Home > Featured > श्रीराम कृष्णन का जीवन परिचय

श्रीराम कृष्णन का जीवन परिचय

Shriram Krishnan Biography in Hindi: हाल ही में एलन मुस्क टि्वटर के मालिक बन चुके हैं। ट्विटर का मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर से जुड़े कई सारे महत्वपूर्ण नियम लिए हैं। यहां तक कि उन्होंने ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को भी निकाल दिया है। पराग अग्रवाल का सीईओ के पद से हटने के बाद अब सभी के मन में यही प्रश्न है कि आखिर ट्विटर का नया सीईओ कौन होगा?

बताया जा रहा है कि भले ही ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने बहुत सारे टॉप भारतीय अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है लेकिन अभी भी बिना भारतीय मूल के कर्मचारियों के इनका काम नहीं चलने वाला है।

Shriram Krishnan Biography in Hindi

बहुत समय से ही भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णन एलन मस्क की मदद कर रहे हैं। आखिर श्रीराम कृष्ण कौन है आज कल ये काफी ज्यादा सुर्खियों में है। आज के इस लेख में हम श्रीराम कृष्णन के जीवनी के बारे में जानेंगे। तो इस लेख श्रीराम कृष्णन का जीवन परिचय को अंत तक जरूर पढ़ें।

श्रीराम कृष्णन कौन है? (Shriram Krishnan Biography in Hindi)

श्रीराम कृष्णन भारत मूल के ट्विटर में काम करने वाले एक कर्मचारी हैं। यह पेशे से एक इंजीनियर है। यह ट्विटर और मेटा के अलावा माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर चुके हैं। साल 2005 में जब 21 साल के थे, उसी समय से वे अमेरिका में है और अलग-अलग कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। पहले ट्विटर के नए यूजर इंटरफेस, सर्च और ऑडियंस ग्रोथ को हैंडल करने का काम किया करते थे।

श्रीराम कृष्णन का जन्म

श्रीराम कृष्णन का जन्म भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक गरीब परिवार में हुआ था। इनके पिता एक बीमा कंपनी में काम किया करते थे। वहीं इनकी माता ग्रहणी है। श्रीराम कृष्णन की पत्नी का नाम आरती है, जिनसे इनकी मुलाकात साल 2002 में याहू मैसेंजर पर हुई थी।

श्रीराम कृष्णन की शिक्षा

श्रीराम कृष्ण ने अपने प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई के ही 1 विद्यालयों से पूरी की थी। उसके बाद इन्होंने एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज से सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक के लिए प्रवेश लिया और साल 2005 में इन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद वे संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए।

श्रीराम कृष्ण का करियर

स्नातक की शिक्षा लेने के बाद श्रीराम कृष्णन कुछ समय के बाद अमेरिका चल गए। संयुक्त राज्य अमेरिका में साल 2007 में वे माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़े, जहां वे विजुअल स्टूडियो के प्रोग्राम मैनेजर के रूप में काम करते थे। कुछ समय के बाद श्रीराम कृष्णन फेसबुक के साथ जुड़ गए और फेसबुक में रहते हुए इन्होंने फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क को बनाने में सहायता की, जो गूगल की विज्ञापन तकनीकों के लिए एक प्रतिस्पर्धी प्लेटफ़ॉर्म है।

उसके बाद कुछ समय तक इन्होने स्नैपचैट के साथ भी काम किए और इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विज्ञापन तकनीक प्लेटफार्म का भी निर्माण किया। उन्होंने स्नैपचैट के साथ भी काम किया, जहां उन्होंने कंपनी के आईपीओ से कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विज्ञापन तकनीक प्लेटफॉर्म का निर्माण किया।

इन तमाम प्रकार की कंपनियों के साथ काम करने के बाद श्रीराम कृष्णन ट्विटर से जुड़े, जहां पर वरिष्ठ निदेशक के रूप में कार्य किया। होम टाइमलाइन, न्यू यूजर एक्सपीरियंस, सर्च, डिस्कवरी और ऑडियंस ग्रोथ पर काम किया था। उसके बाद नया डिज़ाइन किया गया। होम पेज और इवेंट अनुभव लॉन्च किया।

साल 2021 में श्रीराम कृष्ण ने अपनी पत्नी आरती राम मूर्ति के साथ मिलकर एक क्लबहाउस टॉक शो लॉन्च किया। यह क्लब हाउस टोक शो स्टार्ट-अप, उद्यम पूंजीवाद और क्रिप्टोकरेंसी जैसे विषयों पर केंद्रित था। इस शो में कई सारे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बड़े-बड़े कंपनी के ओनर प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। जैसे कि टोनी हॉक, एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, डायने वॉन फुरस्टेनबर्ग, कान्ये वेस्ट आदि। श्रीराम कृष्णन ने प्रोग्रामिंग विंडोज अजुरे किताब भी लिखी है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने इंजीनियर और एक अच्छे टेक्नोलॉजिस्ट एवं निवेशक श्रीराम कृष्णन के जीवन के बारे में जाना। जिनके बारे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इनकी लंबे समय के ट्विटर में अनुभव के कारण इन्हें ट्विटर के नए मालिक एलॉन मस्क, टि्वटर के अगले सीईओ बना सकते हैं।

आज के इस लेख में आपने श्रीराम कृष्णन की प्रारंभिक जीवन से लेकर इनके करियर के सफर के बारे में सबको जाना। हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख आपके लिए जानकारी पूर्ण रहा होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि के जरिए अन्य लोगों के साथ जरुर शेयर करें।

यह भी पढ़े

ऋषि सुनक का जीवन परिचय

बायजू रवींद्रन का जीवन परिचय

सुंदर पिचाई का जीवन परिचय

संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment