Home > Hindi Quotes > परवाह पर कोट्स

परवाह पर कोट्स

Care Quotes in Hindi

Care Quotes in Hindi

परवाह पर कोट्स | Care Quotes in Hindi

आप पर नज़र तो सभी रखते हैं
पर जो आपकी देखभाल करते हैं
वही आपके अपने होते हैं।

मुझे नहीं परवाह सफ़र में और
मुश्किलें क्या होंगी,
बस एक तुम मेरी परछाई
बनकर साथ चलते रहना।

ख़ुद की परवाह दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ देना है,
बजाय उसके जो आपके पास शेष है.
केटी रीड

देखभाल एक ऐसी स्थिति है
जो कुछ ऐसा है जो बहुत महत्व रखता है
यह मानव की करुणा का स्रोत है !

मैं भी कितना पागल हूं,
उससे प्यार करता हूं,
जिसको मेरी परवाह ही नहीं।

आपको दूसरों की परवाह के पहले
अपनी ख़ुद की परवाह करनी होगी.
डॉ. फिल

अपनों की देखभाल करना भी
प्रेम का एक रूप होता हैं !

हजारों गीत हैं मेरे जहन में,
मगर एक खास तराना ढूंढ रहा हूँ,
जहाँ परवाह हो मेरी किसी को,
वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूँ।

ख़ुद को प्यार करना, ख़ुद की परवाह करना,
और अपनी ख़ुशियों को प्राथमिकता देना स्वार्थ नहीं है.
यह ज़रूरी है.
मैंडी हेल

जो आपके ख्यालों में खोए रहते हैं
याद रखिएगा उनका ख़याल रखने की
ज़िमेदारी आपकी है।

तलब और मदहोशी मे गुजर गई ये जिंदगी ,
साथ क्या जायेगा किसी को इसकी परवाह नही।

शांति और ख़ुद की परवाह अत्यंत महत्वपूर्ण है.
जब आप अपनी आत्मा को परिपूर्ण करने का समय देते हैं,
तो यह आपको प्रचुरता से देने देता है.
आप एक खाली बर्तन से नहीं दे सकते.
एलेनोर ब्राउन

अपने शरीर की देखभाल करें
यही एकमात्र जगह है
जहाँ आपको रहना है !

हम उनकी मोहब्बत में ज़रा बेपरवाह क्या हो गये,
वो हमें इल्ज़ाम-ए-लापरवाह दे गये।

ख़ुद की परवाह करना दूसरों की परवाह करना
शुरू करने का सबसे प्रभावशाली तरीका है.
अज्ञात

आज कल दुःख के समय अपने भी अपनों के साथ खड़े नहीं होते
क्योकि हम जज्बातों से ज्यादा पैसे को महत्व देने लगे हैं !

अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है,
जहां परवाह नहीं मुझे कि मेरी बात कौन करता हैं।

जो आपकी परवाह करते हैं,
केवल वही आपको सुन सकते हैं,
जब आप ख़ामोश हों.
अज्ञात

प्रेम का प्रवाह उसी तरफ ज्यादा होता
ही जहाँ परवाह करने वाला होता है।

जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में
बयान नहीं किया जा सकता,
कुछ जज़्बात किसी की परवाह
में अपने आप झलक जाते हैं।

Care Quotes in Hindi

यदि हर कोई एक साथ आगे बढ़ रहा है
तो सफलता स्वयं ख्याल रखती है !

दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते,
और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।

आप बिना परवाह के भी उपहार दे सकते हैं,
लेकिन बिना दिए परवाह नहीं कर सकते.
फ्रैंक ए क्लार्क

जैसे एक माँ-बाप अपने बच्चे की देखभाल करते हैं
ठीक उसी प्रकार उन बच्चो को भी
माँ-बाप की देखभाल करनी चाहिए !

काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं,
काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं,
करनी न पड़ती परवाह ज़माने की,
काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं।

जिन चीज़ों की आपको परवाह है,
उनके लिए लड़ें, लेकिन यह इस तरह करें कि
यह दूसरों को आपसे जुड़ने के लिए प्रेरित करे.
रूथ बदर जिन्सबर्ग

दुनिया बस आपकी गलतियों का
हिसाब रखना जानती है
तो याद रहे अपना ख़याल तो
आपको खुद ही रखना होगा।

ये फालतू की अफवाह मेरे अंदर फैलाओ ही मत,
किसको मेरी कितनी परवाह है
पता है मुझे तुम बताओ मत।

मुझे तुम्हारे अतीत की परवाह नहीं है,
मैं यह जानना चाहता हूँ कि क्या तुम्हारे
भविष्य में मेरे लिए कोई जगह है.
अज्ञात

हम बहुत ज्यादा परवाह करने से इसलिए डरते हैं
कि दूसरे व्यक्ति हमारी उतनी परवाह नहीं करते !

कर न कुछ ऐसा कि ज़माना करे तुम पर सवालात,
खुद की परवाह नहीं बस फिक्रमंद हैं तेरे ख़ातिर मेरे जज़्बात।

किसी को परवाह नहीं होती कि आप कितना जानते हैं,
जब तक वे ये नहीं जान जाते कि
आप कितनी परवाह करते हैं.
थियोडोर रूसवेल्ट

सिर्फ़ वो लोग जो आपकी परवाह करते है,
वह आपको तब भी सुन सकते है जब आप चुप होते है !

न मुझे वाह-वाह चाहिए,
न किसी के ख्यालों में पनाह चाहिए,
“कैसी हो” बस यही दो शब्द की परवाह चाहिए।

अपनी समस्याएं लोगों को न बताएं:
अस्सी प्रतिशत परवाह नहीं करते;
और दूसरे बीस प्रतिशत आपको उसमें देखकर ख़ुश होते हैं.
लू होल्त्ज़

आपके अच्छे वक़्त में जो आपके साथ चले
वो आपका दोस्त नहीं, बल्कि दोस्त तो वो है
जो बुरे वक़्त में आपको गिरने से पहले संभाल ले।

मेरा दिल टूटा है मैं नहीं,
तुम मुझे छोड़ दो अब इस बात
की मुझे कोई परवाह नहीं।

यदि तुम मुझे याद रखते हो,
तो मुझे परवाह नहीं कि बाकी सब भूल जायें.
हारुकी मुराकामी

अपनी सभी यादों का ध्यान रखें,
क्योंकि आप उन्हें दुबारा नहीं जी सकते !

मत करो परवाह अब तुम कोई रहबर ढूँढ़ लो,
स्वतंत्र तुमको कर दिया है मुझसे बेहतर ढूंढ लो।

जब आप परवाह नहीं करते कि क्रेडिट किसे मिलता है,
तब आप जो पूर्णता आप प्राप्त करते हैं
वह कितना अद्भुत होता है.
हैरी एस ट्रूमैन

Read Also: प्यार पर सुविचार

Care Quotes in Hindi

रिश्ते एक दुसरे का ख्याल रखने के लिए होते है,
न कि एक दुसरे का इस्तेमाल करने के लिए !

परवाह करते करते थक सा गया हूँ,
जब से बेपरवाह हुआ हूँ,
तब से आराम सा हैं।

परवाह करने का ढोंग मत करो.
मुझे संवेदनाहारक के रूप में
तुम्हारी आवश्यकता नहीं है.
जेनी डाउनहैम

लोगों को आपकी परवाह हो ना हो याद रहे
आपको अपनी परवाह हमेशा करनी है।

यूँ तो न किसी से शिकायत है
न ही कोई गिले शिकवे,
बस दर्द इस बात का है
कि उनको हमारी परवाह नहीं।

परवाह और लगन
किस्मत खोल देते हैं.
थॉमस फुलर

घर पर रहने वाले निकटतम लोगों
की देखभाल करके प्यार शुरू होता है !

मतलबी सिर्फ मैं नहीं सारा जहाँ है,
फिक्र और परवाह किसी को किसी की भी कहाँ है।

किसी की परवाह करना आसान है,
लेकिन किसी से अपनी परवाह करवाना मुश्किल है,
इसलिए कभी भी उस इंसान को न खोएं,
जो सच में आपकी परवाह करता है.
अज्ञात

चाहता तो हूँ कि हर रोज की सुबह तुझे अनमोल खज़ाना भेजूं
पर मेरे दामन में दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं !

अगर मेरे हालातों से कुछ
मन में बुरा ख़याल आ जाता है,
तो परवाह ना करना
मुझे अपनी हद में रहना आता है।

किसी के जीवन में परिवर्तन लाने के
लिए आपको प्रतिभाशाली,
अमीर सुंदर या आदर्शवान नहीं होना है.
आपको बस परवाह करना है.
मैंडी हेल

जब कोई ज़रुरत से ज्यादा परवाह करने लगे
तो इसके दो ही अर्थ होते हैं या
तो उस इंसान को आप से कोई काम है या फिर उसे आपसे प्यार है।

अगर मैं दूसरों की तरह
मोहब्बत में दिखावा नहीं करता,
तो ये मत सोच की
मैं तेरी दिल से परवाह ही नहीं करता।

याद रखें कि बच्चे,विवाह, और फूलों के
बागान की देखभाल के प्रकार दर्शाते हैं, जो उन्हें मिला है !

कौन करता है यहां परवाह दिले-नादान की,
तोड़ना दिल एक रवायत आज है इंसान की।

उनकी परवाह करें,
जो आपकी परवाह करते हैं.
अज्ञात

ख़्वाहिशें हमारी सारी गिरवी रख लो तुम,
परवाह कर हमारी,
बस ये शौक पूरी कर दो तुम।

अपने आंतरिक, आध्यात्मिक सौंदर्य का ध्यान रखें.
वो आपके चेहरे पर झलकेगा.
डोलोरेस डेल रियो

अपने माता-पिता की देखभाल बुढ़ापे में ज़रूर करना
क्यूंकि यह बात आप भी जानते हैं
की उनकी देख-रेख के बिना आप कभी इतने बड़े नहीं हो सकते थे।

Care Quotes in Hindi

वो मेरी परवाह नहीं करते,
मुझे इस बात की परवाह नही,
परवाह इस बात की है कि,
वो मेरी परवाह को परवाह नहीं समझते।

अपनी सभी यादों की परवाह करें,
क्योंकि आप उन्हें फ़िर से नहीं जी सकते.
बॉब डिलन

मुझे पता है कि मैं सचमुच चाहता हूं
कि मुझे पैसे मिलें और मैं मेरे परिवार की देखभाल करूँ !

हम दोनों बस ये गुनाह करते हैं,
आज भी एक दूसरे की परवाह करते हैं।

आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं,
अपनी उसकी परवाह करने के लिए
अपनी सांसों का इस्तेमाल करें.
और ख़ुद की परवाह के लिए अपना
दिमाग इस्तेमाल करें.
अज्ञात

तुम दुनिया में सबसे जीत सकते हो,
सिवाय उस इन्सान के जो तुम्हारी ख़ुशी के लिए,
जान बूझकर हार जाता हो !

जो कभी भी मेरा परवाह नहीं करती थी,
आज मेरे बेपरवाह होने पर परेशान है।

अपने शरीर का ख़याल रखें.
यह एकमात्र स्थान है,
जहाँ आपको रहना है.

कभी उसको नजर अंदाज ना करो
जो आपकी बहुत परवाह करता हो
वरना किसी दिन आपको अहसास होगा
कि पत्थर जमा करते-करते आपने हीरा गँवा दिया !!

बेपरवाह थी ज़िन्दगी जब तक तुम साथ थे,
तुम क्या गए अब सोचते है
उस बेपरवाही में कितनी परवाह थी।

जब आप भगवान के घर की देखभाल करेंगे,
तो भगवान आपके घर की देखभाल ककरेगा.
अज्ञात

जो आपके बुरे वक़्त में भी आपको ना भूले हों
उन्हें याद करना आपका फ़र्ज़ है।

जमाना कुछ भी कहें उसकी परवाह ना कर,
जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर।

हम वर्तमान का ख़याल रखकर भविष्य का
सबसे अच्छा ख़याल रखते हैं.
जॉन काबट- ज़ीन

अकड़ तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है !

मसला ये नहीं है कि गम कितना है,
मुद्दा तो ये है कि परवाह किसको है।

जब आप सच में किसी की परवाह करते हैं,
तो उनकी ख़ुशी आपकी ख़ुशी से ज्यादा मायने रखती है.
अनुराग प्रकाश रे

सपने और भी मिल जाएंगे पर अपने और
नहीं मिलेंगे इसलिए उनका ख़याल रखिए।

मोहब्बत का कोई तराजू नहीं होता,
परवाह बताती है कि प्यार कितना है।

Read Also: एटीट्यूड स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड

Care Quotes in Hindi

कुछ लोग बहुत ज्यादा परवाह करते हैं.
मुझे लगता है कि इसे ही प्यार कहा जाता है.
अज्ञात

अगर मैं अपने चरित्र का ख्याल रखता हूं,
तो मेरी प्रतिष्ठा मेरा ख्याल रखेगी !

आप अपनी समझ रखते हैं,
मैं अपना मिजाज रखता हूँ,
आप सही समझें या गलत,
मैं अब परवाह नहीं करता हूँ।

अक्सर गैरों की बातों में आकर हम अपनों से लड़ लेते हैं,
पर बुरे वक्त में वहीं अपने काम आते हैं !

हौसले की दुकान हूं मैं,
अपनी नजर में महान हूं मैं,
दुनिया क्या कहती है मुझें परवाह नहीं,
इस धरती का गुलिस्तान हूं मैं।

जब आप परवाह करना बंद कर देते हैं,
तो जीवन बेहतर हो जाता है.
अज्ञात

मैं इस बात की परवाह नहीं करता.
लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, और कहते है
मैं जनता हूँ कि मैं कौन हूँ !

चाहे कोई व्यक्ति कितना ही व्यस्त क्यों ना हो,
अगर उन्हें परवाह है,
तो वे हमेशा आपके लिए समय निकालेंगे.
अज्ञात

आधा दुःख इंसान का तभी दूर हो जाता है
जब वह दुःख में अपनों को अपने साथ खड़ा देखता हैं !

जब कोई आपकी सही मायने में परवाह करते हैं,
तो वे प्रयास करते हैं न कि बहाना बनाते हैं.
अज्ञात

आखिर क्यों बैठना किसी के इंतज़ार में यहां
अपने सिवाय किसी के लिए किसी के पास फुरसत ही नहीं।

प्रक्रिया पर ध्यान दें और
परिणाम खुद का ख्याल रख लेगा.
अज्ञात

मुझे लगता है कि यह जरुरी है
कि जो हमारी परवाह करते हैं
बदले में हम भी उनकी परवाह करें और
उन्हें दिखायें भी कि हम उनकी परवाह करते हैं !

एक बड़ा व्यवसाय बनाने का
तरीका लोगों का ख़याल रखना है.
अज्ञात

अपनी जिंदगी का ख्याल रखें और
भगवान आपकी मृत्यु का ख्याल रखेगा।

आपको जो पसंद करते हैं,
उसे पाने का ध्यान रखें, नहीं तो आपको जो मिलेगा,
आप उसे पसंद करने पर मजबूर हो जायेंगे.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ

नज़रअंदाज़ कीजिए उन्हें जो आपको अपने
आस-पास भी नहीं आने देना नहीं चाहते हैं
पर प्यार कीजिए उन्हे जो आपको दिल से चाहते हैं।

ख़ुद की परवाह एक प्राथमिकता
और आवश्यकता है – विलासिता नहीं.
अज्ञात

मैं तीन नियमों का पालन करता हूँ:
सही काम करें, अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें और
हमेशा लोगों को अपनी देखभाल दिखाएं !

ख़ुद की परवाह करना याद रखें,
कभी-कभी आप दूसरों की परवाह करने में
इतने व्यस्त हो जाते हैं कि आप भूल जाते हैं
कि आप भी महत्वपूर्ण हैं.
अज्ञात

Care Quotes in Hindi

दुनिया के लिए मत जियों बल्कि उनके लिए जियो
जिनके लिए आप ही उनकी दुनिया हो।

ख़ुद की परवाह से आप
अपनी शक्ति वापस पा लेते हैं.
अज्ञात

लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं
कि आप कितना जानते हैं, वो ये जानना चाहते हैं
कि आप कितना ख़याल रखते हैं !

अपनी परवाह करने का मतलब ये नहीं है
कि मैं पहले. इसका मतलब है मैं भी.
एल. आर. क्रोस्ट

एक दूसरे से प्यार करने वाले परवाह भी
एक दूसरे से ज्याद करते है।

ख़ुद की परवाह आत्म-भोग नहीं है.
ख़ुद की परवाह जीने का एक तरीका है.
ऑड्रे लॉर्ड

उनकी फ़िक्र मत करो जो तुम्हारा ज़िक्र भी नहीं करते
बल्कि उनकी फ़िक्र करो जो तुम्हारा
ज़िक्र किए बिना किधर भी नहीं चलते।

देखभाल करने से साहस आता है।

ख़ास वो नहीं जो आपके पास रहते है
बल्कि ख़ास वो है जो आपके दिल में रहते है
और आप जिनके ख्यालों में रहते हैं।

तुम परवाह करना छोड़ दो
लोग तुम्हे हर्ट करना छोड़ देंगे।

उसे मेरी परवाह नहीं होती और एक मैं हूँ
जो उसके आगे अपनी परवाह करना भी भूल जाता हूँ।

पूरा ज़माना देखकर इतना तो जान लिया की
एक इकलौते तुम खुद ही हो जो मरते दम तुम्हारा साथ दोगे।

परवाह प्यार का सबसे प्यारा रूप है जब कोई कहता है
अपना ख़याल रखे तो दरअसल इसका मतलब है
कि आप उसके दिल में उसकी आखिरी सांस तक रहेंगे !

दुःख तो तब होता है जब आज परवाह
दिखाने वाले कल को अपनी औकाद दिखा देते हैं।

वो जो आपको अपना कहते हैं
वो आपके अपने नहीं होते बल्कि जो आपको कैसी
भी परिस्तिथि में अपना लेते हैं वो आपके अपने होते हैं।

परवाह करने वाले ढूँढिये,
इस्तेमाल करने वाले आपको ढूढ़ लेंगे।

जब बहुत सारे शत्रु और नकारात्मक चीजें होती हैं
तो मैं वास्तव में ध्यान नहीं देता !

अंत में, दिल का होना,
देखभाल करना बहुत फायदेमंद है
बेहतर है कि प्यार करने वाला दिल रखें !

बहुत अधिक वादा करना उतना ही क्रूर हो सकता है
जितना कि देखभाल करना।

वास्तव में महान और उदार होने का कोई नुकसान नहीं हुआ,
वह भी कोमल और दयालु नहीं था।

Read Also: खूबसूरत शायरी

Care Quotes in Hindi

गहरे पानी में, जीवन दूसरों के बारे में है
परिवार, दोस्त, विश्वास, समुदाय, देश, देखभाल, प्रतिबद्धता।

सरकार को चीजों को छोड़ना,
जैसे उन्हें प्रोवेंस पर छोड़ना,
उनके बारे में परवाह न करने का पर्याय है।

मेरा मानना है कि किसी भी स्वास्थ्य शिक्षा का आधार
किसी व्यक्ति की खुद की देखभाल करने में निहित है
कि वह खुद की देखभाल करना चाहेगा।

देखभाल अनुपस्थित नहीं है
यह मातृत्व के जितना करीब है।

अधिक बच्चों को पीड़ित प्यार होता है
यह दिल और हाथों की देखभाल द्वारा बचाव के लिए नहीं था।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment