Home > How to > ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

यदि आपने कोई नया स्मार्टफोन लिया है तो स्मार्ट फोन के इस्तेमाल करने के लिए आपको Email ID बनाने की जरूरत पड़ती है। बिना ईमेल आईडी के आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Email ID Kaise Banaye

यदि आपको नहीं पता कि ईमेल आईडी कैसे बनाएं (Email ID Kaise Banaye) तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं। ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है और आज के इस लेख में हमने ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है।

Email Id क्या है?

ईमेल का पूरा नाम electronic mail है। डिजिटल तरीके से अपनी बात किसी और तक पहुंचाने के लिए हम इलेक्ट्रॉनिक मेल का इस्तेमाल करते हैं, जहां पर हमें एक ईमेल एड्रेस की जरूरत पड़ती है, वही ईमेल आईडी कहलाता है।

ईमेल आईडी बनाने के साथ-साथ हमें एक पासवर्ड भी बनाना पड़ता है। क्योंकि इस पासवर्ड के कारण ही हमारा ईमेल आईडी सुरक्षित रहता है। हमारा पासवर्ड जितना ज्यादा मजबूत रहेगा, हमारा ईमेल आईडी हैक होने की संभावना उतनी ही कम होगी।

ईमेल आईडी अक्सर अपने नाम या बिजनेस के नाम पर thesimplehelp@gmail.com, admin@thesimplehelp.com जैसे फॉर्मेट में तैयार किया जाता है। यहां पर आप @ से पहले अपने अनुसार कोई भी नाम या अपने बिजनेस का नाम लिख सकते हैं।

Email Id बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको किसी भी तरह के दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन आपको कुछ जानकारी जरूर दर्ज करनी पड़ती है, जो इस प्रकार है:

  • ईमेल आईडी बनाते समय आपको अपना ओरिजिनल नेम दर्ज करना होता है।
  • ईमेल आईडी बनाते वक्त आपको अपना सही जन्म तारीख दर्ज करनी होती है।
  • ईमेल आईडी बनाने के बाद आपको प्रोफाइल पर अपनी एक पासपोर्ट साइज की फोटो भी लगानी होती हैं। हालांकि यह ऑप्शनल होता है।
  • ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको एक यूनिक पासवर्ड बनाना पड़ता है, जो 8 कैरेक्टर के होते हैं।
  • ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको वेरिफिकेशन के लिए एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है, जिस पर ओटीपी भेजा जाता है।

Email ID कैसे बनाएं? (Email ID Kaise Banaye)

यहां पर हम सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया बता रहे हैं।

  • ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र पर जाना है और वहां पर Gmail.com सर्च करना है, जिसके बाद आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Create an Account लिखा हुआ विकल्प दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
create email account
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको सबसे पहले अपना फर्स्ट नेम और फिर अपना लास्ट नेम लिखना होगा।
  • नीचे वाले सेक्शन में आपको अपने अनुसार एक ईमेल आईडी बनाना होगा, जो अवेलेबल है।
  • उसके बाद नीचे आपको पासवर्ड वाला सेक्शन मिलेगा, जहां पर आपको 8 अंक का एक मजबूत पासवर्ड बनाना होगा। ध्यान रहे इस पासवर्ड को आपको हमेशा याद रखना है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
create new email account
  • आगे आपसे मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, आपको यहां पर एक्टिव किसी भी मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा, जिस पर ओटीपी आएगा।
  • यहां पर ओटीपी नंबर लिखने के बाद आपको वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका जीमेल अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
create new email account
  • अगले पेज पर आपको अपना जन्म तारीख और जेंडर को सिलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर गूगल के द्वारा आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप ईमेल आईडी बनाने के लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किये हैं, उसे गूगल के अन्य प्रोडक्ट के साथ जोड़ सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि गूगल के अलग-अलग एप्लीकेशन पर आप अपने इस मोबाइल नंबर का ही प्रयोग करें तो आप Yes, I am In पर क्लिक करेंगे। लेकिन, यदि आप यह नहीं चाहते हैं तो आपको बस स्किप के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज पर गूगल की प्राइवेसी पॉलिसी का पेज खुलकर आ जाएगा, आपको उसे ध्यान पूर्वक पढ़ना है और अंत में I Agree पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने जीमेल का डैसबार्ड दिखाई देगा, वहां पर आप अपने इमेज को देख सकते हैं और किसी को ईमेल कर सकते हैं, उसे रिप्लाई भी कर सकते हैं।
  • अगर आप अपने ईमेल आईडी को देखना चाहते हैं तो आपको प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना है।

Mobile में ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

मोबाइल में ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया कोई स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है:

  • सबसे पहले आपको जीमेल एप्लीकेशन पर जाना है और वहां पर आपको “Create account” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अकाउंट क्रिएट का पेज खुल जाएगा। वहां पर सबसे पहले आपको फर्स्ट नेम फिर लास्ट नेम दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज पर आपको अपना जन्म तारीख और फिर जेंडर को सिलेक्ट करना है और दोबारा आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी चुनने के लिए कहा जाएगा। आपको अपने अनुसार कोई भी ईमेल आईडी चुनने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • जीमेल आईडी बनने के बाद आपको 8 अंकों का एक पासवर्ड बनाना होगा। पासवर्ड आपको मजबूत बनाना है, जो आसानी से टूटे ना और इस पासवर्ड को याद भी रखना है।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है, जहां पर आपसे गूगल पूछता है कि क्या आप इस जीमेल आईडी के जरिए गूगल के अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं? यदि आप करना चाहते हैं तो आपको Yes I’m In पर क्लिक कर देना है और यदि नहीं करना चाहते हैं तो आपको स्किप करके आगे बढ़ जाना है।
  • अगले पेज पर आपको गूगल का प्राइवेसी और पॉलिसी का पेज देखने को मिलेगा। वहां पर अंत में आपको आई अग्रि पर क्लिक कर देना है। इस तरीके से आपका जीमेल बनकर तैयार हो जाएगा।

ईमेल आईडी को सुरक्षित कैसे रखें?

आपके फोन में सभी डाटा ईमेल आईडी के कारण ही सुरक्षित रहते हैं। ऐसे में यदि आप किसी को भी अपना ईमेल आईडी का पासवर्ड पता चल जाता है तो वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए भूल से भी कभी किसी को अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड शेयर ना करें।

आजकल हैकिंग की समस्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपका इमेल आईडी हैक ना हो तो टू स्टेप वेरीफिकेशन को इनेबल जरूर करके रखें।

इससे यह होगा कि यदि कभी भी आप अपने स्मार्टफोन में या किसी अन्य के लैपटॉप में किसी नए एप्लीकेशन में लॉगिन करेंगे तो वहां पर आपको आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।

निष्कर्ष

इस तरह आज के इस लेख में आपने अपने लैपटॉप या स्मार्ट फोन में ईमेल आईडी कैसे बनाएं (Email ID Kaise Banaye), ईमेल आईडी क्या होता है आदि से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की।

स्मार्ट फोन में फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, प्ले स्टोर, यूट्यूब जैसे किसी भी तरह के एप्लीकेशन या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए हमें ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है।

इसलिए इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जिन्हें ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया के बारे में नहीं पता वे इस लेख के जरिए ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया जान सके।

यह भी पढ़े

मोबाइल से पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?

आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट कैसे बनाएं?

पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें?

घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाएं?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

Leave a Comment