Home > Hindi Quotes > रक्तदान पर सर्वश्रेष्ठ नारे (स्लोगन्स) – Slogans on Blood Donation in Hindi

रक्तदान पर सर्वश्रेष्ठ नारे (स्लोगन्स) – Slogans on Blood Donation in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम यहां पर रक्तदान दिवस पर नारे और स्लोगन्स (Slogans on Blood Donation) शेयर कर रहे हैं। रक्त हमारे शरीर में एक ऐसी चीज है, जिसे कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। रक्तदान से ही हम एक दूसरे के लिए रक्त उपलब्ध करवाके उसकी जन बचा सकते हैं।

रक्तदान एक ऐसा पुण्य है जिसे आप अपने जीवन में दूसरा कुछ भी कर लें, उसके जितना पुण्य दूसरे से नहीं कमा सकते। यदि आपकी वजह से किसी की जिन्दगी बचती है तो इससे बढ़कर आपके लिए और क्या हो सकता है।

blood-donation-poster
Slogans on Blood Donation in Hindi

रक्त की महता को देखते हुए “विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO)” ने 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) घोषित किया है। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि जरूरतमंद लोगों को रक्त की कमी को पूरा करके रक्त की कमी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है।

WHO द्वारा विश्व रक्तदान दिवस घोषित करने के पीछे उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना और लोगों को Blood Donation को बढ़ावा देना है। हम यहां पर स्लोगन्स शेयर कर रहे हैं रक्तदान पर स्लोगन मदद से आप लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर आदि में प्रयोग में ले सकते हैं।

अन्य स्लोगन्स के लिए यहां पर क्लिक करें

रक्तदान पर अनमोल विचार और स्लोगन्स – Slogans on Blood Donation in Hindi

रक्त दान स्लोगन्स हिंदी में (Blood Donation Slogans in Hindi)

रक्तदान का करो कार्य, इसके बिना नही कोई पुण्य स्वीकार्य।

रक्तदान है प्राणी पूजा, इसके जैसा दान है न दूजा।

रक्तदान ! जरूरतमंद को जीवन दान।

जीवन को बचाने के समय रक्त लाल सोना है।

रक्तदान अपनाओ, सबका जीवन बचाओ।

कतरा कतरा ख़ून का, जीवन की रसधार
ख़ून अपना दे कर करो, प्राणों का संचार।।

रक्तदान है सबसे बड़ा दान, जो है एक पुण्य का काम।

स्वेच्छा से करो रक्तदान, जीवन में पाओ महान स्थान।

रक्तदान एक फर्ज है, यही हम सब का धर्म है।

रक्तदान करो, शरीर में नई ऊर्जा का संचार करो।

रक्तदान कीजिये।
मानवता के हित में काम कीजिये।।

blood-donate

Read Also: मतदान पर बेहतरीन स्लोगन – Slogans on Voting in Hindi

रक्तदान पर बेस्ट हिन्दी स्लोगन

थोड़ा साँझा करें, थोड़ा देखभाल करें, रक्तदान करें

रक्त बिना नहिं जी सके, इक दिन भी इन्सान
रक्त से अपने कीजिये, यारों जीवन दान।

रक्तदान जीवनदान है।

रक्तदान है महादान, इससे बड़ा न कोई दान।

मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय – समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान।

मानवता का पहला परिचय- रक्तदान।

मेरा दिल कहता है एक बात।
रक्तदान करो हरबार।।

रक्त का प्रसार जीवन के लिए होता है रक्तदान जरुर करे।

रक्तदान इक फ़र्ज़ है, रक्तदान इक धर्म
रक्तदान है दोस्तो, सबसे पावन कर्म।।

रक्त की एक – एक बूँद, कीमती है जैसे दूध।

ब्लड को डोनेट करें, इंसानियत को प्रमोट करें।

रक्तदान जरुरी है, ये जन कल्याण की धुरी है।

blood-donation

रक्तदान पर बेस्ट स्लोगन

खुद की एक पहचान बनाये, चलो रक्तदान कराये।

रक्तदान करो, स्वस्थ जीवन पाओ।

अगर करना हो पुण्य काम,
देरी न करिये, कीजिये रक्तदान।।

रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है लेकिन किसी और के लिए यह जीवनकाल है।

तेरा पंथ युवक परिषद् का पावन अभियान
सत्रह सेप्टेम्बर को हमें , करना है रक्तदान।।

रक्तदान है जीवनदान, यह बचाए दुसरे के प्राण।

आपके 20 मिनट का रक्तदान, किसी के लिए है जीवनदान।

लोग नसें काटते हैं, प्यार साबित करने के लिये.
पर सूई कोई नही चुभने देता, रक्तदान करने के लिये।

रक्तदान, जीवन की है एक आस।

रक्तदान करने से नहीं होती शरीर में कमजोरी।
रक्तदान में कभी मत करना सोचा समझी।।

युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान कोई नुकसान नहीं है बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें।

रक्तदान से रोक लो, मरणासन्न की मौत
घर घर में जलती रहे, सबकी जीवन जोत।।

किसी को जीवन वापस करने के लिए रक्त दान करें।

चलो करें हम रक्तदान, और बनें देश का हम अभिमान।

अपने खून का दान करे, इस जीवन का कल्याण करे

रक्तदान, अपनों को जीवनदान।

blood-donation-images

Read Also: प्लास्टिक प्रदूषण पर नारे – Slogans on Pollution in Hindi

रक्तदान दिवस पर हिंदी स्लोगन्स

अब करना है कुछ काम, चलो पहले करें कुछ रक्तदान।

गुप्तदान की छोड़िये बात।
शीघ्र रक्तदान की करिये बात।।

आज का रक्त दान करने वाला रक्तदाता कल के लिए प्राप्तकर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान करे।

धन्य धन्य वह कुल हुआ, धन्य हुआ इन्सान
जो औरों के वास्ते, करता शोणित दान।

चलो रक्तदान को बनायें अभियान, रक्तदान से बचाएं जान।

हर किसी को प्रेरित करें रक्तदान के लिए, ये अत्यंत जरुरी है जीवनदान के लिए।

रक्तदान है बहुत जरुरी, इससे नहीं होती कमजोरी।

रक्तदान कर, बन जाओ महान।

रक्तदान कीजिए, शिविर लगाइये,
इस तरह पूरी दुनिया में मानवता के मन्दिर बनाइये।

एक माँ की उम्र उसके बच्चे को नहीं बचा सकती लेकिन आपका रक्तदान किसी का भी जीवन जरुर बचा सकता है।।

रक्त कहो, शोणित कहो, लहू कहो या ख़ून
सबका मतलब एक है, जीवन का हनिमून।।

रक्तदान आसान है, कठिन नहीं है यार
14 जून के दिन हमें, रहना है तैयार।।

रक्तदान इंसानियत की पहचान, आओ करें रक्तदान।

छोड़ के सारे दूसरे काम, चलो करें हम रक्तदान।

रक्तदान करो, देश को आगे करो।

blood-donation-quotes

रक्तदान, हमारी शान।

चिन्ता में सुखाया रक्त, क्रोध में जलाया रक्त, हिंसामें बहाया रक्त, अब रक्तदान करके, धन्य कीजिए रक्त।

जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान है रक्तदान करके जीवन को बचाया जा सकता है।

हँसते हँसते कीजिये, रक्तदान का काम
ताकि दुखियों को मिले, जीवन का आराम।।

भगवान् की दिया अल्प नहीं होता, रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता।

रक्तदान अपनाएंगे, खुद की पहचान बनाएंगे।

रक्तदान है जन – जन की सेवा, इससे मिलती है हमको मेवा।

जीवन की कीमत वही समझे, जो सही समय पर रक्त दान करें।

blood-donation-slogan-posters

Read Also: आतंकवाद के खिलाफ बेहतरीन नारे – Terrorism Slogan in Hindi

धनदाता एक दिन याद रहता है, वस्त्रदाता एक माह याद रहता है,
ग्रन्थदाता एक वर्षयाद रहता है, पर रक्तदाता (Blood donor) जीवनभर याद रहता है।

आप एक रक्तदाता हैं, तो आप किसी के जीवन के लिए एक नायक हैं, जो कही न कही आपके अनुग्रह पर ही उसको जीवनरूपी उपहार प्राप्त कर सकता है।

रक्तदान की राह पर, निकला पूरा देश
सारे जग में भेज दो, भारत का सन्देश।।

आपके खून की बूंदें दूसरों के लिए खुशी का सागर है।

रक्त की हर एक बूँद जरूरी, रक्तदान से होगी मानवता पूरी।

खून का यह एक कतरा, है दुसरो के जीवन का आसरा।

एक बोतल रक्तदान, एक जीवन का दान।

blood-donation-slogans

केवल केसर-चन्दन से ही प्रभु की पूजा मत करते रहिए।
कभी जीवन में एक बार रक्तदान(Blood donation) करके प्रभु-पूजा का नया आनन्द लीजिए।

रक्तदान से आपका कुछ भी खर्च नही होंगा लेकिन यही आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान है।

ब्लड डोनेशन कीजिये, समय समय पर आप
मन में आये पुण्यता, तन होगा निष्पाप।।

Read Also: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बेहतरीन नारे

विश्व रक्तदान दिवस पर नारे विद्यार्थियों के लिए

किसी के जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान करें।

गांव शहर सबको समझाएं, रक्तदान के फायदे बताएं।

रक्तदान की शुरुआत करे, प्रगति की ओर अपना नाम करे।

अपने जन्मदिन पर किसी और को दे जीवन दान करें रक्तदान।

blood-donation-status

प्यार से बच्चे खुश, आदर से बड़े खुश,
दया से पशु खुश, पर रक्तदान (Blood donation) से स्वयं प्रभुखुश।

रक्त देने के लिए आपको न तो अतिरिक्त शक्ति और न ही अतिरिक्त भोजन की आवश्यकता होती है और आप फिर भी किसी का जीवन को बचा लेंगे।

किसी ज़रूरतमंद को, देकर अपना ख़ून
खूब खिलाओ जगत में, जीवन के परसून।।

आपके रक्त की बूंदों में जीवन है, कृपया इसे दान करें।

एक कदम रक्तदान, आपके मानवता की है पहचान।

रक्तदान का निश्चय करे, चलो एक सच्चा अभिनय करे।

आपके रक्त की एक बोतल, गरीब के परिवार के मुख पर मुस्कान है।

यदि करना हो मानव सेवा।
रक्तदान है उत्तम सेवा।।

आपके एक रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान हो सकता है।

सत्रह सेप्टेम्बर रहे, भैया सबको याद
रक्तदान उत्सव बने, प्रसरेगा आह्लाद।।

रक्त दान करें और किसी का सुपरहीरो बनें।

Read Also: स्वच्छता पर बेहतरीन नारे – Swachh Bharat Abhiyan Slogans

रक्तदान Status

ना जाने कितने लोगो के दुखो का करोगे समाधान वर्ष मे एक बार अवश्य करो रक्तदान।

ब्लड को डोनेट करे, इंसानियत को प्रमोट करे।

हर एक रक्तदाता जीवन का है रक्षक।

बच्चो के लिये कीजिए विद्यादान,
बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,
समाज के लियेकीजिए योगदान,
पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान (Blood donation)।

रक्त दान एक महान सामाजिक कार्य है, जब भी मौका मिले रक्दन जरुर करे।

पल दो पल का काम है, रक्तदान श्रीमान
दिनचर्या में आएगा, नहिं तनिक व्यवधान।।

world-blood-donor-day

रक्तदान अमूल्य है!

रक्तदान करो, जीवन में अनगिनत रंग भरो।

रक्तदान जो करवाता है, कई ज़िन्दगी वह बचाता है।

रक्तदान करो, किसी के परिवार के दु:ख को सुख में बदलो।

जो अन्न दे वह अन्नदाता,
जो धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
पर जो रक्त (Blood) दे वह जीवनदाता।

रक्तदान पर हिंदी स्लोगन

अवसर कभी-कभी दरवाजे पर दस्तक देती हैं, इसलिए इसे कभी हाथ से न जाने दे और जब भी मौका मिले रक्त दान जरुर करें।

रक्तदान इक यज्ञ है, मानवता के नाम
आहूति अनमोल है, लगे न कोई दाम।

जो रक्तदान है करवाता, दूसरों के जीवन का दीपक जलाना।

रक्तदान में ना करो संकोच, रक्त दान करो निःसंकोच।

रक्त की एक – एक बूँद, कीमती है जैसे दूध।

Blood Donation Slogan Posters In Hindi

रक्तदान का दो उपहार, जरुरमंदो के जीवन में लाओ खुशिया और प्यार।

रक्तदान इक फ़र्ज़ है, रक्तदान इक धर्म
रक्तदान है दोस्तो, सबसे पावन कर्म।

ना धन से होगा ना दौलत से होगा, पुण्य तो रक्तदान से होगा।

बहेगा तू, दौड़ेगा तू,
इस तरह आम आदमी की साँस में।
तेरा एक कतरा खून चमकेगा,
इस तरह इन्सानियत (Humanity) के आकाश में।

हम इस अनमोल जीवन की बदले में भगवान को कुछ नहीं दे सकते हैं लेकिन हम रक्त दान के माध्यम से दूसरों की मदद करके भगवान को धन्यवाद दे सकते हैं।

slogans-on-blood-donation

रक्तदान का करो फैसला, जीवन में अपने भरो हौंसला।

रक्त की हर एक बूंद में बसी है जीवन की एक आस, अभी रक्तदान करें।

रक्तदान का छेड़ो ऐसा अभियान, रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो पाए।

आपका रक्तदान कई जिंदगिया बचा सकता है, मौत से जूझ रहे लोगो को जीवन दिला सकता है।

रक्तदान करके जीवन का सम्मान करो, आदर सत्कार से लोगो के जीवन में रंग भरो।

रक्तदान पर नारा (Blood Donation Slogan & Quotes In Hindi)

चलो रक्तदान को जीवन में अपनाएं, हर एक जान को बचाएं।

रक्त का ना कोई मोल है ना कोई तोल है, यह तो मरते को जीवनदान है।

रक्तदान करने मै कभी पीछे मत हटना।
रक्तदान करके दुर्घटना ग्रस्त का जीवन बचाना।।

Best Blood Donation Slogans with Images in Hindi

रक्त कभी बेकार नहीं जाता, दूसरे के यह काम है आता।

आपको रक्त दान के लिए एक बड़ा दिल और मुक्त मन की ज़रूरत है इसके लिए धन और ताकत की जरूरत नही पड़ती तो आईये हम सब बने किसी के जीवन का आधार और जब भी मौका मिले करे खुलकर रक्तदान।

तन होगा निष्पाप,स्वस्थ रहेंगे आप
सौलह आने सत्य है अलबेला की बात।

खून की हर बूंद किसी के लिए एक सांस की तरह है! रक्त दान करें।

रक्तदान ना करना है बहुत क्षतिपूर्ण, क्योंकि इसका हर कतरा है महत्वपूर्ण।

दुआ के साथ जीवन के लिए रक्त की जरूरत है, आओ रक्तदान करें।

Read Also

हमने यहां पर रक्तदान दिवस पर हिंदी नारे (Slogans on Blood Donation) शेयर किये है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आये होंगे। आपको यह कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इन्हें आगे सोशल मीडिया पर शेयर करना आ भूलें। हमारे Facebook Page को लाइक जरूर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment