर, मेरी दुआओ मे असर इतना रहे,
मेरे भाई की झोली हमेशा खुशियो से भरी रहे।
brother brother status in hindi

सबसे अलग है भाई मेरा
सभीसे प्यारा है भाई मेरा
कोन कहता है कि पैसा ही सब कुछ है जहा मे
मेरे लिए हर कीमत से अनमोल है भाई मेरा
bhai bhai ka pyar shayari in hindi

khas bhai shayari

हर जन्म में मिले भाई तेरे जैसा,
या फिर जिंदगी ही ना मिले।

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.

भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखों
जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों…!!!!

ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना तो असर हो,
मेरे भाई के चेहरे पे हमेशा मुस्कुराहट हो।

Bhai Ki Shayari

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊगा मै,
अपने भाई होने का हर कर्तव्य निभाऊगा मै।
big brother status in hindi

धन्यवाद हैं उन ईश्वर को
जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की
भगवान के समान माता-पिता
एवं फरिस्ते जैसे भाई हे.

पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं

Read Also: भाई पर कविता

मान लिया तुम रानी से कम
नही, परन्तु
उस मिजाज में दम नही
जब तक तेरें बादशाह
हम नही

जन्म से जो संग रहा, मेरे सिर पर जिसका हाथ रहा
जिन्दगी मे जितने लोग रहें, उन सभी में वो स्पेशल रहा
कभि कमी का एहसास न होने दिया, खुशिया वो हर पल संग लाता
कई आये गए इस जीवन में पर भाई हमेशा ही पास रहा।
हम भाई शायरी

ham do bhai shayari

संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं
वों यार सिर्फ दोस्त नही
परन्तु एक भाई होता हैं।

दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले भाई
अनमोल होते है

मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा.!!!

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

लोग बॉडीगार्ड रखते हैं,
और हम भाई रखते हैं।

पिता के बाद जिसने घर की
सारी जिम्मेदारी निभाई है,
मजबूत हौसलों से भरा है जो
कोई और नहीं वो मेरा भाई है।

bhai jaan ke liye shayari

6 माह के बाद से जो साथ रहा, हमेशा हाथों में हाथ रहा
स्कूल में सभी लोगों से वो मेरे लिए खास रहा
कभी न मायूस होने दिया हमे, हर पल हंसाता था
कई मिले बिछड़े पर भाई हमेशा अपने ही पास रहा

हमारे भी attitude की चर्चा
जब हर किन्ही की जुबान पे होगी
जों अब हमें देखकर मजाक उड़ाते हे
कल वों भी हमारे गुलाम होंगे

प्राणों का पिंजरा किसी दिन टूट ही जाएगा
कई मुसाफिर इस राह बीच ही छुट जाएगा
हम तो मिले है कुछ बात कर ले
क्या पता कब किस्मत हमसे रूठ जायेगी
bhai bhai ke liye shayari

Read Also: भाई पर अनमोल सुविचार

खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.

brother shayari

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।

माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन दिखते है,
लेकिन खुल के कैसे है जीना,
भाई हमें सिखाते हैं।

शायरी bhai jaan

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.

खुशी से बीते हर दिन, हर रात सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम पडे, वह फूलों की बरसात हो…!!!!

हमारे बिग ब्रदर
पहले दोस्त एवं
दूसरे पिता..

brother shayari in hindi

राखी की जो लाज निभाता
बहन को डोली में है बिठाता,
कंधे पर जिम्मेदारी रखता
वही शख्स भाई कहलाता।

दुध दही का #खाणा, टयुबवैल तलै का नहाणा।
बिना जान पहचान #भाई बताणा, यो सै म्हारा हरियाणा

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.

हमने यहाँ पर भाई पर शायरी शेयर की है। उम्मीद करते हैं आपको यह शायरी पसंद आई होगी। आप इन शायरी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने भाई के प्यार का इजहार कर सकते हैं।

Read Also

भाई के लिए जन्मदिन की बधाई सन्देश

भाई बहन स्टेटस

भाई की सगाई पर बधाई सन्देश

भाई दूज पर बधाई सन्देश

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts