Ganesh Chaturthi Status in Hindi

गणेश चतुर्थी पर स्टेटस | Ganesh Chaturthi Status in Hindi
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे..
वो है देवा गणेश हमारे..
श्री गणेशा देवा गणपति बप्पा मौर्या !!
शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी , रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,
एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पाँच, छे , सात, आठ
गणपति है सबके साथ
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
प्यार क्या है ये खुद किये बिना समझता नही..
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये
गणपति बप्पा के आये बिना समझता नही !!
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।
Read Also: गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश
प्यार क्या है ये खुद किये, बिना कोई समझता नही,
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये गणपति बप्पा?
के आये बिना समझता नही।।
हर दिल में गणेश जी बसते हैं;
हर इंसान में उनका वास है;
तभी तो यह त्योहर सबके लिए ख़ास है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
Ganesh Chaturthi Status in Hindi
पल पल से बनता है एहसास;
एहसास से बनता है विश्वास;
विश्वास से बनते हैं रिश्ते;
और रिश्तों से बनता है कोई खास;
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास!
आया रे आया “गणेशा” आया ,
गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया..
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया ,
गणपती बप्पा मोरिया !!
जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है ‘गणेशा जी’ के द्वार;
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
जय श्री गणेश!
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
हैप्पी गणेश चतुर्थी
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
Read Also: गणेश चतुर्थी पर शायरी
भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली,
अब बाप्पा स्वयं आ रहे है,
गणपति का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जब भी आयी मुझे मुसीबत,
उसे गजानंद महाराज ने संभाला है..
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
Ganesh Chaturthi Status in Hindi
उम्मीद के कई फूल खिलें,
हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी ना हो दुखों का सामना,
यहीं हैं मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है
सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi
लोग कहते है सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है ?
लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया ?
पहला प्यार मतलब मेरी माँ
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा !!
आया रे आया गणेशा आया ,
गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया,
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया ,
गणपती बाप मोरिया।।
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
“करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
Read Also: गणपती बाप्पा स्टेटस
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है…
जो भी जाता है, गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है..
“गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणपति के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
Ganesh Chaturthi Status in Hindi
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे…
वो है देवा गणेश हमारे,
श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।।
गणपति बाप्पा मौर्या
“सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
Read Also: गणेशा कोट्स
“भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके ना आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
“मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देव
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!!
ॐ गम गणपतये नमः॥
ॐ गं गणपतये नमः॥
Happy Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi Status in Hindi
“गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने संभाला है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
Read Also: गणेश जी के सभी संस्कृत श्लोक
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
“नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन
में नूतन उत्साह का संचार करें;
समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें;
सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे।
।। गणपति बाप्पा मोरया ।।
।। मंगल मूर्ति मोरया ।।
Ganesh Chaturthi Status in Hindi
“रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
“एक दो तीन चार;
गणपति जी की जय जय कार;
पांच छ: सात आठ;
गणपति जी है सबके साथ!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
गणपति बप्पा आये हैं;
साथ खुशहाली लाये हैं;
गणपति जी के आशीर्वाद से;
हमने सुख के यह गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
“आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
सभी ग्रुप वालों को सूचना है की ग्रुप में गणपती बिठाए जाएगे
कृपया चंदा मेरे मोबाइल नंबर पर रिचार्ज से जमा करे।
गणपती मंड़ल आपका आभारी
गणपति बाप्पा मौर्या
Read Also:- राधा कृष्ण पर अनमोल विचार
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी
Ganesh Chaturthi Status in Hindi
सिद्धिविनायक मजपुढे मी पाहिला
गौरीनंदन मजसमोर मी देखिला
तव कर स्पर्श्प्रसाद लाभों मजला
यास्तव सर्वस्व रे अर्पिता मी तुजला
दिशाहीन भरकटलेल्या सकलाना
संमार्गावारी चालवी तूच गजानना
तव दिव्व्य शुन्दप्रहरे श्रीगाज्वंदाना
क्षणात दूर करी अवधी विगने नाना
हे गणपति बाप्पा बस आज
इतनी सी Wish मेरी पूरी करना की,
जब भी में तेरी पूजा करू तो,
मेरे बगल में सिर्फ वो खड़ी रहे
गणपति बाप्पा मोरिया
Read Also