Home > Shayari > इंडियन आर्मी शायरी और स्टेटस

इंडियन आर्मी शायरी और स्टेटस

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हमने इंडियन आर्मी शायरी और स्टेटस (indian army shayari) लिखे है। जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह शायरी पसंद आयेंगी, इन्हें आगे शेयर जरूर करें।

Indian Army Shayari

इंडियन आर्मी शायरी और स्टेटस – Indian Army Shayari and Status

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का।

मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है
इसका रक्षा करना मेरी शान है
यही भारतीय सेना की पहचान है।

आसान कोनी फौजी कहलाना,
रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै।
जय हिन्द

न झुकने दिया तिरंगे को
न युद्ध कभी ये हारे है
भारत माता के विरो ने
दुश्मनो को चुन-चुन करके मारा है।

जिसमे अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन पूरा काफिला होता है।

अपना लहू बहाकर वतन की सुरक्षा करते है
इसलिए तो हम भारतीय फौजी कहलाते है।

फौजी शायरी हिंदी

सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा हमसाया
आसमाँ का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।

जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै।
वो फौजी होया करै।।
जय हिन्द

भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मनों को चुन चुन कर मारे हैं
हम दूध मांगे तो खीर देंगे,
अगर उंगली उठाई हमारे हिन्दुस्तान पर तो चीर देंगे।

आओ झुककर सलाम करे उनको
जिसके हिस्से में ये मुकाम आता है
कितने खुशनसीब हे वो लोग
जिनका खून वतन के काम आता है।

indian army shayari

Read Also: जोश भरे इंडियन आर्मी के विचार

आज़ादी की कभी श्याम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनामी न होने देंगे
जब तक बची हे एक बून्द भी लहू की
तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम न होने देंगे।

वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,
जिसका पति फौजी होया करै।
जय हिन्द

आर्मी तो हे देश की शान
जिन्दादिली हे जिसकी पहचान।

वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ न पाए
रिश्ता हमारा कोई तोड़ न पाए
दिल एक हे हमारा और एक हे जान
हिंदुस्तान हमारा हे हम उनकी शान हे
सिर्फ मर्द नहीं बल्कि औरत भी शान हे देश की
जन्म दिया जिसने एक वीर जवान को
जिसकी जिंदगी अब वतन के नाम है।

army sayri

न सर झुका है कभी, और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें, सच में ज़िन्दगी है वही।

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे।
जय हिन्द

हम चेन से सो सके
इसलिए वो आज सो गया
वो एक फौजी था
जो आज शहीद हो गया।

तिरंगे को हम लहरा के आयेंगे
या फिर तिरंगे में लिपट कर आयेंगे।

army shayari hindi

तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से।
तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से।
पहुंचू मैं जहां भी मेरी बुनियाद रहे तू।
पहुंचू मैं जहां भी मेरी बुनियाद रहे तू।
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू।
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू।
ऐ वतन मेरे वतन

Read Also: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी

सलामी हे उस तिरंगे को
जिस पर मुझे शान हे
सर हमेंशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।

रिव्वायत सी बन गयी हैं
देशभक्ति तो जनाब
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं।
जय हिन्द

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ
मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ
दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की
मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ।

indian army shayari

*****

Army Lover shayari hindi

चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं।
जो मिट गये देश पर,
हम सब उनको सलाम करते हैं।
जय हिन्द

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया।
जय हिन्द

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा।
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा।।।
जय हिन्द

Royal Fauji Status

सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है
जन्म दिया उसने एक वीर जवान को
जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है।

जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं।
जय हिन्द

उड़ेंगी हमारी नींद अगर तो
हम चेनों सुकुन भी छीन लेंगे
अभी तो सिर्फ आग ही बरसी हे आसमान से
दोबारा आँख दिखाई तो ज़मीन भी छीन लेंगे।

भारतीय सेना पर शायरी

अपनी मंजिल से भटक जाएंगे
तो कैसे जित पाओगे
क़ामयाबी की उम्र में इश्क लड़ाओगे
तो एक फौजी कैसे बन पाओगे।

तेरे खिलाफ़ क्या तूफान,
क्या आँधी और क्‍या सूनामी करेंगे।
आज बाधा बनके जो खड़े हैं,
कल तुझे ये सलामी करेंगे।

हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं
क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं।
जय हिन्द

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा नहीं सकते,
सर कटा सकते है, लेकिन सर नहीं झुका सकते।

indian army shayari

जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो।
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै।।
जय हिन्द

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है….
जय हिन्द

*****

इंडियन आर्मी शायरी हिंदी

छिपकर करता है तू हमला,
ये तो कायरता की निशानी है,
क्या भारत इसका जबाब न देगा,
ये समझना तेरी सबसे बड़ी नादानी है।

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा, हमारा।
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा, हमारा।
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा, हमारा।
सारे जहाँ से अच्छा।

आ मेरी जमीन अफसोस नहीं
जो तेरे लिये १०० दर्द साहे
मेहफूज रहे तेरी आन सदा
चाहे जान ये मेरी रहे ना रहे।

दुःख की घडी है
तो आक्रोश का समा है
जिसका लहू उबल रहा हे वही
भारत का नौजवान है।

इंडियन आर्मी शायरी

पाना हे जो मुकाम
वो मुकाम अभी बाकि है
करना हे एक काम
जो शरहद के नाम
वो अभी बाकि है।

अपना घर छोड़कर जिसने
सरहद को अपना ठिकाना बना दिया
जान अपनी हथेली पर रखकर
देश की हिफ़ाजत को अपना धर्म बना दिया।

वो ज़िन्दगी क्या जिसमें
देश भक्ति न हो
और वो मौत क्या जिसमें
तिरंगा साथ न हो।

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द

सर्दी मास्टर और लैक्चरों के लिए बढ़ी सहाब,
खेत में किसान और सीमा पर जवान तो आज भी वही है।
जय हिन्द

फौजी शायरी

देख फौजन तुझे हर ख़ुशी मिलेगी जो तू मुझसे कहेगी
लेकिन इतना याद रखना मेरी पहली मोहब्बत मेरी माँ ही रहेगी।

*****

Read Also: देशभक्ति पर बेहतरीन स्टेटस

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम।
जय हिन्द

है मजाल के एक इंच भी ले जाए तू मेरी सरहद का
एक हिन्दू हूँ और साथ में मुस्लमान लिए बैठा हूँ
तू ले जा जितने चाहे जितने चाहे सर मेरे
मैं शहादत के लिए पूरा कारवां लिए बैठा हूँ।

*****

Shayari on Soldiers in Hindi

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता….
आओ नमन करें उन शहीदों का जो हुए हैं कुर्बान इस ज़ज्बे से
और हमें दे गए हैं यह आज़ादी तोहफे में….

*****

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए।
जय हिन्द

*****

shayari on indian army in hindi

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को,
तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को जय हिन्द।

आजादी की हम कभी शाम नहीं होने देंगे!!
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे!!
एक बूंद भी बची हो तब तक जो लहू की!!
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे!!
जय हिन्द

जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
जय हिन्द

*****

Shayari for Army Man

हम फौजी इस देश की धड़कन हैं
हर दिल का हम प्यार माँ की तड़पन हैं
पूरा करने चले हर वचन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।

मातृभूमि की रक्षा के हित हम यहाँ है तैनात सदा,
आछ न आवे देश को अपने, देश ही है अपनी जान सदा।
आँख जो उठाती अपने देश पे, खून की गोली चलती है।
देश की मिट्ठी और देश की रक्षा सदैव करते रहेंगे।

जिगर वालो का डर से
कोई वास्ता नहीं होता
हम वहाँ भी क़दम रखते हे
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

दूध और खीर की बात करते हो
मगर हम तुम्हे कुछ भी नहीं देंगे
कश्मीर की तरफ नजर भी उठाई तो
तो लाहौर भी छीन लेंगे हम।

Read Also: सैनिकों पर कविता

आर्मी शायरी हिंदी

सर कटा सकते हैं,
लेकिन झुका सकता नहीं।

Army Lover Shayari

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं।
जय हिन्द

ये कुछ अल्फ़ाज़ हमारे शहीद जवानो के लिए:
आज तिरंगे ने भी मायूस होकर पुछा है
कि ये क्या हो रहा है?
मेरा स्तेमाल लहराने में कम
कफ़न में ज़्यादा हो रहा है।

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे।
जय हिन्द

*****

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।
जय हिन्द

Indian Army Shayari in Hindi

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं….
जय हिन्द

फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं।
जय हिन्द

फौजी भी कमाल के होते हैं
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।

हौसला बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं।

इंडियन आर्मी की शायरी

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से।
जय हिन्द

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे तिरंगा हर जगह
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

जो अब तक ना खोला
वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम न आये
वो बेकार जवानी है।

ना कोई दर्द
ना कोई आराम
बस जिंदगी हे
देश के नाम।

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो।
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो।।
जय हिन्द

आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै।
जय हिन्द

सीमा पर शायरी

ना किसी हुस्न की चाहत है
मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है
में तो आशिक हु इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा भारत है।

यु मूड-मूड के मत देख पगली
फौजी दिल हे मेरा
तुझे खुशियों का घर बसाना है
और मुझे सरहद पर जाना है।

वतन हमारा मिसाल हे मोहब्बत की
तोड़ना हे दीवार नफ़रत की
मेरी खुश नसीबी हे मिली ज़िन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई इसकी खुश्बू सातों जनम में।

फौजी पर शायरी

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै।
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै।।
जय हिन्द

कश्मीर में गर्मी नहीं होती
मुंबई में सर्दी नहीं होती
हम भी घर जाकर हर त्यौहार मानते
अगर हमारे जिस्म में ये वर्दी न होती।

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं….

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं।
जय हिन्द

https://www.youtube.com/watch?v=DhunvoOxZPA

*****

fauji shayari

अगर अपनी माँ का दूध पिया है
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर
वह कायर गीदड़ कहलाता है।

तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित,
चाहता हूँ मातृ भूमि तुझे कुछ और भी दें,
जय हिन्द

*****

Army Best Shayari in Hindi

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया….
जय हिन्द

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा
शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।

*****

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

*****

Army Bharti Shayari in Hindi

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
जय हिन्द

जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था
और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।

*****

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी शरहद पर चलकर देख लेना।
जय हिन्द

Army Attitude Shayari

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

*****

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह इंडियन आर्मी शायरी और स्टेटस (Indian Army Shayari and Status in Hindi) पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

Leave a Comment