Dosti Shayari in Hindi
दोस्ती पर शायरी |Dosti Shayari in Hindi
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो.
आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं।
“रौशनी के लिए दिया जलता हैं
,शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.”
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद कौन किसके बारे
में सोच के याद आयेगा, जी लो इस पल को
जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
“रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोर दो किसी पे अपना,
की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो.”
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है.
चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद
हमारी आखिरी साँस तक है।
Read Also: दीदार पर शायरी
हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती.
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो
भी नहीं जो ख़ुशी देती है, दोस्तों,
सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में
गिरा हुआ दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है।
“दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का…,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का.”
*****
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।
“दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं…..,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं.”
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।
Dosti Shayari in Hindi
यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है,
दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके हम थे यार,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं।
“प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम..”
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है.
यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती, बिना
किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती,
एक बार पुकारो तो आएं यारो,
क्योंकी दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती।
“जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|”
चंद लम्हों की जिंदगानी है,
नफरतों से जिया नहीं करते,
दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी,
दोस्त तो अब याद किया नहीं करते.
Read Also: दूरियों पर बेहतरीन शायरी
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही।
“आसमान से तोड़ कर ‘तारा’ दिया है|
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है|
मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझे पे
खुदा ने ‘दोस्त’ ही इतना प्यारा दिया है…”
हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी दोस्त,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ.
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरी हर बात बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम, तेरी पलकों का
आँसू अपनी पलकों से गिरा सकता हूँ।
“किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है”
******
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं.
प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।
“अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है,
मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं,
दुःख में उसपे रो सकते हैं,
खुशी में गले लगा सकते हैं और
गुस्से में लात भी मार सकते हैं.”
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना.
Dosti Shayari in Hindi
यार हर मुखड़े की चमकान होती है, यारी ही
सुख-दुःख की पहचान होती है, कोई रूठ
भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है।
“चाँद की दोस्ती,
रात से सुबह तक.
सूरज की दोस्ती,
दिन से शाम तक.
हमारी दोस्ती पहली
मुलाक़ात से आखरी सांस तक..”
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है.
हंसी की कोई कीमत नहीं होती, कुछ
दोस्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो
मिल जाते हैं हर रास्ते पर,
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता!
“दूर होते हुए भी दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं,
आप नज़ाने क़ुँ दिल को लुभाते है,
आप ये कैसा करिश्मा है आपका,
जो हमको इतना याद आते हैं आप.”
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ.
ऐ यार जब भी तू दुखी होगा,
मेरा ख्याल तेरे नजदीक होगा,
दिल की गहराइयों से जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।
“दील से लिखी बात दील को छू जाती है,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है.”
Read Also: ईगो शायरी
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया !
यारी वो नहीं जो जिन्दगी देती है, यारी वो भी
नहीं जो ख़ुशी देती है, अरे सच्ची यारी तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू
का कण भी पहचान लेती है।
गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता.
******
किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे, मेरे
दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,
न मिले कभी जख्म उसको, तू चाहे तो
उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे।
Dosti Shayari in Hindi
“मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती,
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का. क्यूँ क़ि..
दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती.”
आप जैसे यार हर जगह नही होते, कुछ हमारे
होकर भी हमारे पास नही होते, आपसे यारी
करने के बाद अहसास हुआ,
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते।
“दोस्त को भूलना ग़लत बात है.
उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है.
अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है,
अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा-‘क्या बात है’”
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है.
मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट, मिट जाते हैं
कितनो के दुःख, मैसेज इसलिये भेजते हैं हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.
Read Also: आरज़ू शायरी
पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है, खुश होकर दुःख भूल
जाना ज़िंदगी है, मिलकर लोग खुश होते है
तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती
निभाना हमारी जिन्दगी है!
“गम न हो वहां जहां हो फसाना तेरा,
खुशिंया ढूंढती रहे आशियाना तेरा.
वो वक़्त ही न आए जब तू उदास हो,
ये दुनिया भुला न सके मुस्कुरना तेरा.”
दुश्मन को हम प्यार देते है, प्यार पे मुस्कान को हार देते हैं,
बहुत दिमाग लगाकर हमसे कोई वादा करना..
ऐ-दोस्त… हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!
“सबकी ज़िन्दगी में खुशिया देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई गम न हो.
उसको मुझसे भी अच्छे दोस्त मिले,
अब इस दुनिया में हम न हो.”
मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो.
लोगों की जरूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है।
******
“बिकता है गम इश्क के बाज़ार में,
लाखों दर्द छुपे होते हैं.
एक छोटे से इंकार में,
हो जाओ अगर ज़माने से दुखी,
तो स्वागत है हमारी दोस्ती के दरबार में.”
हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे या ना करे,
लेकिन सबको याद करना आदत है हमारी.
साथ अगर दोगे तो हसेंगे जरूर , दोस्ती अगर दिल
से करोगे तो साथ देंगे ज़रूर, कितने भी
काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
“बातें करके रुला ना दीजियेगा,
यूं चुप रहके सज़ा ना दीजियेगा,
ना दे सके खुशी तो ग़म ही सही,
पर दोस्त बना के यूं भुला ना दीजियेगा।”
Dosti Shayari in Hindi
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है.
आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
.”दोस्ती चीज नहीं जताने की,
हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की,
हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,
की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की.”
रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी.
उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो।
“न मोह न माया है,
आलस तुम्हीं को आया है,
हमें भी मैसेज करके देख लो,
नोकिया ने मोबाइल सिर्फ तुम्हारी
गर्लफ्रैंड के लिये नहीं बनाया है.”
जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं।
Read Also: इंतज़ार शायरी
“इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते,
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,
जिनको परेशान न करो तो
वो याद ही किया नहीं करते.”
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है.
रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम, लेकिन
दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं, जब हार कर
थक जाते हैं हम, तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम।
“कंजूसों की जिंदगी क्या जीना,
कभी हमारी तरह भी जिया करो,
रोज मेरे SMS पढ़ कर शरम नहीं आती,
कभी खुद भी SMS किया करो.”
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है।
Dosti Shayari in Hindi
“काश कुछ ऐसा हो जाये,
SMS इन्कमिंग भी चार्जेबल हो जाये,
मेरे दोस्त चिल्ला-चिल्ला कर मुझे मनाकरें,
और मुझे उनकी जेब ढीली करने में मज़ा आ जाये।”
“दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना.”
न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे।
मेरा नसीब ही कमाल है, जो ऊपर वाले ने
मुझे एक सच्चा दोस्त दिया, जब भी ऐ
दोस्त तुझे याद किया, तुझे अपने पास पा लिया।
“तन्हाईयां जाने लगी जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ना दिन का पता है ना रात का पता.
आप की दोस्ती की खुशबू हमे महकाने लगी,
एक पल तो करीब आ जाओ धड़कन भी आवाज़ लगाने लगी.. “
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है।
Read Also: खफा शायरी
जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है, कभी मुश्किल तो
कभी आसान होता है, जब आप जैसे
दोस्त हमें मिल जाएं, तो कुछ
मुश्किल नहीं सब आसान होता है।
“सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती.”
जिंदगी की दौड़ में हम हार गए, सारे गिले शिकवे
हम पीछे छोड़ गए, हमने हमारे अनमोल
दोस्त को खो दिया, या जिंदगी
के सफर में सचमे हम हार गए।
********
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्तों का सहारा है,
तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम.”
ए दोस्त तू हमसे रुस्वा ना होना, हमारा वक़्त ही
तो है जो खराब है, वो भी एक ना एक
दिन बदल जायेगा, बस हमेशा तुम हमारे साथ रहना।
“आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,
तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी.”
जब दोस्त तरक्की करे, तो तुम गर्व से
कहो ये मेरा दोस्त है, और जब दोस्त
मुसीबत में हो, तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।
“कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.”
रौशनी के लिए दिया जलता हैं,
शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.
Dosti Shayari in Hindi
बिगड़ी हुई ज़िन्दगी की बस इतनी सी कहानी है,
की कुछ तो मैं पहले से ही था कमीना,
और कुछ मेरे दोस्तो की महरबानी है।
“वक्त के पन्ने पलटकर,
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है,
कभी मुशाकराते थे सभी दोस्त मिलकर,
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है.”
स्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का.
समंदर न हो तो कसती किस काम की, मज़ाक न जो तो,
मस्ती किस काम की, ये जिंदगी कुर्बान है
दोस्तो के लिए, अगर दोस्त न हो तो जिंदगी किस काम की।
फूलो से क्या दोस्ती करते हो,फूल तो मुरझा जाते है,
अगर दोस्ती करनी है तो कॅंटो से करो,क्
यूकी वो चुभ कर भी याद आते है.
दोस्तो ये आप के लिए, रात को पूछा मुझसे चंद सितारों ने,
तुझे भुला दिया तेरे जिगनी यारों ने, मैन कहा फरियाद
तो करते होंगे, अरे मेरा Massage
पढ़ कर मुझको याद तो करते होंगे।
ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है…….
दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है……..!!!
नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को क्यों की
ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता है……..!!!!!
दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई कभी
खत्म नही होती, दिल तो Lover तोड़ते हैं,
सच्चे दोस्त तो सिर्फ दिल जोड़ते हैं।
दोस्ती करना उतना ही आसान है
जितना मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना
पर.. दोस्ती निभाना उतना ही
मूश्कील है जितना पानी पर पानी से पानी लिखना.
वो सच्चे दोस्त ही होते हैं, जिनके साथ हम
जी भर कर हँसते हैं, और दिल टूट जाने पर,
दोस्तो के साथ जी भर कर रहते हैं।
“ऐ दोस्त, तू मुझे गुनहगार
साबित करने की ज़हमत ना उठा,*
बस ये बता क्या-क्या कुबूल करना है, जिससे दोस्ती बनी रहे..”
दोस्तों
मेरा फ्रेंड मुझे बोला तुझे पता है
आसमान कितना बड़ा है
मेने उसको ɦʊɢ किया
और बोला इससे तो छोटा ही होगा
”सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
कि करना पड़ा दोस्ती का वाद
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है.
चंद लम्हो की जिंदगी है, नफरत से ज़िया नही करते,
दुश्मनो से गुज़ारिश करनी पड़ती है,
क्योंकि दोस्त तो अब याद किया नही करते।
महीने पहले मेरा एक दोस्त नया मोबाइलअपनी
नई बीबी को गिफ्ट किया था,,,,
कल शाम को मिला तो बोल
रहा बीबी fb पर सेट हो गयी है किसी से..
एक सच्चा दोस्त बारिश की तरह नही होता,
जो आया और चला गया, सच्चा दोस्त तो एक
हवा की तरह है, जो साथ रहता है
पर दिखाई नही देता, बस उसे महसूस कर सकते हो।
Read Also: चाहत शायरी
एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा, की दोस्ती का क्या मतलब है,
तो दूसरे दोस्त ने मुस्कुरा कर कहा, अरे यार,
एक दोस्ती ही तो है जिसका कोई मतलब नही होता,
और जहां मतलब होता है वहाँ दोस्ती नही होती।
मेरे चेहरे पर हँसी देखने की
खातिर तुम भी मुस्कराते हो,,,
ऐ मेरे दोस्त ! मुझसे प्यार ,
क्या खूब तुम निभाते हो,,,,,
******
आसमान से उतरी है, तारो से सजाई है,
चाँद की चांदनी से नहलाई है, ऐ मेरे दोस्त,
इसको संभाल कर रखना ये मेरे जिंदगी भर की कमाई है।
दोस्त को भूलना ग़लत बात है,
उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है,
अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है,
अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा- क्या बात है.
जिंदगी भी क्या अज़ीब मोड़ लेती है, एक वक्त ऐसा था
जब हम कहते थे, चलो मिल कर कुछ प्लान बनाते हैं,
और अब कहते हैं, चलो कुछ मिलने का प्लान बनाते हैं।
Dosti Shayari in Hindi
हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.
मेरे हँसी के पीछे का दर्द समझ लेते हैं,
कुछ दोस्त ऐसे हैं
जो मेरे गम को बड़ी आसानी से ख़ुशियों में बदल देते हैं।
दीपक मिट्टी का हो या सोने का ये महत्वपूर्ण नही है,
बल्कि ये महत्वपूर्ण है की वो अंधेरे में प्रकाश कितना देता है,
उसी तरह दोस्त अमीर हो या गरीब ये महत्वपूर्ण नही है,
बल्कि ये महत्पूर्ण है की वो मुसीबत में साथ कितना देता है।
वादा ना करो उसे तुम निभा ना सको,
चाहो ना जिसको उसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया मैं बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो,
जिस के बिना आप मुस्कुरा ना सको.
हर खुशी दिल के करीब नही होती, जिंदगी गमो से
दूर नही होती, इस दोस्ती को संभाल कर
रखना क्योंकि सच्ची दोस्ती हर किसी को नसीब नही होती।
न मिले किसी का साथ तो..
हमें याद करना
जब तन्हाई महसूस हो तो..
हमें याद करना
खुशियां बाँटने के लिए,
दोस्त हज़ारों रखना
जब गम बाँटना हो तो..
हमें याद करना।
Read Also: इश्क़ शायरी
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती.
कल हो तो आज जैसा, महल हो तो ताजमहल जैसा,
फूल हो तो गुलाब जैसा, और दोस्त हो,
ओ हेलो, मेरे जैसा, और अगर खर्चा हो तो तेरे जैसा
आपकी कामयाबी के बाद..लोगों को आप‘में
वो खूबियां भी दिखती है जो आप‘में कभी थी ही नही..!
~ एक दोस्त का अनुभव
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.
दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है,
दिल ज़मीन का आसमान होता है,
बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं,
क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है.
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान थी, तेरी खुशी मेरी शान थी,
कुछ भी नही तेरा सिवा मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले, तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।
*******
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बन कर,
बस बातें रह जाती हैं कहानी बन कर,
पर दोस्त हमेशा दिल के करीब रहते हैं,
क़भी मुस्कान तो कभी आंखों में पानी बन कर।
दोस्ती तो झोंका है एक हवा का, दोस्ती तो नाम है
एक वफ़ा का, औरो के लिए चाहे कुछ भी,
लेकिन मेरे लिए तो हसीन तोफा है खुदा का।
गुनाह कर के सज़ा से डरते हैं,
ज़हर पी के दवा से डरतें हैं ,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.
खुशबू बन कर मेरी सांसो में बहना,
लहू बन कर मेरी नस नस में बहना,
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा मत कहना।
Dosti Shayari in Hindi
दोस्ती का फ़र्ज़ हम यूँ अदा करते हैं,
दोस्त के नाम पर जान फ़िदा करते हैं,
तुम्हे फूल का ज़ख्म भी न आने पाए,
अल्लाह से रोज बस ये ही दुआ करते है.
हम अपने आप पर गुरुर नही करते, किसी को
भी खुद से प्यार करने को मज़बूर नही करते,
जिसे हम एक बार दिल से दोस्त बना ले,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते।
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो, रूठ कर कहो
तो मुस्कान मांग लो, तमन्ना यही है
की दोस्ती मत तोड़ना, चाहें हंसकर मेरी जान मांग लो।
ये सच्चा वाला प्यार-व्यार कुछ नहीं होता
दोस्तों जिस दिन तुम्हारी रिचार्ज
कराने की औकात नहीं होगी ••
वो दूसरा ढूंढ लेगी फिर तुम
दर्दभरी शायरी चैंपते रहना..|
मुस्कुराना ही जिंदगी नही होती, उम्र बिताना ही
ज़िन्दगी नही होती, खुद से ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है
दोस्तो का, क्योंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती।
असली हीरे की चमक नही जाती है, अच्छी यादों
की कसक नही जाती है, कुछ फास्ट इतने खास होते हैं
जिंदगी में, की उनकी दूर रह कर भी महक नही जाती है।
Read Also: जुदाई शायरी
हर हीरा चमकदार नहीं होता हर समंदर गहरा
नही होता दोस्तो जरा संभल कर प्यार
करना हर खूबसूरत चेहरा वफादार नही होता
साथी वो नही होता जो जीवन भर साथ निभाए,
बल्कि साथी तो वो होता है जो जीवन को
कुछ पलो में भी जीवन भर का साथ दे जाए।
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती है,
दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नही होती है,
दोस्ती यूं तो कच्चा धागा है, पर इस
धागे से मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नही होती है।
दोस्ती यकीन पर खड़ी होती है, पर ये दीवार बड़ी
मुश्किल से खड़ी होती है, कभी फुर्सत मिले तो
पड़ना किताब रिश्तों की,
दोस्ती खून के रिश्तों से भी बड़ी होती है।
*******
एक गुलाब कहता है, I Love you
एक स्माइल कहती है, I Like You
एक अंगूठी कहती है, I Marry you
लेकिन एक छोटा से मैसेज कहता है,
दोस्त,I Miss you
घर से निकलते वक़्त माँ-बाप की दुआ
लेकर चलते है, छोटा हों या बड़ा
भाई का साथ देकर चलते है॥
कुत्तों की क्या जरूरत इस दुनिया मैं,
जब साथ मे शेरो जेसे दोस्त पलते है.
Dosti Shayari in Hindi
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
यह दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए,
यूँ साथ चलते रहो, ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.
PUBG ना हुआ जैसे प्रथम विश्वयुद्ध हो गया,
दिन-रात दोस्तों के PHONE में
गोलियों की आवाज से दिल दहल उठता है.
लड़कियों से क्या दोस्ती करना,
जो पल भर में छोड़ जाती है,
दोस्ती करनी है तो लड़को से करो,
जो मरने के बाद भी कंधे पे ले जाते है.
कहते है दिल की बात हर
किसी को कही नहीं
जाती अपनों को भी बताई
नहीं जाती पर दोस्त तो आईने होते हैं
और आईने से
कोई बात छुपाई नहीं जाती.…
मोहब्बत भी कीजिए, दोस्ती भी निभाते रहिए,,
लव यू भी कहिए, As A Friend भी लगाते रहिए..
दोस्ती तो ऐसी होनी चाहिए की
कभी अकेले निकल जाओ तो
देखने वाले के मन में सवाल जरुर हो
की दुसरा शेर कहा गया.
Read Also