Whatsapp Se Paise Kamane ka Tarika: नमस्कार दोस्तों, यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका खोज रहे है तो आप सही जगह पर आये है। आज हम आपको बतायेंगे कि आप Whatsapp se Paise Kaise Kamaye.
सोशल मिडिया आज के दिनों में कितना ज्यादा चलाया जाता है लोगों के द्वारा यह आप जानते ही होंगे। लोग सोशल मिडिया का प्रयोग पूरा दिन करते है और अपना पूरा दिन सोशल मिडिया पर लगाते हैं। चाहे वो सोशल मिडिया Whatsaap हो, Facebook हो या फिर कोई और दूसरा प्लेटफार्म सोशल मिडिया के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है।
क्या अपने कभी सोचा है कि आप सोशल मिडिया का उपयोग कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। अपने देखा होगा कि फेसबुक में विडिओ निर्माता ऐड से पैसा कमा सकते है और Youtube पर भी लोग अपना विडियो अपलोड करके पैसे कमाते है।
व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमायें – Whatsapp Se Paise Kamane ka Tarika
आज हम जो तरीका बताने जा रहे है यह तरीका उन लोगों के लिए है जो पूरा दिन व्हाट्सएप चलाते है और उनको व्हाट्सएप से कुछ फायदा भी नहीं होता है। जो लोग पूरा दिन व्हाट्सएप पर लगे रहते है वो लोग भी व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है। आज हम आपको जो तरीके बताने जा रहे हैं वो बहुत ही सरल तरीके है Whatsapp se Paise Kamane ke.
Whatsapp Se Paise Kamane के लिए क्या चीजे जरूरी है
यदि आप व्हाट्सएप से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास ये चीजें होनी जरूरी हैं। इन चीजों के बिना आप व्हाट्सएप से पैसे नहीं कमा सकते हैं।
- आपके पास एक Google Account जरूरी हैं
- एक Smartphone
- इंटरनेट कनेक्शन
- आपका Whatsapp Group या किसी बड़े Whatsapp Group में आपके नम्बर जुड़े हुए होने चाहिए।
यदि आप किसी व्हाट्सएप पर बड़े ग्रुप में जुड़े हुए है या आपके पास व्हाट्सएप के अधिक नम्बर है तो आप व्हाट्सएप से ज्यादा पैसा कमा सकते है। मतलब जितने आपके पास नम्बर और ग्रुप होंगे उतने ही अधिक आप पैसा कमा सकेंगे।
इसके लिए आप अपना व्हाट्सएप पर Broadcast (ब्रोडकास्ट) भी बना सकते है। अब आप व्हाट्सएप पर पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते है व्हाट्सएप से पैसे कमाने के तरीके विस्तार से।
Read Also: यूट्यूब से पैसे कैसे कमायें
व्हाट्सएप से पैसे कमाने के तरीके
Link Shortening Services
व्हाट्सएप से पैसा कमाने का यह तरीका बहुत ही सरल तरीका है। इसकी मदद से आप व्हाट्सएप्प से आसानी से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी वेबसाइट या किसी पोस्ट या किसी यूट्यूब विडियो कि लिंक को लेना है और उस लिंक को Link Shortening Services की मदद से एक नया लिंक बना देना है और इसे आप व्हाट्सएप्प पर शेयर कर दें।
इसके लिए आपको ऐसे टॉपिक को चुनना है जो इंटरनेट बहुत ज्यादा चल रहा है या वायरल हो रहा है। इससे आपकी कमाई थोड़ी ज्यादा होगी जो भी आपकी इस नयी लिंक पर क्लिक करेगा। आपको उसका पैसा मिलना शुरू हो जायेगा।
Whatsapp Se Paise Kamane के लिए आप नीचे दी गई किसी भी सर्विस का उपयोग कर सकते है:
Whatsapp se Paise Kamane के लिए आप लिंक को शोर्ट करने के लिए इनमें से किसी का भी प्रयोग कर सकते है। इनको प्रयोग करने का तरीका समान ही है। आप इनका उपयोग आसानी से कर सकते है। इन पर अपना Registered करने का तरीका भी समान ही है। आप इन पर अपना Account और Register आसानी से कर सकते है।
Affiliate Marketing करके
आज के समय में Affiliate marketing पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया है। आप इस तरीके से महीने के हजारों रुपये घर बैठे कमा सकते हैं। यदि आपने इसके बारे में पहले नहीं सुना है तो आपको बता दूँ कि इसमें दूसरों के प्रोडक्ट्स को बेचना होता है और जिससे आपको उसका कमिशन मिलता है। मतलब आपने किसी कम्पनी की कोई चीज बेच दी तो वह कम्पनी आपको कुछ कमिशन देगी।
आज के समय में कई कंपनी है जो लोगों को अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए प्रोत्साहित करती है और उसके बदले अच्छा कमिशन भी देती है। आप इन प्रोडक्ट्स की Affiliate लिंक्स बनाकर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में भेज सकते हैं। जिससे ग्रुप में जुड़े लोग यदि उस चीज को खरीदते है तो आपको उसका कमीशन मिल जायेगा।
कुछ कंपनी है जो Affiliate Marketing की सर्विस देती है:
- Flipkart
- Amazon
- Snapdeal
- Payoom
- eBay
PPD Networks
PPd Networks से व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी PPD Network अपना अकाउंट बनाना होगा। फिर आप कोई Movie या Song इस पर अपलोड कर दें और फिर इसकी लिंक को अपने व्हाट्सएप्प पर शेयर कर दें।
PPD का अर्थ होता है कि Pay Per Download. इसके लिए आप किसी भी PPD Network पर अपनी विडियो या फाइल स्टोर कर दें और आप इसका लिंक सोशल मीडिया पर शेयर दें। फिर जो भी आपकी इस फाइल को डाउनलोड करेगा तो आपको उसका पैसा मिलेगा।
हम आपको इसके लिए OpenLoad.co का सुझाव देते हैं। क्योंकि यह उपयोग लेने बहुत ही आसान है।
Digital Marketing
डिजिटल मार्केंटिंग से बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लोगों के सामने पेश करती है। आप इसके लिए व्हाट्सएप्प का प्रयोग अच्छे से कर सकते है।
यदि आपके पास कई सारे व्हाट्सएप्प नम्बर है या फिर बड़े बड़े ग्रुप है। तो आप इसका प्रयोग कपनियों के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है।
आप अपने व्हाट्सएप्प पर किसी भी वेबसाइट, यूट्यूब चेन्नल, किसी प्रोडक्ट्स, लोकल बिसनेस जैसो का प्रमोशन करके आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है।
खुद का सामान बेचकर
यदि आप किसी प्रकार का सामान बनाते है या फिर किसी का सामान बेचने का काम करते है। तो आप व्हाट्सएप्प से अपने काम को और भी बढ़ाकर पैसे ज्यादा कमा सकते है।
इसके लिए आप अपने सामान की जानकारी रेट सहित अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर करके कर सकते है। यह तरीका आपके बिजनेस को और भी बड़ा करने में मदद कर सकता है।
आपको यह जानकारी “व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमायें (Whatsapp Se Paisa Kamane ka Tarika)” पसंद आई होगी, इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Read Also
very good information and usefull post
आप ने बहुत ही अच्छी जानकारी दी हैं, धन्यवाद
धन्यवाद