Home > Biography > अयान जुबैर रहमानी का जीवन परिचय

अयान जुबैर रहमानी का जीवन परिचय

Ayaan Zubair Biography in Hindi: उम्र तो सिर्फ़ एक नम्बर होती है। यह कहावत तो अपने जरूर सुनी होगी। यह कहावत अयान जुबैर पर एक दम सही सिद्ध होती है। अयान ने अपनी छोटी उम्र से ही एक्टिंग के फिल्ड में अच्छा नाम किया है।

अयान एक भारतीय चाइल्ड आर्टिस्ट है, जो टीवी सीरियल और फ़िल्मों में एक्टिंग करते हैं। अयान को विडियो प्लेटफार्म टिकटोक से अधिक प्रसिद्धी मिली और उन्हें अधिकतर जन्नत जुबैर के भाई होने से भी पहचान मिली है। लेकिन उनकी मेहतन भी तारीफ करने लायक है।

ayaan zubair biography in hindi

इस लेख में अयान जुबैर की विकी, बायोग्राफी, अयान जुबैर रहमानी उम्र, लाइफस्टाइल, वे फ़िल्में और टीवी शो जिनमें अयान जुबैर रहमानी ने काम किया है और शिक्षा के बारे में विस्तार से बता रहे है।

अयान जुबैर रहमानी का जीवन परिचय (Ayaan Zubair Biography in Hindi)

नामअयान जुबैर रहमानी
उपनामआयु (Aayu)
जन्म और स्थान12 अगस्त 2007, मुंबई
शिक्षाऑक्सफर्ड पब्लिक स्कूल, वेस्ट कंदिवाली
परिवारजुबैर अहमद रहमानी (पिता), नाजनीन रहमानी (माता), जन्नत जुबैर रहमानी (बहन)
उम्र16 वर्ष (अगस्त 2023 तक)
स्टेटसअविवाहित
पेशाचाइल्ड आर्टिस्ट, टिक टॉक स्टार
नागरिकता और धर्मभारतीय (नागरिकता), इस्लाम (धर्म)
शौक
डेब्यूजोधा अकबर (2013)

अयान जुबैर रहमानी का परिवार (Ayaan Zubair Family)

अयान का जन्म मुंबई में 12 अगस्त 2007 को हुआ था। अयान ज़ुबैर रहमानी के एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिता भी एक एक्टर है और इनकी बहन जन्नत जुबैर भी बहुत प्रसिद्ध एक्टर, वॉइस आर्टिस्ट और सिंगर है।

अयान के पिता का नाम जुबैर अहमद रहमानी और माता का नाम नाजनीन रहमानी है, जो कि हाउसवाइफ है। अयान दो भाई-बहन है। अयान को अपने घर में प्यार से आयु (Aayu) के नाम से पुकारते है।

Jannat Zubair Famil

अयान जुबैर की शिक्षा

अयान की स्कूल की पढ़ाई वेस्ट कंदिवाली के ऑक्सफर्ड पब्लिक स्कूल से चल रही है। अयान एक्टर होने के साथ साथ अपनी पढ़ाई में भी कम नहीं है।

अयान और उनकी बहन जन्नत के बीच बहुत भाई बहन का रिश्ता दोस्त के जैसा है। जन्नत अपने छोटे भाई अयान को अपना टेडी बियर बताती है।

वह दोनों अपने सोशल मीडिया पर साथ में कई बार साथ की फोटो भी अपलोड करते हैं। टिकटोक पर भी दोनों ने एक साथ कई विडियो अपलोड किये थे।

वे फ़िल्में और टीवी शो जिनमें अयान जुबैर रहमानी ने काम किया है

धारावाहिक

वर्षधारावाहिकचैनलकिरदार
2013जोधा अकबरजी टीवीसलीम
2015चक्रवर्ती अशोक सम्राटकलर्स टीवीध्रुपद
2016मन में विश्वास हैसोनी टीवीज्ञान
2016संकटमोचन महाबली हनुमानसोनी टीवीप्रह्लाद
2016चंद्र नंदिनीस्टार प्लसयुवा बिन्दुसार
2017पेशवा बाजीरावसोनी टीवीयुवा चिमाजी
2018चंद्र शेखरस्टार भारतयुवा चंद्र शेखर
2018तेरी गलियांजी टीवीयुवा शांतनु
2019फ़िर लौट आयी नागिनदंगल टीवीछोटे राज
Ayaan Zubair

फ़िल्में

वर्षफ़िल्मकिरदारएक्टर और एक्ट्रेस
2019गल्ली बॉयसफ़ीना का भाईरणवीर सिंह और आलिया भट्ट
2020बागी 3युवा रोनीटाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर
सी यू इन कोर्ट

यह भी पढ़े

अयान जुबैर की शारीरिक अवस्था (Ayaan Zubair Physical Stats)

लम्बाई4 फीट 2 इंच
वजन38 किलोग्राम
बालों का रंगहल्का भूरा
आँखों का रंगकाला
उम्र (Ayaan Zubair Age)12 वर्ष

अयान के शोसल मिडिया एकाउंट (Ayaan Zubair on Social Media)

अयान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफ़ी एक्टिव हैं। अयान के सोशल मीडिया अकाउंट उनकी पिता की देखरेख में रहते हैं। यहां पर अयान अपने तथा अपने परिवार के फोटोज अपलोड करते रहते हैं।

Ayaan Zubair and Jannat Zubair

टिक टोक पर अयान को बहुत ही प्रसिद्धी मिली थी। जहां पर अयान के मिलियन में फोल्लोवेर्स थे। अयान के इन्स्टाग्राम पर भी मिलियन में फोल्लोवेर्स है और इनका यूट्यूब पर खुद का Ayaan Zubair Rahmani के नाम से चैनल है। जिस पर लाखों में Subscribers है।

Ayaan Zubair Instagram2.8M FollowersClick Here
Ayaan Zubair Youtube Channel795K SubscribersClick Here

अयान से जुड़े कुछ तथ्य (Facts About Ayaan Zubair)

  • अयान ने अपने टीवी जगत की शुरूआत जोधा अकबर से की थी और अभी कसक नाम के धारावाहिक में काम कर रहे हैं।
  • इनके इनकम की बात करें तो यह अपने यूट्यूब चैनल और टीवी धारावाहिक से अनुमानित एक लाख रुपये महिना कमा लेते हैं।
  • इनके जन्नत से भी काफी पहचान मिली है। यह टिकटोक पर जन्नत के साथ हमेशा वीडियो अपलोड किया करते थे।
  • अयान यूट्यूब पर एक म्यूजिक वीडियो “तेरे बिन किवे आई” में भी दिखे थे। जिनमें इनका छोटा रोल था। इन विडियो में मुख्य किरदार में इनकी बड़ी बहन जन्नत और टिकटोक स्टार फैसु रहे थे।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा शेयर की गई यह “अयान जुबैर रहमानी कौन है (Ayaan Zubair Biography in Hindi)” जानकारी पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

समीक्षा सूद का जीवन परिचय

विष्णुप्रिया नायर का जीवन परिचय

ब्यूटी खान का जीवन परिचय

प्राची कदम का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment