सुनो एक वादा तो करो.. कभी हमसे तुम ना बिछडोगे कभी .. सारे नाज़ तेरे उठा लेंगे, बस तुम ये वादा करो तो सही…
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा, एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता…….. ।।
एक उम्र गुज़र जाती है यार निभाने में, लिखने बैठो तो दो अक्षर का वादा है।
तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम, बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम, मिटा देंगे खुद को भी जहां से लेकिन, तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे।
तुझसे वादा मैं आज करता हु.. की मैं सरे वादे निभाऊंगा …..
दस्तक की उम्मीद पे यारों कब तक जीते हम, कल का वादा करने वाले मिलने आये बरसों बाद
चांद लाने का वादा मत करो, चांद की तरह मेरे साथ चलने का करो।
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं, वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं, झूठा ही सही मेरे यार का वादा है, हम सच मानकर ऐतबार करते हैं।
*******
मुझे पता हैं तुझे तुझे खूब आता हैं हुनर अपने वादों से मुकर जाने का …..
Wada Shayari in Hindi
है शाम को मिलने का वादा किसी का …. उस सूरज से बोलो जल्दी डूब जाए।।
मोहब्बत का वादा हम भी करते हैं, अगर तुम साथ देने का वादा करो।
एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे, ख्वाब में ही सही एक दीदार दे दे, बस एक बार कर दे तू आने का वादा, फिर उम्र भर का चाहे इंतज़ार दे दे।
करो ना कभी वादा ऐसा, जो निभा ना सको. ना चाहो उसे जिसे तुम पा ना सको.. दुनिया में दोस्त वेसे बहुत बनाते हैं, पर एक एसा बनाओ जिसके बिना मुस्कुरा ना सको..
एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे। ख्वाब में ही सही, एक दीदार दे दे ।। बस एक बार कर लें तू आने का वादा । फिर उम्र भर का चाहे इंतजार दे दे ।।
हर वादा पूरा करना भी एक वादा होता है, किसी से इश्क़ करके न बताना भी इश्क़ होता है।
मुझ से वादा करो मुझे रुलाओगे नहीं, हालात जो भी हो मुझे भूलाओगे नहीं।
वादा नहीं कोई तेरा, फिर भी इंतज़ार है. बिछड़ने के बाद भी, हमें तुमसे प्यार हैं.. तेरे भी चेहरे की उदासी बता रही हैं.. आज भी तेरा दिल, मेरे लिए बेकरार हैं….
ए खुदा, मुसीबत में डाल दे मुझे… किसी ने बुरे वक्त में साथ आने का वादा किया है..!
बेशक मै लंबा इंतजार कर लू तुम्हारा, वादा करो तुम लौट कर आओगे क्या।
छुपा के अपनी आँखों में रखोगे मुझे, दुनिया में किसी और को दिखाओगे नहीं।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।