Mobile se Passport Kaise Banaye: आज के समय में पासपोर्ट एक जरूरी कागजात है। विदेश यात्रा के लिए तो इसका उपयोग है ही, लेकिन इसे आप अन्य सरकारी कामों के लिए भी प्रयोग कर सकते है। धीरे-धीरे सरकार प्रत्येक काम को ऑनलाइन करने जा रही है, पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा तो पहले से ही उपलब्ध थी, लेकिन अब सरकार एक कदम और आगे बढ़ाने जा रही है।
अगर आप भी नया पासपोर्ट बनवाना चाहते है यह फिर अपने पुराने पासपोर्ट को रिन्यू करवाना चाहते है, तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि सरकार ने इसके लिए एक नयी एप्प लांच की है।
mPassport Seva App
आप इसकी मदद से मोबाइल से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है, यह अत्यन्त आसान प्रक्रिया है। मात्र कुछ ही स्टेप्स की मदद से आप ऐसा कर पायेंगे।
आप अपना नया पासपोर्ट बनाना चाहते हैं या फिर मौजूदा पासपोर्ट को रिन्यू करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
पहले आपको पासपोर्ट के लिए कम्प्यूटर में वेबसाइट से अप्लाई करना पड़ता था, पर अब कहीं से भी आप अपने मोबाइल से अप्लाई कर सकेंगे।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में mPassport Seva App को इनस्टॉल करना पड़ेगा। Consular, Passport and Visa Division Ministry of External Affairs द्वारा इस एप्प को जारी किया गया हैं। Tata Consultancy Services इस App को नियंत्रण कर रही हैं।
6th Passport Seva Diwas पर Indian External Affairs Minister Sushm Swaraj उन लोगों के लिए ख़ुशी की खबर लेकर आई है, जिन लोगों को Passport की ज्यादा जरूरत है और उन लोगों के लिए भी यह ख़ुशी की खबर है, जो लोग विदेश जाना चाहते हैं।
इस नियम के अनुसार आप India में कही से भी पासपोर्ट (Passport) के लिय अप्लाई कर सकते हैं। आप इस एप्प से Passport Seva Kendra या Post Office Passport Seva Kendra में अप्लाई कर सकेंगे।
Application Form में दिए गये पते पर आपका Police Verification हो जायेगा और पासपोर्ट के बनने के बाद इस पते पर आपको अपना पासपोर्ट डिलीवर भी हो जायेगा।
इस mPassport Seva App से होने वाले फायदे निम्न बिन्दुओं में जानेंगे
- हम अपने Ragistration number और Date Of Birth के द्वारा Application Status चैक कर सकते हैं।
- इसी जानकारी से हम Diliver Status भी चैक कर सकते हैं।
- आप कहीं से भी अपने पासपोर्ट के लिए और Police Verification के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
- इस एप्प से आप अपने नजदीकी Passport Center के बारे में भी पता लगा सकेंगे।
- Fee के बारे में भी जान सकेंगे।
चलिए अब जानते है की आप किस प्रकार mPassport Seva App से अपना पासपोर्ट बना सकेंगे (How to apply passport from mPassport Seva App):
- सबसे पहले Play Store से mPassport Seva App को इनस्टॉल करें।
- फिर एप्प को Open करें और New User Register पर क्लिक करें।
mPasport Seva App Screenshot - अब पूछी गयी जानकारी को Submit (सबमिट) करें।
mPasport Seva App Screenshot
नीचे दी गयी जानकारी आपको एप्प में भरनी होगी।
- Passport Office
- Given Name
- Surname
- Date Of Birth (DD/MM/YY)
- E-mail Id
- Login Id
- Password
- Hint Question
4. इसके बाद आपको एक E-mail आयेगा जिसमें Confirmation Link होगा उस पर क्लिक करके Account को Activate (एक्टिव) करें।
5. इस Link (लिंक) पर क्लिक करने के बाद mPassport Website ka Login page खुलेगा। जहाँ आपने Credentials से लॉग इन हो सकते हैं।
नहीं तो आप एप्प को Relaunch करें और Existing User Login पर क्लिक करें और Login हो जाये।
6. अब Fresh/Old Passport के लिए Required Details सबमिट करें।
7. इसी तरह एप्प Police Clearance Certificate के लिए अप्लाई कर सकता हैं।
Read Also: यूट्यूब पर मोबाइल से विडियो कैसे अपलोड करें
अंतिम शब्दों में
mPassport App से पासपोर्ट बनाना बहुत आसान हैं। इसके लिए आप ऊपर दिए गये तरीके से अप्लाई (Apply) कर सकते हैं। इस एप्प से आप एक क्लिक से ही अपने नजदीकी Passport Center, Fee और Required Document के बारे में जान सकते हैं।
यदि इस पोस्ट “Mobile Se Passport Kaise Banaye” से आपको हेल्प मिलती है तो इसे आप शेयर जरूर करें।
bahut he badiya jankari share ki hai apne.
धन्यवाद