Home > Hindi Quotes > दुर्गा अष्टमी पर अनमोल विचार

दुर्गा अष्टमी पर अनमोल विचार

Durga Ashtami Quotes in Hindi

Durga Ashtami Quotes in Hindi
Images:-Durga Ashtami Quotes in Hindi

दुर्गा अष्टमी पर अनमोल विचार |Durga Ashtami Quotes in Hindi

लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार
माँ जब आए आपके द्वार
बहुत शुभ हो आपको
दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

मां खाली झोलियां भर देना मुरादे सभी की पूरी कर देना
जो यह कोरोना दानव आया है
इसे मां जल्द ही भस्म कर देना..
दुर्गा महाष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

जब संकट कोई आए,तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

जग है सारा माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
सिर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल

सभी मित्रों को कोरोना संक्रमण के समय
कृपया इस बार घरों पर रहकर ही
श्रद्धापूर्वक मां की आराधना कीजिये,
आप में दूसरों की सुरक्षा का ये भाव देखकर,
मां अवश्य आपकी पूजा स्वीकार करेंगी और
सबका कल्याण करेंगी
माता रानी सभी कि इच्छा पूरी करे
जयकारा शेरावाली दा बोल सांचे…

Read Also: दुर्गा अष्टमी पर शायरी और स्टेटस

मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

****

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

Durga Ashtami Quotes in Hindi

दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ का प्‍यार

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है,
नसीब जागेगा उन जागरण कराने वालों का,
नसीब जागेगा जागरण में आने वालों…

तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

हर खुशी आपके कदम चूमे
दुर्गा अष्टमी में हम सब मिलकर झूमें
हो न कभी आपका दुःखों से सामना
यही है आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामना
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
हैप्पी महाष्टमी 2021

Read Also: अल्लाह पर अनमोल सुविचार

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी की ही बात हो.
जीवन में न कोई मुसीबत आए आप पर
माँ दुर्गा की कृपा आप पर बरसे भर-भरकर

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके .
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ..
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
माँ का आशिर्वाद सदैव आपके साथ रहे….!…

नव दीप जले, नव फूल खिले,
जीवन को नित नई बहार मिले.
नवरात्र के पावन अवसर पर,
आपको माता रानी का प्यार मिले.
नवरात्र की हार्दिक शुभाकामनाएं

*****

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
शरद नवरात्रि की शुभकामनाएं…

खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है हमारी तरफ से
आपको नवरात्रि की शुभकामना…
शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं

Durga Ashtami Quotes in Hindi

प्रेम से बोलो “जय माता दी”
माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”

जो भी जाता है माँ के द्वार
मां भरती है झोली खाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां संकट हरने वाली…
शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं

सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं माँ के चरणों की धूल
आओ माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने बुला लेंगे,
मइया है वो दिल की भोली
बातों में उसे रिझा लेंगे,

माँ का पर्व आता है;
हज़ारों खुशियां लाता है;
इस बार माँ आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि!

Read Also: गणेशा कोट्स

हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
आपको एवं आपके समस्त परिजनों को
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

जीवन में हर मनोकामना हो पूरी,
जो सोच रखी हो वो इच्छा हो पूरी।
शीश नवाकर करें मां जगदंबा से विनती,
देश दुनिया में शांति की उम्मीद हो पूरी।
नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥

******

जगत की पालनहार है मां,
जीवन की मुक्ति का धाम है मां।
हमारी तुम्‍हारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां।
नवरात्र की आपको सपरिवार शुभकामनाएं

Durga Ashtami Quotes in Hindi

हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,
और बिगड़े काम बना देना…

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी।

इस नवरात्रि आपके घर आएं मां दुर्गा
सुख-समृद्धि, खुशहाली साथ में लाएं मां दुर्गा
नवरात्रि की शुभकामनाएं

प्यार का तराना उपहार हो;
खुशियों का नजराना बेशुमार हो;
ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो!
शुभ नवरात्रि

हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार

सुख, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आप के परिवार को
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
जय माता दी

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment