Home > Hindi Quotes > रिश्ते पर सुविचार

रिश्ते पर सुविचार

Quotes on Relationship in Hindi

Quotes on Relationship in Hindi
Images :-Quotes on Relationship in Hindi

रिश्ते पर सुविचार | Quotes on Relationship in Hindi

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।

रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम
और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम
और नजरिया ज्यादा हो।

अपने रिश्तों और पैसों की
कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान!!

हर रिश्ते की बुनियाद एक दुसरे पर भरोसा होता है
अगर भरोसा नहीं तो
रिश्ता शीशे की तरह चकनाचूर हो जायेगा

कितने अनमोल होते हैं।
अपनों के रिश्ते,,
कोई याद ना करे तो भी
इंतज़ार रहता है,,

प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,
रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं,
भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं,
क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं।

रिश्तों को शब्दों का
मोहताज ना बनाइये,
अगर अपना कोई खामोश है तो,
खुद ही आवाज लगाइये.!!

किसी भी रिश्ते में मिठास लानी है तो
एक दुसरे के अच्छे बुरे वक़्त में साथ दें

रिश्तो का अहसास
मैंने आजाद कर दिया,
हर वो रिश्ता, हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए
मेरे साथ था…

रिश्ता वो नही जिसमे
Attitude और Ego हो,
रिश्ता वो है,
जिसमे एक रूठने मे Expert हो,
तो दूसरा मनाने मे Perfect हो।

रिश्ता निभाना हर एक के
बस की बात नहीं है…!
खुद को दुःख देना पड़ता है,
किसी दूसरे की खुशी के लिए…!

कुछ रिश्ते पैदा होते ही
विरासत में मिलते हैं और
कुछ को हम बनाते हैं जैसे दोस्ती

जिस रिश्ते में अपनी एहमियत खत्म
हो चुकी हो,
उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर
होता है,,

कुछ रिश्ते बस online होते हैं,
रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे…
तो अकेले रह जाओगे!

जो नेट बंद होते ही टूट जाते हैं,
पर कुछ रिश्ते offline
होने पे भी आपके साथ रहते हैं,
फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है।

रिश्ते वो होते हैं जिन्हें पाला जाता है प्यार से,
एक दुसरे को झेल के और
अच्छे बुरे समय में एक दुसरे का हाथ थाम के

रिश्ता चाहे कोई भी
हो..
पासवर्ड एक ही होता
है…
“विश्वास”

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जहा एक हलकी सी मुस्कुराहट
और छोटी सी माफी से,
जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है।

बहुत विनम्रता चाहिए,
रिश्तों को निभाने के लिए,
छलकपट से तो सिर्फ
महाभारत रची जाती हैं.!!

रिश्ता दिलों से निभाया जाता है
वरना दिमाग का
इस्तेमाल तो दुश्मन भी करता है

रिश्ते एहसास ही तो हैं…
जो चलना, फिरना,
लड़ना, झगड़ना, रूठना,
सीख लेते हैं…

सख़्त हाथों से भी फिसल जाती हैं
कभी नाजुक उंगलियां,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीं
‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैं।

जरूरी नहीं की सारे
सबक किताबों से ही सीखें
कुछ सबक जिंदगी
और रिश्ते सिखा देते है.

रिश्ता बचाने का एक अच्छा उपाय है कि
जब सामने वाला इन्सान गुस्सा करें तो
आप सुन लें वो अभी गुस्से में हैं
पर दिल से बहुत चाहता है

जिन रिश्तों का
कोई नाम नहीं होता
उसे सिर्फ डर और
दर्द ही मिलता है…

Read Also: पहला प्यार सुविचार

****

तेरा मेरा रिश्ता जज़्बात से जुड़ा है,
ये वो संगम है जो बिन मुलाकात से जुड़ा है,
मिलना बिछड़ना नसीब की बात है,
ये वो बंधन है जो तेरी ख़ुशी
और मेरी चाहत के अहसास से जुड़ा है।

हर रिश्ते में अमृत
बरसेगा शर्त इतनी है कि
शरारते करों पर साजिशे नहीं।

रिश्ते संभालकर रखोगे तो
बुरा वक्त यूँ ही गुजर जाएगा…!

जीवन में रिश्तों का ना होना कुछ ऐसा है
जैसे पेड़ की शाखों पर टूटने वाली पत्तियां

रिश्तों को वक्त पर
वक्त देना उतना ही जरुरी है,
जितना पौधों को
वक्त पर पानी देना।

Quotes on Relationship in Hindi

वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं,
जो हमें मुफ्त मिलती हैं,
मगर इनके बेशकीमती
होने का अहसास तब होता है,
जब ये कहीं खो जाती हैं।

कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता है
उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है
प्यार से, विश्वाश से, बर्दाश्त से

जब इंसान का जी
भर जाता है ना
तब उसको वक्त नहीं मिलता
बात करने के लिए!

रिश्ते कभी जिंदगी के साथ-साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं,
फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है।

किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले
एक बार अपने आप से पूछ जरूर लीजिएगा,
कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे।

रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हें तोड़ना
मत क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो,
अगर प्यास नहीं बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता है.

अगर रिश्तों के लिए
समय ना निकाला जाए तो
एक दिन समय में से रिश्ते निकल जाते हैं

वो रिश्ते खोखले होते हैं
जिनमें अपनेपन का एहसास
नहीं होता।

रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहीं,
नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए,
मन में नहीं।

जो रिश्ता हमको रूला दें,
उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं,
जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें,
उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं,
बूरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाए,
उससे बड़ कर रिश्ता कोई नहीं।

अगर रिश्ता निभाना
इतना ही आसान होता तो
इतने सारे सैड गाने नहीं बने होते

जब कोई रिश्ता जुड़ता हैं तो वो
साथ में और भी कई रिश्तों को जोड़ता है,
और
जब कोई रिश्ता टूटता है तो वो

कुछ लोग पिघल कर मोम
की तरह रिश्ते निभाते है
और कुछ लोग आग
बनकर उन्हें जलाते ही जाते है।

रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता,
जो मुसीबत में हाथ थाम लें,
उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है।

आज इंसान इसलिए भी परेशान है क्योंकि,
जो गर्मी रिश्तों में होनी चाहिए,
वो हमारे दिमाग में है.

कभी भी आपको लगे कि
इस रिश्ते से बाहर निकल आना चाहिए
तो ज़रा सोचना कि इस रिश्ते
को शुरू ही क्यों किया था.

कुछ रिश्ते भी कितने अजीब होते हैं।
कि मीलों दूर रहकर भी
कितने करीब होते हैं

रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते है,
रिश्तें वो बड़े होते है जो दिल से जुड़े होते है।

कभी वो न मिलने आए
तो तुम चले जाया करो,
ये रिश्ते हैं कोई व्यापार नहीं।

शानदार रिश्ते चाहिए तो
उन्हें गहराई से निभाईये..!
लाजवाब मोती कभी
किनारों पर नहीं मिलते.!!

अगर आप रिलेशनशिप में आना चाहते हैं
तो ROI के बारे में जरुर सोचें मतलब ये कि
आपने जितना दिया क्या
आपको उससे उतना ही वापस मिला.

जब रिश्ते को बचाने की कोशिशें एक तरफ़ा होने
लग जाए…
तो उस रिश्ते से चुपचाप निकल जाना ही बेहतर
होता है !

कुछ खास रिश्ते खास समय में परखे जाते है,
औलाद – बुढ़ापे में,
दोस्त – मुसीबत में,
पत्नी – गरीबी में,
रिश्तेदार – जरुरत में।

Read Also: जिंदगी बदलने वाले सुविचार

****

रिश्ते मौके के नहीं
भरोसे के मोहताज होते हैं…

अगर आप लोगों को
प्रभावित करना चाहते हैं
तो उनके साथ अच्छे रिश्ते बनायें

अंजान थे हम जिन्दगी के असली गम से
कुछ रिश्तों ने बखूबी वाकिफ करामा है हम..

रिश्ते अगर मजबूर हो तो,
वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता,
इसलिए रिश्ते को मजबूत बनाए,
मजबूर नहीं।

रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो परन्तु
भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये…!!

Quotes on Relationship in Hindi

खुबसूरत लोग रिश्ते बनाते हैं और
रिश्ते उनकी ज़िन्दगी को खुबसूरत कर देते हैं

जो रिश्ते गहरे होते है ना
वो अपनेपन का शोर नहीं मचाया करते.

करीब रहो तो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इंतजार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों कि दरमियान इतनी,
कि टूट जाए उम्मीद पर रिश्ते बरकरार रहे।

फासले का गम नही
यदि दूरियाँ दिल में ना हो
नजदीकीया फ़िजूल है
अगर जगह दिल में ना हो।

गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन रिश्ता पूरी किताब है.
जरूरत पड़ने पर एक पन्ना फाड़ देना
लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना…!!

रिश्ता वो नहीं जो सिर्फ एक
तरफ से ही निभाया जा रहा हो
ऐसे रिश्तों की उमर बहुत छोटी होती है

रिश्ते में अभी कितनी कहानियां बची थी,
मगर जाने वाले को बस जाने की पड़ी थी।

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास,
न दूसरों को रहने दो।

हमने अपना जीवन खफा दिया
रिश्तों का मतलब जानने में
लोग मशगूल है मतलब के रिश्ते बनाने में।

जब किसी को किसी से
रिश्ता खत्म करना होता है,
तब सबसे पहले वो अपनी
जुबान जी मिठास खत्म कर देता है..!!

अगर आपकी ज़िन्दगी खुबसूरत रिश्तों से भरी है
तो डेली Celebrate करे क्योंकि
कुछ रिश्ते पैदा होने के बाद छोड़ जाते हैं

रिश्तों को बचाने के लिए अगर
तुम्हें झुकना भी पड़े तो झुक जाओ,
क्योकि ये रिश्ते ही जरूरत पड़ने पर काम आते है।

वो कभी मेरी थकान का कारण
भी पूछा करता था
आज रोने से भी उसे फर्क
नहीं पड़ता।

अच्छे और सच्चे रिश्ते ना तो खरीदे जा
सकते है न ही उधार लिए जा सकते हैं,
इसलिए उन लोगों को जरुर
महत्त्व दे जो आपको महत्त्व देते हैं…

जो रिश्ते जितना जिंदगी को बेहतर बनाते हैं
वो रिश्ते उतना ही दुःख भी देते हैं

परिस्थितियां बदलने पर भी
‘दोस्त’ और ‘दोस्त’ नहीं बदलते
‘दोस्ती’ की इतनी सी ही ‘परिभाषा’ है!!

हमारी गलतियों से टूट ना जाना,
हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है,
इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना।

जीवन में कभी ये हुनर भी आना चाहिए
यदि जंग अपनों से हों तो हार भी जाना चाहियें।

जीवन में कुछ संबंध ऐसे होते है
जो किसी पद प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते…!
वे स्नेह और विश्वास की बुनियाद पर टिके होते है.

रिश्ते निभाना सबकी
बस की बात नहीं होती है
इसलिए लोग मोहब्बत
कम और धोखा ज्यादा देते हैं

सिर्फ अच्छी बातें करने से
रिश्ते नही बनते ” विशग “
रिश्ते बनते हैं बुरे वक्त में
एकदूसरे का साथ निभाने से.

सभी शब्दों का अर्थ मिल सकता है,
परन्तु जीवन का अर्थ जीवन जी कर और
संबंध का अर्थ संबंध निभाकर ही मिल सकता है ।

Read Also: रिलेशनशिप स्टेटस

रिश्ते और रास्ते के बीच एक अजीब रिश्ता होता है.
कभी रिश्तों से रास्ते मिल जाते है
और कभी रास्ते में रिश्ते बन जाते है.
इसलिए चलते रहिए और रिश्ते निभाते रहिये.

अक्सर रिश्तों में टकरार आती है और
अगर टकरार ना हो ना तो ख़बरदार हो जायें
शायद रिश्ता दिल से नहीं
दिमाग से निभाया जा रहा होगा

****

कुछ Yaade.
कुछ Baate,
कुछ Log
और उनसे बने कुछ Rishtey.
कभी
भुलाए नहीं जा सकते फिर
चाहे वो अच्छे हो या बुरे.

इतना आसान नहीं है
जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है
रिश्तों को समेटने के लिए।

हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपने आप से हो।

रिश्तों को बचाइए क्योंकि आज
इंसान इतना अकेला हो गया है की
कोई फोटो लेने वाला भी नहीं..!
सेल्फी लेनी पड़ती है, जिसे लोग फैशन कहते है.

रिश्ते दुनिया की अनमोल चीजों में से एक है क्योंकि
आप बाजार से सामान तो खरीद सकते हैं लेकिन
भरोसा करने लायक रिश्ते नहीं ख़रीद सकते

अपने अवगुण दैखिए
बोल कर अवगुण गिना दी
गलती सुधारने का मौका ना
दे कर रिश्ते थोड़ कर चल दी.

Quotes on Relationship in Hindi

पत्तों सी होती है कई रिश्तों की उम्र,
आज हरे कल सूखे,
क्यों न हम जड़ों से सीखे रिश्ते निभाना।

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी
और बिछड़ जायें तो यादे लंबी।

अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक है.
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और
अच्छे स्वभाव से वो जीवन भर टिकेंगे.!

हक़ीक़त क्या है
आँखों के सामने नजर आता है
धोखे खाने से तजुर्बा अक़्सर बढ़ जाता है

अपने पसंदीदा रिश्तों को संभाल लेना दोस्तों
अगर खो गए तो google भी ढूंढ नहीं पाएगा.

रिश्ते एहसास के होते हैं,
अगर एहसास हो तो,
अजनबी भी अपने होते हैं
और अगर एहसास नहीं तो,
अपने भी अजनबी होते हैं।

खूबसूरत बात है दो पल का साथ है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
क्या खूबसूरत रात है।

रिश्तों की कद्र भी पैसो की
तरह ही करना चाहिए क्योंकि
दोनों को कमाना मुश्किल है
पर गँवाना आसान!

कुछ लोग बेवफ़ाई करने के बाद भी
माफ़ी की उम्मीद कैसे कर सकते है
मोहब्ब्त के नाम पर धोखा देकर
ये लोग वफ़ा की उम्मीद कैसे रख सकते है

रिश्तों की अहमियत हमें तब समझ
आती है जब हर अपना हमसे दूर हो
जाता है बस एक अधूरापन जिंदगी में
रह जाता है।

अपना और पराया क्या है,
मुझे तो बस यही पता है,
जो भावनाओं को समझे वो अपना,
और जो भावना से परे हो वो पराया,
जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना,
और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया।

जिन रिश्तों को आपकी
मौजूदगी से परहेज होने लगे
वहाँ से मुस्कुरा के चले
जाना ही बेहतर है.!!

चाहे कितनी भी तकलीफें
क्यों ना हो ज़िन्दगी में,
तुम्हे देखते ही ये दिल
मुस्कुराता जरूर है।

पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया..
नैनों का धोखा दिल ने चुकाया

रिश्तों ने वक्त मांगा था सिर्फ,
और लोग
बहाने पर बहाने देते चले गये..

कोशिश करो कि कोई तुमसे ना रूठे,
ज़िंदगी में अपनों का साथ न छूटे,
रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ,
की उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे।

****

बस यू ही मेरे मुस्कराने
की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही मगर
मेरी जिंदगी बने रहना।

ताल्लुक कौन रखता है,
किसी नाकाम आदमी से!
मिले जो कामयाबी सारे
रिश्ते बोल पड़ते हैं.!

दिल में रख तुम्हें मैंने
अपने दिल को ही है भूला रखा,
इश्क़ में मुश्किल है
नही जानां खुद को धोखा देना

तुम पैसे बनाओ
रिश्ते लोग खुद बना लेंगे !!

Read Also: इमोशनल स्टेटस

Quotes on Relationship in Hindi

वो रिश्ते भी प्यारे होते हैं,
जिनमें न हक़ हो न शक हो,
न अपना हो न पराया हो,
न दूर हो न पास हो,
न ज़ज़्बात हो,
सिर्फ एहसास ही एहसास हो।

नाराज़ होना मुझसे हक़ है तेरा तक़रार में,
और मनाना तुझको हक़ है मेरा प्यार में।

पहले घर कच्चे और
रिश्ते पक्के हुआ करते थे!
लेकिन अब घर पक्के
और रिश्ते कच्चे होते हैं.!!

किसी के बुरे प्रभाव से खुद को छिपाए रखना
क्योंकि तुझे मंजिल के सफर में कायम है रहना
इससे पहले कि कुछ गलत हो जाए,
खुद को धोखे के जहर से बचाए रखना

एक मिनट लगता है,
रिश्तों का मज़ाक़ उड़ाने में
लेकिन हम भूल जाते हैं
कि जिंदगी रिश्तों से ही
सजती-संवरती है

रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत है,
सब हँसते रहे इतना ही बहुत है,
हर कोई हर वक्त साथ नही रह सकता,
याद एक दूसरे को करते रहे इतना ही बहुत है।

प्यार वो है,
जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी न हो ,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो |

रिश्तें कभी अपने आप नहीं टूटते.!!
रवैये, उन्हें तोड़ देते हैं.!!

नए रिश्ते बन न पाए तो मलाल मत करना
बस पुराने टूट ना जाए
इतना खयाल रखना

रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से,
जिंदा रहते हैं संवाद से,
महसूस होते हैं संवेदनाओं से,
जिये जाते हैं दिल से।

जिंदगी की हर खुशियां नहीं
मिलती टीवी मोबाइल से कभी
अपनों के साथ भी बैठ लिया करो।

जिन रिश्तों में इज्जत नहीं रहती,
वो रिश्ते जल्द ही खत्म हो जाते है..!!

कश्मकश जिंदगी की,
चलती रहती है,
यही अनकहे रिश्ते,
खुशी देखकर गुम हो जाते है,
तो कभी साथ भी रहते है।

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता दुनिया में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ “नॉट फॉर सेल” है।

ठहरे तो चांद सी,चले तो हवा सी
वो माँ ही है जो तेज गर्मी में छाव सी।

छोटी सी है जिंदगी हंसकर जियो,
भुला के गम सारे दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो

कुछ घरों में रिश्ते अफ़सर और अर्दली की तरह
होते हैं, पति पत्नी की तरह कहाँ बन पाते हैं।
उनमें
भावुकता कम जी हजूरी ज़्यादा नज़र आती है।

स्वार्थ से रिश्ते बनाने कि कितनी भी
कोशिश करो रिश्ते बनेंगे नहीं
और प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की
कितनी भी कोशिश करो रिश्ते टूटेंगे नहीं।

ना कुछ पाना है,
ना कुछ खोना है,
मेरी माँ की गोद मिल जाये,
मुझे बस सोना है।

प्यार किसी के साथ
रहने का नाम नहीं है,
प्यार तो किसी के बगैर
ना रह पाने का नाम है

जब सोच में मोच आती हैं,
तब हर रिश्ते में खरोंच आती हैं

अच्छे रिश्तों को वादे और शर्तों की जरूरत नहीं होती,
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए,
एक निभा सके, दूसरा उसको समझ सके।

बहन कितनी भी नखरे वाली हो
भाई से ज्यादा उसके
नखरे कोई नई उठा सकता।

खुशी देने वाले भले ही
हमेशा अपने नहीं होते,
लेकिन दर्द देने वाले हमेशा
अपने ही होते हैं.!

जीवन के कुछ संबंध ऐसे होते हैं,
जो किसी पद या प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते,
वे शाश्वत स्नेह और प्रेम की बुनियाद पर टिके होते हैं l

******

जिसके पास परिवार नहीं है,
उससे पूछो family क्या होता है,
जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो,
तो परिवार ही हैं जो हमेशा साथ खड़ा होता है।

रिश्ते की कदर करना सीखो यारों
दुनिया में ऐसे बहुत लोग हैं जो धोखे के मारे हैं

जिंदगी में सब कुछ फिर से मिल
सकता है
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ
रिश्ता फिर नहीं मिलता।

Quotes on Relationship in Hindi

जो रिश्ता हमको रुला दें,
उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं,
जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें,
उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं,
बूरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाए,
उससे बढ़कर रिश्ता कोई नहीं।

रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटने वाल एहसास रहे,
कहने को छोटी से हैं ये जिंदगी ,
लम्बी हो जाए अगर अपनो का साथ रहे।

जिस रिश्ते में इज्ज़त ना हो तो
वो रिश्ता बहुत ही जल्द खत्म हो जाता है

रिश्ते अगर थोड़े बिखर जाए
तो समेटने वाले कम और आग
लगाने वाले बढ़ जाते है…

खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ।

अजीब सी मोहब्बत है मेरी भी,
लड़ते भी तुमसे है,
मरते भी तुम पर है।

जिस किसी से भी रिश्ता रखना
उसकी इज्ज़त करना
और उस रिश्ते की भी

कुछ रिश्ते इसलिए भी
टूट जाते हैं क्योंकि
एक इंतजार करता रहता है
और दूसरे को फिक्र नहीं होती

रिश्ते पर नाज करो,
कल जितना भरोसा था उतना आज करो,
रिश्ते वो नहीं जो खुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो है जो हर पल अपनेपन का अहसास दे।

जिस रिश्ते में
सम्मान ना हो ।
उस रिश्ते में ना रहना ही
बेहतर हैं।

संबंध कभी भी मीठी आवाज़ या
सुंदर चेहरे से नहीं टिकते,
वो टिकते हैं सुंदर ह्रदय और
कभी ना टूटने वाले विश्वास से।

ज़िंदा तो दिख रहे है
पर अंदर से मर गये है
इस मरने की वजह मत पूछना यारो
कुछ अपने ही दिल दर्द से भर गये है

रिश्ते बनाना सरल काम है, लेकिन
रिश्तों को निभाये रखना कठिन काम है…।।

शीशा और रिश्ता दोनो हि बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है,
शीशा गलती से टूट जाता है
और रिश्ता गलतफहमी से।

नसीब नसीब की बात होती है
कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है
कोई बेपनाह प्यार करके भी अकेला रह जाता है

दूर चले जाने से रिश्ते मिट नही जाते
और साँसों से जुड़े अहसास टूट नही जाते।

Read Also: क्यूट स्टेटस

संबंध बहुत ही अनमोल चीज है,
इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे,
क्योंकि बहुत कम ही लोग
दिल का मोल जानते हैं।

एक बात बोलू दिल से
प्यार करने वाले तो बहुत मिल जाते है
लेकिन कदर करने वाला कोई कोई होता है

हां जनाब मैने देखा है…..०
सही गलत के बोलबाले के चक्कर
में मैने कई रिश्तों को टूटते देखा है

Quotes on Relationship in Hindi

कुछ रिश्ते अजीब होते है
आलम तो देखिए,
जोड़े भी नहीं जाते
और तोड़े भी नहीं जाते।

प्यार है तो ठीक है अगर Attitude है
तो Baby तू अपने ही घर मे ठीक है

अफसोस नहीं है अपनी हार का
बस हराने वाले अपने थे ।
मंजिल पर ही था अपनी जीत की
रुक गया में कारण अपने थे ।।

जीत की आदत अच्छी होती है,
पर कुछ रिश्तों में हार
जाना भी बेहतर होता है।

रिश्तो” के लीये “वक्त” निकालो..
वरना.. “वक्त’ इन्ही “रिश्तो” को..”
हमारे बीच से “निकाल” देगा..

कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना दोस्तो,
मिट्टी की पकड मजबूत होती है,
संगमरमर पर तो हमने अक्सर पैर फिसलते हुए देखा है।

सच्चे प्यार की कदर कहां है,
इस “दुनिया” को,
यहां हर कोई अपना
“फायदा” सोचकर रिश्ता बनाता है

कुछ रिश्ते बेनाम ही सही,
मग़र सच्चे होते हैं!
कुछ रिश्तों को भले ही सँवारा हो उम्र भर,
धागे उनके कमज़ोर होते है!
मसला तो सिर्फ अहसासों का है,
साहेब..

रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो,
तो कभी मना लिया करो।

v

*****

“प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम ना मिलते तो “दुनिया”
समझ में न आती”

रिश्ते तो बिना मिले भी सदियां गुजार देते हैं
रिश्ते ऐसे हों जैसे प्यार की डोरी,
प्यार की डोरी जेसे मन की बोली,
मन की बोली जेंसे आंख की भाषा,
आंख की भाषा जेंसे दिल की डोरी,

वक्त तो रेत है, फिसलता ही जायेगा,
जीवन एक कारवां है, चलता चला जायेगा,
मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां,
थाम लेना उन्हें वरना, कोई लौट के न आयेगा।

“मेरा “लहू” पीकर,
तेरा तो “रोम-रोम” निखर गया,
तेरा “प्यार” झूठा था,
वादे करके “मुकर” गया”

Quotes on Relationship in Hindi

लोग कहते हैं, कि रिश्ते
निभाना ही दुनिया का सबसे
बडा सुख है पर जब रिश्ते
सिर्फ नाम के हो तो निभाना
Fake लगता है….

रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की आँखों में
न शर्म होती है, न ही पानी।

जो लोग सुन्दर व् खूबसूरत लगते हैं,
अक्सर वैसे लोग हीं “झूठा”
प्यार करने वाले निकलते हैं”

जितने रिश्ते है सब मतलब के है क्या
इंसानियत को सबने भुला दिया क्या
चाहत के आंगन में निर्ममता है क्या
कोरोना के आगे सब बेबस हो गए क्या।

काश लोग समझ जाएँ कि रिश्ते,
एक दूसरे का ख़याल रखने के लिए बनाए जाते हैं,
एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नहीं।

“बहुत गुरुर था इस नासमझ
“दिल” को तुम्हारी “मोहब्बत” पर,
कमबख्त “बेवफाई” झेल नहीं
पाया और “टूट” कर बिखर गया”

रिश्तों में जब ग़लत-फ़हमियाँ बढ़ जाती है।
रिश्तों की उग्र अपने आप घट जाती है।
आजकल ये सूरज भी हमसे जलन स्खने लगा हैं,
लगता हैं, इसे हमारे रिश्ते के बारे में पता चल गया है !

ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं
और ना पास रहने से जुड़ जाते हैं,
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं।

रिश्तों की कदर करें,
क्योंकि उसे खोना आसान है,
पर उसे वापस पाना बहुत मुश्किल

रिश्ते निभाने के लिऐ बुद्धी नहीं दिल की शुद्धी
होनी चाहिऐ।
सत्य कहो ,सपष्ट कहो,सम्मुख कहो,
जो अपना हुआ तो समझेगा,जो पराया हुआ तो
छूटेगा।