Home > General > जाने कमाते हैं विवेक बिंद्रा और क्या है इनकम सोर्स

जाने कमाते हैं विवेक बिंद्रा और क्या है इनकम सोर्स

Vivek Bindra Net Worth

Vivek Bindra Net Worth: विवेक बिंद्रा बिजनेस लीडरशिप की दुनिया में अत्यधिक सम्मानित और प्रभावशाली व्यक्ति हैं। यह बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ है। इसके साथ ही एक जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

इस लेख में हम विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति (Vivek Bindra Net Worth) और Vivek Bindra income source के बारे में जानेंगे।

विवेक बिंद्रा कौन है?

नामडॉ. विवेक बिंद्रा
जन्म और जन्म स्थान5 अप्रैल 1982, दिल्ली
पेशापब्लिक स्पीकर, YouTuber, Business Coach
शिक्षाMBA
कॉलेजAmity International School Of Business

विवेक बिंद्रा की कमाई (Vivek Bindra Income)

विवेक बिंद्रा की मासिक आय साल 2023 में 1 लाख से 2 लाख डॉलर के बीच होने का अनुमान है। इनके कमाई के बहुत सारे जरिये हैं, जिसमें इनका खुद का बिजनेस बड़ा बिजनेस है। इसके अलावा मोटिवेशनल सेमिनार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है।

Vivek Bindra Income From Seminar

विवेक बिंद्रा एक एंटरप्रेन्योर के अलावा बहुत ही अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। यह लोगों को बिजनेस में सफलता पाने के कई महत्वपूर्ण तरीके बताते हैं। बहुत सी जगह पर इनका सेमिनार आयोजित होता है।

विवेक बिंद्रा हर एक सेमिनार का $25000 से $50000 के बीच चार्ज करते हैं। इनका सेमिनार इनके कमाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Vivek Bindra Income From Bada Business

विवेक बिंद्रा की आय का सबसे बड़ा और प्राथमिक स्रोत उनका बिजनेस बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड है। विवेक बिंद्रा की यह कंपनी नए एंटरप्रेन्योर को प्रशिक्षित करने और काउंसलिंग सर्विस देती है। इस तरीके से यह भारत का सबसे बड़ा एंटरप्रेन्योर शिक्षण मंच बन चुका है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड 50000 से भी ज्यादा ग्राहकों से जुड़ी हुई है। इस बिजनेस के द्वारा विवेक बिंद्रा प्रति माह 2 मिलियन से 3 मिलियन डॉलर का राजस्व कमाते हैं।

Vivek Bindra Income From Book Publication

विवेक बिंद्रा एंटरप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर के अलावा एक अच्छे लेखक भी हैं। इन्होंने “सफलता के 10 नियम” और “जीवन की लड़ाई जितना” जैसे कुछ उद्यमिता और व्यवसाय प्रबंधन पर किताबें लिखी हैं, जो काफी ज्यादा बिकी है और इन किताबों के बिक्री से इन्होंने बहुत अच्छा कमाई किया है।

Vivek Bindra Income From Youtube

विवेक बिंद्रा भारत के जाने-माने बिजनेस मोटिवेशनल स्पीकर है, जिनका खुद का एक ऑफिशल युटुब चैनल Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker के नाम से है। वर्तमान में इस चैनल पर 21 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।

अपने चैनल पर विवेक बिंद्रा बहुत सारे मोटिवेशनल वीडियो अपलोड करते हैं, जो बिजनेस से संबंधित होते हैं। इनके वीडियो लाखों व्यूवर्स को प्रेरित करता है। हर एक वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते हैं। ऐसे में विवेक बिंद्रा की कमाई का एक और महत्वपूर्ण स्रोत यूट्यूब चैनल भी है।

यूट्यूब चैनल के जरिए विवेक बिंद्रा हर महीने 40 से 45 लाख रुपए की कमाई करते हैं। इतना ही नहीं यूट्यूब से कमाई का जरिया केवल गूगल ऐडसेंस ही नहीं है यहां पर वह स्पॉन्सरशिप के जरिए भी पैसे कमाते हैं।

विवेक बिंद्रा नेट वर्थ (Vivek Bindra Net Worth)

विवेक बिंद्रा के कुल संपत्ति को इंटरनेट पर काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले अंकों के साथ दिखाया गया है। क्योंकि विवेक बिंद्रा बहुत ही कम अपने निजी जीवन के बारे में और वित्तीय की जानकारी इंटरनेट पर रखते हैं।

लेकिन साल 2023 में इनकी कुल संपत्ति 10 मिलियन से 20 मिलियन डॉलर के बीच होने का अनुमान लगाया गया है।

विवेक बिंद्रा का दिल्ली में एक आलीशान घर भी है। यह घर दिल्ली के सबसे समृद्ध इलाकों में स्थित है और बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। इस घर की कीमत तकरीबन करोड़ों रुपए में होगी।

विवेक बिंद्रा की कुल कमाई

जरियाकमाई
सेमिनार$25000 से $50000 प्रति माह
बड़ा बिजनेस$2M-$3M प्रति माह
यूट्यूब चैनल40 से 45 लाख रुपए प्रति माह
नेट वर्थ$10M-$20M

Vivek Bindra Interview

यह भी पढ़े

Sonu Sharma Net Worth: महीने के लाखों कमाते हैं सोनू शर्मा, जाने इनके सभी इनकम सोर्स

Sandeep Maheshwari Net Worth: कितना कमाते हैं संदीप माहेश्वरी और क्या है इनकम सोर्स?

MS Dhoni Net Worth: जाने कितना कमाते हैं महेंद्र सिंह धोनी?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment