Home > Hindi Quotes > प्यार पर सुविचार

प्यार पर सुविचार

Quotes on Love in Hindi

Love Poem in Hindi

प्यार पर सुविचार | Quotes on Love in Hindi

ये दिन दिन को कभी उपहार नही दिया करता हैं,
ये फूल फूल को कभी उपहार दिया नही करता हैं,
चाहत तो मेरी तुझे चाँद तोड़ कर देने की है,
लेकिन चाँद चाँद को कभी उपहार दिया नही करता है।

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है..

“जिक्र उसी की होती है जिसकी फ़िक्र होती है I”

लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना,
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना,
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ,
पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना.

“कल मैं उसके गली से गुजर रहा था क्या बताऊँ
मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी I”

हर फ़िज़ा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है।

वो जब भी मिलने आया करती थी,
वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती थी !

क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे.

“इन सब में सबसे ज्यादा मशरूफ लगी आप I
ज्यादा कुछ नहीं TV का Cartoon लगी आप I”

हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।

जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास,
सब की सब तुमसे कर ली मैंने..

एक तमन्ना थी उनसे मिलने की,
उनको अपनी बाँहों मे लेने की,
पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये,
प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था,
पर हम किनारों पर ही खडे रह गये,
मिले अगर कभी वो तो कहना,
हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये..

“दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे ,
वही तोड़ कर जाएगा I”

ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका…

झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी
इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं.

“दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है I”

इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।

Quotes on Love in Hindi

तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं,
बयां ही नहीं कर पाते तुम ही समझ जाओ ना…

जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की,
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये..

“बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं किसकी नजर लगी ,
आज कल नजर नहीं आती I”

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना प्यार आएगा..

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम..

“अधूरे आशिक के बाद ही
लोग पुरे शायर बनते है I”

कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर
मेरे लिए बहुत खास हो तुम।

नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!

धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई..

“कभी कभी कुछ लोग ऐसा काम करते है
की उनके Face पर देने का मन करता है
बहुत Hard बहुत Hard I”

तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…
तो भी दिल धड़क जाता है..

किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे..

“जुर्म का पता नहीं, बस सजा दिये जा
रही है ज़िंदगी I”

यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!

कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है
न मोहब्बत का सिला.!

“वक्त बहुत कुछ छीन लेती है खैर मैं
तो किसी का आशिक था I”

चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही कभी,
हां मुस्कुरा‍हटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..!

वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे.

Read Also: दिल को छूने वाली शायरी

Quotes on Love in Hindi

“आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा
कर मजबूरियां बता जाते है I”

“मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी,
मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।”

ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए.

“वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह,
ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।”

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम.

“रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,
आज कल किसी और से पूछ रही है I”

“आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,
था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा,
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।”

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते.

“जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है
मैंने तो इजाजत मांगी है I”

“मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है,
कुछ तुझे सताने से आई है,
कुछ तुझे मनाने से आई है।”

उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.

“मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं,
कही आपको मेरी नजर ना लग जाय I”

“इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे,
की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।”

जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.

“आशिकों के Insurance होते तो इतने
लोग इश्क में नहीं मरते I”

“जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर,
वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।”

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो..

“कुछ घंटों की मुलाक़ात सालों
बया कर गई I”

मेरी एक ही जान है और
वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!

वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है !

“कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है
हमें आपकी याद दिला जाते है I”

कहानी नहीं जिंदगी चाहिए..
तुझसा नहीं तू चाहिए!

Quotes on Love in Hindi

मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे !
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !

“एक बेनाम सी मुहब्बत,
मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी I”

ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा,
मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा!

किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता.

“इश्क अगर दायरें में रहा,
तो शादी में क्या बुराई है I”

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!

मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बड़ी तकलीफ होती है.

“मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम I”

क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर,,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे..

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते.

“दाग दिल पर लगी है ,
और हम है की लिबास धोये जा रहे है I “

सुनो
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना

बडा अरमान था तेरे प्यार को पाने का,
शिकवा है सिर्फ तेरे खोमोश रह जाने का,
दिवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
की आज भी इंतजार है तेरे आने का.

“रूठने का सबब रोज हो गया,
शायद इन्हें पसंद कोई और हो गया है I”

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुभा जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ!

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश है हम किसी के ख़ुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं.

“हम आपके ख्यालों में इतना खो गए है
की अब Google भी खोज नहीं पायेगा I”

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की
हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकीन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप.

“दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये नजदीक
आने के बाद अहसास हुआ I”

Quotes on Love in Hindi

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी.
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!!!!

वो कहते है मजबूर है हम,
ना चाहते हुए भी तुमसे दूर है हम,
चुरा ली है उन्होंने हमारी दिल की धड़कन,
फिर भी कहते है बेकसूर है हम.

“कुछ दिल तोड़ कर ऐसे सोते है
जैसे जेल में रातें गुजारी हो I”

ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….

जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,
जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई.

“आंखों को कातिल बनाने में,
नकाबों का बहुत बड़ा हाथ है “

मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं..
पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है…

दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे.

“गलती से नजर आईने पर पड़ी सकल मेरी थी
पर दीदार आपका हो गया I”

अच्छा लगता है.. जब मेरे बिना कुछ कहे …
बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर
मुस्कान आ जाती हैं…

कभी अजनबी से मिले थे हम,
फिर ऎसे ही मिलते चले गए,
हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,
पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए.

“लम्हा जो मेरा था, वो मैंने उसके नाम कर दिया I
कहानी जो मेरी थी, शब्द उसके नाम कर दिया I
गम जो उसके थे, वो अपने नाम कर लिया I
खुद को धूप में रखा, छांव उसके नाम कर दिया I”

तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे
बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम.

यूँ नजरों से आपने बात की,
और दिल चुरा ले गए,
हम तो समझे थे अजनबी आपको,
पर देकर बस एक मुस्कुराहट अपनी,
आप तो हमे अपना बना गए.

“तुम्हारी ना पसंद करने की अदा
हमें बड़ा पसंद आती है I”

जो दिल के ख़ास होते हैं…
वो हर लम्हा आस पास होते हैं.

प्यार करनेवाले मरते नही मार दिए जाते है,
कोई कहता है जला दो इन्हे,
कोई कहता है दफना दो इन्हे,
पर कोई यह क्यों नही कहता की मिला दो इन्हे.

“दो जुमले हम भी पढ़ लेते अगर मामले हमारे
मतलब का होता दिल खाली पड़ा था
गिरवी हम भी रख देते अगर मामले हमारे
मतलब का होता I “

लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है
ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की
गहराईयो से पुकारा है।

अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.

“दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके I
जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके I”

Read Also: भरोसा शायरी

Quotes on Love in Hindi

सुन बस एक ही ख्वाहिश है,की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी।

अगर जिंदगी मे सच्चा प्यार लिखा है,
तो उस इंसान को चाहे हजारो इंसानों मे खडा कर दो,
वो फिर भी आपका ही रहेगा.

“आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है
हमारी जहनों में की एक जन्म काफी
ना होगा इसे मिटाने में I”

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.

यह हवा आपकी मुस्कुराहट की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी मुस्कुराहट को,
क्योंकी आपकी खुशी हमे जिंदगी देती है.

“हमेशा शिकायत रहती है
उन्हें की हम महफ़िल में शरीक नहीं होते
नादान है वो जो इस अनजान के चलते
भरी महफ़िल में बदनाम होना चाहते है “

निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा
तुम ही को देखा और बेपनाह देखा

ना मै तुम्हे खोना चाहता हुँ,
ना तेरी याद मे रोना चाहता हुँ,
जब तक जिंदगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हुँ.

“वो तस्वीर तुम्हारी ऐसी बनी,
की दिल मेरा फिर धड़कने लगा,
तुमसे मुझे फिर प्यार हुआ,
इस प्यार का मुझे फिर इकरार हुआ। “

अच्छा सुनो,
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है..
जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,
दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो.

“तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी
लगी कि सालों के रिश्ते मैं भूल गयी.”

सुनो जाना
आज़ादी के दिन भी मुझे
उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की करदो ना

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू.

“तेरे संग साथ रहने के सपने बुनने लगी,
तेरे वापस आने के दिन गिनने लगी, तेरे इंतज़ार में,
मैने सुबह शाम घरिया देख के गुज़ारे है,
और सबको हक़ से कहा वो (तुम ) हमारे है। “

मोहब्बत का शौक यहां किसे था.
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई.

तुझे भुलकर भी ना भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकीन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पाएंगे हम.

“उनके कॉल का इंतज़ार हमे रहता है
दिल मेरा बस उनका नाम ही कहता है “

हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश
रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो
जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए

Quotes on Love in Hindi

रिश्तों का विश्वास टूट ना जाए,
प्यार का साथ कभी छूट ना जाए,
ए खुदा गलती करने से पहले मुझे संभाल लेना,
कही मेरे गलती से मेरा महबूब रूठ ना जाए.

“जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है
तब से दुख को खुद के करीब भटकने भी नहीं देती। “

काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ.

दिल मे हो आप तो कोई और खास कैसे होगा,
यादों मे आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकीयाँ कहती है आप याद करते हो,
पर बोलोगे नही तो हमे एहसास कैसे होगा.

“जिंदगी कैद सी हो गयी,
आज़ाद होना चाहती हूँ, तू नसीब से मिला है,
तेरे साथ रहना चाहती हूँ। “

प्यार क्या होता हैं,हमें कहा पता था,
बस Ek दिन तुम दिखे हमें और हम kho गये,

आपके दिदार के लिए यह दिल तरसता है,
आपके इंतजार मे ये दिल तडपता है
क्या कहे इस पागल दिल को,
जो हमारा होकर भी आपके लिए धडकता है.

“तेरे खातिर जिन्दगी भी वार दू,
तू मील को खुद को सवार लूँ और
न मिले तो खुद को मार लूँ। “

सुन पगली,
तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं,
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं,

मिल जाए हर कोई युही राहो मे,
तो पता कैसे चले की इंतजार क्या है,
तडप के देखो किसी की चाहत मे,
तो पता चले की प्यार क्या होता है.

“उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे
अपनी बस शर्त है,
उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए। “

प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई
girlfrnd या boyfrnd हो
प्यार का मतलब ये होता है कोई special हो जिस की आप
फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो….

उनकी तलाश मे कदम खुद ही निकल गए,
उनकी यादो मे अरमान पिघल गए,
खोजा था उनको सारे जहाँ मे,
लेकीन पलके बंद कि तो वो आँखों मे ही मिल गए.

“पता नी क्यों रो वो रहे थे और आँसू हमारे निकले,
चोट उन्हें लगी थी पर दर्द हमे हो रहा था। “

मेरी ख्वाहिशें हजारों है..
लेकिन जरुरत सिर्फ तुम.

लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम्हारे नाम कुर्बान कर देंगे,
आए अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिंदगी को हम आखरी सलाम कह देंगे.

“वो बोलके अपनी ही बातें भूल जाते है
और हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है।”

मैं इश्क़ हूँ , तू ज़िद्द है ,
मैं तुझमें हूँ , तू मुझमें है !!

जीने की ख्वाहीश मे हर रोज मरते है,
वो आए ना आए हम इंतजार करते है,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम आज भी सच मानकर उन पर ऐतबार करते है.

Read Also: नाराजगी शायरी

Quotes on Love in Hindi

“दिल को संभाल के रखा था सालो से,
पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया। “

अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही
और सोने से पहले याद करता है
तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो

मुस्कुरा दो जरा खुदा के वास्ते,
शमा ए महफिल मे रोशनी कम है,
तुम हमारे नही तो क्या गम है,
हम तुम्हारे तो है ये क्या कम है.

“पता नहीं कैसा एहसास है ये,
जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।”

सुन तो,ज़रा
तेरी हर मीठी यादें मेरी आँखों में बसी हैं,”
और ये तब तक रहेंगी,जब तक ये आँखे खुली हैं

“तेरे लिए सब कुछ करने का मन करता है,
तू बता मुझपे तू कितना मरता है?”

सुनो
तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो.
पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना

जमाने का ये दस्तुर कैसा,
प्यार को पाना ये कसुर कैसा,
अगर मोहब्बत गुनाह है जमाने मे,
तो फिर इंसानो को मोहब्बत
सिखानेवाला वो खुदा बेकसुर कैसा.

“रात कट नहीं रही, समझ नहीं आया !
की तनहा रात है ! या मैं I”

तुम्हारा ख्याल मेरे मन से जाये भी….तो जाये कैसे,
कि तुम मेरे ख्याल के… ख्यालों में भी शामिल हो !!
Love You

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.

“तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त और दिल की
धरकन दोनों तेजी से चलने लगती है I”

जिन्दगी की बस इतनी है दुआ..,
जब भी आँखें खोलूँ मौजूद हो तू हर जगह!!!

बस तुम ही मेरे
दिल की ज़िद हो..!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !

“ऐसी घोली पानी में चीनी
उसने अपनी उनलियों से,
की शरबत भी शराब बन गई I”

जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी नूर बनके
यक़ीन मानों तब से कोई भी नज़ारा तुम बिन अच्छा नहीं लगता

तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया है तुझसे,
की हर सासों में सिर्फ तेरा ही नाम.

“कभी कभी लोग अपने आप से रूठ जाते है
किसी और मानते मानते I”

एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !

तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनके रहता है.

“आप मुहब्बत के चक्कर में
सुकून गिरवी रखना पड़ा I”

Quotes on Love in Hindi

हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं..
खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं…

वो नजर कहा से लाउ जो तुम्हे भुला दे,
वो दुआ कहा से लाउ जो ईस दर्द को मिटा दे,
मिलना तो लिखा होता है तकदीरो में पर,
वो तक़दीर ही कहा से लाउ जो हम दोनों को मिला दे.

“लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते,
मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था I”

इन आँखों से पी लूँ तुझे इस दिल में कैद कर लूँ,
मेरी “अमानत” है तू, आ तुझे सबसे छुपा कर रख लूँ

रूठी जो जिंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम तो सेह लेंगे हम,
बस आप रहना साथ हमारे,
आँसुओं मे भी मुस्कुरा लेंगे हम.

“प्यार बहुत कुछ छीन लेता है
कोई नहीं मेरा तो बस सुकून था I”

तेरी मेरी Love Story ऐसी हो
Id तेरी हो मगर Dp मेरी हो

होती नही मोहब्बत सुरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल मे होती है.

“अगर मुहब्बत में कोई हद होगी तो
वो बेहद होगी I”

ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,*
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए

जब प्यार किसी से होता है,
हर दर्द दवा बन जाता है,
क्या चीज मोहब्बत होती है,
एक शख्स खुदा बन जाता है.

“अब तो शब्दों में भी जिक्र नहीं होता I
उसका जिसके लिए सारे शब्द बोले थे I”

कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी!
सुंदरता का झरना भी तुम हो,
मोहब्बत का दरिया भी तुम हो.

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी मे जो कभी तनहा ना करे,
जान बनके उतर जा उसकी रूह मे,
जो जान से भी ज्यादा तुझे प्यार करे.

“कुछ लोग साथ रह के भी नहीं सीखा पाते I
जो उसने छोड़ के सीखा दिया I”

सिर्फ इक पल और ज़िन्दगी पूरी.
साथ बस तू और कुछ नहीं ज़रूरी..

वो चाँद है मगर आप से प्यारा तो नहीं,
परवाने का शमा के बिन गुज़ारा तो नहीं,
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज़,
क्या आपने मुझे पुकारा तो नहीं.