पहला प्यार आमतौर पर कभी भुलाया नहीं जा सकता। चूँकि प्यार में पड़ना एक ऐसा अद्भुत एहसास है, जिसे पूरी तरह से शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
अगर आप भी अपने पहले प्यार को अपने प्रियजनों के सामने बयां करना चाहते हो तो आप के लिए पहला प्यार सुविचार (First Love Quotes In Hindi) मददगार साबित होगा।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए पहला प्यार सुविचार का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।
पहला प्यार सुविचार के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।
फर्स्ट लव कोट्स (First Love Quotes In Hindi)
तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलना तेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना अच्छा लगता है मुझे
सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम।
तुझसे न मिलूं तो कहीं दिल नही लगता है तेरे इश्क़ का नशा कुछ इस कदर हुआ है
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
प्यार में फेसतो हर कोई देखताहै पर जोलोग दिलदेखते है वो हीखुश नसीबहोते है
तेरे नाम से मेरा नाम जोड़ना अच्छा लगता है जैसे हमारी पिछली मुलाक़ात आज की मुलाक़ात से जुड़ी हो
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं।
शायद कोई तोकर रहाहै मेरीकमी पूरी तबही तोमेरी याद तुम्हे अबनहीं आती
****
हर वक़्त तेरा ही ख्याल होना तेरी ही फ़िक्र होना दिल में जहन में ऐ दोस्त ये दोस्ती नहीं इससे बहुत ज्यादा है ये मोहब्बत है
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है.
अंदाज़कुछ अलगही हे मेरे सोचनेका, सबको मंज़िलका शौखहे, मुझेरास्ते का..।
वो तुम ही हो जिसने मुझे जीना सिखाया वो तुम ही हो जिसने मुझे हसना सिखाया और वो तुम ही हो जिसके साथ मैं अपने सारी ज़िन्दगी बिताना चाहता हूँ
First Love Quotes In Hindi
चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज, चित आये तो तुम मेरे और पट आये तो हम तेरे।
हर चीज़ “हद” में अच्छी लगती हैं, मगर तुम हो के हमे “बे हद” अच्छे लगते हो।
हम अपनी दिल पसंद पनाहों में आ गए, जब हम सिमट के आपकी बाहों में आ गए।
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी, हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
मैं उसकी ज़िन्दगी में कही नहीं था, पर मैं ही उसकी सारी ज़िन्दगी था।
तमन्ना हो अगर मिलने की, तो हाथ रखो दिल पर, हम धड़कनों में मिल जायेंगे।
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।
यूँ तो कोई सबूत नहीं है कितुम मेरेहो, ये दिल कारिश्ता तोसिर्फ यकीनसे चलता है!!
तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है हो जितनी भी तक़लीफ़ फुर हो जाती है
तू मेरी ज़ारुरत है.तू मेरी आदात है मेरि तो बस येहि चाहत है पुकार के तेरा नाम बोल दू , तू मेरी मोहब्बत है.
न जाने क्यों तेरा ही चेहरा नजर आता है जब भी कोई तेरा नाम लेता है
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
इतना प्यार तोमैंने खुदसे भी नहीं किया,जितना मुझे तुमसे होगया!!
****
मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है।
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर, आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।
हालातचाहे कितने भी बदलजाए परतुम मतबदलना कभी।
ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर दुबारा नहीं मिलता।
तेरी मासूम सी आँखें तेरा मासूम सा चेहरा तेरी छोटी छोटी बचकानी हरकतें बस इन्हें देखता हूँ तो गुस्सा नहीं कर पाता हूँ
तुमसे प्यार का वादा कर तेरे साथ चल दिए हैं। अब बेबस नहीं हम तुम हमारे कारवान मिल गये हैं।
त भीड़ हैमोहब्बत केइस Shehar में, एक बारजो बिछड़ा, वो दोबारानहीं मिलता..
तुमसे प्यार करना मेरी आदत नहीं है तुम मेरी ज़रूरत हो मेरी ज़िन्दगी हो
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें बन के रूह बिछड़ ना जायें भूलना मुमकिन नहीं है आपको मरने से पहले कही मर ना जायें.
हदसे बढ़जाये तालुकतो गममिलते हैं.. हम इसी
वास्ते अब हरशख्स सेकम मिलतेहँ..
हम तो निकले थे अपने घर से किसी काम के लिए पर तुझे देखा तो किसी काम के नहीं रहे
First Love Quotes In Hindi
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.
दूरियों से ही एहसास होता है कि नज़दीकियाँ कितनी ख़ास होती है
मेरे हर पल में हो तुम सुबह में शाम में रात में जहाँ भी देखूं सिर्फ तुम ही तुम हो
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी रहने की अब आदत नहीं है मुझे।
अपनी मुस्कुराहट कोजरा काबूमें रखिए, दिल-ए-नादान कहींइस परशहीद नाहो जाए!!
होश ख्याल सब खोया रहता है ए पगली तेरी मोहब्बत ने हमे दीवाना बना दिया है
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो याद बन गए और जो दिल से न गए वो आप बन गए।
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे, जब से तुझे पाया, यकीन भी हो गया।
लोग कहते हैं की मोहब्बत एक बार होती हैं, लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती हे।
ना जाने इतना प्यार कहां से आया है तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे रूठ जाता है।
मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनो को, तुमने धड़कना सिखा दिया, जब से मिला हैं प्यार तेरा, ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया।
तस्वीरबना करतेरी आसमानपर टांगआया हूँ, और लोगपूछते हैं आज चाँदइतना बेदाग़कैसे हे!!
तू होता है तो मुश्किल भी आसान लगती है मंजिल कितनी ही दूर क्यों ना हो पास लगती है
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें, कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है तरस आ भी जाये आपको, पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.
मचलती तमन्नाये वक़्तदर वक़्त बदलती रहती है आँखे है बेज़ुबान फिर भी हर राज़ उगलती रहती है|
कहाँ रहती है खबर हमे जब होते हैं दीदार उनके वक़्त थम सा जाता है साँसे रुक सी जाती है जब उनकी नजरे देखती हैं हमे
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर, पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर.
लगताहै इकबार फिर मोहब्बत होही जाएगी, रात फिरखाव्ब मेंखुद कोमरते देखा है.
तेरा हसना इस चेहरे को और भी खूबसूरत बना देता है और मेरे दिल को मेरे दिन को भी खूबसूरत बना देता है
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
जरासी जगहछोड देना अपनी नीदोमै, क्योकिआज राततेरे ख्बाबोमै हमाराबसेरा होगा.
वक़्त निकाल लेता हूँ अपनी जान के लिए एक तू ही तो है जो मेरी खामोशियाँ भी सुन लेती है
तुम मेरी बाहों का हार बनो,मेरे आँखो की चमक बनो, तुम इस दिल की धड़कन बनो,मेरे साँसों की महक बनो, बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो. Love You Sweet Heart.
सुनोअब अगरहाथ पकड़ाहै तो आखरीसांस तकसाथ निभाना
वक़्त की परवाह ना थी हमें पर जब तुम मिली तो इसकी भी परवाह करने लगे
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही, बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही।
तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आई, वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे।
जिनकी हम जितनी केयर करते हैं अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते।
मुझे प्यार करना नहीं आता पर जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही किया है जान।
कोई नहीं मरताकिसी केछोड़ जानेसे वक़्त सबको जीनासिखा देता है
निकल लिया करो वक़्त अपनी मोहब्बत के लिए कहीं ऐसा ना हो एक दिन कि वक़्त तो हो तु मोहब्बत ना करने वाला हो कोई
****
तुम्हारेलिए अपनासरनेम भी बदल लेती है तुमउसके लिएअपनी बुरीआदत नहींबदल सकते
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है, बातें करने का अंदाज हुआ करता है, जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.
हम दोनों दूर हे,पर प्यार करना छोड़ा नही हे, भले ही हम दोनों बात न करे, रिश्ता हमने तोडा नहीं हे.
नाढूंढ मेराकिरदार दुनियाँकी भीड़में.. वफादारतो हमेशातन्हां ही मिलते है।
जब तुम्हे पहली बार देखा तो दिल बोला अबे यही तो है वो मेरी बाबू शोना जिसे मैं ढूंढ रहा था
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती.
बाहों में उनके मैं खोने लगा प्यार हमको बेपनाह होने लगा
First Love Quotes In Hindi
जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार। जान के लिए कर दू कुरबान यारी। अब आपसे हि क्या छुपाना। आप ही तो है जान हमारी।
वे मुझे संवारते जा रहे थे और हम उनके रंग में रंगने लगे
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना जो दिल में हो वो ख्वाब ना तोड़ना हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना.
ऐसी घोली पानी में चीनी उसने अपनी उनलियों से कि शरबत भी शराब बन गई
तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त और दिल की धड़कन दोनों तेजी से चलने लगती है
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
*****
पता नहीं कैसा एहसास है ये जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे, बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता.
रात भर हम उनकी बाहों में सिमट से रह गए जो कहनी थी बात वो कहते-कहते रह गए
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं । हमें हर पल उनकी याद आती हैं। दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के जितना हम याद करते हैं उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं।
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं , जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.
जिस प्यार को मैं तारसी आज तक वो एक पल में मिल गया
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।
तुम्हे हरपल याद करना भी एक एहसास है ऐसा लगता है कि तू हरपल मेरे पास है
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।
बस एक छोटी सी दुआ है जिन लम्हों में तुम मुस्कुराते हो वो लम्हे कभी खत्म ना हो