Home > Hindi Quotes > फर्स्ट लव कोट्स

फर्स्ट लव कोट्स

पहला प्यार आमतौर पर कभी भुलाया नहीं जा सकता। चूँकि प्यार में पड़ना एक ऐसा अद्भुत एहसास है, जिसे पूरी तरह से शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

अगर आप भी अपने पहले प्यार को अपने प्रियजनों के सामने बयां करना चाहते हो तो आप के लिए पहला प्यार सुविचार (First Love Quotes In Hindi) मददगार साबित होगा।

First Love Quotes In Hindi

इस आर्टिकल में हम आपके लिए पहला प्यार सुविचार का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

पहला प्यार सुविचार के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।

फर्स्ट लव कोट्स (First Love Quotes In Hindi)

तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलना
तेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना
अच्छा लगता है मुझे

सुनो ना,
वो जो लाखों में एक होता है
ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम।

तुझसे न मिलूं तो कहीं
दिल नही लगता है
तेरे इश्क़ का नशा
कुछ इस कदर हुआ है

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे
याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए
बनाया है तुझे.

प्यार में फेसतो हर कोई देखताहै पर जोलोग दिलदेखते है वो हीखुश नसीबहोते है

तेरे नाम से मेरा नाम जोड़ना अच्छा लगता है
जैसे हमारी पिछली मुलाक़ात
आज की मुलाक़ात से जुड़ी हो

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे
उसे मोहब्बत कहते हैं।

First Love Quotes In Hindi

शायद कोई तोकर रहाहै मेरीकमी पूरी
तबही तोमेरी याद तुम्हे अबनहीं आती

****

हर वक़्त तेरा ही ख्याल होना तेरी ही फ़िक्र होना
दिल में जहन में
ऐ दोस्त
ये दोस्ती नहीं इससे बहुत ज्यादा है ये मोहब्बत है

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है.

अंदाज़कुछ अलगही हे मेरे सोचनेका,
सबको मंज़िलका शौखहे, मुझेरास्ते का..।

वो तुम ही हो जिसने मुझे जीना सिखाया
वो तुम ही हो जिसने मुझे हसना सिखाया और
वो तुम ही हो जिसके साथ मैं
अपने सारी ज़िन्दगी बिताना चाहता हूँ

First Love Quotes In Hindi

चलो सिक्का उछाल के
कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो तुम मेरे
और पट आये तो हम तेरे।

हर चीज़ “हद” में अच्छी लगती हैं,
मगर तुम हो के हमे
“बे हद” अच्छे लगते हो।

हम अपनी दिल
पसंद पनाहों में आ गए,
जब हम सिमट के
आपकी बाहों में आ गए।

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।

मैं उसकी ज़िन्दगी में कही नहीं था,
पर मैं ही उसकी सारी ज़िन्दगी था।

First Love Quotes In Hindi

तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनों में मिल जायेंगे।

तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान
क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी
जान बस्ती है।

यूँ तो कोई सबूत नहीं है कितुम मेरेहो,
ये दिल कारिश्ता तोसिर्फ यकीनसे चलता है!!

तेरा हाथ पकड़ते ही
चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है
हो जितनी भी तक़लीफ़ फुर हो जाती है

तू मेरी ज़ारुरत है.तू मेरी आदात है मेरि तो बस
येहि चाहत है पुकार के तेरा नाम बोल दू ,
तू मेरी मोहब्बत है.

ज़िन्दगीकी हरशाम हसीनहो जाए….,
अगरमेरी मोहब्बतमुझे नसीबहो जाये

ज़िन्दगी के हर मोड़
पर तुमने मेरा साथ दिया
क्या तुम अब हमारे
बच्चों का ख्याल रखोगी

खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।

First Love Quotes In Hindi

एकशख्श इसतरह
मेरेदिल मेंउतर गया
जैसेवो जानताथा..
मेरे दिल केसारे रास्ते

Read Also: समझ पर अनमोल विचार

किस्मत वाले हो जाये हम दोनों
तुम हो और हम हो
और मोहब्बत हो जाये

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।

कौन कहता हैहमशक्ल नहींहोते,
देख तेरा दिलमेरे दिलसे कितनामिलता है!!

न जाने क्यों तेरा ही चेहरा नजर आता है
जब भी कोई तेरा नाम लेता है

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।

इतना प्यार तोमैंने खुदसे भी नहीं किया,जितना मुझे तुमसे होगया!!

****

मुझे कभी धोखा नहीं देना,
मेरे आलावा किसी
और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर
आपने मुझे जीना सिखाया है।

धड़कनों को भी रास्ता दे
दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर
कब्जा किये बैठे है।

हालातचाहे कितने
भी बदलजाए
परतुम मतबदलना कभी।

ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार
करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर
सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर
दुबारा नहीं मिलता।

First Love Quotes

तेरी मासूम सी आँखें
तेरा मासूम सा चेहरा
तेरी छोटी छोटी बचकानी हरकतें
बस इन्हें देखता हूँ
तो गुस्सा नहीं कर पाता हूँ

तुमसे प्यार का वादा कर
तेरे साथ चल दिए हैं।
अब बेबस नहीं हम
तुम हमारे कारवान मिल गये हैं।

त भीड़ हैमोहब्बत केइस Shehar में,
एक बारजो बिछड़ा, वो दोबारानहीं मिलता..

तुमसे प्यार करना मेरी आदत नहीं है
तुम मेरी ज़रूरत हो मेरी ज़िन्दगी हो

हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें
बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें.

हदसे बढ़जाये तालुकतो
गममिलते हैं..
हम इसी वास्ते अब
हरशख्स सेकम मिलतेहँ..

हम तो निकले थे
अपने घर से किसी काम के लिए
पर तुझे देखा तो किसी काम के नहीं रहे

First Love Quotes In Hindi

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.

दूरियों से ही एहसास होता है
कि नज़दीकियाँ कितनी ख़ास होती है

First Love Quotes

मेरे हर पल में हो तुम
सुबह में शाम में रात में
जहाँ भी देखूं सिर्फ तुम ही तुम हो

ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी
रहने की अब आदत नहीं है मुझे।

अपनी मुस्कुराहट कोजरा काबूमें रखिए,
दिल-ए-नादान कहींइस परशहीद नाहो जाए!!

होश ख्याल सब खोया रहता है
ए पगली तेरी मोहब्बत
ने हमे दीवाना बना दिया है

ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए
मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो
याद बन गए और जो दिल से न गए
वो आप बन गए।

First Love Quotes Hindi

Read Also: रिश्ते पर सुविचार

ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है,
सब कहते थे,
जब से तुझे पाया,
यकीन भी हो गया।

लोग कहते हैं
की मोहब्बत एक बार होती हैं,
लेकिन मुझे तो एक
ही इंसान से बार बार होती हे।

ना जाने इतना प्यार कहां से आया है
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे
खातिर मुझसे रूठ जाता है।

मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया।

तस्वीरबना करतेरी
आसमानपर टांगआया हूँ,
और लोगपूछते हैं
आज चाँदइतना बेदाग़कैसे हे!!

तू होता है तो
मुश्किल भी आसान लगती है
मंजिल कितनी ही दूर क्यों ना हो
पास लगती है

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.

मचलती तमन्नाये वक़्तदर
वक़्त बदलती रहती है
आँखे है बेज़ुबान फिर
भी हर राज़ उगलती रहती है|

कहाँ रहती है खबर हमे
जब होते हैं दीदार उनके
वक़्त थम सा जाता है
साँसे रुक सी जाती है
जब उनकी नजरे देखती हैं हमे

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर.

लगताहै इकबार फिर
मोहब्बत होही जाएगी,
रात फिरखाव्ब
मेंखुद कोमरते देखा है.

तेरा हसना इस चेहरे को
और भी खूबसूरत बना देता है
और मेरे दिल को मेरे दिन
को भी खूबसूरत बना देता है

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

First Love Quotes In Hindi

जरासी जगहछोड देना
अपनी नीदोमै,
क्योकिआज राततेरे
ख्बाबोमै हमाराबसेरा होगा.

