Home > Karak > सम्प्रदान कारक (परिभाषा और उदाहरण)

सम्प्रदान कारक (परिभाषा और उदाहरण)

सम्प्रदान कारक (Sampradan Karak): हिन्दी व्याकरण में कारक काफी महत्व रखता है। कारक के बारे में जानकारी लेना हर विद्यार्थी के लिए काफी जरूरी है। हिंदी व्याकरण में कारक को मुख्य रूप से पढ़ा जाता है और कारक का एक भाग सम्प्रदान कारक है। यहां पर सम्प्रदान कारक के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Sampradan Karak
Sampradan Karak

यहां पर सम्प्रदान कारक की परिभाषा और उसके उदाहरण आदि के बारे में विस्तार से जानने वाले है।‌

कारक के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें कारक (परिभाषा, भेद और उदाहरण)

सम्प्रदान कारक किसे कहते है?

सम्प्रदान कारक की परिभाषा: सम्प्रदान का मतलब देना होता है और जब किसी भी वाक्य में कुछ दिया जाए या कुछ किया जाए, उन वाक्य को सम्प्रदान कारक के अंतर्गत रखा जाता है।‌

सम्प्रदान कारक में के लिए और को विभक्ति चिन्ह का उपयोग होता है।

सम्प्रदान कारक के मुख्य उदाहरण

  • राम राधा के लिए फल लाया है।‌

ऊपर उदाहरण में स्पष्ट रुप से देख सकते हैं कि के लिए विभक्ति चिन्ह का प्रयोग हुआ है और इस बात से पता चलता है कि यह उदाहरण सम्प्रदान कारक संप्रदान कारक का उदाहरण है और इस उदाहरण को सम्प्रदान कारक के अंतर्गत रखा जाएगा।

  • राधा मीना को किताबें देती है।‌

ऊपर दिए गए उदाहरण में स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा है कि को विभक्ति चिन्ह का प्रयोग होता है।‌ अतः को विभक्ति चिन्ह का प्रयोग जिन वाक्यों में होता है।‌ उन वाक्यों को सम्प्रदान कारक के अंतर्गत रखा जाएगा।‌ इस हिसाब से यह उदाहरण सम्प्रदान कारक के अंतर्गत आएगा।

  • गरीब के लिए खाना लाओ।‌

प्रयुक्त उदाहरण में स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा है कि के लिए विभक्ति चिन्ह का मुख्य रूप से प्रयोग हुआ है और जिन वाक्यों में के लिए विभक्ति चिन्ह का प्रयोग होता है।‌ उन वाक्यों को सम्प्रदान कारक के अंतर्गत रखा जाएगा।

  • राम के लिए आम लाओ।‌

प्रयुक्त उदाहरण में के लिए विभक्ति चिन्ह का उपयोग हुआ है और यह यह वाक्य सम्प्रदान कारक का मुख्य कारण माना जाएगा।

  • राम ने राकेश को किताबें दी।

उदाहरण के रूप में दर्शाए गए इस वाक्य में को विभक्ति चिन्ह का प्रयोग हुआ है। अतः यह उदाहरण सम्प्रदान कारक का उदाहरण माना जाएगा।

सम्प्रदान कारक के कुछ अन्य उदाहरण

  • मम्मी राहुल के लिए खाना लेकर आओ।
  • पापा राधा के लिए नई गाड़ी लेकर आओ।
  • राकेश गरीबों के लिए खाना लेकर आओ।
  • श्याम ने राधा को गिफ्ट दिया।
  • रुखमनी ने राम को गुलाब का फूल दिया।

ऊपर दशहरे के उदाहरण जिनमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि विभक्ति चिन्ह का उपयोग हुआ है और इन उदाहरण को सम्प्रदान कारक के अंतर्गत रखा जाएगा।

हमने क्या सिखा?

हमने यहां पर सम्प्रदान कारक किसे कहते हैं और इसके उदाहरण के बारे में विस्तार से जाना है। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।

यह भी पढ़े

Related Posts

Leave a Comment