Home > Information > कितना कमाते हैं संदीप माहेश्वरी और क्या है इनकम सोर्स?

कितना कमाते हैं संदीप माहेश्वरी और क्या है इनकम सोर्स?

Sandeep Maheshwari Net Worth

इस लेख में संदीप माहेश्वरी नेट वर्थ (Sandeep Maheshwari Net Worth) के बारे में जानेंगे। साथ ही संदीप माहेश्वरी इनकम सोर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

संदीप महेश्वरी जिनका नाम कौन नहीं जानता है। भारत के हर एक युवा संदीप माहेश्वरी के नाम से बखूबी परिचित है। संदीप महेश्वरी भारत के नंबर वन मोटिवेशनल स्पीकर माने जाते हैं। इसके साथ ही यह एक फोटोग्राफर और एंटरप्रेन्योर है।

संदीप माहेश्वरी भारत की सबसे बड़ी photo collection और videos की वेबसाइट imagebazaar.com (sandeep maheshwari website) के सीईओ है।

Sandeep Maheshwari Net Worth

संदीप महेश्वरी की कुल संपत्ति साल 2023 में 5 मिलियन डॉलर भारतीय रुपए में 41 करोड़ रुपए आंकी गई है। इन्होंने क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश किया है। न्यू दिल्ली में इनका एक लग्जरियस घर भी है। इसके साथ ही इनके पास लाखों रुपए का कार कलेक्शन भी है।

Sandeep Maheshwari Income Source

हम में से ज्यादातर लोग संदीप महेश्वरी को केवल एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर जानते हैं और यह बात सही भी है क्योंकि संदीप महेश्वरी अपना ज्यादातर समय लोगों को प्रेरित करने में ही देते हैं। इनका अक्सर हर जगह पर मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित होता है।

आप सोच रहे होंगे कि संदीप महेश्वरी अपने मोटिवेशनल सेमिनार के लिए लाखों रुपए चार्ज करते होंगे क्योंकि इतने ज्यादा प्रसिद्ध जो है़। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि संदीप महेश्वरी किसी भी सेमिनार के लिए एक भी रुपए चार्ज नहीं करते हैं। इनका सेमिनार पूरी तरीके से मुफ्त रहता है।

ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि अगर संदीप महेश्वरी फ्री सेमिनार आयोजित करते हैं तो फिर इनकी कमाई कैसे होती है?

बता दें कि संदीप महेश्वरी की कमाई का एकमात्र जरिया इनका बिजनेस इमेज बाजार है। संदीप महेश्वरी मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर पूरे भारत में प्रसिद्ध है और इनकी प्रसिद्धि के कारण इनका बिजनेस दिन प्रतिदिन ग्रो कर रहा है। इस तरह एक और जहां पर यह फ्री सेमिनार कर रहे हैं तो उसका डबल फायदा इनके बिजनेस को हो रहा है।

Sandeep Maheshwari Income From ImagesBazaar

संदीप महेश्वरी की कमाई मूल रूप से उनके imagebazaar.com वेबसाइट से होती है। इस प्लेटफार्म की स्थापना उन्होंने साल 2006 में 16000 स्टॉक इमेजेस के साथ की थी। इनका यह प्लेटफार्म अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह ही है।

यह एक फ्री प्लेटफार्म है, जहां पर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का इमेज अपलोड कर सकता है और फिर अगर वह इमेज किसी भी एडवरटाइजमेंट कंपनी को पसंद आती है तो वह उस इमेज को डाउनलोड करने के लिए पैसे देती है, जिसका कुछ प्रतिशत कमीशन इमेज बाजार खुद रखता है और बाकी का पैसा उस फोटो को अपलोड करने वाले व्यक्ति को दे देता है।

इस वेबसाइट से संदीप महेश्वरी की बहुत ज्यादा कमाई होती है। संदीप महेश्वरी के इमेज बाजार प्लेटफार्म ने 100 करोड़ के वैल्यूएशन को पार कर लिया है। यह भारत की सबसे बड़ी स्टॉक इमेजेस कलेक्शन प्लेटफार्म है।

दूसरी वेबसाइट से यह अलग इसलिए है क्योंकि यहां पर केवल विदेशी मॉडल के ही फोटो नहीं बल्कि इंडियन चेहरे भी देखने को मिलते हैं। धीरे-धीरे करके इनके इमेज बाजार का मार्केट वैल्यू बढ़ ही रहा है। Image bazar का सालाना टर्नओवर लगभग 75 करोड़ रुपए है।

Sandeep Maheshwari Income From Youtube

संदीप महेश्वरी का खुद के नाम से ऑफिशल चैनल यूट्यूब पर है। यूट्यूब पर यह अक्सर मोटिवेशनल वीडियो अपलोड करते हैं। आप में से ज्यादातर लोगों को पता होगा कि यूट्यूब के वीडियो पर ऐड दिखाए जाते हैं और उस ऐड के बदले में यूट्यूब पैसा देता है।

यूट्यूब पर करोड़ों लोगों का चैनल है Sandeep Maheshwari और करोड़ों लोग यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि संदीप महेश्वरी यूट्यूब से एक भी रुपए नहीं कमाते हैं। उनके हर एक वीडियो पर मिलियन में व्यूज जाते हैं लेकिन उसके बावजूद इन्हें एक भी रुपए की कमाई नहीं होती है।

आखिर क्यों? दरअसल जैसा हमने आपको पहले बताया कि गूगल ऐडसेंस यूट्यूब वीडियो पर ऐड दिखाने के बदले में पैसा देता है। लेकिन संदीप माहेश्वरी के किसी भी वीडियो में कोई भी ऐड नहीं दिखाया जाता है।

क्योंकि संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब वीडियो के ऐड को ऑफ कर दिया है ताकि उनके किसी भी वीडियो पर ऐड ना आए। वह नहीं चाहते हैं कि इनके किसी भी वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट के कारण कोई भी व्यूवर्स डिस्टर्ब हो। इस तरीके से संदीप महेश्वरी बिना किसी पैसे के लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

MS Dhoni Net Worth: जाने कितना कमाते हैं महेंद्र सिंह धोनी?

महीने के लाखों कमाते हैं सोनू शर्मा, जाने इनके सभी इनकम सोर्स

जाने कमाते हैं विवेक बिंद्रा और क्या है इनकम सोर्स

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment