भारत में धर्म के हर तरह के त्यौहार मनाए जाते हैं। जिसमें रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहिन के प्रेम का प्रतीक है। इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है।
यह त्यौहार सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रक्षाबंधन भारत ही नहीं बल्कि अन्य काफी देशों में भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
यहां पर हम रक्षाबंधन स्टेटस (Raksha Bandhan Status in Hindi) लेकर आये हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और अपने भाई बहिन को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं।
101+ Raksha Bandhan Status in Hindi | रक्षाबंधन पर स्टेटस
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं।
रक्षाबंधन भाई बहन का प्यारा सा त्यौहार है।
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह त्यौहार भाई
और बहन को समर्पित है।
रक्षाबंधन शब्द रक्षा + बंधन से मिलकर बना है।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
रक्षा का अर्थ होता है, विकट परिस्थिति या प्रतिकूल प्रस्थिति में
आपके लिए सदैव तत्पर रहना रक्षा कहलाता है।
रक्षा करने वाला अपने प्राणो की भी
चिंता किये बिना अपना कार्य धंर्म निभाता है।
रक्षाबंधन स्टेटस
होली colorfull होती है,
दिवाली lightfull होती है और राखी है
जो powerfull relationship होती है।
Happy Raakhi
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है।
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।
यह भी पढ़े: रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है और रक्षाबंधन की शुरुआत कैसे हुई?
रक्षाबंधन स्टेटस हिंदी
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है।
आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
भैया तुम जियो हज़ारों साल
मिले success तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार
यही दुआ हम करते हैं बार बार।
rakhi status hindi
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा।
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
राखी का त्यौहार था राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध
दो बहना बोली कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो।
रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।
सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर
से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और
बहन की ममता, दुलार अपने संग लाया है।
raksha bandhan status hindi
ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,
बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं,
Happy Rakhi Bhiaya
रक्षाबंधन पर अन्य महत्वपूर्ण संग्रह
रक्षाबंधन शायरी | रक्षा बंधन बधाई संदेश | रक्षाबंधन व्हात्सप्प संदेश |
रक्षा बंधन अनमोल विचार | रक्षाबंधन पर कविता | रक्षाबंधन की पौराणिक कहानी |
प्यारी हैं तू, न्यारी हैं तू, तू हैं हम सबकी अनजानी सी,
गुदगुदाके हंसाती हैं तू, तू है मेरी छोटी नन्ही सी।
चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार।
रक्षा बंधन स्टेटस
सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस भाई की आज
की तुम सदा खुश रहो।
भाई की तरफ से एक बहन को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं।
कभी मस्ती, कभी शरारत, तू है एक रानी सी,
कोई राजकुमार तुझे मिले,
बने ज़िन्दगी तेरी, एक खूबसूरत कहानी सी।
लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।
चन्दन की डोरी फूलों का हार
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार
जिसमें है झलकता भाई-बहन का प्यार
रक्षा बंधन मुबारक हो।
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़।
आया राखी का त्यौहार छायी खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बाँधा बहन ने भाई की कलाई पे प्यार
हैप्पी रक्षा बंधन।
चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो।
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।
दान देने से पहले अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
क्युकी तुम्हारे दान की
भगवन से ज्यादा तुम्हारे भाई को जरुरत हैं।
रक्षा बंधन स्टेटस
बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी की मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।
खुशनसीब है वह भाई जिसके सर पर बहन का हाथ होता है
चाहे कुछ भी कह लो यह रिश्ता बहुत खास होता है।
मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा।
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं।
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है।
rakshabandhan status
दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पैसों को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं।
कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे।
Read Also: भाई बहन स्टेटस
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना।
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली।
हैप्पी रक्षाबंधन
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा।
मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
Raksha Bandhan Status in Hindi
त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।
ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो की बौछार से
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ
Raksha Bandhan के त्यौहार से।
rakhi status in hindi
खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी
और एक और बहिन का प्यार मिले।
Read Also: भाई बहन पर शायरी
वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी,
पर लड़की दिखी तो आँख मारी
पट गई तो हमारी,
वरना..कर लेते है राखी की तैयारी
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Raksha Bandhan Status in Hindi
भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,
दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,
राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना,
हैप्पी रक्षा बंधन।
डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं,
पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद,
राखी का त्यौहार जो आया है भाई,
हैप्पी रक्षा बंधन।
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।
बहन भाई की यारी, सब से प्यारी।
इस शानदार मौके पर भाई और बहन के
Whatsapp पर Rakhi Shayari शेयर करना तो बनता है।
रक्षाबंधन स्टेटस हिंदी
भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
यूँ तो राखी में हर किसी की
कलाई भरी होती है, पर बहन न होने का
दर्द उससे पूछो जिसकी कलाई
राखी के दिन सूनी पड़ी होती है।
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
रक्षा -बंधन का त्योहार।
साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया रक्षा बंधन का त्यौहार।
बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार
के लड़को को सूनी कलाई मुबारक हो।
यहां पर हमने रक्षाबंधन पर स्टेटस (Raksha Bandhan Status in Hindi) शेयर किये है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें।
Read Also