Home > Biography > संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय और सफलता की कहानी

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय और सफलता की कहानी

sandeep maheshwari biography in hindi

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi: आज के युवाओं के बीच संदीप माहेश्वरी का नाम काफी ज्यादा प्रख्यात है। भारत के टॉप एंटरप्रेन्योर में तेजी से उभरने वाले नामों में से एक नाम संदीप माहेश्वरी का भी है।

संदीप माहेश्वरी imagebazaar.com के संस्थापक और सीईओ है। एक सफल एंटरप्रेन्योर के अतिरिक्त संदीप माहेश्वरी एक लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर है, जो युवाओं को अपने भविष्य को लेकर निराशा से बाहर निकलने और लाइफ चेंजिंग टिप्स बताते हैं।

संदीप माहेश्वरी की साइट भारतीय वस्तुओं और व्यक्तियों का चित्र सहेजने वाली सबसे बड़ी ऑनलाइन साइट है, जिस पर आज 1 लाख से भी अधिक नए मॉडल की तस्वीरे संरक्षित है। 30 से भी अधिक देशों में इस साइट के ग्राहक हैं। हजारों कैमरा मैन इस साइट से जुड़कर काम कर रहे हैं।

इस लेख संदीप माहेश्वरी बायोग्राफी में संदीप माहेश्वरी कौन है और संदीप माहेश्वरी की सफलता की कहानी (sandeep maheshwari success story in hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे कि किस तरह संघर्ष भरे जीवन से सफलता हासिल की है।

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय (Sandeep Maheshwari Biography in Hindi)

पूरा नामसंदीप माहेश्वरी
व्यवसायफोटो ग्राफर, उद्यमी, पब्लिक स्पीकर
जन्म और जन्मस्थान28 सितम्बर 1980, दिल्ली
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
जातिबनिया
शैक्षणिक योग्यताबीकॉम
कॉलेजकिरोरिमल कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली, दिल्ली
पत्नीरुचि माहेश्वरी
बेटाहृदय माहेश्वरी
माताशकुंतला रानी माहेश्वरी
पितारूप किशोर माहेश्वरी
कुल संपत्ति26 करोड़

संदीप माहेश्वरी का प्रारंभिक जीवन और परिवार

संदीप माहेश्वरी का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में 28 सितंबर 1980 को हुआ था। इनके पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है, जो कि पेशे से एल्युमिनियम का कारोबार किया करते थे। लेकिन 10 वर्षों तक यह कारोबार अच्छा चला, उसके बाद यह व्यापार ठप्प हो गया।

पिता का व्यापार ठप्प होते ही इनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब हो गई। इनकी माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है, जो कि एक गृहणी थी। लेकिन पिता का कारोबार ठप्प हो जाने के बाद उनकी माता एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ गई। जिसमें घर में ही चीजों को बनाना और बेचना होता था।

इस काम में संदीप माहेश्वरी भी अपनी मां की सहायता किया करते थे। घर की आर्थिक संकट इनके पिता को काफी परेशान कर रहा था। लेकिन ऐसे में इनका परिवार बिखरने के बजाय अपने आपको संगठित किया।

संदीप माहेश्वरी ने बचपन से अपने परिवार के लिए कुछ कर दिखाने का ठान लिया था। हालांकि बाद में इनकी मां का भी कारोबार ज्यादा नहीं चला। बाद में इन्होंने एक पीसीओ आरंभ किया।

उस समय मोबाइल उतना प्रयोग में नहीं आता था, जिसके कारण यह काम काफी दिनों तक अच्छा चला और यह काम उनकी मां संभाला करती थी।

संदीप माहेश्वरी का वैवाहिक जीवन

संदीप माहेश्वरी को स्कूल के दौरान ही अपने क्लास की एक लड़की जिसका नाम रुचि था, उससे प्यार हो गया था। संदीप माहेश्वरी रुचि को बहुत ही पसंद करते थे लेकिन इन्होंने मन में ठान लिया था कि जीवन में अच्छा करियर बनाने के बाद ही वह शादी करेंगे और शादी उसी लड़की से करेंगे।

ये दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। जब संदीप माहेश्वरी ने अपने जीवन में वह मुकाम हासिल कर लिया, जहां पर यह पहुंचाना चाहते थे तब उन्होंने 12 फरवरी 2012 को रुचि से शादी की। शादी के बाद इन्हें एक बेटा भी हुआ, इनके बेटे का नाम हृदय माहेश्वरी है।

संदीप माहेश्वरी की शिक्षा (Sandeep Maheshwari Education)

संदीप माहेश्वरी की पारिवारिक और आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के कारण इन्हें बीच में अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। इन्होंने दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

साल 2000 में इन्होंने फोटोग्राफी करना शुरू किया। हालांकि उससे पहले इन्होंने कई अलग-अलग तरह के प्रोफेसर में हाथ आजमाया। इनके साथ इनके कई मित्रों ने भी इनका साथ दिया लेकिन इन्हें लगभग सभी में असफलता ही मिली।

जिसके कारण संदीप माहेश्वरी काफी ज्यादा निराश रहने लगे थे। इस बीच एक बार एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के सेमिनार में इन्होंने अपने दोस्तों के साथ हिस्सा लिया। जहां पर 21 साल का एक लड़का मोटिवेशनल स्पीच सुना रहा था।

हालांकि संदीप माहेश्वरी को उस समय कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था क्योंकि उनके लिए हर बातें अनजान थी। लेकिन उस लड़के के स्पीच ने संदीप माहेश्वरी को हौसला दिया। इससे संदीप माहेश्वरी को फिर से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।

संदीप माहेश्वरी की फोटोग्राफी की शुरूआत

शुरुआत में संदीप माहेश्वरी ने मॉडलिंग के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। मॉडलिंग के दौरान इनके एक मित्र कुछ तस्वीर लेकर इनके पास आए। उस समय इनके अंतरात्मा से आवाज आई कि इन्हें भी यह व्यवसाय करना चाहिए।

फिर क्या था दो सप्ताह की फोटोग्राफी कोर्स में इन्होंने एडमिशन कराया। कोर्स करने के दौरान ही इन्होंने एक महंगा कैमरा भी खरीदा, जिससे इन्होंने कई सारी तस्वीरें खींची। कोर्स कंप्लीट होने के बाद भी इनके लिए आगे का रास्ता आसान नहीं था। क्योंकि पहले से ही भारत में लाखों फोटोग्राफर के पेशे के लिए धक्का खा रहे थे।

ऐसे में इनके मन में यह प्रश्न आ रहा था कि ऐसा क्या करें कि फोटोग्राफी को दूसरे लेवल पर ले जाकर एक नया व्यवसाय का उसे रूप दें। फिर क्या था संदीप माहेश्वरी ने एक अखबार में फ्री पोर्टफोलियो का विज्ञापन दिया, जिसे पढ़कर इनके पास कई लोग आए।

इनका यह व्यापार आरंभ हुआ और धीरे-धीरे विस्तार करता गया। उसके बाद इन्होंने एक बार 12 घंटे में 100 मॉडल के एक 10000 फोटो को खींचकर लेम्का बुक्स में अपना नाम दर्ज करके विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड बनते ही इनके पास फोटोग्राफी के काम बहुत ऑफर आने लगे।

संदीप माहेश्वरी की इमेजबाजार कंपनी

लिम्का बुक में नाम दर्ज हो जाने के बाद संदीप माहेश्वरी के पास काफी सारे व्यवसाय के ऑफर आने लगे थे। इनके पास कई सारे मॉडल और विज्ञापन कंपनियां आने लगी। कुछ ही समय में इनके पास अच्छा खासा पैसा हो गया, जिसके बाद साल 2006 में संदीप माहेश्वरी के दिमाग में एक ख्याल आया।

इन्होंने ऑनलाइन इमेज बाजार शेयरिंग साइट imagebazaar.com का निर्माण किया। उस समय संदीप माहेश्वरी ने इस साइट की शुरुआत 16000 स्टोक इमेज के साथ की थी। आज यह देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फोटोग्राफी साइट बन चुकी है, जिसमें 45 देश से लगभग 7000 से भी ज्यादा क्लाइंट जुड़े हुए हैं।

इस साइट पर भारतीय चेहरों को सरंक्षित रखा गया है। इस साइट पर कोई भी व्यक्ति फ्री में इमेज अपलोड कर सकता है। अगर किसी भी एडवरटाइजमेंट कंपनी को वह इमेज पसंद आती है तो उसे डाउनलोड करने के लिए उसे पैसे देना पड़ते हैं।

उस पैसे का कुछ प्रतिशत कमीशन इमेज बाजार खुद रखकर बाकी का पैसा फोटो अपलोड करने वाले व्यक्ति को देता है। देखते ही देखते संदीप माहेश्वरी की यह ऑनलाइन इमेज बाजार प्लेटफार्म ने 100 करोड़ के वैल्यूएशन को पार कर लिया है। इमेज बाजार का सालाना टर्नओवर लगभग 75 करोड़ रुपए है।

संदीप माहेश्वरी की पसंदीदा किताब

संदीप माहेश्वरी को बहुत सारी किताबें पसंद है। यहां तक कि इन्होंने खुद से किताब भी लिखी है, जिसका टाइटल है “a small book to remind you something big” युवा वर्गों के द्वारा इनकी यह लिखी किताब बहुत ही पसंद की जाती है। संदीप माहेश्वरी की कुछ प्रिय किताबें निम्नलिखित है:

  • पॉवर प्राणायाम – डॉ. रेनू महतानी
  • दी सुप्रीम योगा – योगा वसिस्ट
  • अवधूत गीता– नन्दलाल दशोरा
  • श्रीमद्भगवद गीता
  • टाओ टे चिंग – लाओ जू
  • दी मैजिक ऑफ़ थिंकिंग बिग – डेविड जे. सचवार्त्ज़
  • थिंक एंड ग्रो रिच – नपोलियन हिल
  • फ्लो: दी साइकोलॉजी ऑफ़ ऑप्टीमल एक्सपीरियंस – मिहाई केमिलाहई
  • सी यू एट दी टॉप – जिग जिगलर
  • दी पॉवर ऑफ़ नाव – एकहार्ट टोल्ले
  • पवित्र बाइबिल
  • रूमी – फर्रुख धोंडी

संदीप माहेश्वरी को प्राप्त पुरस्कार और उपलब्धियां

  • संदीप माहेश्वरी को बिजनेस वर्ल्ड पत्रिका में टॉप एंटरप्रेन्योर के रूप में चुना गया था।
  • ब्रिटिश हाई कमिशन की तरफ से संदीप माहेश्वरी को यंग एंटरप्रेन्योर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • साल 2014 में संदीप माहेश्वरी को एंटरप्रेन्योर इंडिया सम्मिट के द्वारा “क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2013” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • संदीप माहेश्वरी को ग्लोबल मार्केटिंग फोरम के द्वारा स्टार यूथ एचिहिवर के रूप में चुना गया।

संदीप माहेश्वरी से जुड़े विवाद की ताजा खबर (sandeep maheshwari vivek bindra)

इन दिनों संदीप माहेश्वरी विवेक बिंद्रा के साथ विवादों में काफी ज्यादा घिरे हुए हैं। इन दोनों के बीच एक कथित स्कैम को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है और इंटरनेट पर इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।

दरअसल 11 दिसंबर को संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक सेमिनार का वीडियो अपलोड किया था, जिसमें शो पर कुछ लड़कों ने एक एमएलएम बिजनेस के लाखों के कोर्स के पीछे के घोटाले का खुलासा किया।

हालांकि इस वीडियो में किसी भी व्यक्ति विशेष के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन संदीप माहेश्वरी ने इस वीडियो के जरिए लोगों को ऐसे एमएलएम कंपनियों के घोटाले को बंद करने के लिए लोगों को प्रेरित किया, जिससे इंटरनेट पर #stopscambusiness ट्रेड करने लगा।

उसके बाद संदीप माहेश्वरी को अपने चैनल से यह वीडियो डिलीट करने का धमकी दी जाने लगी, जिसका जिक्र इन्होंने यूट्यूब के कम्युनिटी पोस्ट के जरिए किया। बाद में संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा पर खुलकर स्कैम करने का आरोप लगाया (#stopVivekBindra) और कई दिनों से यह विवाद चल ही रहा है।

संदीप माहेश्वरी का यूट्यूब चैनल

यूट्यूब पर संदीप माहेश्वरी का खुद का ऑफिशियल चैनल Sandeep Maheshwari के नाम से है। इस चैनल को इन्होंने 13 फरवरी 2012 को बनाया था। वर्तमान में इस चैनल पर 28 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।

संदीप माहेश्वरी अपने यूट्यूब चैनल पर मोटिवेशनल वीडियो अपलोड करते हैं। इनके द्वारा जो भी सेमिनार आयोजित होते हैं, उस सेमिनार की रिकॉर्डेड वीडियो को यह यूट्यूब पर अपलोड करते हैं।

यूट्यूब पर इनके हर एक वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि यूट्यूब पर हर एक यूट्यूबर पैसे कमाता है लेकिन संदीप माहेश्वरी यूट्यूब से एक भी रुपए नहीं कमाते हैं।

क्योंकि इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐड को बंद करके रखा है ताकि बिना किसी डिस्टरबेंस के बच्चे इनके प्रेरणादायक वीडियो को देख सके।

साल 2022 में संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर meet your favourite youtuber के नाम से एक सीरीज शुरू किया था। इस सीरीज के जरिए यह जाने माने युटयुबर्स को अपने शो में बुलाकर उनके जीवन के संघर्षों से बच्चों को परिचित कराते हैं।

संदीप माहेश्वरी की नेट वर्थ

संदीप माहेश्वरी की नेटवर्थ का मैप हर साल बढ़ते चला जाता है। इस साल 2023 में संदीप माहेश्वरी की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर आंकी गई है। भारतीय रुपए में यह 41 करोड़ रुपए होता है। इसके अलावा इन्होंने क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश किया है।

इनकी कुल संपत्ति में नई दिल्ली में इनका एक आलीशान घर भी शामिल है। इसके साथ ही इनके पास लाखों की कीमत वाले कार कलेक्शन भी है। संदीप माहेश्वरी के कमाई का मुख्य स्रोत इनकी खुद की कंपनी image Bazaar है, जिसका सालाना टर्नओवर 75 करोड़ रुपए के आसपास है।

यह भी पढ़े: कितना कमाते हैं संदीप माहेश्वरी और क्या है इनकम सोर्स?

संदीप माहेश्वरी सोशल मीडिया

संदीप माहेश्वरी वेबसाइटक्लिक करें
संदीप माहेश्वरी इंस्टाग्रामक्लिक करें
संदीप माहेश्वरी फेसबुकक्लिक करें
संदीप माहेश्वरी ट्विटरक्लिक करें
संदीप माहेश्वरी यूट्यूबSandeep Maheshwari
Sandeep Maheshwari Spirituality

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में आपने एक जाने-माने भारतीय मोटिवेशनल स्पीकर और एंटरप्रेन्योर संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय (Sandeep Maheshwari Biography in Hindi) विस्तार से जाना। संदीप माहेश्वरी का जीवन बेशक हर एक युवा को प्रेरित करती है।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए बहुत ही जानकारी पूर्ण रहा होगा। इस लेख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि संदीप माहेश्वरी के जीवन परिचय से हर एक युवा प्रेरित हो।

यह भी पढ़े

संदीप माहेश्वरी के प्रेरणादायी विचार

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय

सोनू शर्मा का जीवन परिचय

हर्षवर्धन जैन का जीवन परिचय

शिव खेड़ा का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

Leave a Comment