Home > Hindi Quotes > समझ पर अनमोल विचार

समझ पर अनमोल विचार

Understanding Quotes in Hindi

Understanding Quotes in Hindi
Images :- Understanding Quotes in Hindi

Understanding Quotes in Hindi | समझ पर अनमोल विचार

जो ढेरों कोशिशों के बाद भी आपको नहीं
समझता हो, उसके पीछे अपना
समय बर्बाद करना बेवकूफी है.

चिलचिलाती गर्मी की धूप में जलने लगे,
फिर भी छाँव में रुके नहीं तेज चलने लगे,
देखा कुछ देर में मौसम भी बदलने लगे
आत्मविश्वास बढ़ा और खुद को समझने लगे.

समझदार लोगों को गैरजरूरी
वाद-विवाद में पड़ने से बचना चाहिए.

समझने वाले तो खामोशी
को भी समझ लेते है,
ना समझ तो जज्बातों का
भी मजाक उड़ा देते है.

जो लोग जिंदगी से सीखते रहते हैं,
उम्र के साथ उनकी
समझ बढ़ती चली जाती है.

जो समझते है इक-दुसरे के प्यार को,
रूठने पर दोनों इक-दुसरे को मनाते है.

Read Also: कॉफ़ी पर अनमोल विचार

कुछ लोग अपनी अच्छाई और बुराई समझते हैं,
लेकिन वे अपनी बुराईयों को
छोड़ने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं.

***

जो इंसान खुद को
अच्छी तरह समझता है,
उसे दूसरों को समझने
की जरूरत नहीं पड़ती।

आँखों से अगर कोई
आपकी बातें समझ लेता है
तो समझ लीजिए कि आप
दोनों का रिश्ता खास है.

Understanding Quotes in Hindi

समझ, समझ के समझ को समझो,
समझ समझना भी एक समझ है,
समझ, समझ के जो न समझे
मेरी समझ में वो ना समझ है.

कभी-कभी हमें और कुछ नहीं चाहिए होता है.
बस कोई हमें समझे यही चाहिए होता है.

खुद के साथ कम और
दूसरों के साथ ज्यादा वक़्त बिताते हो,
यही सबसे बड़ी गलती है तुम्हारी
कि खुद की ताकत को समझ नहीं पाते हो.

कुछ लोग हमारे मन की बात समझते हैं,
लेकिन हमारी भावनाओं का सम्मान नहीं करते.
ऐसे लोगों से हमें कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.

इंसान को कैसे समझ पाओगे,
जिसके दिल में घबराहट हो,
जिसके आँखों में आँसू नहीं
होठों पर सिर्फ मुस्कुराहट हो.

अच्छे रिश्तों में मदभेद होते हैं
लेकिन आपस में समझ भी होती है.

काश !!! समझ पाते दिल की बात,
तो एक दिन जरूर होती मुलाकात।

Read Also: हंसी पर अनमोल विचार

और सब कुछ करना आसान होता है,
लेकिन लोगों को
समझना बहुत मुश्किल होता है.

दिल की बात समझते नहीं
खुद को समझदार कहते हो.

किसी व्यक्ति या परिस्थिति को
समझना एक कला है
और यह कला कम लोगों के पास होती है.

बेवजह किसी से झगड़ते नहीं है,
समझाने से लोग समझते नहीं है.

अच्छी आपसी समझ हीं किसी
मजबूत रिश्ते का आधार होती है.

जिंदगी की परीक्षा में
नंबर नहीं मिलते है,
अगर किसी के दिल
जगह मिल जाएँ तो
समझ लेना कि पास हो गए.

****

खुद को समझना भी कई
बार बहुत कठिन हो जाता है.

चुनावी रैली में जब नेता जी आते है तो
गाँव के ज्यादातर लोग हेलीकॉप्टर
देखने जाते है और नेता जी भीड़ देखकर
समझते है कि रैली सफल हो गई.

हमें बहुत सारे लोग जानते हैं,
लेकिन कोई-कोई हीं हमें समझता है.

Understanding Quotes in Hindi

आपको पढ़ने की आदत है,
तो आप अच्छे लेखक बनेंगे।
अगर आपको समझने की आदत है
तो आप अच्छे विचारक बनेंगे।

जब हम छोटी-छोटी
बातों पर गौर करने लगते हैं,
तब हमारी समझ बेहतर होती चली जाती है.

मैं समझदार हूँ… यह बोलकर
बताने की क्या जरूरत है? अगर
सामने वाला बिना बोले आपकी
समझ को ना समझ सके.

हर कोई खुद को समझदार समझता है,
लेकिन पक्षपाती हुए बिना बहुत कम
लोग किसी परिस्थिति को समझ पाते हैं.

व्यक्ति का व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए
जो सबकी समझ में आ जाएँ। सबकी समझ
में कोई इंसान तब आता है जब वह सहज
हो जाता है.

क्यों करता है इतनी कोशिशें
मेरे दर्द को समझने की…
मैंने तो सिर्फ एक सजा पाई है
उनको अपने दिल में रखने की.

जो मुझे नहीं समझ सकता है,
उसे हक़ है कि मुझे गलत समझे।

पढ़ने-लिखने में अच्छा हूँ,
पर बात करने का सलीका नहीं आता,
दिल ही दिल में उसे प्यार करता हूँ
मगर कहने का तरीका नहीं आता.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment