Home > Status > गणेश विसर्जन स्टेटस

गणेश विसर्जन स्टेटस

Ganesh Visarjan Status in Hindi

Ganesh Visarjan Status in Hindi

गणेश विसर्जन स्टेटस | Ganesh Visarjan Status in Hindi

तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा ,
अगले बरस आना है आना ही होगा

आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.

हा एक खास वेळ आहे जेव्हा कुटुंब
आणि मित्र मजासाठी एकत्र येतात.
आपल्या दिवसांना आनंदाने हसणे
आणि मजा करणे, गणेश पुजा आणि सर्वत्र या उत्सव ऋतूत

Read Also: गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देव
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया.
ॐ गम गणपतये नमः॥ ॐ गं गणपतये नमः॥

गणपति जी का स्वागत करो
खुशियों से अपनी झोली भरो
अगले बरस फिर आना
यह दुआ करके उन्हें विदा करो.

एक दो तीन चार,
गणपति जी की जय जय कार,
पांच छह सात आंठ,
गणपति हैं सबके साथ

गणपती जी, मोठ्याने ओरडत गणपती जी, शेवटी,
खूप मोठी आहे सर्वप्रथम गणपती
आपल्या हृदयात बसली होती

गणपती विसर्जन स्टेटस

लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन करि।
जय श्री गणेश।

आज मोबाइल में गणेश जी का वालपेपर,
बदलना भी डिजिटल विसर्जन माना जाए।।
गणपति बप्पा मोरिया

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति,
सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति

करना था मानव को
अपनी बुराइयों का विसर्जन,
पर वाह रे इंसान करने चला
भगवान् का विसर्जन।

Ganesh Visarjan Status in Hindi

Ganesh Visarjan Status in Hindi

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया

गणपति बप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के
गीत गाये हैं

जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,जब आते है
आशीर्वाद का तोहफा लाते है, जब आते है सफलता
का मार्ग दिखाते है,ऐसे देवों देव को प्रणाम।

तुम्हाला त्रास देऊ नका
गणपती सर्वांचे लक्ष ठेवेल

जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,जब आते है
आशीर्वाद का तोहफा लाते है, जब आते है सफलता
का मार्ग दिखाते है,ऐसे देवों देव को प्रणाम।

ganpati visarjan shayari

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही मेरी गणेश
चतुर्थी की शुभकामना। गणपति बाप्पा मोरया।

Read Also: गणेश मंत्र और उनका हिन्दी अर्थ

जय मोरेय, साध हर्ता
जय मोर्य हे आनंद होते

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही मेरी गणेश
चतुर्थी की शुभकामना। गणपति बाप्पा मोरया।

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी
का दरबार है देवों के देव वक्रतुंड महाकाय
को अपने हर भक्त से प्यार है.

आशा करते हैं कि गणपति बाप्पा इस
अनंत चतुर्दशी घर जाने पर हमारी
सभी परेशानियों के साथ ले जाएँ

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी
का दरबार है देवों के देव वक्रतुंड महाकाय
को अपने हर भक्त से प्यार है.

Ganesh Visarjan Status in Hindi

गणपती बाप्पा विसर्जन स्टेटस (ganpati visarjan status in hindi)

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि
समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

Ganesh Visarjan Status in Hindi

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई
गम.गणपति बाप्पा मोरया।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है.

भगवान गणेश तुम्हाला देईल प्रत्येक वादळ
साठी इंद्रधनुष्य प्रत्येक अश्रू साठी एक
हसणे प्रत्येक काळजीसाठी एक वचन
आणि प्रत्येक प्रार्थना एक उत्तर!

आपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे
गणेश जी की सुंड,और आपके जीवन का हर पल
इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।

आता तोफा गणपती राहणार आहे
पण म्हणून निराश होऊ
नका पुढच्या वर्षी ते येत आहेत

सुख मिले समृद्धि मिले
मिले खुशी अपार आपका
जीवन सफल हो जब
आए गणेश जी आपके द्वार.

Read Also: गणेश चतुर्थी पर स्टेटस

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं.

गणपति बप्पा तुम्हे पड़ रहा है
जाना मगर अगले साल तुम जल्दी आना

बाप्पा विसर्जन स्टेटस

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत.

Ganesh Visarjan Status in Hindi

आते हैं बड़े धूम से गणपति जी,
जाते हैं बड़े घूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर,हमारे
दिलो में बस जाते हैं गणपति जी.

नदी आणि तलाव खराब करू
नका मी गणपती बंड आहे

पग में फूल खिले और
ख़ुशियों का ख़जाना आपको मिले,
जीवन में ना हो दुखों का सामना
गणेश चतुर्थी पर मेरी शुभकामना.

एक दो तीन चार गणपति जी की जय
जय कार; पांच छ सात आठ; गणपति
जी है सबके साथ! शुभ गणेश चतुर्थी.

Ganesh Visarjan Status in Hindi

खुशियो की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए,आपके
जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
जो गणेश जी अपने साथ लाए.

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेशा के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.
जय श्री गणेश.

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी.

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,हर मनोकामना
सच्ची हो,गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।

उम्मीद के कई फूल खिलें,हर ख़ुशी आपको
मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यहीं हैं
मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना.

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति.

चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का
नाम कुछ अच्छा काम हो जाए, खुशिया बाँट के
हर जगह आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई के साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आयी है,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।

रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा
प्यारा जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts