Home > Karak > अपादान कारक (परिभाषा और उदाहरण)

अपादान कारक (परिभाषा और उदाहरण)

अपादान कारक (Apadan Karak): हिंदी व्याकरण में कारक को मुख्य रूप से पढ़ा जाता है और कारक का एक भाग अपादान कारक है। यहां पर संबंध कारक के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Apadan Karak
Apadan Karak

यहां पर अपादान कारक की परिभाषा और उसके उदाहरण आदि के बारे में विस्तार से जानने वाले है।‌

कारक के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें कारक (परिभाषा, भेद और उदाहरण)

अपादान कारक किसे कहते है?

अपादान कारक की परिभाषा: ऐसे शब्द जिनके माध्यम से संज्ञासर्वनाम के किसी रूप से दो वस्तुओं का अलग-अलग बोध होता हो, उनको अपादान कारक कहा जाता है।

अपादान कारक में से विभक्ति चिन्ह का प्रयोग होता है।

अपादान कारक के मुख्य उदाहरण

Apadan Karak Examples in Hindi:

  • पेड़ से सेव नीचे गिर गया।

ऊपर उदाहरण में ‘से’ विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है। उदाहरण में सेव के पेड़ से अलग हो जाने की बात कही जा रही है। जब दो चीजें अलग होती है तो वह वाक्य अपादान कारक के अंतर्गत आता है। अतः यह उदाहरण अपादान कारक का एक भाग है।

  • उसके हाथ से मोबाइल गिर गया।

प्रयुक्त उदाहरण में मोबाइल और हाथ दोनों वस्तुएं एक दूसरे से अलग हो रही है। मतलब हाथ से मोबाइल गिरने की बात कही जा रही है और इस उदाहरण में ‘से’ विभक्ति चिन्ह का उपयोग भी किया गया है। अतः इस उदाहरण को अपादान कारक के अंतर्गत रखा जाएगा।

  • राम घर से नीचे गिर गया।

ऊपर दिए गए इस उदाहरण में राम और घर के अलग होने की बात की जा रही है। राम के घर से अलग होने के लिए ‘से’ विभक्ति चनका प्रयोग किया गया है। अतः यह उदाहरण अपादान कारक के अंतर्गत आएगा।

  • पेड़ से डाली टूट कर नीचे गिर गई।

ऊपर उदाहरण में पेड़ से डाली के टूटने की बात कही जा रही है। साथ ही साथ से विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है। अतः यह उदाहरण अपादान कारक के अंतर्गत रखा जाएगा।

  • राधिका गाड़ी से गिर गई।

जैसा कि ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं कि ऊपर राधिका के गाड़ी से अलग होने की बात कही जा रही है और इसमें ‘से’ विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है। यह उदाहरण अपादान कारक का मुख्य उदाहरण माना जाएगा।

अपादान कारक के अन्य उदाहरण

  • राम बिल्डिंग से गिर गया।
  • चूहा बिल से बाहर निकला।
  • चंद्रमा सूर्य से काफी दूर है।
  • बिजली के तार खंभे से नीचे गिर गए।
  • राधा के हाथ से रोटी गिर गई।
  • मेरे हाथ से कल मोबाइल गिर गया।

ऊपर जितने भी उदाहरण दिखाए गए हैं, उन सभी उदाहरण में ‘से’ विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है। यह सभी उदाहरण अपादान कारक के मुख्य उदाहरण है।

हमने क्या सिखा?

हमने यहां पर अपादान कारक किसे कहते हैं और इसके उदाहरण के बारे में विस्तार से जाना है। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।

यह भी पढ़े

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment