Home > Status > गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश

गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश | Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा |
गणेशचतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

आपकी खुशियां
गणेज जी की सूंढ़ की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी
उनके पेट कीतरह मोटी हो,
और जीवन का हर
पल लड्डू की तरह मीठा हो.
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

पहला प्यार मतलब मेरी माँ ??
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा … ??
।। गणपती बाप्पा मोरया ।।

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेशजी” से बस यही दुआ हैं,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया
ॐ लम्बोदराय नमः

Read Also: गणेश जी के सभी संस्कृत श्लोक

Life बहोत Beautiful ? है…
बस गणपती का प्रसाद ? उसके ??
हाथ से मिलना चाहिए…?
।। गणपती बप्पा मोरया

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

आते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी,
जाते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी,
और इस तरह सबसे पहले आकर,
दिलों में बस जाते हमारे गणपति जी |
आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार।
पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi


भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

Read Also: गणेश चतुर्थी पर शायरी

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं संदेश (ganesh chaturthi ki shubhkamnaye)

ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

आज से “GM” मतलब “Ganpati Bappa Morya” और “GN” मतलब “Ganeshay Namah”

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे

आज की आरती ? में हमारे प्यार के 3 गवाह होंगे… एक में, एक तू और एक गणपती बाप्पा.. ?? अभी हमारे ? बीच ना आएंगे तेरे ?? पापा… क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा ????

हे गणपति बाप्पा ?? बस आज ?
इतनी सी #wish मेरी पूरी करना की, जब भी में तेरी #पूजा ??
करू तो, मेरे बगल में सिर्फ ? #वो खड़ी ? रहे ??
गणपति बाप्पा मोरिया

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

Read Also: गणेश विसर्जन स्टेटस

happy ganesh chaturthi in hindi

अबके बरस तू late जा ??….Happy ganesh chaturthi

आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी जिंदगी गणेश जी के सुंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।

आज मोबाइल में गणेश जी का वालपेपर,
बदलना भी डिजिटल विसर्जन माना जाए !!
गणपति बप्पा मोरिया ??

खुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी

गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi)

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो,
ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी |
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
ॐ एकदन्ताय नमः

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं
Ganpati Bappa Morya

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
Bolo Ganpati Bappa Moraiyaa!!!

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

Read Also: गणपती बाप्पा स्टेटस

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।

आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
Happy Ganesh Chaturthi

दिल से जो भी मांगेगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा
महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का त्‍यौहार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्‍त से प्‍यार है |
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
ॐ विकटाय नमः

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

हर पग में फूल खिलें
हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुःखों का सामना
आप सभी को गणेश चतुर्थी
की हार्दिक शुभकामनाएं।

गणेश उत्‍सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति,
धन धान्‍य से समृद्ध हो,
जीवन में आपको सफलता मिले,
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं
ॐ विनायकाय नमः

भक्ति गणपति,
शक्ति गणपति।,
सिद्दी गणपति,
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति हैप्पी गणेश चतुर्थी |
ॐ सिद्धि विनायकाय नमः

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं

गणपति बप्बा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के गीत गाये हैं।
गणश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

ganesh chaturthi ki hardik shubhkamnaen

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज,
गणपति बाप्पा मोर्या विघ्नविनाशक मोर्या |
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया
ॐ सुमुखाय नमः

श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में आपके आए ना कोई गम |
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया

गणपति बाप्पा जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,
बाप्पा जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,
जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है,
ऐसे मेरे देव श्री गणेशा को प्रणाम।
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया
ॐ कपिलाय नमः ॐ सर्वेश्वराय नमः
ॐ विघ्न नाशनाय नमः

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति,
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति, हैप्पी गणेश चतुर्थी |
ॐ चतुर्होत्रै नमः

शिव और पार्वती के पुत्र,
आ रहे है रिद्धि-सिद्धि को लेकर,
करने आप की मंगल कामना पूर्ण,
स्वागत करो गणपति जी का।

हर दिल में गणेश जी बसते है,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो गणेश चतुर्थी का
त्योहार सबके लिए खास हैं।
ॐ गणाध्यक्षाय नमः

Read Also: गणेश चतुर्थी पर स्टेटस

ganesh chaturthi ki hardik shubhkamnaye in hindi

भगवान् श्री गणेश की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया

अभी हमारे बीच ना आएंगे तेरे पापा,
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा |
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया

जय गणेश, जय गणेश, जय
गणेश देव गणपती बाप्पा मोरया,
मंगलमुर्ती मोरया !
||ॐ गम गणपतये नमः ||

करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद,
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें.

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

मूषीकवाहना मोड़का हस्ता,
चामरा करना विलंबिता सट्रा,
वामाना रूपा महेश्वरा पुत्रा,
विघ्ना विनायका पाड़ा नमस्ते हॅपी गणेश चतुर्थी.

आपले आनंद, जन्मा जन्मासह,
आपली जाहिरात, प्रत्येकाच्या जीभशी बोला.
कोणत्याही अडचण आहे तेव्हा,
माझे मित्र गणेश तुमच्या बरोबर आहे |
आनंदी गणेश चतुर्थी.

आपका मंडप इतना शांत नहीं दिखता है,
कोरोना व्यवधान को जल्द ही समाप्त करें,
हम आपको शरण देते हैं, हमें बचाएं.
गणेश चतुर्थी

सजली अवघी धरती, पाहण्यास तुमची कीर्ती,
नसानसात भरली स्फुर्ती, गणपती बाप्पा मोरया
माघी गणेश जयंती च्या शुभेच्छा.

देव येतोय माझा,
आस लागली तुझ्या दर्शनाची,
तुला डोळे भरून पाहण्याची,
कधी उजाडेल ती सोनेरी पहाट,
गणराया तुझ्या आगमनाची.

गजानन तू गणनायक. विघ्नहर्ता तू विघ्नविनाशक,
तूच भरलासी त्रिभुवनी, अन उरसी तूच ठायी ठायी,
जन्मची ऐसे हजारो व्हावे, ठेविण्या मस्तक तूज पायी.

ganesh chaturthi ki hardik shubhkamnaye

मोरया मोरया मी बाळ तान्हे,
तुझीच सेवा करू काय जाणे,
अन्याय माझे कोट्यानुकोटी,
मोरेश्वरा बां तू घाल पोटी.

बाप्पा आला माझ्या दारी शोभा आली माझ्या घरी,
संकट घे देवा तू सामावून आशीर्वाद दे भरभरुन,
गणपती बाप्पामोरया.. मंगलमूर्ती मोरया.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts