यदि आप सिगरेट शायरी खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है। यहां पर हमने 150 से भी अधिक cigarette shayari का कलेक्शन किया है। इन्हें आप शेयर कर सकते हैं।
सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसकी आदत लगने के बाद इसे छोड़ना ही एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है।
यहां पर शेयर की गई सभी सिगरेट शायरी हिंदी एक बेहतर कलेक्शन के रूप में शेयर की है, जिसे आप पढ़ सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर सकते हैं।
सिगरेट शायरी हिंदी (Cigarette Shayari)
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को मगर कम्बख्त धुए ने तेरी तस्वीर बना डाली।
मेरे एक बुलाबे पर चली आती है। खुद भी जलती है मुझे भी जलाती है।
फालतू मैं सुनता नही किसी से, चाहे कोई कितना भी खास हो दब के रहना सीखा नही किसी से, चाहे अगला कितना भी बड़ा बदमाश क्यों ना हो।
ख़तरे में तुम्हारी रोज़ की इबादत पड़ जाएगी, मुझसे बात करोगे तो मेरी आदत पड़ जाएगी।
सिगरेट पर लिख कर तेरा नाम गम “धुएँ” में उरा रहा हूँ खुद भी जल रहा हूँ और तुझे भी “जला” रहा हूँ।
उन्होंने कहा सिगरेट पीते हो बाद में तकलीफ होगी। मैंने कहा वो इश्कू ही क्या जो बाद में तकलीफ न दे।
पहचान क्या होती है दुनिया को हम बतायेंगे बिना नाम आये थे पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे।
मतलबी लड़की से अच्छी तो मेरी सिगरेट हैं यारो, जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हैं, ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हैं।
पहली सिगरेट हो या पहली बियर कोई भी खरीद कर नहीं पीता हमेशा कोई न कोई दानवीर हाथ में देकर बड़े प्यार से कहता है पी कुछ नहीं होगा।
पता नहीं इसमे क्या जादू है हर बार mujh मना लेती है Aur GImere haatho se mere होठों se लगालेती है।
वक्त का पहिया घूमता है तो जिन्दगी बदल जाती है और मेरा दिमाग घूमता है तो दुश्मनों की किस्मत बदल जाती है।
लोग कहते हे सिगरेट पीने से कलेजा जलता हे और हम कहते हे सिगरेट तभी पी जाती हे जब कलेजा जलता है।
कोई तो जरूर बात होगी इस नशे में साहब, हर नशा करने वाले का मकसद ऐश करना नहीं होता।
आप बेशक हमारी सिगरेट को बुरा बोलो, पर ये भी एक वक्त के बाद खत्म हो जाती हैं।
दिखाकर Attitude कर दिया Block उसने चन्द मिनटों में, वक्त ले रहा है हिसाब मेरी जुदाई का अब उससे दिन और घन्टों में।
आप बताओ आपकी याद का क्या करें? ये कमबख्त तो दिन ब दिन बढ़ती ही जाती हैं।
Smoking करना अगर आपकी शान है तो babu कहते तो आप मुझे भी जान है। और ये तो आप भी जानते है की शान से ज्याद जरूरी jaan है।
उतना ही बोलो जितना सुन सको, लोग भी मुह में जुबां रखते है सिर्फ तुम ही नहीं।
हम उन लोगों में से नहीं जो गूगल पर स्टेटस खोजते है मेरा स्टेटस लोग गूगल पर खोजते है।
shayari on cigarette
तुमने अभी देखि कहा है। मेरी नफ़रत की इन्तहा, मैं वो हूँ जिस नैं खुद को भी नहीं चाहा है आज तक।
तजुर्ब की बात मत करना जनाब, हम बारिश में भी सिगरेट जला देते है।
ये होठ तेरे होठों के लायक नहीं है अब इन होंठो ने धुएं को चूमना सीख लिया है।
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है, लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।
Cigrette की धूएं को में बादल कहता हूं। मेरे यारों से पूछो, खुदको में पागल कहता हूँ। जिनके दूर हो जाने के खयाल से रूह कांप उठती थी मेरी, अब उस नाम वाले हर सख्स से में दूर रहता हूं।
कल से एक ही काम होगा हमारा नाम और दुश्मनों का काम तमाम होगा।
सिगरेट शायरी
लत बुरी हैं साहब तो क्या करना एक कश में हर गम को दफा करना तलब हैं उसकी आर तलबगार हैं हम, बस एक बार फिर से नशा करना हैं।
इतनी EGO ठीक नही है धरी की धरी रह जाएगी तू खड़ी खड़ी मुंह।
ना कोई मशवरा दीजिए, ना कोई राय दीजिए थोड़ा उदास है दिल, तो एक सिंगरेट और एक कप चाय दीजिए।
फाड़ेगी जब कोई और मुझे i love you कह जाएगी।
ना कोई मशवरा दीजिए, ना कोई राय दीजिए थोड़ा उदास है दिल तो एक सिगरेट और एक कप चाय दीजिये।
हम भी सब के बाप है, जो उलझा हम से वो शमशान में राख है।
उसने गुस्से से कहा आपकी तारीफ? हमने प्यार से कहा जी भर के कीजिये।
गुस्सा तो मुझे विरासत में मिला है।
काश एक कश, तेरे लबों से मेरे लबों को मिल जाए ऑर ये शाम, शामें-रंगीन कहलाये।।
बहुत सकून मिलता है जलने वालों को और जलाने में।
smoking shayari
धुए की तरह हर ग़म को उड़ाने को जी करता है क्या करें मगर हमें तो smoking करना ही नहीं आता।
जीते जीते मैं भी, ख़त्म हो जाऊंगा एकदिन इस जलती सिगरेट की तरह, घुलमिल जाऊंगा धुवे जैसे इन हवाओं में कही, मिटाकर अस्तित्व मेरा रह जाऊंगा इस ज़मीपर मामूली राख़ बनकर।
अपने भी Attitude के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे जो आज हमे देखकर हँसते है, कल वो हमारे गुलाम होंगे।
खामोशी और दर्द को पीते-पीते इतने थकगए नजाने कब सिगरेट की चार कश मरहम बन गए, यूँ तो पैमानों से अपना कोई वास्ता तक भी ना था कमबख्त जिंदगी को समझने मयखाने पहुँचगए।
मैं करता हूँ, उसे आज भी मैसेज, जवाब नहीं देती। एक सिगरेट ही अपनी सच्ची मोहबत हैं, जो तलाक नहीं देती।
सकूँन का वो सुट्टा बार है। जहा मे सिगरेट पिता हूँ और आती है कोई तेरी याद तो उसे धुर्यें से फुक देता हूँ।
अब दिल पर कब्जा सिर्फ सिगरेट का होगा क्या बुश बन जाता है कोई शख्स।
महन्न सिगरेट पी लेने से उन दिल तोड़ने वाली को भला, बुश क्यों नहीं कहते।
आसमान में आज फिर यह कैसा धूआ है लगता है। आज फिर किसी आशिक ने सिगरेट को छुआ है।
सिर्फ Attitude के दम पर दुश्मनों को हराना आसान होता तो आज हाथी जंगल का राजा, और शेर उसके कदमों की धूल होता।
cigrate shayari
मेरी मोहब्बत को सिर्फ इतना मुकाम मिल जाएं । जब-जब तेरी याद आए, कही आस-पास सिगरेट की दुकान मिल जाएं।
ऐ दोस्त तुम जरा आग दिखाओ मे कश लगता उनकी यादों को आन धुर्वे में उड़ाता हूँ धुआंथा लेकिन मजा बहुत आया, थोड़ा सर घुमा, थोड़ा नशे में झुमा, दिमाग की टेंसन लेकिन भुला आया।
खुद में खुद को उलझाए जा रहा हूं, उसकी याद में सिगरेट जलाएं जा रहा हूं। रातों में आंसुओं को छुपाया जा रहा हूँ, उसकी याद में सिगरेट जलाएं जा रहा हूं।
हर चीज़ उठायी जा सकती है पर गिरी हुई सोच नहीं।
मोहब्बत में मैं अपने सर एक ऐसी बला लेता हूं उसकी याद ना आए इसके डर से एक सिगरेट बुझती नहीं की दुसरी जला लेता हूं।
जिन्दगी तो खुद एक धुआँ है। और ये धुआँ आज है कल नहीं। तो फ़िर Cigarette के धुएं की क्या ज़रूरत।
दिल बड़ा करो, बड़ी बातें तो सभी कर लेते हैं।
तू ने कहा था ना की साथ में बैठ के सिगरेट का कश लगाएंगे तेरे इंतज़ार में आज भी वो आधी जली सिगरेट पड़ी है।
कुछ लोग सब कुछ सीख जाते हैं बस तमीज़ नहीं सीख पाते।
इज़्ज़त दो इज़्ज़त लो, नवाब होगे तुम अपने घर में।
सीधे-सीधे भाड़ में जाना Left Right मत जाना।
अपनी बदमाशी का आलम कुछ ऐसा है दुश्मन तो दुश्मन साला जमाना भी हमसे खफा है।
गोली चलाना हर किसी के बस में नहीं trigger पे पकड़ और सीने में अकड़ चाहिए।
डोली सजा के ले जाने वालो मे से नहीं है हम
गोली चला के ठोकने वालो में से है हम।
छोटी-छोटी कोशिशें पर इरादे है बड़े, मुश्किल है हर कदम पर हम डटकर है खड़े।
हमारे पूर्वज तो पत्थरों से आग लगाते थे, हम तो बातों से ही लगा देते है।
उम्मीद करते हैं आपको यह सिगरेट शायरी हिंदी पसंद आई होगी, इसे आगे शेयर जरुर करें। आपको यह सिगरेट शायरी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।