Ganesha Quotes in Hindi
गणेशा कोट्स | Ganesha Quotes in Hindi
बचपन में जीना सिखाया मुझको,
उंगली पकड़ चलना सीखया मुझको,
मेरी मा मेरा सब कुछ है
जिसने अछा इंसान बनाया मुझको.
Happy Ganesh Chaturthi
रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला.
Happy Ganesh Chaturthi
आप जहां रहते हैं धन- धान्य
सुख-समृद्धि वहां स्वतः चली आती है
कोई फिर ना दुख पाता
दरिद्रता भी नष्ट हो जाती है। ।
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी.
Happy Ganesh Chaturthi
Read Also: गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश
“भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले।
जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Ganesha Quotes in Hindi
गणेश चतुर्थी सुविचार (quotes on ganesha in hindi)
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
Happy Ganesh Chaturthi
कृपा बनी रहे श्री गणेश की सब पर
सब कार्य आप सफल हो
भक्ति का प्रेम जो देता
उन लोगों की झोली भर है देता। ।
सुख मिले सम्रिधि मिले,
मिले खुशी अपार,
आपका जियाँ सफल हो
जब आए गणेश जी आपके द्वार.
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश पर सुविचार (ganesh quotes in hindi)
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर
आपके सकल मनोरथ कार्य पूर्ण हो
घर में धन-धान्य की कोई कमी ना हो
आपको वह सभी खुशियां प्राप्त हो
जिसे आप चाहते हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,
हे गणपति बप्पा है उम्मीद तुमसे
इस बरस तुम जब भी आना
रिद्धि-सिद्धि संग में लाना
मेरे घर को स्वर्ग बनाना
मेरे मन मंदिर में बस जाना। ।
Read Also: गणेश चतुर्थी पर शायरी
ganesh ji quotes in hindi
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
ओर गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे…
Happy Ganesh Chaturthi
तुम सो जाते हो तो भी तुम्हारी भक्ति
तुम्हारा पोषण करती है
तुम्हारे दुखों को दूर करती है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ganesha Quotes in Hindi
क्या आपने कभी सोचा है ?
आपके भीतर जो अपार ताकतें छिपी है
उन सभी को केवल
भक्ति से ही बाहर निकाला जा सकता है। ।
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जोभी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ ज़र्रोर मिलता है,
Happy Ganesh Chaturthi
गमले में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Read Also: गणपती बाप्पा स्टेटस
ganpati quotes in hindi
खुशियो की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए,
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
जो गणेश जी अपने साथ लाए.
Happy Ganesh Chaturthi
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi
Ganesha Quotes in Hindi
हर दिल में गणेश जी बसते हैं,
हर इंसान में उनका वास हैं,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार,
सब के लिए खास हैं!
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को चैन और सुकून मिलता हैं,
जो भी जाता हैं गणेश जी के द्वार पर,
कुछ न कुछ उसे ज़रुर मिलता हैं।
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
Read Also: गणेश चतुर्थी पर स्टेटस
हे भगवान गणेश आप मुझे खुशियां प्रदान करो
मेरे जीवन को सभी रंगों से भर दो ,
मेरे खुशियों को दुगनी कर दो
मेरे आंसुओं को दूर कर दो
मैं आपकी भक्ति पर सदैव विश्वास रखता हूं
आप से यही प्रार्थना करता हूं। ।
जब तुम्हें गणपति का आशीर्वाद मिलेगा
तुम्हारा मस्तिष्क एक अलग प्रतिक्रिया देगा
इस प्रेरणा को पहचानना और
अपने भक्ति से कार्य आरंभ करना
तुम्हारे सभी कार्य पूर्ण होंगे। ।
सिद्धिविनायक के विषय में तर्क करना
स्वयं के अस्तित्व पर प्रश्न उठाना है
क्योंकि तर्क सदैव आपको निराश करती है। ।
गणपति बप्पा आये हैं;
साथ खुशहाली लाये हैं;
गणेश जी के आशीर्वाद से ही;
हमने सुख के गीत गाये हैं!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
जब आप सचमुच अपने मनसे
गणपति के भक्ति में लीन हो जाते हैं
फिर आप जो देखना चाहते हैं
वैसा ही देखते हैं गणपति बप्पा मोरिया। ।
Ganesha Quotes in Hindi
सभी ईश्वर से पूर्व तुम्हारी पूजा करता हूं
नित्य नए कर्म तुम्हारी प्रेरणा से करता हूं
हो जाए सब पूर्ण कार्य मेरे
यही दुआ सदैव प्रभु तुमसे करता हूं। ।
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भला है।
जैसे भी आती है कोई मुसिबत,
इनहोन हाय तो संभला है का प्रयोग करें।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
बार-बार गणेश जी का नाम दोहराने से
आप स्वयं गणेश जी के निकट पहुंच जाते हैं
और कष्ट आपसे कोसों दूर भाग जाता है। ।
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है ‘गणेशा जी’ के द्वार;
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
जय श्री गणेश!
आप गणेश जी को स्वयं के भीतर भी खोज सकते हैं
इसके लिए एकाग्र भाव से ध्यान लगाकर बैठे
और गणेश जी को अपने भीतर अनुभव करें। ।
रंग उड़ता गुलाल उड़ता भक्तों का है प्यार उड़ता
चारों दिशाओं में खुशियों का
ऐसा फिर है दृश्य उमड़ता
जिसे देखो वह गणेश रंग में अपने को है रंगा पाता। ।
मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
शुभ गणेश चतुर्थी!
लोग कहते है सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है ?
लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया ?
पहला प्यार मतलब मेरी माँ
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा !!
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Read Also