Home > Featured > FaceApp क्या है? FaceApp Kaise Download Kre

FaceApp क्या है? FaceApp Kaise Download Kre

FaceApp Kaise Download Kre: नमस्कार दोस्तों, FaceApp का नाम तो अब आपने सुन ही लिया होगा। अभी के दिनों में यह FaceApp बहुत ही ट्रेन्ड में चल रहा है। आप जहां पर ही जाओ चाहे वो Facebook, Instagram या YouTube ही क्यों न हो। आपको फेसएप्प द्वारा एडिट किये हुए फोटो देखने को मिल रहे हैं। क्या आप भी FaceApp Download करने की सोच रहे है तो आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि Faceapp ki Jankari और FaceApp Kya Hai?

FaceApp Download Kaise Kre

इंटरनेट पर हमेशा कुछ न कुछ ट्रेन्ड में रहता ही है जैसे अभी कुछ दिन पहले जेसीबी की खुदाई (JCB ki Khudai) वाली बात भी बहुत ही वायरल हुई थी। लेकिन आज के दिनों में फेसएप्प (FaceApp) बहुत Viral हो रहा है।

Read Also: व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमायें

FaceApp Kya Hai Aur Kaise Download Kren?

फेसएप्प की जानकारी (Faceapp Ki Jankari)

फेसएप्प (FaceApp) एक फ़ोटो एडिटिंग एप्प (Photo Editor) है। आप इस Application की मदद से आप अपने फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं और कई सारे फिल्टर्स से अपने फोटो को और भी कई गुना सुन्दर बना सकते हैं। FaceApp Application में Artificial intelligence इनेबल है। इस App से आप कैमरे से भी फोटो ले सकते हैं या फिर गैलरी (Gallery) से भी सलेक्ट कर सकते हैं या फिर आप अपने फोटो को फेसबुक, इन्स्टाग्राम या यूट्यूब से ऑनलाइन भी ले सकते हैं।

इस एप्प में आपको बहुत सारे फिल्टर्स और फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे। जिससे आप अपने फोटो को और भी शानदार बना सकते हैं। इन फिल्टर्स से आपकी Pics पहले से और भी ज्यादा खुबसूरत हो जाएगी। इस Application में आपको Smiles, Impression, Age, Beards, Hair Colours, Hair Styles, Glasses, Makeup, Filter, Background आदि जैसे फिल्टर्स मिलेंगे।

FaceApp Download Kaise Kre
Image Source – cdn.zeebiz.com

FaceApp App में आप अपने फोटो में अपनी उम्र को बढ़ा भी सकते हैं और घटा भी सकते हैं। यानी आपकी उम्र ज्यादा है तो आप अपनी फोटो में उम्र कम कर सकते है और यदि आप जवान हैं तो आप बुढ़ापे (Old) में कैसे दिखेंगे। ये भी देख सकते हैं (Change My Face)। यही फ़ीचर अभी बहुत वायरल हो रहा है और इन्टरनेट पर ट्रेन्ड (Trend) कर रहा है।

FaceApp App अभी लौन्च नहीं हुआ है। यह FaceApp 2017 में लौन्च हुआ था। लेकिन यह अभी कुछ दिनों में ज्यादा डाउनलोड किया गया है और अभी भी तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है।

Read Also: Google का I’m Feeling Lucky बटन क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है?

फेसएप्प चैलेंज FaceApp Challenge

आपने Facebook और Instagram पर अभी ट्रेन्ड कर रही Pictures को तो देखा ही होगा। हर कोई अपने Social Media Account पर इस चैलेंज को कोम्प्लेट कर रहा है। हर कोई अपने फोटो में फेसएप्प एप्प से उम्र को बढ़ाकर अपलोड कर रहा है। यही आजकल Social Media पर चल रहा है। इस चैलेंज में फोटो को FaceApp से एडिट कर के #faceappchallenge #FaceApp लिखकर पोस्ट कर रहा है।

FaceApp Kaise Download Kre (How to Download FaceApp) – Face App Download

यदि आप भी इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है डाउनलोड करना (Faceapp Free Download)। फेसएप्प को आप Google Play Store से Download कर सकते हैं (Faceapp Play Store) और FaceApp को ऑनलाइन इसकी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें और FaceApp Search करें। (Open Play Stor And Search FaceApp.)
  • अब सर्च करने पर आपके सामने यह एप्प आएगा। इसे इनस्टॉल कर लें। (Install FaceApp)
  • अब आपके फ़ोन में FaceApp Download हो गया है। (Face App Download)

इसी प्रकार यदि आप IOS User हैं तो आपको एप्प स्टोर (App Stor) से डाउनलोड करना होगा।

FaceApp दो तरह के वर्जन में उपलब्ध है। एक Faceapp Free है तथा दूसरा FaceApp Pro Version. Faceapp Free में आपको फोटो पर वॉटरमार्क दिखेगा और FaceApp Pro में आपको फेसएप्प फ्री से कुछ ज्यादा फ़ीचर्स मिलेंगे (Face App Pro Download)।

अब आप आसानी से अपने फोटो को फेसएप्प (Faceapp Free) से एडिट कर पाएंगे।

FaceApp के द्वारा एडिट की गई कुछ Photos देखने के लिए यहां क्लिक करें <Click Here>

क्या फेसएप्प का इस्तेमाल सुरक्षित हैं? (FaceApp safe hai?)

जैसे-जैसे फेसएप्प (FaceApp) पॉपुलर हो रहा है वैसे-वैसे इसकी प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) पर सवाल उठ रहे हैं। क्या सही में ये एप्प यूज़ करना रिस्क हो सकता है?

हम किसी भी एप्प को डाउनलोड करते हैं तो वह App हमारी किसी भी बिना परमीशन के हमारा डाटा नहीं लेता। इसके लिए हमें परमीशन को Access करना पड़ता है। उसी प्रकार यह एप्प भी हमसे परमीशन Access को कहता है। तो आप इसकी प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को पूरा अच्छी तरह से पढ़कर ही Access करें। ताकि आपके डाटा (Data) की सुरक्षा बनी रहे।

Read Also:

यह “FaceApp Kaise Download Kre” से जुड़ी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जरूर बताएं और फेसएप्प (FaceApp) से जुड़ा कोई सवाल हो तो वो भी जरूर बताएं। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें:

धन्यवाद

Read Also:

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment