मेरे दिमाग में गर्ल पॉवर का मतलब है लड़कियों को वैसे ही बनने देना है जैसी वे हैं। उन्हें गुस्सा होने दो, उन्हें नाराज एवं विद्रोही होने दो, उन्हें कठोर और नरम और प्यारी और उदास और मूर्खतापूर्ण होने दें, उन्हें गलत होने दें, उन्हें सही होने दें, उन्हें सब कुछ होने दें, क्योकि उन्हें सब कुछ करने का हक है।
बेटी बचेगी श्रृष्टि रचेगी।
इक लड़की जब बेटी से बहू हो जाती हैं, जिम्मेदारी के उलझन में जीना भूल जाती है
अगर आप गरीबी के चक्र को तोड़ना चाहते हैं, तो एक लड़की को शिक्षित करें।
न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ, होश में आओ, बेटी बचाओ!
*****
ऐसा कोई काम नहीं, जो बेटियाँ न कर पाई है बेटियां तो आसमान से, तारे तोड़ कर लाई है
बेटी हैं कुदरत का उपहार, जीने का इसको दो अधिकार।
Girl Day Shayari in Hindi
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ।
जिस घर में होता बेटी का सम्मान, वह घर होता स्वर्ग समान।
माँ नहीं तो बेटी नहीं, बेटी नहीं तो बेटा नहीं।
बेटी जिस घर में है आयी, समझो खुद लक्ष्मी है आयी।
बहुत सरल है पेट में करना मुझ पर वार हिम्मत है तो ऐ माँ !!! मुझको पैदा करके मार
अब न बनाओ कोई नया किस्सा बेटियों को दो अब समाज में हिस्सा