Home > Hindi Quotes > गणेशा कोट्स

गणेशा कोट्स

Ganesha Quotes in Hindi

Ganesha Quotes in Hindi

गणेशा कोट्स | Ganesha Quotes in Hindi

गोरा पुत्र गणेश है
पिता जिनके महेश हैं। ।

बचपन में जीना सिखाया मुझको,
उंगली पकड़ चलना सीखया मुझको,
मेरी मा मेरा सब कुछ है
जिसने अछा इंसान बनाया मुझको.
Happy Ganesh Chaturthi

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि
समप्रभनिर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”

गणपति है जग में सबसे निराला
दुख के समय भी आपने संभाला। ।

एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी
भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी। ।

रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला.
Happy Ganesh Chaturthi

आप जहां रहते हैं धन- धान्य
सुख-समृद्धि वहां स्वतः चली आती है
कोई फिर ना दुख पाता
दरिद्रता भी नष्ट हो जाती है। ।

बना लो चाहे कितने मकान
बिन गणेश कहां धन-धान। ।

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

तेरे बिना यह दुनिया
मुझको लगता बिल्कुल सुना है
जब तू रहता है साथ तो
खुशियां मिलती दुगुना है। ।

लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन कारी। ।

आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी.
Happy Ganesh Chaturthi

Read Also: गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश

“भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले।
जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं। ।

लंबोदर के स्नेह से टल जाते सब विघ्न है
बिन कृपा महाराज के सेठ भी होते दिन है। ।

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

Ganesha Quotes in Hindi

Ganesha Quotes in Hindi

“पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। ।

जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता। ।

गणेश चतुर्थी सुविचार (quotes on ganesha in hindi)

“भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति, हैप्पी गणेश चतुर्थी

सोते-जागते मेरे शरीर
का भरण-पोषण करने वाले
गणपति बप्पा तेरे चरणों
में कोटि-कोटि प्रणाम। ।

एक दंत दयावंत चार भुजा धारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी। ।

कुछ सोच विचार भी नहीं कर पाता
जो तेरा आशीर्वाद नहीं मिल पाता। ।

गणेश की भक्ति है परम सुखद
ज्योति से है ज्ञान झलकता
जो भी भक्ति करें इसकी
बन जाते यह पालनकर्ता। ।

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
Happy Ganesh Chaturthi

दवा में भी वो असर नहीं होती
जो तेरी कृपा मुझ पर ना होती। ।

कृपा बनी रहे श्री गणेश की सब पर
सब कार्य आप सफल हो
भक्ति का प्रेम जो देता
उन लोगों की झोली भर है देता। ।

सुख मिले सम्रिधि मिले,
मिले खुशी अपार,
आपका जियाँ सफल हो
जब आए गणेश जी आपके द्वार.
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश पर सुविचार (ganesh quotes in hindi)

हम तो हैं एक माटी के पुतले
जिसको तुम ही न चाहते हो
पल भर में दुखों का पहाड़
दूजे पल हर्षाते हो। ।

जीवन सुंदर सुखद है बन जाता
जब कोई गणेश का हो जाता
दुख दरिद्र निकट ना आता
जब गणेश नाम का जाप है करता। ।

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
Happy Ganesh Chaturthi

बुद्धि बल चतुरता यह सभी केवल भ्रम है
मैं तो जानू यही भगवन तेरा ही कर्म है। ।

राहों में है फूल खिले जाते
मनचाहे वरदान मिल जाते
धनी हो चाहे हो गरीब
गणेश दरबार में मस्तक झुकाते। ।

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर
आपके सकल मनोरथ कार्य पूर्ण हो
घर में धन-धान्य की कोई कमी ना हो
आपको वह सभी खुशियां प्राप्त हो
जिसे आप चाहते हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Ganesha Quotes in Hindi

भोला पुत्र गणेश है गौरा के आंख का तारा
बाल ग्वाल जो पुकारे हो जाते उनका प्यारा। ।

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,

हे गणपति बप्पा है उम्मीद तुमसे
इस बरस तुम जब भी आना
रिद्धि-सिद्धि संग में लाना
मेरे घर को स्वर्ग बनाना
मेरे मन मंदिर में बस जाना। ।

Read Also: गणेश चतुर्थी पर शायरी

ganesh ji quotes in hindi

सुखद है गणेश का साथ
हर विपदा में होते साथ
जो भी उनको स्नेह से पुकारे
दुखड़ा दूर कर देते आप। ।

गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
ओर गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे…
Happy Ganesh Chaturthi

तुम सो जाते हो तो भी तुम्हारी भक्ति
तुम्हारा पोषण करती है
तुम्हारे दुखों को दूर करती है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

भोला है जिनका मुख ,
बच्चों के हैं वह प्रिय
भोग उनको जो लगाता ,
कर देते हैं सब दुख दूर। ।

Ganesha Quotes in Hindi

क्या आपने कभी सोचा है ?
आपके भीतर जो अपार ताकतें छिपी है
उन सभी को केवल
भक्ति से ही बाहर निकाला जा सकता है। ।

वर्ष में एक बार है आते
सुख समृद्धि सब साथ लाते
फिर वह हो जाते हैं विदा
अगले बरस फिर बरसाते कृपा। ।

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जोभी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ ज़र्रोर मिलता है,
Happy Ganesh Chaturthi

आपकी भक्ति आपके कर्म की,
आपके आचरण की
सच्ची प्रहरी है जो
आपके बुरे कर्मों पर प्रतिबंध लगाती है। ।

भक्ति का है नाम गणेशा
शक्ति का है नाम गणेशा
खुशियों का है नाम गणेशा
सुख का हे धाम गणेशा। ।

गमले में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।

Read Also: गणपती बाप्पा स्टेटस

दिल से मांगो वो मिलेगा
दिल का उपवन फिर खेलेगा।

लोग करें पृथ्वी भ्रमण ,
मैं करूं मात-पिता स्मरण
मात पिता का स्नेह हे मिलता
सो यज्ञों का है फल मिलता। ।

एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पाँच, छे , सात, आठ
गणपति है सबके साथ
Happy Ganesh Chaturthi

शिव जी के जो प्यारे हैं सब देवों के न्यारे हैं
बच्चों के जो प्यारे हैं वही गणपति हमारे हैं। ।

ganpati quotes in hindi

खुशियों का जो भंडार चाहिए
गणपति का बस नाम चाहिए
खुशियां हो जाती है दुगनी
दीन दुखियों की सेवा कीजिए। ।

खुशियो की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए,
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
जो गणेश जी अपने साथ लाए.
Happy Ganesh Chaturthi

सर्व विध्न विनाशाय सर्व कल्याण हेतवे
पार्वती प्रिय पुत्र श्री गणेशाय नमो नमः

माताओं की मन्नत पूरी करते
दुख के समय पुत्र बन जाते
होता जो कोई निराश्रय
हो जाते उनका आश्रय। ।

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi

Ganesha Quotes in Hindi

रंग बिरंगे फूल लाया हूं
तेरे चरणों में चढ़ाने
सिद्धिविनायक के स्वामी
हम आए तुम्हें मनाने। ।

मांगना है तो दिल से मांगो ,
गणेश लागे सबको भालो
शरण में आगे जो भी इसके
दुख ना दिखे हजार सालों। ।

हर दिल में गणेश जी बसते हैं,
हर इंसान में उनका वास हैं,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार,
सब के लिए खास हैं!

पग-पग पर है फूल खिले,
आपका सदैव हृदय खिले
जो भी भक्ति से पुकारे,
गणपति उसको तुरत मिले। ।

श्री गणेश की कृपा सदैव बनी रहे
जीवन सदैव सुखमय चलती रहे
आ जाए जो कोई गम
गणेश की छाया में टलती रहे। ।

Ganesha Quotes in Hindi

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को चैन और सुकून मिलता हैं,
जो भी जाता हैं गणेश जी के द्वार पर,
कुछ न कुछ उसे ज़रुर मिलता हैं।

सुखकर्ता दुखहर्ता मेरे सुख-दुख के स्वामी तुम
हे गणपति दुख से हमें उबारो कहां हो गए गुम। ।

अब के बरस जो आएंगे गणेश
सब दुख दूर करेंगे गणेश
बप्पा की जो सेवा करते
उन पर प्रसन्न रहते महेश। ।

रिद्धि-सिद्धि के हो स्वामी तुम
दीन दुखियों के रखवाले तुम।

जो मांगो वह मिलेगा ,
गणेश का दरबार खुला है
झोली लेकर जो भी
मांगता मनचाहा वर मिल जाता। ।

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे

Read Also: गणेश चतुर्थी पर स्टेटस

एक दो तीन चार गणपति जी की जय जयकार
पांच छह सात आठ गणपति जी है सबके साथ। ।

हे भगवान गणेश आप मुझे खुशियां प्रदान करो
मेरे जीवन को सभी रंगों से भर दो ,
मेरे खुशियों को दुगनी कर दो
मेरे आंसुओं को दूर कर दो
मैं आपकी भक्ति पर सदैव विश्वास रखता हूं
आप से यही प्रार्थना करता हूं। ।

जब तुम्हें गणपति का आशीर्वाद मिलेगा
तुम्हारा मस्तिष्क एक अलग प्रतिक्रिया देगा
इस प्रेरणा को पहचानना और
अपने भक्ति से कार्य आरंभ करना
तुम्हारे सभी कार्य पूर्ण होंगे। ।

मेरा गणेश है निराला
हाथों में है मोदक लिए
बाल छवि का रूप दिखाता
लगता बिल्कुल भोला भाला। ।

सिद्धिविनायक के विषय में तर्क करना
स्वयं के अस्तित्व पर प्रश्न उठाना है
क्योंकि तर्क सदैव आपको निराश करती है। ।

गणपति आते धूमधाम से
घर को बनाते सुखधाम
रह घर में भक्तों के
विदा लेते फिर धूम धाम। ।

गणपति बप्पा आये हैं;
साथ खुशहाली लाये हैं;
गणेश जी के आशीर्वाद से ही;
हमने सुख के गीत गाये हैं!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

जब आप सचमुच अपने मनसे
गणपति के भक्ति में लीन हो जाते हैं
फिर आप जो देखना चाहते हैं
वैसा ही देखते हैं गणपति बप्पा मोरिया। ।

Ganesha Quotes in Hindi

सभी ईश्वर से पूर्व तुम्हारी पूजा करता हूं
नित्य नए कर्म तुम्हारी प्रेरणा से करता हूं
हो जाए सब पूर्ण कार्य मेरे
यही दुआ सदैव प्रभु तुमसे करता हूं। ।

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भला है।
जैसे भी आती है कोई मुसिबत,
इनहोन हाय तो संभला है का प्रयोग करें।
हैप्पी गणेश चतुर्थी

बार-बार गणेश जी का नाम दोहराने से
आप स्वयं गणेश जी के निकट पहुंच जाते हैं
और कष्ट आपसे कोसों दूर भाग जाता है। ।

हे दीन दुखियों के स्वामी ,
दुख-दर्द दूर करने वाले
मेरी भी यह विनती सुनो
भक्ति का दान प्रदान करो। ।

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है ‘गणेशा जी’ के द्वार;
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
जय श्री गणेश!

आप गणेश जी को स्वयं के भीतर भी खोज सकते हैं
इसके लिए एकाग्र भाव से ध्यान लगाकर बैठे
और गणेश जी को अपने भीतर अनुभव करें। ।

रंग उड़ता गुलाल उड़ता भक्तों का है प्यार उड़ता
चारों दिशाओं में खुशियों का
ऐसा फिर है दृश्य उमड़ता
जिसे देखो वह गणेश रंग में अपने को है रंगा पाता। ।

मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
शुभ गणेश चतुर्थी!

लोग कहते है सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है ?
लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया ?
पहला प्यार मतलब मेरी माँ
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा !!

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts