राधा कृष्ण पर अनमोल विचार | Radha Krishna Quotes in Hindi
प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये प्रेम तो वो है जो जिया जाये।
मोहब्बत कुछ अलग से है मेरी तुमसे तुम ख्यालों में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो
हमें कभी उस व्यक्ति पर भरोसा नही करना चाहिए जो वक़्त के साथ स्वभाव बदल लेता है
समाज में बदलाव क्यों नहीं आता क्योंकि गरीब में हिम्मत नहीं मध्यम को फुर्सत नहीं और आमीर को जरूरत नहीं…
राधे कृष्णा सुविचार (krishna vichar)
प्यार और तकदीर कभी साथ – साथ नहीं चलते क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होता राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
यदि लोग आपके विचारों को गलत बताते हैं तो आपकी जिम्मेदारी हैं की आप इसे सही साबित कर के दिखाए
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं है उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है
जिंदगी में इंसान चीज की सच्ची किंमत, केवल दो ही वक्त समजता है उसको पाने, के पहले और उसको जाने के बाद….
लोगों ने मेरी इतनी कमी निकाल दी की खूबियों के सिवाय मेरे पास कुछ बचा ही नहीं
सब से इस तरह का व्यव्हार करो की अगर कोई आपके बारे में बुरा भी कहे तो कोई उस पर विश्वास ना करे
Radha Krishna Quotes in Hindi
अगर किसी को सदा सदा के लिए खोना नहीं चाहते तो समय समय पर उससे दूरी बनाए रखना आवश्यक होता है।
जिंदगी भर कितना भी धन-धन कर लो पर मरने के बाद शोक पत्रिका में निधन ही लिखा जाएगा कड़वा है पर सच यही है
परेशानी आने से इंसान अकेला तो हो जाता है, पर उस समय इंसान को यह जरूर पता चल जाता है, कौन उसके साथ है और कौन नहीं…
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।
श्री कृष्ण जी कहते हैं जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं आप अकेले रहे
जिंदगी एक बार मिलती है, बिल्कुल गलत है, सिर्फ मौत एक बार मिलती है, जिंदगी हर रोज मिलती है, बस जीना आना चाहिए…
क्या सदा मौन रहना उचित है, नहीं इतहास साक्षी है संसार में अधिक विपदाएं इसलिए आई क्योकि समय पड़ने पर मनुष्य उसका विरोध नहीं कर पाया।
कर्म करता जा मददगार तैयार हैं
जिन्हें अपने भाग्य पर विश्वास नहीं होता उनके कार्य भी पूरे नहीं होते
हे अर्जुन ! व्यक्ति जो चाहे बन सकता हैं यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे
जब भगवान मनुष्य की परीक्षा लेते हैं तब वह मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं ताकि वह अधिक बुद्धिमान हो और ताकतवर बनें
आत्मा ना कभी जन्म लेती है और ना ही मरती है शरीर का नाश होने पर भी इसका नाश नहीं होता…
राधा कृष्ण के अनमोल वचन (radha krishna suvichar)
जब लोग आपकी बुराई करें तो परेशान न हो क्योकि वे लोग आपको महत्त्व देने का कोई और तरीका नही जानते
पग पग वो चला आएगा, खुशियां अपने साथ लाएगा !! आएगा नटखट नंदलाल, आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा !!
जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर जिए क्योकि आप नही जानते की यह कितनी बाकि हैं
चलो चलते हैं ठाकुर जी के घर उनका घर वृंदावन में है वहां बंसी बजाते मिल जाएंगे उनका दर्शन करा हमारा मनुष्य जीवन सफल होगा हमारा सब दुःख मिट जाएगा
सभी को सुख देने की क्षमता भले ही हमारे हाथ में ना हो किंतु किसी को दुख ना पहुंचे यह तो हमारे हाथ में है…
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
बात इतनी मधुर रखे कि कभी वापस लेनी पड़े तो खुद को कड़वी न लग
ठाकुर जी इतनी मनमोहक है कि अब इनके सुंदर मुख कमल को हमेशा हम देखते रहेंगे ठाकुर जी परेशान होकर भागएंगे तो भी नहीं जाएंगे हम फिर कृष्ण हमको एक दिन अपना लेंगे दयालु है वो
हे कान्हा फर्क बस इतना ही है हम दोनों की तन्हाई में तुम्हारे पास तो फिर भी तुम हो मेरे पास तो में भी नहीं हूँ।
Radha Krishna Quotes in Hindi
जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए की अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दुसरो का उदहारण न देना पड़े
हे राधे यह कैसी लगन तूने मुझ में लगा दी सोचा था कि प्यास बुझेगी तुमने और बढ़ा दी
खुद से नही हारे तो जीत निश्चित हैं
यदि किसी भूल के कारण कल का दिन व्यर्थ में बीता तो उसे याद कर आज का दिन व्यर्थ ना करें हरे कृष्णा
अपने क्षमता को जानकर, यदि पुरे दृढता के साथ, हम कोई भी कार्य करेंगे, तो वो अवश्य सफल होगा…
बस देखने का ही तो नजरिया है, कुछ के लिए “श्याम” काला है, तो कुछ के लिए सांवरिया (कृष्ण) है।
गीता में श्री कृष्ण ने कहा है जो लोग तुम्हारी बुराई करते है करेंगे चाहे तुम अच्छा करो या बुरा करो इसलिए शांत रहकर अपना कर्म करते रहो निंदा से मत घबराओ निंदा उसी की होती है जो ज़िंदा है।
जीवन में दो ही लोग असफल होते हैं एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नही और दुसरे वो जो करते हैं पर सोचते नही
तन्हा सा पल और ख्वाब में आप का0 एहसास इससे बेहतर शायद कुछ नहीं होगा मेरे पास राधे राधे
जो अधूरी होकर भी पूरी है जिसके बिना ये दुनिया सुनी है… वही तो मेरी राधा कृष्ण की जोड़ी है…!!
मत मिलाया कर उन्हें ए खुदा।।जिन्हे तू मिला नहीं सकता क्योकि ये अधूरी मोहब्बत बेपनाह दर्द देती है।
जीवन स्वाभाविक रूप से जोखिम भरा हैं परन्तु केवल एक बड़ा जोखिम हैं जिससे आपको हर कीमत पर बचना चाहिए और वह है कुछ नही करने का जोखिम
मीरा राधा शबरी दिखता है प्रेम का रंग नहीं असर दिखता है राधे राधे
तेरी भोली सी सूरत साँवरिया.. मेरे दिल में बसी जा रही है.. अब तो पहले से भी कहीं ज़्यादा.. न जाने क्यों याद आ रही है |
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता, हर रिश्ते का कोई मुकाम नहीं होता अगर निभाने की चाहता हो दोनों तरफ से तो कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता।
धैर्य होना अत्यंत आवश्यक हैं माली यदि किसी पेड़ को सौ घंटे से भी सींचते रहे तब भी फल तो मौसम आने पर ही लगेंग
हे श्याम तुम संग बीते वक्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूं इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती
अरे मूरख मेरा कान्हा तो, स्वयं ही महाकाल था। काल भी उसको निगल सके, ऐसा भी ना वो कराल था।
रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यबहार,दिल टुटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
राधा कृष्ण प्रेम वचन (krishna vichar in hindi)
सत्य परेशान हो सकता हैं लेकिन पराजित नही
Radha Krishna Quotes in Hindi
मेरी हर बात शुरू वहां से आपके होने का एहसास जहां से राधे-राधे
“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु, उसकी परछाई सदैव काली होती है… “मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है!! लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है…”
कैसे लफ्जों में बयां करू खूबसूरती तुम्हारी सुंदरता का दरिया भी तुम हो मेरे श्याम।
इस संसार में कीमती वस्तुवों के होने के बावजूद भी एक व्यक्ति के जीवन में मित्रता एक बहुत मूल्यवान रिश्ता होता हैं
मेरी बंद होती पलकों का आखरी ख्वाब हो आप मेरे सांवरिया
किसी जीव को कष्ट देकर तुम मुझे खुश कैसे देख सकते हो।
कृष्ण कन्हाई को जापे सभी पर वह अस्तित्व अधूरा है कान्हा के प्राण बेस ब्रज में जहाँ कड में राधा राधा है
संकट के समय काम आने वाला मित्र कहलाता हैं और सुख में तो सभी साथ देते हैं पर दुःख का साथी ही सच्चा साथी कहलाता हैं ऐसे साथी हमेशा सम्मानित होते हैं
खुसरो बाजी प्रेम की में खेली पिया के संग जीत गई तो पिया मेरे हारी तो पिया के संग
वह दिन मत दिखाना कान्हा कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए रखना अपने दिल में इस तरह कि जीवन सुफल हो जाए।
रूप बड़ा प्यारा है चेहरा बड़ा निराला है,बड़ी से बड़ी मुसीबत को कन्हैया ने पल भर में हल कर डाला है।
हमें कार्य के साथ साथ हमेशा कुछ समय का विराम लेना चाहिए ताकि खुद के बारे भी कुछ सोच सकें
मरने के लिए ही तो आए हो इस संसार में बच कैसे सकते हो ? यह मृत्यु लोक है याद रखो जब तक जिंदा हो श्री कृष्ण से प्रेम कर लो कम से कम
ऐसा कोई नही जिसने भी, इस संसार में अच्छा कर्म किया और उसका बुरा अंत हुआ हो, चाहे इस काल मे हो या आनेवाले काल मे….
सुन्दर देखने में चला, सुन्दर मिला ना कोई जब कृष्ण मंदिर में झांका तो कृष्ण सलोना सा सुन्दर ना मिला कोई।
जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना मत कीजिये आप जैसे हैं, सर्वश्रेष्ठ हैं ईश्वर की प्रत्येक रचना सर्वोत्तम हैं
चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं जिनके मन में विश्वास होता है
सन्मानित व्यक्ति के लिये, अपमान मृत्यू से भी बढकर है….
लगाए फिरता हूँ सीने से ” कान्हा ” तेरी तस्वीर, ये वो वजह है जिससे धड़कता है मेरा दिल।
इन्सान अपना वो चेहरा तो खूब सजाता हैं जिस पर लोगो की नजर होती हैं मगर आत्मा को सजाने की कोशिश कोई नही करता जिस पर परमात्मा की नजर होती हैं
Radha Krishna Quotes in Hindi
मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है मेरी दुनिया छोटी सी दुनिया का वो खूबसूरत सा हिस्सा है राधे राधे
क्रोध उन लोगो को अधिक आता है, जो अपने मन की पीडा दुसरो को कह नही सकते…
गोकुल में है जिनका वास् , गोपियों संग करे निवास, देवकी यशोदा है जिनकी मैया ऐसे है हमरे कृष्ण कन्हैया।
दुनियां का सबसे अच्छा तोहफा वक़्त हैं क्योकि जब आप किसी को अपना वक़्त देते हैं तो आप उसे अपने जिंदगी का वह पल देते हैं जो कभी लौटकर नही आएगा
अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो मान कर चलना कि ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा क्योंकि उसके यहां हर बात का इंसाफ जरूर होता है
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पर सजे है मोरे मुकुट पर कानो में कुंडल कर के मुरली सजे है
वक़्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा बदलता जरुर हैं अच्छे वक़्त में कुछ ऐसा गलत मत करो की बुरे वक़्त में लोग आपका साथ छोड़ दे
तेरी खुशबू नहीं मिलती तेरा लहजा नहीं मिलता मुझे इस जगत में कोई भी तुम सा नहीं मिलता मेरी राधे श्याम मिला दे
जीवन को अपने योग्य बनाने के बदले, हमे अपने जीवन के योग्य बनाना पडता है, तभी हमे सुख शांती मिलती है…
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहा में नहीं हूँ, राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में।
बड़प्पन वह गुण हैं जो पद से नही सस्कारों से प्राप्त होता हैं परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नही जितना अपनों को अपना बनाए रखना होता हैं
श्री कृष्ण स्वयं श्री राधा रानी का नाम अपनी बांसुरी में लेते हैं जो परम सुखदाई है मन को शांत और स्थिर करने वाला मन में प्रभु प्रेम को संचार करने वाला तथा समस्त विकारों को दूर करने वाला है
जो होता है अच्छे के लिए होता है, जो हो रहा है वो अच्छे के लिये हो रहा है, और जो होगा वो भी अच्छे के लिये ही होगा…
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा डूब रही अगर कश्ती मझधार में कृष्ण के नाम से सहारा मिलेगा।
उनका भरोसा मत करो जिनका ख्याल वक़्त के साथ बदल जाए भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी वैसा रहे जब आपका वक़्त बदल जाए
मेरे कान्हा कभी ना रूठे तू मुझसे ऐसा मेरा चरित्र कर दे मलिन है मन मेंरा प्रेम से अपने पवित्र कर दे
चिंता करने से आपके मुश्किले खतम नही होगी, मन को शांत करो और सोचो मुश्किले का हल आपको मिल जायेगा….
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।
जो आज दुःख हो चला जायेगा, और सुख आयेगा समय के साथ, सब बदलता जायेगा परिवर्तन, ही संसार का नियम है…
रिश्तो को निभाने के लिए वक़्त निकालिये कही ऐसा न हो जब आपके पास वक़्त हो तो रिश्ता ही न बचे
किसी को अपनी पसंद बनाना कोई बड़ी बात नही पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात हैं
Radha Krishna Quotes in Hindi
तेरा दिया हर गम,हर दर्द गवाराँ हैं मुझको ऐ सांवरियां मेरे बस एक बार कह दो तुमने मुझे अपना मान लिया हैं।
ना हमें पीने का शोक था ना हमें पिलाने का शोक था, हमें तो केवल नज़रे मिलाने का शोक था और नज़रें भी किस से मिला बैठे जिन्हे नज़रों से पिलाने का शोक था.
उम्र कम थी और इश्क बेहिसाब हो गया उम्र बढ़ती गई और ये रोग लाजवाब हो गया
जीवन में आधे दुख, गलत लोगो पर, विश्वास करने से आते है और आधे दुख सच्चे लोगो पर, शक करने से आते है…
मेरे श्याम तेरी यादों को पसंद आ गई है मेरी आँखों कीनमी हंसना भी चाहु तो रुला देती है तेरी कमी जय श्री श्याम।
दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई तेरे दीदार को छोटी से छोटी चाह मेरे जीने की वजह बन गई
अगर धर्म की रक्षा के लिए कोई भी पण कोई भी वचन तोड़ना भी पड़े, तो वह अधर्म नहीं माना जाता….
सही प्रशंसा व्यक्ति का हौंसला बढाती है । और अधिक प्रशंसा व्यक्ति को लापरवाह बनाती है..!
कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए दोनों का शुक्रिया
श्रम करने से शक्ति बढे, या ना बढे पर सहायता करने से, शक्ति अवश्य बढ़ती है…
किसी को खुश रखने का मौका मिले तो छोड़िये मत, फरिश्ते होते हैं वो लोग, जो दूसरों की खुशी का ख्याल रखते हैं..!
प्रेम कोई दो पल का पकवान नही जो चखा और रहने दिया प्रेम को निभाने के लिए तो पूरा जीवन समर्पित करना पड़ता हैं
इंसान उतना ही बडा बन सकता है, जितना बडा वह सोच सकता है…
ना किसी को नाराज कर के जियो ना किसी से नाराज होकर जियो.,जिंदगी बस कुछ पलों की हैं सब को खुश रखों और सब से खुश होकर जियो..!!
किसी से जुदा होना अगर आसन होता तो जिश्म से रूह को लेने कभी फरिश्ते ना आते
वासना, क्रोध और लालच नरक के तीन दरवाजे हैं।
रिश्तों की माला जब टूटती हैं, तो दोबारा जोड़ने से छोटी हो जाती हैं,क्यूँकि कुछ जज़्बातों के मोती बिखर ही जाते हैं..!!
प्रेम का अर्थ विवाह करना नही होता बल्कि पूरी निष्ठां के साथ समर्पण करना होता हैं
मैं समय हूँ, सबका नाशक, मैं आया हूँ दुनिया को उपभोग करने के किये।
Radha Krishna Quotes in Hindi
ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर थक ही जाते हैं…। फिर चाहे, वो बोझ सामान का हो या अभिमान का।
ख़ामोशी लबों की दिखाई देती हैं सबको मगर शोर दिल का तेरे सिवा कोई सुनता नही मेरे कान्हा
किसी को जीतने के लिए पहले, उसके सामने स्वयं को हारना पड़ता है।
वक्त बता सकता है ! आपके पास कितनी दौलत है ! पर दौलत नही बता सकती, आपके पास कितना वक्त है
तेरी यादों के साथ यूँ जिंदगी का सफर करते हैं हम अब तुझको ही लिखते हैं और तुझको ही पढ़ते हैं हम
किसी से प्रेम करना प्रेम नहीं है हर किसी से प्रेम करना प्रेम है…..
सामने बैठे रहो प्यारे दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा
दुनिया के कितनी भी खुशी हासिल कर लो, अगर मन शांत नहीं है, तो जीवन अधूरा है, मन की शांति पाना ही जीवन का सार है|