वक़्त निकाल लेता हूँ
अपनी जान के लिए
एक तू ही तो है
जो मेरी खामोशियाँ भी सुन लेती है

तुम मेरी बाहों का हार बनो,मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,मेरे साँसों की महक बनो,
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो.
Love You Sweet Heart.

सुनोअब अगरहाथ पकड़ाहै तो
आखरीसांस तकसाथ निभाना

वक़्त की परवाह ना थी हमें
पर जब तुम मिली तो
इसकी भी परवाह करने लगे

प्यार करना सिखा है
नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है
इस दिल मे दूसरा कोई और नही।

तुमको देखा तो
मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की
तारीफ ही सुना करते थे।

जिनकी हम जितनी केयर करते हैं
अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते।

मुझे प्यार करना नहीं आता पर
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ
तुमसे ही किया है जान।

कोई नहीं मरताकिसी केछोड़ जानेसे
वक़्त सबको जीनासिखा देता है

निकल लिया करो वक़्त अपनी मोहब्बत के लिए
कहीं ऐसा ना हो एक दिन कि
वक़्त तो हो तु
मोहब्बत ना करने वाला हो कोई

****

तुम्हारेलिए अपनासरनेम भी
बदल लेती है
तुमउसके लिएअपनी
बुरीआदत नहींबदल सकते

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.

हम दोनों दूर हे,पर प्यार करना छोड़ा नही हे,
भले ही हम दोनों बात न करे, रिश्ता हमने
तोडा नहीं हे.

First Love Quotes

नाढूंढ मेराकिरदार दुनियाँकी भीड़में..
वफादारतो हमेशातन्हां ही मिलते है।

Read Also: प्यार पर सुविचार

मोहब्बत वो होती है
जिसके लिए बिजी होने पर भी वक़्त निकाला जाता है
वरना टाइम पास तो PUBG भी कर देता है

ज़िन्दगीबहुत ख़ूबसूरतहै,
सबकहते थे,
जिसदिन तुझेदेखा,
यकीनभी होगया!

First Love Quotes In Hindi

वक़्त रहते हुए प्यार सम्भाल लो
वरना वक़्त तो
बहुत होगा पर प्यार ना होगा

ख़ुदकुशीहराम हैसाहब.
मेरीमानो तोइश्क़ करलो

कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,क्योंकि
हम इसे देख के ही जिया करते हैं.

करने लगा हूँ
परवाह अब तेरी हम
अब इसे तुम जबरदस्ती
समझो या हुकूमत

प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं,
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए.

होश ख्याल कहाँ रहता है हमें
सब पर तो तुमने कब्ज़ा कर रखा है

दिल‬ होना चाहिए जिगर होना चाहिए,
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए,
नजर से नजर मिलने पर ‪‎इश्क‬ नहीं होता,
‪नजर‬ के उस पार भी एक असर होना चाहिए।।

बहक जाते हैं सनम तुमको देखकर
ज़रा नजरें नीचे करके चला करें

पता नहीं कितना
प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने पर भी
तुम्हारी बहुत याद आती है।

बहुत सी शिकायते है जिंदगी से लेकिन
तुमसे मिलने के बाद सब खत्म हो जाती है

किसी को नजरों में न बसाओ।
क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं।
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ।
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।

ये दिल तो अभी भी तुम्हार
बस खुद को संभाल रखा है

चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब
साथ में ठीक करते है।

नींद आने के लिए हजारों दवाइयां है
पर ए दोस्त ना आने के लिए
सिर्फ मोहब्बत ही काफी है

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,आज जान
तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.

*****

Boy: तुम्हें पता है
मेरी Favourite जगह कौन सी है ?
Girl : नहीं
Boy : तेरी बाहें
जिसमे मुझे बड़ा सुकून मिलता है

ज़िन्दगी की इस सफ़र मे आपका साथ चाहिए
दर मुस्किलो मे आपका साहारा चाहिए
आपकि बाहोन मे मेरी आसरा हो
मुझे तो बस इतनी सि वारोसा चाहिए,

Read Also: अतीत पर सुविचार

जब तुम्हे पहली बार देखा तो दिल बोला
अबे यही तो है वो मेरी
बाबू शोना जिसे मैं ढूंढ रहा था

सच्ची मोहब्बत एक
जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए
तो सजा पूरी नहीं होती.

बाहों में उनके मैं खोने लगा
प्यार हमको बेपनाह होने लगा

First Love Quotes In Hindi

जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार।
जान के लिए कर दू कुरबान यारी।
अब आपसे हि क्या छुपाना।
आप ही तो है जान हमारी।

वे मुझे संवारते जा रहे थे और
हम उनके रंग में रंगने लगे

रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे
उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

सबको उम्मीदें थी
पर भरोसा बस तूने किया
इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ

सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो ख्वाब ना तोड़ना
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना.

ऐसी घोली पानी में चीनी
उसने अपनी उनलियों से
कि शरबत भी शराब बन गई

तुमसे जब मिलता हूँ
तो वक्त और दिल की धड़कन
दोनों तेजी से चलने लगती है

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.

*****

पता नहीं कैसा एहसास है ये
जब से तुम मिले हो
सब अच्छा लगने लगा

सारी दुनिया के रूठ
जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश
रहना मुझे तकलीफ देता.

रात भर हम उनकी
बाहों में सिमट से रह गए
जो कहनी थी बात
वो कहते-कहते रह गए

दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं ।
हमें हर पल उनकी याद आती हैं।
दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के
जितना हम याद करते हैं उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं।

खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.

जिस प्यार को मैं तारसी आज तक
वो एक पल में मिल गया

हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।

तुम्हे हरपल याद
करना भी एक एहसास है
ऐसा लगता है
कि तू हरपल मेरे पास है

सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला
हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है
इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।

बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में तुम मुस्कुराते हो
वो लम्हे कभी खत्म ना हो

Read Also: दर्द भरे सुविचार

मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं।
प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं।
जब जमाना ही पत्थर दिल हैं।
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है।

तुम कहो ना कहो मगर फिर भी
तुम्हारे हर सफर में तुम्हारे साथ हूं मै

तू मेरी जान है इसमें कोई शक
नहीं तेरे अलावा मुझ पर किसी
और का हक़ नहीं।

First Love Quotes In Hindi

दिल चाहता है
छुपा लू तुम्हे अपनी बाहों में
और दिल भर तुमसे प्यार करूं

पलको से आँखो की हिफाजत होती है
धडकन दिल की अमानत होती है
ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है.

पता नहीं क्यों तुमसे
हमे इतनी मोहब्ब्त हो गई
की हर चीज से ज्यादा
मुझे तेरी आदत हो गई

मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं
होती जिससे होती है वही स्पेशल बन
जाता है।

हालांकि तुमने मेरी
रूह को छू लिया है
लेकिन तेरा मेरे माथे
को चूमना मुझे बड़ा सुकून देता है

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती।
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती।
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त।
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।

कभी किसी का चेहरा
देखकर हमने दिल नहीं लगाया
लेकिन तेरी चेहरे की हसी
के लिए कई बार जान लुटाई है हमने

सुनो जान,प्यार
में सबसे ज्यादा ज़रूरी अपने
पार्टनर की केयर करना होता है।

जब तुम साथ में होते हो तो
कम्बख्त वक़्त को क्या हो जाता है
बहुत तेज़ी से गुजरने लगता है

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं….

ये कैसा सरूर है
तेरे इश्क का मेरे मेहरबाँ
सँवर कर भी रहते हैं
बिखरे बिखरे से हम

बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।

तेरी आँखों के जादू से
तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़;
ये उसे भी जीना सीखा
देता जिसे मरने का शौक़ हो

इश्क की चोट का कुछ,
दिल पे असर हो तो सही।
दर्द कम हो कि ज्यादा हो,
मगर हो, तो सही।

मेरे बस मे हो तो लहरों
को इतना हक भी ना दू…
लिखू नाम तेरा किनारे पे
और लहरो को छुने तक ना दू

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ,
की वो दूर चला जाये.

तुझे सोचूं एक बार तो
फिर सोचती ही रहूं मैं
न जाने कौन सा जादू
कर दिया है तेरे इश्क़ ने

Read Also: भावनात्मक सुविचार

इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है।

अपने दिल के राज़ों (Secrets)
को तेरे सामने रख देती हूँ.
सारे आंसू से तेरी शर्ट को भिगो देती हूँ
क्योंकि मैं तुमसे बेइन्तेहा प्यार करती हूँ

आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता
आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान।

कुछ इस तरह से
तुम मेरी रूह में उतर गए हो
जो अब निकलोगे तो जान ले जाओगे मेरी

****

ये वाली फीलिंग अच्छी लगती है
मेरे देखने से पहले ही तेरा मुझे घूरना

सुनो ना जान
कभी आप रूठ गए तो
हम मना लेंगे और
कभी हम रूठ जाएँ तो
आप बस हमे गले लगा ली जीयेगा

जहाँ भी जाऊं तुम्हे ही पाती हूँ
इतना तेरा इश्क़ मेरी रूह में उतर गया है

एक दिन मैंने रब से दुआ मांगी
मुझे वो दें जो मेरा ख्याल रखे मेरी इज्जत करे
फिर मुझे तुम मिले और मोहब्बत हो गई

तुम हो तो ज़िन्दगी जी लेती हूँ
वरना शिकायतों ने तो इसे
ऊपर का रास्ता दिखा रखा है

न कोई शौक था
न कोई चाहत थी
पर जब तुझसे मिला
तो दोनों पूरे हो गए

मैं नहीं जानता क्या है तेरे मेरे बीच में
पर जब तुझको देखता हूँ
तो दिल की धड़कन तेज़ होने लगती है

जिस दिन से तुम मिले हो हमे
उस दिन से दिल ने
धड़कना शुरू किया है

तुझसे लड़ना मेरा हक़ है
क्योंकि तुझसे प्यार 100 प्रतिशत है

तू ही तो इकलौती मेरी जान है
और बहुत तू शैतान है

First Love Quotes In Hindi

तुम जो चाहो वो सोच
सकती हो मेरे बारे में
लेकिन मेरा दिल हर
दिन तेरे लिए ही धड़कता है

तुम्हे जो देखा था पहली
बार तो दिल बोला
यही है वो शख्स जिसके
साथ सारी उमर बितानी है

ज़िन्दगी में कितनी ही
परेशानियां हो कितने ही दुःख हो
जान तुझे देखते हैं
तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है

जिनकी शक्लें खराब फ़िक्र वो करें
हम तो आईना थे और आईना ही रहेंगे

जो आपको नहीं मारता
वह आपको और मजबूत बनाता है

वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है
जिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता है

Read Also: अकेलापन पर सुविचार

जो आंसू आँखों से नहीं गिरते है
वो अंदर तक तबाही मचाते है

कभी कभी सोचता हूँ की
अब कभी भी उसके बारे में ना सोचूं

इज्जत बहुत महंगी चीज है
आप उसकी उम्मीद
सबसे नहीं लगा सकते

बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था
रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया

अपने आप को समझ लो
शायद फिर किसी
और को नहीं समझना पड़ेगा

कीमत क्या पता
हम तो उनके लिए
बिकने वालों में से थे

ज़िन्दगी हमें बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं
लेकिन इनकी कीमत हमें तब पता चलती है
जब ये चीजें कहीं खो जाती हैं।

प्यार जिन्दगी है
अगर आप इसे खो देते है
आप जिन्दगी खो देते है

कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम
आज दिल की एक एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी

ज़िन्दगी के सफ़र में ऐसा अकसर होता है
मुश्किल फैसला ही हमेशा बेहतर होता है।

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है

कितना अजीब है
ये मोहब्बत का फसाना
पहले रूठ जाना
और फिर बिना बोले प्यार जताना

प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.

सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये,
होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे,
ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये.

वो सोचते हैं की लडने से और
बात न करने से लोग भूल जाते हैं,
मगर उन्हें नहीं पता की लडने से प्यार बढता है,
और बात न करने से बेचैनी बढती है.