न जाने क्यों तेरा ही चेहरा नजर आता है जब भी कोई तेरा नाम लेता है
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
इतना प्यार तोमैंने खुदसे भी नहीं किया,जितना मुझे तुमसे होगया!!
****
तेरी मासूम सी आँखें तेरा मासूम सा चेहरा तेरी छोटी छोटी बचकानी हरकतें बस इन्हें देखता हूँ तो गुस्सा नहीं कर पाता हूँ
तुमसे प्यार का वादा कर तेरे साथ चल दिए हैं। अब बेबस नहीं हम तुम हमारे कारवान मिल गये हैं।
त भीड़ हैमोहब्बत केइस Shehar में, एक बारजो बिछड़ा, वो दोबारानहीं मिलता..
तुमसे प्यार करना मेरी आदत नहीं है तुम मेरी ज़रूरत हो मेरी ज़िन्दगी हो
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें बन के रूह बिछड़ ना जायें भूलना मुमकिन नहीं है आपको मरने से पहले कही मर ना जायें.
हदसे बढ़जाये तालुकतो गममिलते हैं.. हम इसी
वास्ते अब हरशख्स सेकम मिलतेहँ..
हम तो निकले थे अपने घर से किसी काम के लिए पर तुझे देखा तो किसी काम के नहीं रहे
First Love Quotes In Hindi
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.
दूरियोंसे हीएहसास होताहै किनज़दीकियाँ कितनी ख़ास होती है
मेरे हर पल में हो तुम सुबह में शाम में रात में जहाँ भी देखूं सिर्फ तुम ही तुम हो
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी रहने की अब आदत नहीं है मुझे।
कहाँ रहती है खबर हमे जब होते हैं दीदार उनके वक़्त थम सा जाता है साँसे रुक सी जाती है जब उनकी नजरे देखती हैं हमे
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर, पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर.
लगताहै इकबार फिर मोहब्बत होही जाएगी, रात फिरखाव्ब मेंखुद कोमरते देखा है.
तेरा हसना इस चेहरे को और भी खूबसूरत बना देता है और मेरे दिल को मेरे दिन को भी खूबसूरत बना देता है
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
जरासी जगहछोड देना अपनी नीदोमै, क्योकिआज राततेरे ख्बाबोमै हमाराबसेरा होगा.
वक़्त निकाल लेता हूँ अपनी जान के लिए एक तू ही तो है जो मेरी खामोशियाँ भी सुन लेती है
तुम मेरी बाहों का हार बनो,मेरे आँखो की चमक बनो, तुम इस दिल की धड़कन बनो,मेरे साँसों की महक बनो, बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो. Love You Sweet Heart.
सुनोअब अगरहाथ पकड़ाहै तो आखरीसांस तकसाथ निभाना
वक़्त की परवाह ना थी हमें पर जब तुम मिली तो इसकी भी परवाह करने लगे
मुझे प्यार करना नहीं आता पर जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही किया है जान।
कोई नहीं मरताकिसी केछोड़ जानेसे वक़्त सबको जीनासिखा देता है
निकल लिया करो वक़्त अपनी मोहब्बत के लिए कहीं ऐसा ना हो एक दिन कि वक़्त तो हो तु मोहब्बत ना करने वाला हो कोई
****
तुम्हारेलिए अपनासरनेम भी बदल लेती है तुमउसके लिएअपनी बुरीआदत नहींबदल सकते
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है, बातें करने का अंदाज हुआ करता है, जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.
नाढूंढ मेराकिरदार दुनियाँकी भीड़में.. वफादारतो हमेशातन्हां ही मिलते है।
जब तुम्हे पहली बार देखा तो दिल बोला अबे यही तो है वो मेरी बाबू शोना जिसे मैं ढूंढ रहा था
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती.
बाहों में उनके मैं खोने लगा प्यार हमको बेपनाह होने लगा
First Love Quotes In Hindi
जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार। जान के लिए कर दू कुरबान यारी। अब आपसे हि क्या छुपाना। आप ही तो है जान हमारी।
वे मुझे संवारते जा रहे थे और हम उनके रंग में रंगने लगे
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना जो दिल में हो वो ख्वाब ना तोड़ना हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना.
ऐसी घोली पानी में चीनी उसने अपनी उनलियों से कि शरबत भी शराब बन गई
तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त और दिल की धड़कन दोनों तेजी से चलने लगती है
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
*****
पता नहीं कैसा एहसास है ये जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे, बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता.
रात भर हम उनकी बाहों में सिमट से रह गए जो कहनी थी बात वो कहते-कहते रह गए
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं । हमें हर पल उनकी याद आती हैं। दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के जितना हम याद करते हैं उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं।
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं , जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.
जिस प्यार को मैं तारसी आज तक वो एक पल में मिल गया
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।
तुम्हे हरपल याद करना भी एक एहसास है ऐसा लगता है कि तू हरपल मेरे पास है
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।
बस एक छोटी सी दुआ है जिन लम्हों में तुम मुस्कुराते हो वो लम्हे कभी खत्म ना हो
लफ्ज़ो मे क्या तारीफ करू आपकी, आप लफ्ज़ो मे कैसे समा पाओगे, जब लोग हमारे प्यार के बारे मे पूछेंगे, मेरी आँखों मे ए जान सिर्फ तुम नज़र आओगे.
एक फूल कभी दो बार नही खिलता, ये जनम बार बार नही मिलता, जिंदगी मे तो मिल जाते है हजारो लोग, मगर दिल से चाहनेवाला बार बार नही मिलता.
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी, उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी, एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है, दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी.
इश्क मे मौत से डरता कौन है, प्यार तो हो जाता है करता कौन है, आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान, और आप कहते हो की आपकी फिकर करता कौन है.
First Love Quotes In Hindi
कैसे कहू की अपना बना लो मुझे, निगाहों मे अपनी समा लो मिझे, आज हिम्मत कर के कहता हुँ, मै तुम्हारा हुँ अब तुम ही संभालो मुझे.
आज हर एक पल खुबसूरत है, दिल मे मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है, कुछ भी कहे ये दुनिया गम नही, दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है.
कुछ लिख नही पाते, कुछ सुना नही पाते, हाल-ए-दिल जुबान पर ला नही पाते, वो उतर गए है दिल की गहराइयों मे, वो समझ नही पाते और हम समझा नही पाते.
बहुत खूबसूरत होती है, एक तरफ़ा “मोहब्बत” न शिकायत होती है, न कोई बेवफाई !